Gujarat Board GSEB Textbook Solutions Class 10 Social Science Chapter 6 भारत की साँस्कृतिक विरासत के स्थल Textbook Exercise Important Questions and Answers.
भारत की साँस्कृतिक विरासत के स्थल Class 10 GSEB Solutions Social Science Chapter 6
GSEB Class 10 Social Science भारत की साँस्कृतिक विरासत के स्थल Textbook Questions and Answers
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दीजिए:
પ્રશ્ન 1.
ताजमहल स्थापत्य कला का परिचय दीजिए ।
उत्तर:
प्रस्तावना: भारत में मुगलकालीन स्थापत्य का उत्तम नमूना ताजमहल हैं । यह विश्व के सात आश्चर्यों में से एक है । यह उत्तर प्रदेश के आगरा में आया हुआ है । यह यमुना नदी के किनारे पर स्थित है ।
ताजमहल:
- ताजमहल यमुना नदी के किनारे पर एक संगमरमर के चबूतरे पर स्थित है ।
- ताजमहल का निर्माण शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज महल (अर्जमद बानो) की याद में बनवाया था । जिसकी मृत्यु सन् 1630 में हो गयी थी ।
- ताजमहल का निर्माण सन् 1631 में शुरू हुआ और सन् 1653 में पूरा हुआ था ।
- इसके निर्माण में 22 वर्ष और 4.5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे ।
- शाहजहाँ ने ताजमहल के निर्माण में भारतीय, ईरानी, अरबी, तुर्की और यूरोपीयन शिल्पियों को लगाया था ।
- संसार के अद्वितीय मकबरों में ताजमहल की गणना होती है ।
- इसके द्वारा मुमताज महल का नाम पूरे विश्व में हो जाये ऐसा उद्देश्य शाहजहाँ का था ।
- ताजमहल की संपूर्ण इमारत उत्तर से दक्षिण में आयताकार आकार में फैली है ।
- ताजमहल के मध्य में मुमताज की कब्र है और उसके चारों तरफ खूब सुंदर अष्टकोणीय जाली से सजावट की गयी है ।
- इसके मेहराब पर लिखा है : ‘स्वर्ग के बगीचे में पवित्र दिलों का स्वागत है ।’
- इसके चारों ओर फव्वारे और बगीचे है जो इसे पूर्णता और सुंदरता प्रदान करते है ।
- इसमें संगमरमर, रंगीन, कीमती पत्थरों का भरपूर उपयोग किया गया है ।
निष्कर्ष : ताजमहल भारतीय स्थापत्य कला को गौरान्वित करता है, और देश-विदेश के प्रवासियों (पर्यटकों) के लिए नित्य आकर्षण का केन्द्र बन रहा है । इसकी बारीक कलाकारी विश्वभर में आकर्षण का केन्द्र बन गयी है ।
પ્રશ્ન 2.
गुजरात के साँस्कृतिक विरासत के स्थलों पर टिप्पणी लिखिए ।
उत्तर:
प्रस्तावना : गुजरात शिल्प स्थापत्य कला में महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है । यहाँ गुफाएँ, मंदिर, मस्जिदों, किलों, वाव, तोरण जैसी बहुविध स्थापत्य पायी जाती है ।
गजरात के सांस्कृतिक विरासत के स्थल:
(1) धोलावीरा – धोलावीरा सिंधु घाटी सभ्यता का नगर था । यह कच्छ के भचाऊ तालुके के खदीरबेट में आया हुआ है । धोलावीरा उसकी आदर्श नगररचना और हड़प्पीय संस्कृति के व्यापार-वाणिज्य के लिए प्रसिद्ध था ।
* आज से लगभग 500 वर्ष पहले इस नगर में जैवरात बनाने तथा माणेक बनाने के केन्द्र पाये गये हैं ।
(2) लोथल – यह भी सिंधुघाटी सभ्यता का प्राचीन नगर है । लोथल अहमदाबाद-भावनगर हाईवे के नजदीक आया एक पुरातत्त्वीय स्थल है ।
* यह प्राचीन समय में व्यापार-वाणिज्य और सुविधाओं से सज्ज हड़प्पीयन संस्कृति का बंदरगाह था ।
પ્રશ્ન 3.
