GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत : जल संशाधन

Gujarat Board GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत : जल संशाधन Important Questions and Answers.

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत : जल संशाधन

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए:

प्रश्न 1.
निम्नलिखित बहुउद्देशीय योजनाओं को उनके स्थान के आधार पर उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा की तरफ सही क्रमवाला जोड़ा बताइए ।
(A) चंबल घाटी, भाखड़ा-नाँगल, नर्मदा घाटी, नागार्जुन सागर
(B) भाखड़ा-नाँगल, नागार्जुन सागर, नर्मदा घाटी, चंबल घाटी
(C) नागार्जुन सागर, नर्मदा घाटी, चंबल घाटी, भाखड़ा नाँगल
(D) भाखड़ा-नाँगल, चंबल घाटी, नर्मदा घाटी, नागार्जुन सागर
उत्तर:
(D) भाखड़ा-नाँगल, चंबल घाटी, नर्मदा घाटी, नागार्जुन सागर

प्रश्न 2.
जल कैसी संपत्ति है ?
(A) निजी
(B) सार्वजनिक
(C) क्षेत्रीय
(D) राष्ट्रीय
उत्तर:
(D) राष्ट्रीय

प्रश्न 3.
उत्तर के मैदानी क्षेत्र में ………………………… भूमिगत जल मिलता है ।
(A) 48%
(B) 42%
(C) 88%
(D) 12%
उत्तर:
(B) 42%

प्रश्न 4.
भूमिगत जल का सबसे अधिक उपयोग क्या होता है ?
(A) गृहउपयोग
(B) सिंचाई
(C) विद्युत निर्माण
(D) उद्योगों में
उत्तर:
(B) सिंचाई

प्रश्न 5.
भारत के कितने जल का उपयोग सिंचाई में होता है ?
(A) 16%
(B) 42%
(C) 58%
(D) 84%
उत्तर:
(D) 84%

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत : जल संशाधन

प्रश्न 6.
एक किलो गेहूँ उत्पादन में लगभग ………………………….. लीटर पानी का उपयोग होता है ।
(A) 15
(B) 150
(C) 1500
(D) 100
उत्तर:
(C) 1500

प्रश्न 7.
‘ग्रान्ड एनिकट नेहर’ का निर्माण किस नदी पर किया गया है ?
(A) कावेरी
(B) गोदावरी
(C) नर्मदा
(D) यमुना
उत्तर:
(A) कावेरी

प्रश्न 8.
दूसरी सदी में कौन-सी नेहर का निर्माण किया गया है ?
(A) ग्रांट एनिकट
(B) पूर्वी यमुना नेहर
(C) भाखड़ा
(D) महानदी
उत्तर:
(A) ग्रांट एनिकट

प्रश्न 9.
पूर्वी यमुना नेहर का निर्माण कब हुआ था ?
(A) 1882
(B) 1982
(C) 1950
(D) दूसरी सदी में
उत्तर:
(A) 1882

प्रश्न 10.
पूर्वीय यमुना नेहर का निर्माण कहाँ पर हुआ है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) केरल
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर:
(A) उत्तर प्रदेश

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत : जल संशाधन

प्रश्न 11.
भारत में सिंचाई क्षेत्र कितने गुना बढ़ा है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर:
(C) चार

प्रश्न 12.
भारत की स्पष्ट बुवाई के कितने क्षेत्र में सिंचाई होती है ?
(A) 42%
(B) 38%
(C) 33%
(D) 51%
उत्तर:
(B) 38%

प्रश्न 13.
भारत में सबसे अधिक सिंचाई किस राज्य में होती है ?
(A) पंजाब
(B) मिजोरम
(C) गुजरात
(D) हरियाणा
उत्तर:
(A) पंजाब

प्रश्न 14.
भारत में सबसे कम सिंचाई मिजोरम में कितने भाग पर होता है ?
(A) 5%
(B) 6.1%
(C) 7.3%
(D) 8.9%
उत्तर:
(C) 7.3%

प्रश्न 15.
पंजाब में कितने कृषि क्षेत्र पर सिंचाई होती है ?
(A) 7.3%
(B) 52.2%
(C) 38%
(D) 90.8%
उत्तर:
(D) 90.8%

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत : जल संशाधन

प्रश्न 16.
भारत के कितने शहरों में जल संकट की समस्या है ?
(A) 5%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 12%
उत्तर:
(B) 8%

