GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

Gujarat Board GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय Important Questions and Answers.

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर लिखिए:

प्रश्न 1.
तुर्क मुस्लिमों ने कॉन्स्टेन्टिनोपल को कब जीता था ?
(A) सन् 1453
(B) सन् 1492
(C) सन् 1498
(D) सन् 1668
उत्तर:
(A) सन् 1453

प्रश्न 2.
‘केप ऑफ गुड होप’ की अंतरीय खोज किसने की ?
(A) कोलंबस
(B) वास्को-द-गामा
(C) बार्थोलोम्यु डायज
(D) लियोना-द-विन्ची
उत्तर:
(C) बार्थोलोम्यु डायज

प्रश्न 3.
क्रिस्टोफर कोलंबस को भारत के समुद्री मार्ग खोजने के लिए आर्थिक सहायता किस देश के राजा ने दी थी ?
(A) रशिया
(B) फ्रांस
(C) इंग्लैण्ड
(D) स्पेन
उत्तर:
(D) स्पेन

प्रश्न 4.
किसकी सिफारिश से मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में युनिवर्सिटीयों की स्थापना हुई ?
(A) डलहौजी
(B) विलियम बेन्टिग
(C) चार्ल्सवुड
(D) बेन्जिम
उत्तर:
(C) चार्ल्सवुड

प्रश्न 5.
भारत में प्रथम रेलवे का आरंभ किन स्थानों के बीच हुआ ?
(A) दिल्ली – मुंबई
(B) मुंबई – थाणा
(C) पूणे – थाणा
(D) दिल्ली – कोलकाता
उत्तर:
(B) मुंबई – थाणा

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

प्रश्न 6.
वास्को-द-गामा सर्वप्रथम भारत के किस बंदरगाह पर पहुँचा ? ।
(A) कालीकट
(B) सूरत
(C) मुंबई
(D) कोलकाता
उत्तर:
(A) कालीकट

प्रश्न 7.
भारत के समुद्री मार्ग की खोज कब हुई ?
(A) 1492
(B) 1453
(C) 1498
(D) 1485
उत्तर:
(C) 1498

प्रश्न 8.
भारत में सर्वप्रथम किस देश के व्यापारी आए थे ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) पूर्तगाल
(C) स्पेन
(D) फ्रांस
उत्तर:
(B) पूर्तगाल

प्रश्न 9.
ईस्ट इण्डिया कंपनी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1608 में
(B) 1600 में
(C) 1613 में
(D) 1668 में
उत्तर:
(B) 1600 में

प्रश्न 10.
भारत में व्यापारिक स्वीकृति हेतु सर्वप्रथम अंग्रेज अधिकारी कौन आया था ?
(A) लॉर्ड क्लाईव
(B) विलियम हॉकिन्स
(C) विलियम हंटर
(D) डलहौसी
उत्तर:
(B) विलियम हॉकिन्स

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

प्रश्न 11.
ईस्ट इण्डिया कंपनी की भारत में प्रथम कोठी कौन-से नगर में बनी ?
(A) सूरत
(B) कोलकाता
(C) मुंबई
(D) कालीकट
उत्तर:
(A) सूरत

प्रश्न 12.
अंग्रेजों ने मुंबई में बड़ा व्यापारिक केन्द्र कब स्थापित किया ?
(A) सन् 1608
(B) सन् 1613
(C) सन् 1687
(D) सन् 1668
उत्तर:
(C) सन् 1687

प्रश्न 13.
फ्रेंच ईस्ट इण्डिया कंपनी का भारत में व्यापार के लिए आगमन किस वर्ष हुआ ?
(A) सन् 1608
(B) सन् 1687
(C) सन् 1668
(D) सन् 1746
उत्तर:
(C) सन् 1668

प्रश्न 14.
कर्णाटक युद्ध किस-किस के बीच हुए ?
(A) अंग्रेज – मराठा
(B) मराठा – फ्रांसीसी
(C) अंग्रेज – फ्रांसीसी
(D) टीपू सुल्तान – अंग्रेज
उत्तर:
(C) अंग्रेज – फ्रांसीसी

