Gujarat Board GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 4 भारत के राष्ट्रीय आन्दोलन Important Questions and Answers.
GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 4 भारत के राष्ट्रीय आन्दोलन
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए:
प्रश्न 1.
‘बंगभंग’ आंदोलन कब हुआ ?
(A) 1905 में
(B) 1910 में
(C) 1911 में
(D) 1909 में
उत्तर:
(A) 1905 में
प्रश्न 2.
बंगाल का विभाजन कब रद्द किया गया ?
(A) 1905
(B) 1909
(C) 1911
(D) 1915
उत्तर:
(C) 1911
प्रश्न 3.
मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1905 में
(B) 1906 में
(C) 1911 में
(D) 1909 में
उत्तर:
(B) 1906 में
प्रश्न 4.
इतिहासकारों के अनुसार पाकिस्तान का सच्चा निर्माता कौन था ?
(A) मुहम्मदअली जिन्ना
(B) रहिमतुल्ला
(C) माले
(D) लॉर्ड मिन्टो
उत्तर:
(D) लॉर्ड मिन्टो
प्रश्न 5.
भारत में क्रांतिकारी प्रवृत्ति की शुरूआत …………………….. ने की थी ।
(A) भगतसिंह
(B) वीर सावरकर
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) वासुदेव बलवंत फड़के
उत्तर:
(D) वासुदेव बलवंत फड़के
प्रश्न 6.
किस अधिवेशन में कोंग्रेस का विभाजन हुआ ?
(A) अहमदाबाद
(B) मुंबई
(C) सूरत
(D) दिल्ली
उत्तर:
(C) सूरत
प्रश्न 7.
कोंग्रेस का विभाजन कब हुआ ?
(A) सन् 1905 में
(B) सन् 1907 में
(C) सन् 1906 में
(D) सन् 1911 में
उत्तर:
(B) सन् 1907 में
प्रश्न 8.
किस काण्ड के लिए 34 क्रांतिकारियों पर केस चलाया गया ?
(A) अलीपुर हत्याकांड
(B) हावड़ा हत्याकांड
(C) ढाका हत्याकांड
(D) वाइसराय हार्डिन पर बम फैंकने
उत्तर:
(A) अलीपुर हत्याकांड
प्रश्न 9.
13 नवम्बर, 1909 को वाइसराय मिन्टो पर ………………………….. में बम फेंका गया ।
(A) अहमदाबाद
(B) बम्बई
(C) कटक
(D) दिल्ली
उत्तर:
(A) अहमदाबाद
प्रश्न 10.
अरविंद घोष ने किस पुस्तक में क्रांति की योजना बनाई थी ?
(A) भवानी मंदिर
(B) युगांतर
(C) केसरी
(D) मराठा
उत्तर:
(A) भवानी मंदिर
प्रश्न 11.
विलियम वायली की हत्या किसने की थी ?
(A) उधमसिंह
(B) वीर सावरकर
(C) श्यामजीकृष्ण वर्मा
(D) मदनलाल धींगरा
उत्तर:
(D) मदनलाल धींगरा
प्रश्न 12.
‘इंडियन इन्डिपेन्डन्स लीग’ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1905
(B) 1907
(C) 1910
(D) 1911
उत्तर:
(B) 1907
प्रश्न 13.
I.I.L. का नाम ‘गदर पार्टी’ किसने रखा ?
(A) लाला हरदयाल
(B) वीर सावरकर
(C) उधमसिंह
(D) मेडम कामा
उत्तर:
(A) लाला हरदयाल
प्रश्न 14.
भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रध्वज …………………………….. देश में फैराया गया ।
(A) अमेरिका
(B) इंग्लैण्ड
(C) जापान
(D) जर्मनी
उत्तर:
(D) जर्मनी
प्रश्न 15.
अफगानिस्तान में किसके नेतृत्व में स्वतंत्र कामचलाऊ सरकार की रचना हुई ?
(A) मेडम कामा
(B) राजा महेन्द्रप्रताप
(C) वीर सावरकर
(D) राजा कुँवरसिंह
उत्तर:
(B) राजा महेन्द्रप्रताप
प्रश्न 16.