प्रश्न 17.
भारत के कितने गाँवों में आज भी स्वच्छ पेयजल का कार्य बाकी है ?
(A) 8%
(B) 25%
(C) 38%
(D) 50%
उत्तर:
(D) 50%

प्रश्न 18.
भाखड़ा-नांगल योजना किस नदी पर है ?
(A) कोसी
(B) नागार्जुन
(C) महानदी
(D) सतलुज
उत्तर:
(D) सतलुज

प्रश्न 19.
इनमें से कौन-सी योजना साबरमती नदी पर है ?
(A) धरोई
(B) उकई
(C) कडाणा
(D) कांकरापार
उत्तर:
(A) धरोई

प्रश्न 20.
कोसी योजना का लाभ किस राज्य को मिलता है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) पंजाब
उत्तर:
(B) बिहार

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत : जल संशाधन

प्रश्न 21.
इनमें से किस राज्य को कृष्णराज सागर योजना का लाभ मिलता है ?
(A) कर्णाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) A और B
उत्तर:
(D) A और B

प्रश्न 22.
हिराकुण्ड योजना किस राज्य की योजना है ? .
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उड़ीसा
उत्तर:
(D) उड़ीसा

प्रश्न 23.
कृष्णराज सागर योजना किस नदी पर बनी है ?
(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) कावेरी
(D) चंबल
उत्तर:
(C) कावेरी

प्रश्न 24.
हीराकुंड योजना किस नदी पर बनाई गयी है ?
(A) चंबल
(B) कोसी
(C) दामोदर
(D) महानदी
उत्तर:
(D) महानदी

प्रश्न 25.
नर्मदा योजना का लाभ किस राज्य को मिलता है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) ये तीनों ही
उत्तर:
(D) ये तीनों ही

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत : जल संशाधन

प्रश्न 26.
महीसागर पर कौन-सी योजना बनाई गयी है ?
(A) कडाणा
(B) वणाकबोरी
(C) उकई
(D) A और B दोनों
उत्तर:
(D) A और B दोनों

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:

1. दक्षिण भारत में …………………………….. द्वारा सिंचाई अधिक होती है ।
उत्तर:
तालाबों

2. तुंगभद्रा योजना ……………… नदी पर बनाई गयी है ।
उत्तर:
तुंगभद्रा

3. भारत में सबसे अधिक सिंचाई पंजाब में ………………………. % भाग पर होती है ।
उत्तर:
90.8%

4. मिजोरम में …………………………. भाग पर सिंचाई होती है ।
उत्तर:
7.3%

5. भारत के ………………………… % शहरों में अतिजल संकट है ।
उत्तर:
8%

6. ……………………….. और ……………………………. के आंतरिक भागों में जल संकट की गंभीर समस्या है ।
उत्तर:
पश्चिम राजस्थान और दक्षिण के पठार

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत : जल संशाधन

7. भारत का ……………………………. भाग कृषि क्षेत्र अभी भी वर्षा पर निर्भर है ।
उत्तर:
2/3

8. दूसरी सदी में …………………………….. नदी पर ग्रांड एनिकट नेहर बनाई गयी थी ।
उत्तर:
कावेरी

9. कोसी योजना का लाभ …………………………. राज्य को मिलता है ।
उत्तर:
पंजाब

10. भाखड़ा-नाँगल योजना ……………………………. नदी पर बनाई गयी है ।
उत्तर:
सतलुज

11. हीराकुण्ड योजना ………………………………….. नदी पर है ।
उत्तर:
महानदी

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत : जल संशाधन

सही जोड़े मिलाइए:

1.

विभाग-A विभाग-B
1. हीराकुण्ड योजना (अ) तापी नदी
2. नागार्जुन सागर योजना (ब) सतलुज नदी
3. कृष्णराज सागर योजना (क) कावेरी नदी
4. भाखड़ा-नाँगल योजना (ड) कृष्णा नदी
5. उकई योजना (य) महा नदी

उत्तर:

विभाग-A विभाग-B
1. हीराकुण्ड योजना (य) महा नदी
2. नागार्जुन सागर योजना (ड) कृष्णा नदी
3. कृष्णराज सागर योजना (क) कावेरी नदी
4. भाखड़ा-नाँगल योजना (ब) सतलुज नदी
5. उकई योजना (अ) तापी नदी

2.