प्रश्न 15.
प्लासी का युद्ध कब हुआ ?
(A) सन् 1757
(B) सन् 1773
(C) सन् 1764
(D) सन् 1864
उत्तर:
(A) सन् 1757

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

प्रश्न 16.
किस युद्ध से भारत में ईस्ट इण्डिया कंपनी की सत्ता की नींव पड़ी ?
(A) प्लासी
(B) बक्सर
(C) कर्णाटक
(D) प्रथम मराठा युद्ध
उत्तर:
(A) प्लासी

प्रश्न 17.
सन् 1764 में कौन-सा युद्ध हुआ था ?
(A) प्लासी
(B) कर्णाटक
(C) मराठा
(D) बक्सर
उत्तर:
(D) बक्सर

प्रश्न 18.
अंग्रेजों के विरुद्ध बक्सर युद्ध किसने किया था ?
(A) अवध का नवाब
(B) मुगल बादशाह शाहआलम
(C) मीर कासीम
(D) ये तीनों ही
उत्तर:
(D) ये तीनों ही

प्रश्न 19.
किस गवर्नर जनरल ने तटस्थता की नीति अपनाई ?
(A) कार्नवालिस
(B) सर जोन शोर
(C) हेस्टिंग्स
(D) डलहौजी
उत्तर:
(B) सर जोन शोर

प्रश्न 20.
किस गवर्नर जनरल ने ‘सहायक सैन्य योजना’ अमल में रखी ?
(A) वेलेस्ली
(B) हेस्टिंग्स
(C) सर जोन शोर
(D) कार्नवालिस
उत्तर:
(A) वेलेस्ली

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

प्रश्न 21.
किस मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान की मृत्यु हुई ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चौथे
उत्तर:
(D) चौथे

प्रश्न 22.
चौथा मैसूर युद्ध कब हुआ ?
(A) सन् 1864 में
(B) सन् 1764 में
(C) सन् 1799 में
(D) सन् 1773 में
उत्तर:
(C) सन् 1799 में

प्रश्न 23.
किस युद्ध में अंग्रेज कंपनी की सर्वोपरिता स्थापित हुई ?
(A) प्लासी
(B) बक्सर
(C) प्रथम मराठा युद्ध
(D) तीसरा मराठा युद्ध
उत्तर:
(D) तीसरा मराठा युद्ध

प्रश्न 24.
उदार गवर्नर जनरल किसे माना जाता है ?
(A) हेस्टिंग्स
(B) विलियम बेंटिक
(C) सरजोन शोर
(D) डलहौसी किस
उत्तर:
(B) विलियम बेंटिक

प्रश्न 25.
गवर्नर जनरल ने ‘जीत, जप्ती और हड़प्प नीति’ अपनाई ?
(A) डलहौजी
(B) हेस्टिंग्स
(C) कार्नवॉलिस
(D) विलियम वुड
उत्तर:
(A) डलहौजी

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

प्रश्न 26.
भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ ?
(A) सन् 1757
(B) सन् 1857
(C) सन् 1848
(D) सन् 1756
उत्तर:
(B) सन् 1857

प्रश्न 27.
अंग्रेज सरकार ने नियामक कानून कब पास किया ?
(A) 1764 में
(B) 1773 में
(C) 1799 में
(D) 1848 में
उत्तर:
(B) 1773 में

प्रश्न 28.
भारत के गवर्नर जनरल के रूप में डलहौजी ……………………… माना जाता था ।
(A) तटस्थ
(B) उदारवादी
(C) सुधारवादी
(D) A और B
उत्तर:
(C) सुधारवादी

प्रश्न 29.
डलहौजी भारत का गवर्नर जनरल कब बना ?
(A) सन् 1848 में
(B) सन् 1853 में
(C) सन् 1768 में
(D) सन् 1857 में
उत्तर:
(A) सन् 1848 में