दिल्ली के लाल किले की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
दिल्ली के लाल किले का निर्माण शाहजहाँ ने सन् 1638 में करवाया था ।
- लाल पत्थरों से तैयार इस किले में शाहजहाँ ने अपने नाम पर शाहजहाँनाबाद बसाया था ।
- इस किले में दीवाने-आम, दीवाने-खास, रंगमेहल जैसी मनोहर ईमारतें बनवाई थी ।
- दीवाने-खास अन्य ईमारतों की तुलना में अधिक अलंकृत है । जिसकी सजावट में सोना, चाँदी, किमती पत्थरों का अद्भुत समन्वय हुआ है ।
- लाल किले की अन्य इमारतों में रंगमेहल, मुमताज़ का शीशमहल, लाहोरी दरवाजा, मीना बाजार और मुगल गार्डन का समावेश होता है ।
- इस किले में शाहजहाँ ने मयूरासन का सर्जन करवाया था जिसे नादीरशाह अपने साथ ईरान ले गया था ।
- लाल किला मुगल स्थापत्यों में उत्कृष्ट स्थान रखता है ।
- प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय त्यौहारों पर यहाँ राष्ट्रध्वज फैराया जाता है ।
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर मुद्दासर दीजिए:
પ્રશ્ન 1.
हम्पीनगर की स्थापत्यकला का परिचय दीजिए ।
उत्तर:
हम्पी कर्णाटक के बेल्लारी जिले के होसपेट तालुके में स्थित है ।
- हम्पी विजयनगर साम्राज्य की राजधानी था ।
- विजयनगर के सम्राट कलाप्रेमी थे । उनके राज्यकाल में विजयनगर राज्य में स्थापत्य की विशिष्ट शैली का विकास हुआ था ।
- कृष्णदेव राय के समय यह स्थापत्य शैली सर्वोच्च शिखर पर पहुंची थी ।
- विजयनगर स्थापत्य शैली की मुख्य विशेषता विशाल पत्थरों को तराशकर बनाए गये भव्य, ऊँचे और कलात्मक स्तंभ है ।
- स्तंभ और स्तंभावलियों के देव, मनुष्य, पशु, योद्धा, नर्तकी और अन्य कई कलात्मक और सुंदर शिल्पों को बनाया गया था ।
- विजयनगर साम्राज्य में हम्पीनगर में कृष्णदेवराय के समय में विठ्ठलराय मंदिर और हजारा मंदिर का निर्माण हुआ था ।
- इसके अलावा यहाँ विरुपाक्ष मंदिर, श्रीकृष्ण मंदिर और अच्युतराय के प्रसिद्ध मंदिर भी है ।
પ્રશ્ન 2.
खजूराहो मंदिरों का परिचय दीजिए ।
उत्तर:
खजूराहो मंदिर मध्यप्रदेश के छत्तरपुर जिले में है ।
- खजूराहो बुंदेलखंड के चंदेल राजपूतों की राजधानी था ।
- इनके समयादरम्यान (ई.स. 905 से 1050) में यहाँ 80 मंदिरों का निर्माण हुआ था । जिनमें वर्तमान में 25 मंदिर ही अस्तित्व में है ।
- इनमें से अधिकांश मंदिर शैव मंदिर है, तो कुछ वैष्णव और जैन मंदिर भी है ।
- इन सभी मंदिरों की रचनाशैली और उनका शिल्पविधान लगभग समान है ।
- इनमें चौसठ यौगिनि का मंदिर मुख्य है । इस मंदिर का तोरण अलंकारिक शैली के लिए प्रसिद्ध है ।
- प्रारंभिक सभी मंदिर ग्रेनाईट पत्थर से बनाए गये थे ।
- इन मंदिरों का निर्माण नागर शैली में हुआ था ।
- देश-विदेश के पर्यटकों को खजुराहों के मंदिरों की शिल्पकला, मूर्तिकला और वास्तुकला मंत्रमुग्ध करती है ।
પ્રશ્ન 3.