बर्मा में …………………………. ने क्रांतिकारी प्रवृत्तियाँ की थी ।
(A) परमानंद
(B) सोहनलाल पाठक
(C) राजा कुंवरसिंह
(D) डॉ. मथुरसिंह
उत्तर:
(B) सोहनलाल पाठक
प्रश्न 17.
गाँधीजी अफ्रीका से भारत कब आये ?
(A) 1905
(B) 1907
(C) 1910
(D) 1915
उत्तर:
(D) 1915
प्रश्न 18.
ब्रिटिश सरकार ने रोलेक्ट एक्ट कब प्रस्तुत किया ?
(A) 1909 में
(B) 1919 में
(C) 1911 में
(D) 1920 में
उत्तर:
(B) 1919 में
प्रश्न 19.
………………………… के अनुसार रोलेक्ट एक्ट ने दलील, अपील और वकालात का अधिकार छीन लिया ?
(A) गाँधीजी
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) मोतीलाल नेहरु
(D) मदनलाल धींगरा
उत्तर:
(C) मोतीलाल नेहरु
प्रश्न 20.
6 अप्रैल, 1919 के दिन गाँधीजी को ………………………. में गिरफ्तार किया गया ।
(A) अहमदाबाद
(B) मुम्बई
(C) सुरत
(D) दिल्ली
उत्तर:
(D) दिल्ली
प्रश्न 21.
‘जलियाँवाला बाग हत्याकांड’ किस त्यौहार के दिन हुआ ?
(A) होली
(B) दिवाली
(C) वैशाखी
(D) ओणम
उत्तर:
(C) वैशाखी
प्रश्न 22.
जलियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए कौन-सा कमीशन बनाया गया था ?
(A) डायर कमीशन
(B) हंटर कमीशन
(C) रोलेक्ट कमीशन
(D) मार्ले मिन्टो कमीशन
उत्तर:
(B) हंटर कमीशन
प्रश्न 23.
कोंग्रेस के अनुसार जलियावाला बाग हत्याकांड में ………….. लोगों की जान गयी थी ।
(A) 379
(B) 1200
(C) 2000
(D) 1000
उत्तर:
(D) 1000
प्रश्न 24.
5 फरवरी, 1922 के दिन ……………………….. घटना हुई ।
(A) जलियावाला बाग हत्याकांड
(B) चौरा-चौरी की घटना
(C) असहयोग आंदोलन
(D) खिलाफत आन्दोलन
उत्तर:
(B) चौरा-चौरी की घटना
प्रश्न 25.
चौरा-चौरी काण्ड में कितने पुलिसवाले मारे गये ?
(A) 17
(B) 20
(C) 21
(D) 51
उत्तर:
(C) 21
प्रश्न 26.
प्रथम विश्वयुद्ध में तुर्की ने किसका साथ दिया था ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) जापान
उत्तर:
(B) जर्मनी
प्रश्न 27.
असहयोग आन्दोलन कब शुरू हुआ ?
(A) 1920 में
(B) 1922 में
(C) 1930 में
(D) 1928 में
उत्तर:
(A) 1920 में
प्रश्न 28.
असहयोग आन्दोलन को किस अधिवेशन में स्वीकृति मिली ?
(A) सूरत
(B) मुम्बई
(C) नागपुर
(D) दिल्ली
उत्तर:
(C) नागपुर
प्रश्न 29.
तिलक मण्ड में कितनी राशि एकत्रित की गई ?
(A) 50 लाख
(B) 75 लाख
(C) 1 करोड़
(D) 2 करोड़
उत्तर:
(C) 1 करोड़
प्रश्न 30.
असहयोग आन्दोलन में ……………………….. ने कैसरे-हिन्द की उपाधि त्यागी ।
(A) गाँधीजी
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) तिलक
(D) सरदार पटेल
उत्तर:
(A) गाँधीजी
प्रश्न 31.
…………………………. के सम्मान का 1921 में विरोध किया गया ।
(A) प्रिंस ऑफ वेल्स
(B) ड्यूक ऑफ वेल्स
(C) गाँधीजी
(D) ड्युक ऑफ कैनाट
उत्तर:
(A) प्रिंस ऑफ वेल्स
प्रश्न 32.
हिन्दू जमीदारों और मुस्लिम किसानों के बीच हुए आन्दोलन को क्या कहते हैं ?