विभाग-A विभाग-B
1. सबसे अधिक सिंचाई (अ) मिजोरम
2. सबसे कम सिंचाई (ब) पंजाब
3. जल संकटग्रस्त शहर (क) 40%
4. भारत में सिंचाई क्षेत्र (ड) 8%

उत्तर:

विभाग-A विभाग-B
1. सबसे अधिक सिंचाई (ब) पंजाब
2. सबसे कम सिंचाई (अ) मिजोरम
3. जल संकटग्रस्त शहर (ड) 8%
4. भारत में सिंचाई क्षेत्र (क) 40%

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत : जल संशाधन

निम्नलिखित शब्द समझाइए:

1. बहुउद्देशीय योजना: नदियों के बहते पानी को रोककर अनेक उद्देश्य पूरे करने के लिए जो पक्के बाँध बनाए जाते है उन्हें बहुउद्देशीय योजना कहते हैं ।
2. जलप्लावित क्षेत्र: जलप्लावित क्षेत्र एक प्राकृतिक इकाई है । जिसमें नदी, उसकी शाखाओं और उपशाखाओं का जितने क्षेत्र में पानी बहकर आता है ।
3. सिंचाई: कृत्रिम साधनों द्वारा जलाशयों से खेतों में पानी पहुंचाने की क्रिया को सिंचाई कहते हैं ।
4. जलसंरक्षण: मनुष्य द्वारा जल का व्यवस्थापन करना जल संरक्षण कहलाता है ।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो वाक्यों में दीजिए:

प्रश्न 1.
जल प्लावित क्षेत्र किसे कहते हैं ?
उत्तर:
जल प्लावित क्षेत्र एक प्राकृतिक इकाई है जिसमें नदी, उसकी शाखाओं और उपशाखाओं द्वारा पानी बहकर एक स्राव क्षेत्र बनता हैं ।

प्रश्न 2.
पृष्ठीय जल के मुख्य स्रोत कौन-से है ?
उत्तर:
पृथ्वी की सपाटी पर का जल नदी, झीलों, तालाबों, झरनों, सागरों आदि स्वरूपों में पाया जाता है उसे पृष्ठीय जल कहते हैं ।

प्रश्न 3.
भूमिगत जल किसे कहते हैं ?
उत्तर:
पृष्ठीय जल के अवशोषण जमीन में होने की प्रक्रिया से भूमिगत जल प्राप्त होता है ।

प्रश्न 4.
दक्षिण भारत में भूमिगत जल की मात्रा कम क्यों है ?
उत्तर:
दक्षिण भारत में पठारी और पर्वतीय क्षेत्रों के कारण भूमिगत जल की मात्रा कम पायी जाती है ।

प्रश्न 5.
सिंचाई के मुख्य तीन स्रोत कौन-से है ?
उत्तर:
सिंचाई के मुख्य तीन स्त्रोत

  1. कुवा और ट्युबवेल
  2. नेहरें
  3. तालाब ।
    इनमें कुए और ट्युबवेल मुख्य स्रोत है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत : जल संशाधन

प्रश्न 6.
दक्षिण भारत में सिंचाई किसके द्वारा होती है ?
उत्तर:
दक्षिण भारत में सिंचाई का मुख्य स्रोत तालाब है ।

प्रश्न 7.
भारत के किन राज्यों में सिंचाई अधिक होती है ?
उत्तर:
भारत में उड़ीसा, तमिलनाडु के नदी प्रदेशों, पंजाब, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में सिंचाई अधिक होती है ।

प्रश्न 8.
भारत के किन राज्यों में कुल बुवाई क्षेत्र के 40% भाग पर सिंचाई होती है ?
उत्तर:
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और मणिपुर राज्यों में कुल बुवाई क्षेत्र के 40% से अधिक भाग पर सिंचाई होती है ।

प्रश्न 9.
नर्मदा नदी घाटी (सरदार सरोवर) का लाभ किन राज्यों को मिलता है ?
उत्तर:
सरदार सरोवर योजना का लाभ मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र को मिलता है ।

प्रश्न 10.
दामोदर योजना का लाभ किन राज्यों को मिलता है ?
उत्तर:
दामोदर योजना का लाभ झारखण्ड और पं. बंगाल को मिलता है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत : जल संशाधन

प्रश्न 11.
भाखड़ा-नाँगल योजना का लाभ किन-किन राज्यों को मिलता है ?
उत्तर:
भाखड़ा-नांगल योजना का लाभ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को मिलता है ।