कोणार्क के सूर्यमंदिर पर टिप्पणी लिखो ।
उत्तर:
कोणार्क सूर्यमंदिर उड़ीसा के पुरी जिल्ले में बंगाल की खाड़ी के पास है ।
- इस मंदिर का निर्माण तेरहवीं सदी में गंगवंश के राजा नरसिंह वर्मन प्रथम ने करवाया था ।
- सात घोड़ों द्वारा खींचते इस मंदिर का आकार सूर्य के रथ का दिया गया है ।
- इसके 12 चौड़े पहिए है । मंदिर के आधार को सुंदरता प्रदान करते ये पहिएँ वर्ष के 12 महीनों को सूचित करते है ।
- प्रत्येक चक्र में आठ आरे है, जो दिन के आठ पहरों को बताते है ।
- रूपांकनों की सूचना और विषय विविधता की दृष्टि से यह मंदिर अद्वितीय है ।
- इस मंदिर का निर्माण काले पत्थरों से होने के कारण इसे काला पैगोड़ा भी कहते हैं ।
- द्विप, सांसारिक और सजावट इन तीनों प्रकार की शिल्पों में 13वी सदी की उड़ीसा की संस्कृति और सभ्यता का प्रतिबिंब दृष्टिगोचर होता है ।
પ્રશ્ન 4.
वृहदेश्वर मंदिर का परिचय दीजिए ।
उत्तर:
वृहदेश्वर मंदिर तमिलनाडु के तांजोर (थंजावुर) में है ।
- इस मंदिर का निर्माण ई.स. 1003 से ई.स. 1010 के समय में हुआ था ।
- यह मंदिर महादेव शिव का होने से इसे वृहदेश्वर कहते हैं ।
- यह मंदिर चोल वंश के राजा राजराजे ने बनवाया था, इसलिए इसे राजेश्वर मंदिर भी कहते हैं ।
- यह मंदिर 500 फूट लंबा और 250 फूट चौड़े चबूतरे पर बनाया गया है ।
- इस मंदिर का शिखर जमीन से लगभग 200 फूट ऊँचा है । उस समय वृहदेश्वर मंदिर ने ऊँचे शिखरवाले मंदिरों में स्थान प्राप्त किया था ।
- भव्य शिखर, विशाल कद में रही संवादितता और कलात्मक सुशोभन के कारण यह मंदिर भारतीय स्थापत्य की बेमिसाल नमूनेवाले विरासत है ।
- द्रविड़ शैली में निर्मिय यह मंदिर दक्षिण भारत में भव्य मंदिरों में स्थान रखता है ।
પ્રશ્ન 5.
फतेहपुर सीकरी पर टिप्पणी लिखिए ।
उत्तर:
उत्तर प्रदेश में आगरा से 26 मील दूर फतेहपुर सीकरी स्थित है ।
- अकबर ने सूफी संत सलीम चिस्ती की याद में यह शहर बसाया था और इसे अपनी राजधानी बनाई थी ।
- सीकरी में इमारतों का निर्माण कार्य ई.स. 1569 में शुरू किया और ई.स. 1572 तक में यहाँ अनेक इमारतें बनवाई ।
- इन इमारतों में बीरबल का महल, बीबी मरियम का सुनहला महल, तुर्की सुल्तान का महल, जामा मस्जिद और बुलंद दरवाजा श्रेष्ठ है ।
- बुलंद दरवाजा 41 मीटर चौड़ा और 50 मीटर ऊँचा है ।
- फतेहपुर सिकरी की दूसरी इमारतों में जोधाबाई का महल, पंचमहल, शेख सलीम चिरती का मकबरा, दीवान-ए-आम, दीवाने खास और ज्योतिष महल मुख्य है ।
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए:
પ્રશ્ન 1.
इलोरा के कैलास मंदिर का संक्षिप्त में परिचय दीजिए ।
उत्तर:
इलोरा की गुफा नंबर 16 में कैलासमंदिर है जो एक ही पत्थर को तराशकर बनाया गया है ।
- यह मंदिर 50 मीटर लम्बा, 33 मीटर चौड़ा और 30 मीटर ऊँचा है ।
- दरवाजे, झरोखें और सुंदर स्तंभों की श्रेणीयों से सुशोभित इस मंदिर की शोभा अवर्णनीय है ।
- दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में बनी यह इमारत ई.स. 600 से ई.स. 100 के काल की है और प्राचीन भारतीय सभ्यता को जीवंत करता। है ।
પ્રશ્ન 2.