प्रश्न 30.
किसके प्रयासों से भारत में अंग्रेजी में शिक्षा की शुरूआत हुई ?
(A) मैकाले
(B) चार्ल्स वुड
(C) डलहौजी
(D) हेस्टिंग्स.
उत्तर:
(A) मैकाले

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

प्रश्न 31.
भारत में अंग्रेजों का प्रथम व्यापारिक केन्द्र कौन-सा है ?
(A) मुम्बई
(B) सुरत
(C) कोलकाता
(D) दिल्ली
उत्तर:
(B) सुरत

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:

1. ई.स. …………………………. में तुर्क मुस्लिमों ने कॉन्स्टेन्टिनोपल जीता ।
उत्तर:
(1453)

2. ई.स. …………………….. में भारत आने के जलमार्ग की खोज हुई ।
उत्तर:
(1498)

3. ई.स. 1600 में ………………………….. रानी ने ईस्ट इण्डिया कंपनी को भारत के साथ व्यापार की अनुमती प्रदान की ।
उत्तर:
(एलिजाबेथ)

4. ई.स. 1668 में ……………………….. व्यापार करने के लिए भारत आयी ।
उत्तर:
(फ्रेन्च ईस्ट इण्डिया कंपनी)

5. अंग्रेजों ने ई.स. ………………………….. में अपनी प्रथम कोठी …………………………… में स्थापित की ।
उत्तर:
(1613, सूरत)

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

6. अंग्रेज सरकार ने सन् ………………………… में नियामक कानून पास किया ।
उत्तर:
(1773)

7. …………………………… मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान अंग्रेजों से लड़ता हुआ मारा गया ।
उत्तर:
(चौथे)

8. भारत में प्रथम रेलवे …………………………….. में मुंबई-थाणे के बीच चली ।
उत्तर:
(1853)

9. ………………………. की सिफारिशों पर भारत में युनिवर्सिटीयों की स्थापना हुई ।
उत्तर:
(चार्ल्स वुड)

10. ……………………….. में प्लासी युद्ध हुआ ।
उत्तर:
(1757)

11. सन् 1848 में ………………………….. भारत के गवर्नर जनरल के रूप में आया ।
उत्तर:
(डलहौजी)

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

12. ………………………. उदार गवर्नर जनरल था ।
उत्तर:
(विलियम बैन्टिक)

13. …………………………… के दिन बक्स का युद्ध हुआ ।
उत्तर:
(22 अक्टूबर, 1764)

14. प्लासी का मैदान मुर्शिदाबाद से …………………………. कि.मी. दूर है ।
उत्तर:
(38)

15. क्रिटोफर कोलंबश को ……………………………… के राजा ने सहायता की थी ।
उत्तर:
(स्पेन)

16. वेस्ट इण्डिज टापू की खोज ……………………….. में हुई ।
उत्तर:
(1492)

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

नीचे दी गयी घटनाओं के उचित जोड़े मिलाइए:

1.

A (वर्ष) B (घटना)
1. ई.स. 1453 (A) कॉन्स्टेन्टिनोपल का पतन
2. ई.स. 1498 (B) भारत आने के जलमार्ग की खोज
3. ई.स. 1492 (C) कोलंबस वेस्ट इण्डिज टापू पहुँचा
4. ई.स. 1600 (D) ईस्ट इण्डिया कंपनी की स्थापना
5. ई.स. 1668 (E) फ्रेंच ईस्ट इण्डिया कंपनी का भारत में आगमन
6. ई.स. 1667 (F) अंग्रेजों का मुंबई में व्यापारिक केन्द्र स्थापित

उत्तर:

A (वर्ष) B (घटना)
1. ई.स. 1453 (A) कॉन्स्टेन्टिनोपल का पतन
2. ई.स. 1498 (B) भारत आने के जलमार्ग की खोज
3. ई.स. 1492 (C) कोलंबस वेस्ट इण्डिज टापू पहुँचा
4. ई.स. 1600 (D) ईस्ट इण्डिया कंपनी की स्थापना
5. ई.स. 1668 (E) फ्रेंच ईस्ट इण्डिया कंपनी का भारत में आगमन
6. ई.स. 1667 (F) अंग्रेजों का मुंबई में व्यापारिक केन्द्र स्थापित

2.