(A) वेत्स विरोध
(B) भोपाल विद्रोह
(C) खिलाफत आंदोलन
(D) कैनाट विद्रोह
उत्तर:
(B) भोपाल विद्रोह
उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
1. ………………………… के दिन बंगाल का विभाजन किया गया ।
उत्तर:
(16 अक्टूबर, 1905)
2. …………………… को मुस्लिम कौमवाद का पिता कहा जाता है ।
उत्तर:
(मार्ले मिन्टो)
3. ……………………. अधिवेशन में सन् …………………… में कांग्रेस का विभाजन हुआ ।
उत्तर:
(सूरत, 1907)
4. ई.स. ……………………. में बंगाल विभाजन रद्द हुआ ।
उत्तर:
(1911)
5. 13 नवम्बर, 1909 में ……………………….. में वाइसराय हार्डिंग पर बम फेंका ।
उत्तर:
(अहमदाबाद)
6. ……………………………. में राजा महेन्द्र प्रताप ने ‘राष्ट्रीय सरकार’ की स्थापना की ।
उत्तर:
(अफगानिस्तान)
7. रोलेट एक्ट के विरोध करने पर ………………………. के दिन गाँधीजी को गिरफ्तार किया गया ।
उत्तर:
(6 अप्रैल, 1919)
8. जलियावाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए …………………………… की नियुक्ति की गयी ।
उत्तर:
(हंटर कमीशन)
9. असहयोग आन्दोलन को दिसम्बर, 1920 में …………………………… अधिवेशन में स्वीकृति मिली ।
उत्तर:
(नागपुर)
10. ई.स. ………………………….. में मद्रास राज्य में चुनाव हुए ।
उत्तर:
(1926)
11. ………………………….. में प्रिंस ऑफ वेल्स के सम्मान का कोंग्रेस ने विरोध किया ।
उत्तर:
(नवम्बर, 1921)
12. चौरा-चौरी काण्ड ……………………………. के दिन हुआ ।
उत्तर:
(5 फरवरी, 1922)
13. चौरा-चौरी काण्ड के कारण गाँधीजी ने …………………………….. आन्दोलन स्थगित किया ।
उत्तर:
(असहयोग)
14. ……………………….. फण्ड में 1 करोड़ रुपये एकत्रित हुए ।
उत्तर:
(तिलकफण्ड)
15. जलियावाला बाग हत्याकाण्ड ………………………… के दिन हुआ ।
उत्तर:
(13 अप्रैल, 1919)
सही जोड़े मिलाइए:
1.
(A) | (B) |
1. कमाल पासा | (A) खलीफा |
2. गाँधीजी | (B) कैसरे हिन्द |
3. रवीन्द्रनाथ ठाकुर | (C) नाईट हुड |
4. चितरंजन दास | (D) स्वराज्य दल |
उत्तर:
(A) | (B) |
1. कमाल पासा | (A) खलीफा |
2. गाँधीजी | (B) कैसरे हिन्द |
3. रवीन्द्रनाथ ठाकुर | (C) नाईट हुड |
4. चितरंजन दास | (D) स्वराज्य दल |
2.
(A) (तारीख) | (B) (घटना) |
1. 5 फरवरी, 1922 | (A) चौरा-चौरी काण्ड |
2. नवम्बर, 1921 | (B) ड्युक ऑफ वेल्स का विरोध |
3. दिसम्बर, 1920 | (C) असहयोग आन्दोलन |
4. 13 अप्रैल, 1919 | (D) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड |
5. 1909 | (E) मार्ले मिन्टो सुधार |
उत्तर:
(A) (तारीख) | (B) (घटना) |
1. 5 फरवरी, 1922 | (A) चौरा-चौरी काण्ड |
2. नवम्बर, 1921 | (B) ड्युक ऑफ वेल्स का विरोध |
3. दिसम्बर, 1920 | (C) असहयोग आन्दोलन |
4. 13 अप्रैल, 1919 | (D) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड |
5. 1909 | (E) मार्ले मिन्टो सुधार |
3.