एलिफेन्टा की गुफाओं की संक्षिप्त में जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
एलिफेन्टा की गुफाएँ महाराष्ट्र के मुम्बई से 12 कि.मी. दूर अरब सागर में एलिफेन्टा की गुफाएँ आयी हुई है ।
- एलिफेन्टा की गुफाओं की कुल संख्या 7 है ।
- यहाँ सर्वप्रथम पुर्तगाली आये थे । यहाँ के पत्थरों के आकार हाथी जैसे होने से इसका नाम एलिफेन्टा रखा गया था ।
- यहाँ गुफाओं में अनेक शिल्पकृतियाँ बनाई गयी है । जिनमें त्रिमूर्ति की शिल्प दुनिया में सर्वोच्च मूर्ति गिनी जाती है । यह गुफा नंबर 1 में है ।
- ई.स. 1987 में युनेस्को द्वारा विश्व विरासत घोषित की गयी है ।
- स्थानीय मछुवारे इसे धारापुरी कहते हैं ।
પ્રશ્ન 3.
कुतुबमीनार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
उत्तर:
कुतुबमीनार दिल्ली में स्थित सल्तनतकालीन स्थापत्य का उत्तम नमुना है ।
- इसका निर्माण 12वीं सदी में गुलामवंश के स्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक ने शुरू की थी जिसके अवसान के बाद उसके दामाद इल्तुतमिश ने सन् 1210 में इसे पूरा बनवाया था ।
- यह मीनार 72.5 मीटर ऊँचा है ।
- इसका भूतल पर घेराव 13.75 मीटर है, जो ऊँचाई बढ़ने पर 2.75 मीटर रह जाता है ।
- कुतुबमीनार लाल पत्थर और संगमरमर से बनी है ।
- भारत की पत्थरों से बनी यह अब तक की सबसे ऊँची मीनार है ।
પ્રશ્ન 4.
गोवा के देवालयों की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
भारत में पूर्तगालियों के साथ इसाई धर्म के गुरु भी आये थे ।
- गोवा पूर्तगालियों की राजधानी था ।
- यहाँ बेसालीका ऑफ गुड जीसस चर्च पुराने गोवा में स्थित है ।
- हाँ सेन्ट फ्रांसीस जेवियर्स का पार्थिव शव संभालकर रखा गया है । इतने वर्षों के उपरांत भी उनका पार्थिव शरीर विकृत नहीं । हुआ है ।
- इसके अलावा गोवा में अनेक चर्च है । गोवा उसके रमणीय समुद्री किनारे के कारण भी प्रसिद्ध है ।
પ્રશ્ન 5.
अहमदाबाद में साँस्कृतिक विरासत के स्थलों की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
अहमदाबाद की पहचान ऐतिहासिक नगरी के रूप में पहचान की जाती है ।
- अहमदाबाद में भद्र किल्ला, जामा मस्जिद, राणी सिप्री की मस्जिद, सरखेज का रोजा, कांकरिया तालाब, झूलता मिनार, सीदी सैयद की जाली, हठीसिंह का मंदिर, राणी रूपमती की मस्जिद वगेरह देखनेलायक स्थापत्य है ।
- सारंगपुर दरवाजा के बाहर राजपुर-गोमतीपुर में आया झूलता मीनार जिसके कंपना का रहस्य अभी तक समझ नहीं पाये है।
- अतिशय बारीक और सुंदर वनस्पतिक भौमितिक रचना के कारण सीद्दी सैयद की जाली प्रसिद्ध है ।
પ્રશ્ન 6.
प्राचीन समय के पट्टदकल नगर की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
पट्टदकल कर्णाटक राज्य में बादामी से 16 किमी दूर स्थित है ।
- पट्टकदल चालुक्य वंश की राजधानी था ।
- सातवीं-आठवीं सदी में निर्मित यहाँ के मंदिर नागर और द्रविड़ शैली के है ।
- पट्टदकल का सबसे बड़ा मंदिर विरूपाक्ष मंदिर है ।
4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए:
પ્રશ્ન 1.