(A) युद्ध (B) वर्ष
1. ई.स. 1757 (A) प्लासी का युद्ध
2. ई.स. 1764 (B) बक्सर का युद्ध
3. ई.स. 1799 (C) चौथा मैसूर युद्ध
4. ई.स. 1857 (D) भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम

उत्तर:

(A) युद्ध (B) वर्ष
1. ई.स. 1757 (A) प्लासी का युद्ध
2. ई.स. 1764 (B) बक्सर का युद्ध
3. ई.स. 1799 (C) चौथा मैसूर युद्ध
4. ई.स. 1857 (D) भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

3.

विभाग (A) विभाग (B)
1. ई.स. 1773 (A) नियामक कानून पारित
2. ई.स. 1848 (B) डलहौसी भारत का गवर्नर जनरल बना
3. ई.स. 1608 (C) विलियम हॉकिन्स भारत आया
4. ई.स. 1613 (D) सूरत में अंग्रेजों की प्रथम व्यापारिक कोठी

उत्तर:

विभाग (A) विभाग (B)
1. ई.स. 1773 (A) नियामक कानून पारित
2. ई.स. 1848 (B) डलहौसी भारत का गवर्नर जनरल बना
3. ई.स. 1608 (C) विलियम हॉकिन्स भारत आया
4. ई.स. 1613 (D) सूरत में अंग्रेजों की प्रथम व्यापारिक कोठी

4.

विभाग (A) विभाग (B)
1. सर जोन (A) तटस्थ गवर्नर जनरल
2. चार्ल्स वुड (B) भारत में तीन युनिवर्सिटियों की स्थापना करवायी
3. डलहौजी (C) साम्राज्यवादी
4. विलियम बैंटिक (D) उदार गवर्नर जनरल
5. हेस्टिंग्स (E) कंपनी की सर्वोपरिता स्थापित करनेवाला

उत्तर:

विभाग (A) विभाग (B)
1. सर जोन (A) तटस्थ गवर्नर जनरल
2. चार्ल्स वुड (B) भारत में तीन युनिवर्सिटियों की स्थापना करवायी
3. डलहौजी (C) साम्राज्यवादी
4. विलियम बैंटिक (D) उदार गवर्नर जनरल
5. हेस्टिंग्स (E) कंपनी की सर्वोपरिता स्थापित करनेवाला

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो वाक्यों में दीजिए:

प्रश्न 1.
अंग्रेजी शासन के दौरान भारतीय समाज में कौन-सी कुरीतियाँ थी ?
उत्तर:
उस समय भारतीय समाज में सतीप्रथा, दूध पीती करने का रिवाज तथा बालविवाह जैसी कुरीतियाँ विद्यमान थी ।

प्रश्न 2.
अंग्रेजी शासन दरम्यान भारत के किन बड़े बंदरगाहों का विकास हुआ ?
उत्तर:
मुम्बई, मद्रास (चेन्नई), कोलकता आदि बंदरगाहों का विकास अंग्रेजी शासन के दरम्यान हुआ ।

प्रश्न 3.
कंपनी शासन का भारतीय गाँवों पर क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर:
कंपनी शासन के प्रभाव से भारतीय गाँव गरीब और पराधीन हुए ।

प्रश्न 4.
भारत में कुरीतियाँ दूर करवाने के लिए कानून बनवाने में किस-किसने भूमिका निभाई ?
उत्तर:
अंग्रेजों के संपर्क से राजा राम मोहनराय, दुर्गाराम मेहता, बहेरामजी मलबारी आदि ने कुरिवाजों को दूर करने के लिए कानून बनवाए ।