(A) विभाग | (B) विभाग |
1. मुस्लिम कौमवाद का पिता | (A) मार्ले मिन्टो |
2. भवानी मंदिर | (B) अरविन्द घोष |
3. कामचलाऊ सरकार | (C) राजा महेन्द्र प्रताप |
4. जलियावाला बाग हत्याकांड | (D) विलियम हंटर |
उत्तर:
(A) विभाग | (B) विभाग |
1. मुस्लिम कौमवाद का पिता | (A) मार्ले मिन्टो |
2. भवानी मंदिर | (B) अरविन्द घोष |
3. कामचलाऊ सरकार | (C) राजा महेन्द्र प्रताप |
4. जलियावाला बाग हत्याकांड | (D) विलियम हंटर |
निम्नलिखित शब्द समझाओं:
1. चौरा-चौरी – उ.प्र. के गोरखपुर जिले के चौरा-चौरी गाँव में 5 फरवरी, 1922 के दिन पुलिस ने लोगों का दमन किया था । इसमें उत्तेजित होकर लोगों की टोली ने 21 पुलिस कर्मियों को थाने में बन्द करके जला दिया था ।
2. काला कानून – ई.स. 1919 में रॉलेट एक्ट नामक कानून लागू किया । क्रांतिकारियों और राष्ट्रवादियों के दमन के उद्देश्य से बना यह कानून व्यक्ति स्वातंत्र्य और वाणी स्वातंत्र्य को कुचल डालनेवाला होने के कारण इसे ‘काला कानून’ कहा गया ।
3. राष्ट्रीय शोक दिवस – 16 अक्टूबर, 1905 के दिन बंगाल प्रान्त का विभाजन लागू किया गया, उस दिन पूरे बंगाल प्रांत में ‘राष्ट्रीय शोक दिवस’ के रूप में मनाया गया ।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो वाक्यों में दीजिए:
प्रश्न 1.
अंग्रेजों ने प्रशासनिक ढाँचे में क्या परिवर्तन किये ?
उत्तर:
अंग्रेजों द्वारा प्रस्थापित प्रशासनिक ढाँचे द्वारा देश में समान कानून, समान प्रशासनिक व्यवस्था और ब्रिटिश प्रणालिकानुसार न्यायतंत्र लागू किया ।
प्रश्न 2.
भारत में 1857 का स्वातंत्र्य संग्राम के उत्तरदायी कारण कौन-से है ?
उत्तर:
सन् 1857 के संग्राम के लिए राजनैतिक असंतोष, आर्थिक असंतोष, धार्मिक कारण, सैनिक कारण तथा एनफिल्ड राईफल का सैना में शामिल करना उत्तरदायी थे ।
प्रश्न 3.
अंग्रेजों की किस नीति के कारण भारत में बहिष्कार और स्वदेशी आंदोलन को गति मिली ?
उत्तर:
अंग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति के कारण ।
प्रश्न 4.
बंगभंग आंदोलन के क्या लक्षण थे ?
उत्तर:
- स्वदेशी अपनाना
- विदेशी का बहिष्कार करना
- राष्ट्रीय शिक्षा अपनाना ।
प्रश्न 5.
बंगाल विभाजन आन्दोलन का प्रभाव किन-किन राज्यों में रहा ?
उत्तर:
इस आन्दोलन का प्रभाव बंगाल के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुंबई, मद्रास आदि में रहा ।
प्रश्न 6.
मुस्लिम लीग की स्थापना में किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ?
उत्तर:
मुस्लिम लीग की स्थापना में मुस्लिमों के धार्मिक नेता आगाखाँ, ढाका का नवाब सलीमउल्ला, वाईसराय मिन्टो और उसके सचिव डनलोप स्मिथ की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।
प्रश्न 7.
कांग्रेस का विभाजन कब और किन दो भागों में हुआ ?
उत्तर:
कांग्रेस का सन् 1907 में सूरत अधिवेशन में ‘नरम दल’ और ‘गरम दल’ में हुआ ।
प्रश्न 8.
गरम दल की त्रिपुटी किसे कहा जाता है ?
उत्तर:
लाल-बाल-पाल को गरम दल की त्रिपुटी कहा जाता है ।
प्रश्न 9.
लोकमान्य तिलक ने आजादी के क्रान्तिकारियों को क्या सत्र दिया ?
उत्तर:
‘स्वराज्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे ।’
प्रश्न 10.
क्रांतिकारी प्रवृत्तियों के प्रथम दौर में किन समाचार पत्रों ने योगदान दिया ?