प्रश्न 12.
गुजरात की मुख्य योजनाएँ कौन-सी है ?
उत्तर:
गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर, मही नदी पर कडाणा और वणांक बोरी तथा साबरमती पर धरोई योजना मुख्य हैं ।

प्रश्न 13.
भारत की कितनी कृषि भूमि अभी भी वर्षा पर निर्भर है ?
उत्तर:
भारत की 2/3 कृषि क्षेत्र अभी भी वर्षा पर निर्भर है ।

प्रश्न 14.
जलप्लावित क्षेत्र में किस प्रकार के कार्यक्रमों का समावेश होता है ?
उत्तर:
इसमें जमीन और नमी संरक्षण, जलसंचयन, वृक्षारोपण, गौचर विकास, होर्डिकल्चर और सामुदायिक भूमि संसाधनों संबंधित कार्यक्रम चलाए जाते है ।

प्रश्न 15.
जलप्लावित क्षेत्र के विकास के कार्यक्रम किस बात को ध्यान में रखकर किये जाते है ?
उत्तर:
ये कार्यक्रम भूमिक्षमता और स्थानिय लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर चलाए जाते है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत : जल संशाधन

प्रश्न 16.
वर्षा के पानी को संग्रह करने के लिए क्या कर सकते है ?
उत्तर:
बड़े शहरों में बहुमंजीले आवास में वर्षा के पानी का संग्रह हो इसके लिए भू-गर्भ टंकिया अथवा बरसाती पानी जमीन में उतरे ऐसी व्यवस्था करना ।

प्रश्न 17.
‘गाँव का पानी गाँव में और सीम का पानी सीम में’ शुरूआत कहाँ पर हुई ?
उत्तर:
पानी की समस्या के समाधान के लिए इसकी शुरूआत गुजरात के अरावली जिले से हुई थी ।

निम्नलिखित विषयों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो:

प्रश्न 1.
जलसंसाधनों की देखभाल और व्यवस्थापन:
उत्तर:
उपलब्ध पानी की मात्रा मर्यादित है तथा उसका वितरण भी असमान है । साथ ही साथ प्रदूषित जल की समस्या है ।

  • इसलिए विवेकपूर्ण उपयोग और पर्याप्त जल की प्राप्यता हेतु देखरेख के कदम उठाना जरूरी है ।
  • जल ऐसा संसाधन है जिसका सीधा संबंध समग्र जीवसृष्टि के साथ जुड़ा है ।
  • जल संसाधनों की सुरक्षा के उपाय अलग-अलग स्तर पर करना जरूरी है ।
  • जल संसाधनों की सुरक्षा ‘जल संरक्षण’ के रूप पहचानी जाती है ।
  • जल संरक्षण के कुछ सामान्य उपाय इस प्रकार है :
    (1) जल संचय के लिए अधिक से अधिक जलाशयों का निर्माण करना ।
    (2) एक नदी बेसिन के साथ दूसरी नदी बेसिन को जोड़ना ।
    (3) भूमिगत जल स्तर को ऊँचा लाने का प्रयत्न करना है ।

प्रश्न 2.
जलप्लावित क्षेत्र :
उत्तर:
जलप्लावित क्षेत्र एक प्राकृतिक एकम है जिसमें नदी, उसकी शाखाओं और उपशाखाओं में जितने क्षेत्र का पानी बहकर आता है उसे जलप्लावित क्षेत्र कहते हैं ।

  • ऋतु परिवर्तन के दरम्यान वर्षा के कारण इन शाखा – नदी द्वारा पानी बहकर आगे जाता है, और अंत में किसी नदी में मिल जाता है ।
  • यह एक समग्र विकास का अभिगम है ।
  • इसमें जमीन और नमी संरक्षण, जल संचयन, वृक्षारोपण, वनीकरण, होर्डिकल्चर, गौचर विकास और सामुदायिक भूमि संसाधन के उत्थान संबंधी कार्यक्रमों का समावेश होता है ।
  • इन सभी कार्यक्रमों के तहत भूमिक्षमता तथा लोगों की स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया है ।
  • इसमें स्थानिय लोगों की सहभागिता अनिवार्य होती है ।

निम्नलिखित विधानों के कारण दीजिए:

प्रश्न 1.
जल ही जीवन है ।
उत्तर:
जल ही जीवन है, जल के बिना पृथ्वी पर किसी भी प्रकार के जीवन की कल्पना नहीं हो सकती है ।