प्रश्न 5.
युरोप के देशों में भारत की किन-किन वस्तुओं की माँग अधिक थी ?
उत्तर:
भारत के गोलमिर्च, दालचीनी, लॉग, धनिया, गरम मसाले, मलमल, रेशमी कपड़े और नील आदि की युरोप के देशों में अधिक माँग थी ।

प्रश्न 6.
इस्तंबुल को किसने और कब जीता था ?
उत्तर:
ई.स. 1453 में तुर्क मुस्लिमों ने इस्तंबुल को जीता था ।

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

प्रश्न 7.
भारत के समुद्री मार्ग की खोज का सर्वप्रथम प्रोत्साहन किसने दिया ?
उत्तर:
पूर्तगाल के राजा प्रिन्स हेनरी की प्रेरणा, प्रोत्साहन और आर्थिक सहायता से साहसिकों ने नए जलमार्ग की खोज के प्रयास शुरू किया ।

प्रश्न 8.
अमेरिका महाद्वीप का नाम किसके नाम पर पड़ा ?
उत्तर:
अमेरिका महाद्वीप का नाम अमेरिगो वेस्चुपी के नाम पर पड़ा ।

प्रश्न 9.
पूर्तगालियों ने भारत के कौन-कौन से प्रदेश अपने अधिकार में लिये ?
उत्तर:
पूर्तगालियों ने दीव, दमन, गोवा, कोचीन, मलाक्का आदि प्रदेशों पर अधिकार किया ।

प्रश्न 10.
भारत में अंग्रेजी आगमन कैसे हआ ?
उत्तर:
रानी एलिजाबेथ द्वारा ईस्ट इण्डिया कंपनी को व्यापार के लिए 1608 में जहाज द्वारा विलियम हॉकिन्स को सूरत भेजा ।

प्रश्न 11.
फ्रेन्च ईस्ट इण्डिया कंपनी ने भारत में कहाँ कहाँ व्यापारिक केन्द्र स्थापित किये ?
उत्तर:
फ्रेन्च कंपनी ने माहे, कराइकल, पाँडिचेरी, चंद्रनगर, मछलीपट्टनम् आदि प्रदेशों में व्यापारिक केन्द्र स्थापित किये ।

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

प्रश्न 12.
पूर्तगालियों ने भारत में व्यापारिक केन्द्र कहाँ पर स्थापित किये ?
उत्तर:
पूर्तगालियों ने दीव, दमन, गोवा में अपना व्यापारिक केन्द्र स्थापित किया ।

प्रश्न 13.
रोबर्ट क्लाईव ने बंगाल के नवाब को पराजित करने के लिए किसका सहारा लिया ?
उत्तर:
रोबर्ट क्लाईव ने दगाबाजी का सहारा लेकर नवाब के सेनापति मीरजाफर, सेठ अमीनचंद को षडयंत्र में शामिल किया ।

प्रश्न 14.
प्लासी का युद्ध कब और कहाँ लड़ा गया ?
उत्तर:
23 जून, 1757 करे दिन मुर्शिदाबाद से लगभग 38 कि.मी. दूरी पर प्लासी का युद्ध लड़ा गया ।

प्रश्न 15.
बक्सर का युद्ध किस-किसके बीच लड़ा गया ?
उत्तर:
बक्सर का युद्ध ईस्ट इण्डिया कंपनी तथा बंगाल के नवाब मुगल बादशाह शाहआलम और अवध के नवाब की संयुक्त सेना के बीच लड़ा गया ।

प्रश्न 16.
नियामक कानून पारित करके क्या व्यवस्था की गयी ?
उत्तर:
इस कानून के अनुसार बंगाल के गवर्नर को गवर्नर जनरल बनाया गया, कंपनी के राजनैतिक तथा व्यापारिक हितों तथा प्रवृत्तियों को सीधा उसके अंकुश में रखा गया ।