अजंता की गुफाएँ निम्न में से किस राज्य में है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उड़ीशा
(D) गुजरात
उत्तर:
(B) महाराष्ट्र
પ્રશ્ન 2.
निम्नलिखित में से कौन-सा विधान सत्य नहीं है ?
(A) इलोरा की गुफाओं में कैलाश मंदिर आया हुआ है ।
(B) इलोरा में कुल 34 गुफाएँ आयी हुई है ।
(C) राष्ट्रकूट राजाओं के समय हिन्दू धर्म की गुफाओं का निर्माण हुआ ।
(D) इलोरा की गुफाओं को चार भागों में बाँटा गया है ।
उत्तर:
(D) इलोरा की गुफाओं को चार भागों में बाँटा गया है ।
પ્રશ્ન 3.
जोड़ों की जोड़ी सही क्रम में पसंद कीजिए:
मंदिर | राज्य |
1. कोणार्क का सूर्यमंदिर | (A) मध्य प्रदेश |
2. विरूपाक्ष का मंदिर पट्टदकल | (B) तमिलनाडु |
3. वृहदेश्वर मंदिर | (C) कर्णाटक |
4. खजुराहों के मंदिर | (D) उड़ीसा |
(A) 1 – D, 2 – C, 3 – B, 4 – A
(B) 1 – C, 2 – D, 3 – A, 4 – B
(C) 1 – C, 2 – D, 3 – B, 4 – A
(D) 1 – C, 2 – B, 3 – D, 4 – A
उत्तर:
(A) 1 – D, 2 – C, 3 – B, 4 – A
પ્રશ્ન 4.
ताजमहल : शाहजहाँ, हुमायूँ का मकबरा : ……………………….
(A) जहाँगीर
(B) हुमायूँ
(C) हमीदा बेगम
(D) शाहजहाँ
उत्तर:
(C) हमीदा बेगम
પ્રશ્ન 5.
फतेहपुर सिकरी नगर की स्थापना किसने की थी ?
(A) हुमायूँ
(B) शाहजहाँ
(C) बाबर
(D) अकबर
उत्तर:
(D) अकबर
પ્રશ્ન 6.
भारत के इन ऐतिहासिक स्थलों को उत्तर से दक्षिण क्रम में जोड़ा गया सही क्रम कौन-सा है ?
(A) ताजमहल, खजुराहो मंदिर, वृहदेश्वर मंदिर, इलोरा की गुफाएँ
(B) इलोरा की गुफाएँ, ताजमहल, खजुराहो मंदिर, वृहदेश्वर मंदिर
(C) ताजमहल, वृहदेश्वर मंदिर, खजुराहो मंदिर, इलोरा की गुफाएँ
(D) ताजमहल, खजुराहो मंदिर, इलोरा की गुफाएँ, वृहदेश्वर मंदिर
उत्तर:
(D) ताजमहल, खजुराहो मंदिर, इलोरा की गुफाएँ, वृहदेश्वर मंदिर
પ્રશ્ન 7.
निम्नलिखित जोड़े में से सही जोड़ों का क्रम पसंद कीजिए ।
मंदिर | राज्य |
1. उपरकोट | (A) अहमदाबाद |
2. सीदी सैयद की जाली | (B) पाटण |
3. राणी की वाव | (C) खदीरभेट |
4. धोलावीरा | (D) जूनागढ़ |
(A) 1 – D, 2 – C, 3 – B, 4 – A
(B) 1 – D, 2 – A, 3 – B, 4 – C
(C) 1 – C, 2 – D, 3 – B, 4 – A
(D) 1 – C, 2 – B, 3 – D, 4 – A
उत्तर:
(B) 1 – D, 2 – A, 3 – B, 4 – C
પ્રશ્ન 8.
निम्न में से कौन-सा वाव का प्रकार नहीं है ?
(A) नंदा
(B) भद्रा
(C) तदा
(D) विजया
उत्तर:
(C) तदा