  • जल संसाधनों का कोई भी दूसरा विकल्प नहीं । इसके उपयोग का कोई दूसरा विकल्प नहीं है ।
  • समग्र जीवन को टिकाए रखने में जल का ही उपयोग होता है ।
  • देश की समृद्धि का आधार उसकी खेती और उसके उपयोग पर है ।
  • उसके स्थान पर किसी भी संसाधन को उपयोग में नहीं ले सकते हैं ।
  • पर्यावरण जीवंत है तो वह जल संसाधन के कारण ही तथा जल जीवन का अभिन्न अंग है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत : जल संशाधन

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए:

प्रश्न 1.
बहुउद्देशीय योजना किसे कहते हैं ? इसके उद्देश्य लिखिए ।
उत्तर :
बहुउद्देशीय योजना: नदियों के बहते पानी को रोककर अनेक उद्देश्य पूरे करने के लिए जो पक्के बाँध बनाए जाते है, उन्हें बहुउद्देशीय योजनाएँ कहते हैं ।
उद्देश्य:

  • बाढ़ पर नियंत्रण लगाना
  • मिट्टी के कटाव को रोकना
  • सिंचाई और पेयजल की व्यवस्था करना
  • उद्योगों और आवासों को पानी देना
  • विद्युत का उत्पादन करना
  • आंतरिक जल परिवहन का विकास करना
  • मनोरंजन, पर्यटन स्थल विकसित करना
  • वन्य जीव संरक्षण और मत्स्य पालन का विकास करना ।

प्रश्न 2.
जल संरक्षण किसे कहते हैं ? जल संरक्षण के तीन उपाय लिखो ।
उत्तर:
मनुष्य द्वारा जल का व्यवस्थापन करना जल संरक्षण कहलाता है ।
उपाय:

  1. जल संचयन के लिए अधिक से अधिक जलाशयों का निर्माण करना ।
  2. एक नदी बेसिन को अन्य नदी बेसिन के साथ जोड़ना ।
  3. भूमिगत जल स्तर को ऊँचा लाने के प्रयत्न करना ।

प्रश्न 3.
जल में वृष्टि का क्या महत्त्व है ?
उत्तर:
पृथ्वी पर जल संसाधनों का मूल स्रोत ‘वृष्टि’ है ।

  1. नदी, सरोवर, झरने, कुएँ आदि स्वरूपों में पाया जाता है, यह सभी स्रोत वृष्टि जल के आभारी है ।
  2. भूमिगत जल भी वृष्टि जल के रिसाव से संग्रहित होता है ।

प्रश्न 4.
भारत की विविध बहुउद्देशीय योजनाओं की जानकारी दीजिए । (कोई चार)
उत्तर:
भारत की मुख्य बहुउद्देशीय योजनाएँ निम्नानुसार है :

  1. भाखड़ा-नाँगल योजना सतलुज नदी पर बनाई गयी है । इसका लाभ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को मिलता है ।
  2. कोसी योजना कोसी नदी पर बनाई गयी है, यह बिहार की है ।
  3. दामोदर योजना दामोदर नदी पर बनाई गयी है, इसका लाभ झारखंड और पश्चिम बंगाल को मिलता है ।
  4. हीराकुण्ड योजना चंबल नदी पर बनी है, इस योजना का लाभ उड़ीसा राज्य को मिलता है ।
  5. चंबल योजना (चंबल नदी) इसका लाभ मध्य प्रदेश और राजस्थान को मिलता है ।
  6. नागार्जुन सागर योजना (कावेरी नदी) इसका लाभ कर्णाटक और तमिलनाडु को मिलता है ।
  7. तुंगभद्रा (तुंगभद्रा नदी) कर्णाटक और आंध्र प्रदेश को इस योजना का लाभ मिलता है ।
  8. सरदार सरोवर (नर्मदा नदी) इस योजना से मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र को लाभ मिलता है ।
  9. कडाणा और वणांकबोरी (महीसागर) यह गुजरात राज्य की योजना है ।
  10. उकई और कांकरापार (तापी) ये गुजरात राज्य की योजनाएँ है ।
  11. धरोई (साबरमती) यह गुजरात राज्य की योजना है ।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर मुद्दासर दीजिए:

प्रश्न 1.
पृष्ठीय जल संचयन की आकृति के विषय में समझाओ ।
उत्तर:
GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत जल संशाधन 1
भूमिगत जल की क्षमता को बढ़ाने की यह तकनीक है । इसमें वृष्टि-जल को रोककर और इकट्ठा करने की विशेष पद्धतियाँ जैसे कि कुएँ, बाँध, खेत के नज़दीक के तालाब आदि का निर्माण करने का समावेश किया है । इस माध्यम के द्वारा केवल जल-संचयन नहीं होता है, परंतु भूमिगत जल-स्तर भी ऊँचा आता है । भूमिगत जलाशयों में कृत्रिम पुनःसंचयन तकनीक को अपनाकर वृष्टि जल को इकट्ठा किया जाता है । इसके कारण घरेलू आवश्यकता पूर्ण हो सकती है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 11 भारत : जल संशाधन

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दीजिए:

प्रश्न 1.
जल स्रोतों के प्रकारों का वर्णन कीजिए ।
उत्तर:
जल स्रोतों के मुख्य तीन प्रकार है:
(1) वृष्टिय जल: पृथ्वी पर जल संसाधनों का मूल स्रोत वृष्टि है । नदी, सरोवर, झरने और कुवे सभी गौण स्रोत है । ये सभी स्रोत वृष्टि के आभारी है ।

(2) पृष्ठीय जल: पृथ्वी की सपाटी पर नदी, झील, तालाब, सागर, झरने आदि स्वरूप में जल पाया जाता है, यह पृष्ठीय जल

(3) भूमिगत जल: मुख्य जल स्रोतों में भूमिगत जल का स्थान महत्त्वपूर्ण है । पृष्ठीय जल के अवशोषित होने की प्रक्रिया से भूमिगत जल प्राप्त होता है । भूमिगत जल का जथ्था मर्यादित है । भारत में उत्तर के मैदानी क्षेत्र में 42% भूमिगत जल मिलता है । दक्षिण भारत में पठारी प्रदेश और पर्वतीय क्षेत्रों के कारण भूमिगत जल की मात्रा कम पायी जाती है । भूमिगत जल का सबसे अधिक उपयोग सिंचाई के लिए होता है ।

प्रश्न 2.
‘गाँव का पानी गाँव में, सीम का पानी सीम में’ इस विधान को समझाओ ।
उत्तर:
इसके अंतर्गत बरसाती पानी का संग्रह करके बेड़ज गाँव ने पानी की समस्या का समाधान किया ।

  • पानी का मूल्य समझकर उसका जतन करने के लिए गुजरात के अरावली जिले के पिछड़ा माने जानेवाले बेड़ज के ग्रामीणों में जागृति उत्पन्न हुई ।
  • लगभग 2.25 करोड़ लीटर बरसाती पानी रोककर, संग्रह करके क्षेत्र को हराभरा बना दिया ।
  • गाँव के लोगों का ही एक संगठन बनाकर गाँव और क्षेत्र की पानी की प्राथमिक समस्या को हल करने का बीड़ा उठाया और उसका साथ सामाजिक संस्था ने दिया ।
  • इस सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से बेड़ज गाँव के लोगों को जागृत कराया और गाँव का पानी गाँव में और सीम का पानी सीम में से बाहर न जायें सभी संकल्पबद्ध हुए ।
  • लगभग 7 बीघा क्षेत्र में फैला तालाब मात्र तीन मास ही 20 से 22 फीट गहरा किया गया और सामाजिक संस्था द्वारा प्राप्त आर्थिक सहयोग द्वारा मात्र बेड़ज में ही 10 चेकडेम, 11 खेततालाब, 25 हेक्टेयर ड्रीप, 10 हेक्टयर में पाईपलाईन, पाल बांधकर लगभग 2 लाख घनमीटर बरसाती पानी को रोककर संग्रह करके पथरीली और सूखी हुई जमीन को हरीभरी बनाने का कार्य किया ।
  • इससे बेड़ज क्षेत्र की 154 बीघा जमीन को पिघलाकर पानी की नयी सुविधा मिली है।
  • एक ही वर्ष में गाँव में 12.5% दूध बढ़ा, कुवों में 20 से 30 प्रतिशत पानी बढ़ा है, जिससे कृषि उत्पादन बढ़ा है ।
  • आज अकाल की स्थिति में बेड़ज की 136 बीघा जमीन गरमी की फसल ले रही है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.