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

प्रश्न 17.
तीसरे मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान के विरुद्ध अंग्रेजों ने किसकी सहायता ली थी ?
उत्तर:
अंग्रेजों ने तीसरे मैसूर युद्ध में मराठा और निजाम की सहायता ली थी ।

प्रश्न 18.
चौथा मैसूर युद्ध कब और किस किसके बीच लड़ा गया ?
उत्तर:
चौथा मैसूर युद्ध सन् 1799 में कंपनी और निजाम ने टीपू सुल्तान के विरुद्ध लड़ा था ।

प्रश्न 19.
डलहौसी भारत का गवर्नर जनरल कब बना ? वह किस तरह का गवर्नर जनरल माना जाता था ?
उत्तर:
सन् 1848 में डलहौसी गवर्नर जनरल बना । वह साम्राज्यवादी मानसिकतावाला गवर्नर जनरल माना जाता था ।

प्रश्न 20.
गुरखों को अंग्रेजी सेना में किसने और किस प्रकार शामिल किया ?
उत्तर:
हेस्टिंग्स ने नेपाल के साथ युद्ध करके अंग्रेजी सेना में गुरखों को शामिल किया ।

प्रश्न 21.
बंगाल से किन-किन वस्तुओं का निर्यात होता था ?
उत्तर:
बंगाल. 1708 से 1756 तक कच्चा रेशम, चीनी, सन तथा मलमल का निर्यात करता था ।

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

निम्नलिखित संकल्पनाएँ समझाइए:

प्रश्न 1.
सहायक सैन्य योजना
उत्तर:
यह योजना जनरल वेलेस्ली ने कंपनी को भारत में सर्वोपरी बनाने के लिए रखी थी । कंपनी सरकार सैन्य योजना को स्वीकार करनेवाले राज्यों को प्रशिक्षित सैन्य प्रदान करेगी । उसके बदले में राज्यों को सैन्य खर्च या उतनी आयवाले प्रदेश अंग्रेजों को देने होंगे ।

प्रश्न 2.
‘जीत, जप्ती और हड़प नीति’
उत्तर:
डलहौजी उग्र साम्राज्यवादी मानसिकतावाला था । उसने साम्राज्यवादी नीति के पोषण और कंपनी के राज्यविस्तार में वृद्धि के लिए जीत, जप्ती और हड़प नीति अपनाई ।

प्रश्न 3.
‘केप ऑफ गुप होप’
उत्तर:
भारत आने के लिए नए जलमार्ग की खोज के लिए अनेक साहसिकों ने प्रयास किए जिसमें बार्थोलोम्यु डायज ने ‘केप ऑफ गुड होप’ की खोज की थी ।

निम्नलिखित विधान समझाइए:

प्रश्न 1.
वास्को-द-गामा का भारत में आगमन विश्व इतिहास की महत्त्वपूर्ण घटना है ।
उत्तर:
पूर्तगाली नाविक वास्को-द-गामा ने ई.स. 1498 में भारत आने के जलमार्ग की खोज की ।

  • वह सर्वप्रथम भारतीय खलासी की सहायता भारत के पश्चिम किनारे कालीकट बंदरगाह पर पहुँचा ।
  • वहाँ के राजा सामुद्रिक (जमोरिन) ने उसका स्वागत किया और व्यापार करने की छूट दी ।
  • इस तरह, विश्व में यह घटना महत्त्वपूर्ण मानी जाती है । इसी कारण ही युरोपियों के लिए भारत आने का द्वार खुल गया ।

प्रश्न 2.
सहायक सैन्य योजना एक मीठे जहर के समान थी ।
उत्तर:
इस योजना को लागू करके वेलेस्ली ने बहुत से प्रदेशों को ईस्ट इण्डिया कंपनी में शामिल कर दिया ।

  • इस संधि को स्वीकार न करने पर कंपनी ने निजाम के साथ मिलकर चौथे मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान को मार दिया ।
  • इस योजना द्वारा प्रत्येक राज्य को अपने दरबार में एक अंग्रेजी प्रतिनिधि रखना अनिवार्य कर दिया था ।
  • योजना को स्वीकार करनेवाले राज्य को अंग्रेजों को सैन्य खर्च चुकाना पड़ता था ।