उत्तर:
प्रथम दौर में संध्या, युगांतर, नवशक्ति, वंदेमातरम्, केसरी, मराठा आदि समाचार पत्रों और सामयिकों ने योगदान दिया ।
प्रश्न 11.
सिंगापुर में किसने क्रांतिकारी प्रवृत्तियाँ की ?
उत्तर:
सिंगापुर में परमानंद ने क्रान्तिकारी प्रवृत्तियाँ की थी ।।
प्रश्न 12.
दूसरे दौर ने क्रांतिकारियों में कौन-कौन से बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया ?
उत्तर:
दूसरे दौर (1920-1942) में ‘कांकौरी लूट केस’, ‘लाहौर हत्याकाण्ड’, ‘केन्द्रीय धारासभा (दिल्ली) में बम फेंकना’ जैसी घटनाएँ हुई ।
प्रश्न 13.
भारत में शुरू हुई क्रांतिकारी प्रवृत्तियाँ किन देश में फैली ?
उत्तर:
भारत में शुरू हुई क्रांतिकारी प्रवृत्तियाँ इंग्लैण्ड, केनेड़ा, जर्मनी, फ्रांस, म्यानमार, मलाया, सिंगापुर, अफगानिस्तान, रूस आदि देशों में फैली ।
प्रश्न 14.
सर्वप्रथम भारत का राष्ट्रध्वज किसने और कहाँ पर तैयार किया था ?
उत्तर:
जर्मनी के स्टुअर्ट शहर में आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी परिषद’ में सर्वप्रथम मेडम कामा ने भारत का राष्ट्रध्वज तैयार करके फैराया ।
प्रश्न 15.
भारत के युवा क्रान्तिकारी किन नारों के साथ आजादी के लिए फाँसी के फंदे पर चढ़ जाते थे ?
उत्तर:
‘इंकलाब जिंदाबाद और वंदे मातरम्’ के नारे के साथ ।
प्रश्न 16.
गाँधीजी के गुरु कौन थे ?
उत्तर:
गाँधीजी के राजकीय गुरु गोपालकृष्ण गोखले और आध्यात्मिक गुरु श्रीमंद रामचंद्र थे ।
प्रश्न 17.
पंजाब के किन नेताओं को रोलेट एक्ट के विरोध करने पर किन नेताओं को गिरफ्तार किया गया ?
उत्तर:
पंजाब में डॉ. सत्यपाल और सैफुदीन किचलू को गिरफ्तार किया ।
प्रश्न 18.
जलियावाला बाग में सभा का आयोजन कब हुआ ?
उत्तर:
पंजाब में अमृतसर के लोकप्रिय नेता डॉ. सत्यपाल किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में शांतिसभा का आयोजन किया गया था ।
प्रश्न 19.
स्वराज्य दल ने गाँधीजी के कौन-कौन से रचनात्मक कार्य स्वीकार किये ?
उत्तर:
स्वराज्य दल के स्थापकों ने गाँधीजी अस्पृश्यता निवारण, हिन्दू-मुस्लिम एकता, चरखा चलाना, नशाबंदी आदि रचनात्मक कार्यक्रमों को स्वीकारा गया ।
प्रश्न 20.
स्वराज्य दल की स्थापना का उद्देश्य क्या था ?
उत्तर:
धारासभाओं में प्रवेश कर सरकार की अयोग्य नीतियों को विरोध करना था ।
प्रश्न 21.
चौरा-चौरी की घटना कब और क्यों हुई ?
उत्तर:
5 फरवरी, 1922 के दिन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में चौरा-चौरी गाँव में लोगों के जुलूस पर पुलिस ने गोलियाँ चलाई थी।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए:
प्रश्न 1.
सन् 1857 के आन्दोलन के मुख्य नेता कौन थे ? इसका क्या परिणाम निकला ?
उत्तर:
इस संग्राम में नानासाहब, तात्या टोपे, राजा कुंवरसिंह, रानी लक्ष्मीबाई, बहादुरशाह जफर आदि संग्रामकारी शामिल हुए ।
परिणाम: भारत में कंपनी शासन का अंत हुआ और ब्रिटिश शासन की शुरुआत हुई । प्रशासनिक व्यवस्था, सैनिक, सामाजिक, धार्मिक नीति में परिवर्तन हुए ।
प्रश्न 2.
स्वदेशी आन्दोलन से भारत को क्या लाभ हुए ?
उत्तर:
इस आंदोलन से भारत को खूब लाभ हुआ, जबकि ब्रिटिश व्यापार को बड़ा झटका लगा ।
- मान्चेस्टर से आनेवाले कपड़े बन्द हो गयें ।
- इंग्लैण्ड से आयात किये जानेवाले चीनी, सिगरेट, तम्बाकू का आयात घटा जबकि भारतीय कपड़े की बिक्री बढी ।
- स्वदेशी माल बनाने के कारखाने शुरू हुए । इसका प्रभाव भारत के अन्य राज्यों पर भी पड़ा ।
प्रश्न 3.
भारत में क्रान्तिकारी प्रवृत्तियों के मुख्य नेता कौन थे ?
उत्तर:
भारत में क्रान्तिकारी प्रवृत्ति की शुरूआत वासुदेव बलवंत फड़के ने की थी । इसके अलावा दामोदर चाफेकर, बालकृष्ण चाफेकर, वीर सावरकर, बारीन्द्रनाथ घोष, खुदीराम बोस, प्रफुल चाकी, रामप्रसाद बिस्मिल, उशफाक उल्लाहखाँ, चंद्रशेखर आजाद, वीर भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव, बटुकेश्वर दत्त, रोशनसिंह जैसे क्रांतिकारियों ने राष्ट्रवाद की ज्योति प्रज्वलित की ।
प्रश्न 4.
भारत में क्रांतिकारी प्रवृत्तियाँ किन-किन राज्यों में फैली ? उसमें किन संस्थाओं ने योगदान दिया ?
उत्तर:
भारत में महाराष्ट्र, बंगाल, बिहार, उड़ीसा, गुजरात, राजस्थान, मद्रास प्रांत और मध्य भारत में क्रांतिकारी प्रवृत्तियाँ फैली थी । इनकी प्रवृत्तियों में ‘मित्रमेला सोसायटी’, ‘अभिनव भारत समाज’, अनुशीलन समिति, अंजुमन-ए-मुहिल्लाने वतन, इंडिया पेट्रिओट्स एसोसिएशन आदि संस्थाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।
प्रश्न 5.
भारत में प्रथम दौर की क्रांतिकारी प्रवृत्तियों की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
इस दौर में ‘संध्या’, ‘युगांतर’, ‘नवशक्ति’, ‘वंदे मातरम्’, ‘केसरी’, ‘मराठा’ जैसे समाचारपत्रों और सामयिकों ने सबल प्रदान किया ।
- अलीपुर हत्याकांड, हावड़ा हत्याकांड, ढाका हत्याकांड की प्रवृत्तियों को अंजाम दिया गया ।
- दिल्ली में वाईसराय हार्डिन, अहमदाबाद में मिन्टो पर बम फेंका गया ।
प्रश्न 6.
गुजरात में क्रांतिकारी प्रवृत्तियों को बढ़ाने हेतु कौन-सी पुस्तिकाएँ प्रकाशित हुई ?
उत्तर:
अरविंद घोष ने ‘भवानी मंदिर’ में क्रांति की योजना बनाई, जिसका गुजराती भाषा में अनुवाद किया गया (दक्षिण) ।
- देशी वनस्पति दवाईयाँ, नहाने के साबुन बनाने के तरीके, कसरत, गुलाब की कहानियाँ, कानून का संग्रह आदि शीर्षकवाली पुस्तिकाएँ प्रकाशित की गई । इन पुस्तिकाओं में बम बनाने के तरीके भी थे ।
प्रश्न 7.
विदेशों में क्रांतिकारी प्रवृत्तियों में कौन-कौन से नेता सक्रिय थे ?
उत्तर:
श्यामजी कृष्ण वर्मा, मदनलाल धींगरा, वीर सावरकर, लाला हरदयाल, उधमसिंह, राजा महेन्द्रप्रताप सिंह, मैडम भिखाईजी कामा, सरदारसिंह, मौलाना अब्दुला, मौलाना बशीर, चंपक, रमण पिल्लाई, डॉ. मथुरसिंह ‘खुदाबख्श’ जैसे क्रांतिकारी विदेशों में सक्रिय प्रवृत्तियाँ चलाते थे ।
प्रश्न 8.
अफगानिस्तान की कामचलाऊ सरकार की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
राजा महेन्द्रप्रताप की अध्यक्षता में अफगानिस्तान में स्वतंत्र कामचलाऊ सरकार की रचना हुई ।
- इसमें बरकतुल्ला, आबिदुल्ला, मौलाना बशीर, शमशेरसिंह, डॉ. मथुरसिंह आदि थे ।
- इस सरकार ने रूस, ईरान और तुर्की से सहायता प्राप्त करने का प्रयास किया ।
प्रश्न 9.
‘माले मिन्टो सुधार’ किसे कहते हैं ?
उत्तर:
सन् 1906 में अंग्रेजों ने ‘फूट डालो और राज करो’ के अन्तर्गत हिन्दू-मुस्लिमों में कौमी वैमनस्य खड़ा करने की योजना बनाई थी।
- आगाखाँ के नेतृत्व में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व मंडल वाईसराय मिन्टो से मिला था ।
- उस समय 1909 में भारत के मंत्री मार्ले मिन्टो ने सुधार पेश किये थे । इस सुधार को माले मिन्टो सुधार कहते हैं ।
प्रश्न 10.
असहयोग आन्दोलन के रचनात्मक पहलू क्या थे ?
उत्तर:
हिन्दू-मुस्लिम एकता को दृढ़ बनाना
- स्वदेशी चीजवस्तुओं का आग्रह रखना
- घर-घर चरखा चलाना
- तिलक फण्ड में एक करोड़ रुपये इकट्ठा करना
- खादी, अस्पृश्यता निवारण, शराब निषेध, राष्ट्रीय शिक्षा आदि ।
प्रश्न 11.
असहयोग आन्दोलन के खंडनात्मक (नकारात्मक) पहल क्या थे ?
उत्तर:
सरकारी नौकरियों, धारासभाओं, सरकारी स्कूलों-कॉलेजों का त्याग करना ।
- सरकारी अदालतों, स्थानीय स्वराज्य की संस्थाओं में नियुक्ति का त्याग करना ।
- विदेशी वस्त्र और माल-सामान का बहिष्कार, सरकारी कार्यक्रम और किताबों आदि का बहिष्कार जैसे अनेक कार्यक्रमों का समावेश होता था ।
निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर पूछे अनुसार दीजिए:
प्रश्न 1.
स्वराज्य दल की धारासभा में भूमिका की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
स्वराज्य दल ने सरकारी बजट और विधेयक को नामंजूर कर सरकारी अन्यायपूर्ण नीति का विरोध किया ।
- सरकार को जनता के प्रश्नों पर ध्यान देने के लिए विवश किया ।
- स्वराज्य दल के कार्यों के कारण ही सरकार को दो वर्ष पहले ही साइमन कमीशन को नियुक्त करना पड़ा ।
- धारासभा में स्वराज्य दल ने अनुशासित रूप से कार्य किया, उच्च संसदीय प्रणाली स्थापित की ।
- भारतीयों में लोकतांत्रिक पद्धति और संवैधानिक रूप से शासन चलाने की क्षमता है ऐसा ब्रिटिश सरकार के समक्ष साबित करके बताया ।
- लोगों में राष्ट्रीय जागृति का पुनः संचार हुआ । ‘स्वराज्य प्राप्ति’ को अधिक करीब लाने में इस दल ने अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
प्रश्न 2.
असहयोग आंदोलन का महत्त्व और उसका प्रभाव दर्शाइए ।
उत्तर:
असहयोग आन्दोलन के कार्यक्रमों द्वारा लोगों में उनके अधिकारों के प्रति जागृति आयीं ।
- सरकार के प्रति विरोधी वातावरण और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष की भावना प्रबल बनी ।
- भारत के सभी वर्गों में राजनैतिक जागृति आयी, स्वराज्य के लिए उनकी भावना उड़ीग बनी ।
- लोगों में भय कम हुआ । युवक और स्त्रियाँ भी राष्ट्रसेवा में आगे आई और कांग्रेस लोगों की संस्था बनी ।।
- देश में राष्ट्रीय शिक्षा देने की संस्थाएँ बनी और हिन्दी को महत्त्व दिया ।
- आन्दोलन जो शहरों-बुद्धिजीवियों तक सीमित था जो अब गाँवों तक फैला ।
प्रश्न 3.
खिलाफत आंदोलन किसे कहते हैं ? भारत में इस आन्दोलन में किस-किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ?
उत्तर:
प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान तुर्की, जर्मनी के पक्ष में शामिल हुआ था इसलिए इंग्लैण्ड के विजय के बाद की गयी संधि की शर्ते कठोर और अन्यायपूर्ण थी । तुर्की का सुल्तान जो इस्लाम धर्म का खलीफा था उस पर लादी गयी कठोर शर्तों के विरुद्ध भारत में जो आंदोलन हुआ उसे ‘खिलाफत आंदोलन’ कहा गया. ।
- मौलाना सौकतअली और मौलाना मोहम्मदअली इस आन्दोलन के मुख्य नेता थे ।
- हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए गाँधीजी के कहने पर कांग्रेस ने इसका सहयोग दिया, जिससे यह आन्दोलन व्यापक बना ।
निम्नलिखित विधानों के कारण स्पष्ट कीजिए:
प्रश्न 1.
सन् 1857 का आंदोलन निष्फल रहा ।
उत्तर:
सन् 1857 का स्वातंत्र्य आंदोलन निर्धारित समय से पहले ही शुरू हो गया था ।
- इसमें केन्द्रीय नेतृत्व का अभाव था ।
- अपर्याप्त और पुराने शस्त्रों की उपयोगिता ।
- संग्रामकारियों में राष्ट्रीय भावना की अपेक्षा निजी स्वार्थ की भावना थी ।
- संगठित नेतृत्व के अभाव के कारण यह आंदोलन असफल रहा ।
प्रश्न 2.
मार्ले मिन्टो को ‘मुस्लिम कौमवाद का पिता’ कहते हैं ।
उत्तर:
तत्कालिन वाइसराय और भारतीय मंत्री ने भारतीय राष्ट्रवाद को कुचलने के लिए मुस्लिमों की तरफदारी शुरू कर दी थी ।
- वे मुस्लिमों को समझाकर 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना करवाने में सफल रहे ।
- अलग प्रतिनिधित्व की माँग मुस्लिमों की नहीं, परंतु अंग्रेजों की नीति की सोच थी ।
- मिन्टो ने मुस्लिमों को सहयोगी बनाने की नीति शुरू की ।
- इसलिए अनेक लेखक मिन्टो को मुस्लिम कौमवाद का पिता कहते हैं ।
प्रश्न 3.
कांग्रेस की ढीलीढाली नीति को एक नया मोड़ मिला ।
उत्तर:
कांग्रेस की ढीली नीति से भारत में क्रांतिकारी प्रवृत्ति उत्पन्न होकर विदेशों में फैल गई ।
- इस की पूर्वभूमिका बंगाल विभाजन को रद्द करने के आंदोलन में बनी ।
- सन् 1907 में सूरत अधिवेशन में कांग्रेस का ‘नरम दल’ और ‘गरम दल’ में विभाजन हुआ ।
- कांग्रेस की मात्र प्रस्ताव, विनती का प्रबल विरोध हुआ ।
- लाल-बाल-पाल की त्रिपुटी ने गरम दल की नीति अपनाकर भारतीय युवा कार्यकर्ताओं में नई चेतना जगाई ।
- इससे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ढ़ीली-ढाली नीति को नया मोड़ दिया ।
प्रश्न 4.
भारत के नेताओं और जनता ने काले कानून का विरोध किया ।
उत्तर:
ब्रिटिश सरकार ने 1919 में क्रांतिकारी और राष्ट्रवादियों के दमन के लिए रोलेक्ट पेश किया था ।
- इस कानून द्वारा वाणी स्वातंत्र्य और व्यक्ति स्वातंत्र्य को छीन लिया था ।
- इस कानून में किसी भी व्यक्ति को शंकास्पद होने पर बिना मुकदमा चलाए गिरफतार कर लेते थे ।
- मोतीलाल नेहरु के अनुसार ‘अपील, वकील और दलील’ का अधिकार छीन लिया था ।
- इस कानून से ब्रिटिश सरकार को विरोधियों का दमन करने की विशाल सत्ता मिल गई थी; इसलिए उनके नेताओं और जनता ने विरोध किया ।