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

प्रश्न 3.
डलहौजी साम्राज्यवादी के साथ सुधारवादी भी था ।
उत्तर:
डलहौजी ने ‘जीत, हड़प और जप्ती नीति’ द्वारा अनेक राज्यों को कंपनी साम्राज्य में मिला लिया था ।

  • उसने सन् 1853 में मुंबई से थाणे के बीच प्रथम. रेलवे की शुरूआत की ।
  • भारत और इंग्लैण्ड के बीच तारव्यवहार, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग की स्थापना की ।
  • अंग्रेजी शिक्षा की शुरूआत की ।
  • विधवा पुनर्विवाह तथा बालविवाह प्रतिबंध कानून बनाए ।

प्रश्न 4.
अंग्रेजों के शासन के कारण भारत के गाँव गरीब और पराधीन बने ।
उत्तर:
कंपनी की अन्यायपूर्ण महसूल नीति के कारण भारत के किसान बेहाल और कर्जदार बने ।

  • भारत के कपड़ा उद्योग पर अन्यायपूर्ण आयात कर लगाया तथा अनुचित रीति-रिवाज अपनाया जिससे भारत के उद्योग-धंधे बर्बाद हो गये ।
  • भारत के कारीगर बैकार और गरीब बन गए ।
  • कंपनी ने बंगाल के कारीगरों से थोड़े समय में निर्धारित जत्थे में कपड़े बुनकर तैयार करने का कॉन्ट्रेक्ट लेते, कारीगर के इन्कार करने पर कोडे मारने या जेल की सजा दी जाती थी ।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में लिखिए:

प्रश्न 1.
भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम क्यों हुआ ?
उत्तर:
सन् 1857 के प्लासी के युद्ध से शुरू करके 100 वर्षों के समय में कंपनी की सत्ता और साम्राज्य दोनों में वृद्धि हुई, परंतु ऐसा करने से भारत के राज्यों के असंतोष का सामना उन्हें करना पड़ा और उस असंतोष के परिणामस्वरूप 1857 का भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम हुआ ।

प्रश्न 2.
ब्रिटिश शासन के दौरान कौन-से सामाजिक सुधार कार्य हए ?
उत्तर:
समाचार पत्रों के विकास से भारतीय लोगों में विचार, वाणी, स्वतंत्रता की भावना विकसित हुई ।

  • भारतीय समाज में सतीप्रथा, दूधपीती रिवाज, बालविवाह जैसे कुरिवाजों को समाप्त करने के लिए कानून बने ।
  • मेकाले के प्रयासों से भारत में अंग्रेजी शिक्षा देने की शुरुआत हुई ।
  • चार्ल्स वुड की सिफारिशों से मुंबई, कोलकता और चैन्नई में युनिवर्सिटी की स्थापना हुई ।

प्रश्न 3.
सहायक सैन्य योजना किसने पेश की ? इसे किन-किन राज्यों ने स्वीकार किया ?
उत्तर:
सहायक संधि योजना वेलेस्ली ने ब्रिटिश सत्ता को सर्वोपरि बनाने के लिए घोषित की थी ।

  • इसे निजाम, मैसूर, अवध, गायकवाड, सिंधिया, भोसले और होलकर ने स्वीकार किया था ।

प्रश्न 4.
नियामकधारा में क्या प्रावधान किया गया ?
उत्तर:
अंग्रेज सरकार ने 1773 नियामक धारा पास कर बंगाल के गवर्नर को गवर्नर जनरल बनाया गया और कंपनी के व्यापारी तथा राजनैतिक हितों तथा प्रवृत्तियों को उसके सीधा अंकुश में रखा गया । उसके अंतर्गत मुंबई-मद्रास के गवर्नर और उनकी कौंसि को रखा गया ।

संक्षिप्त टिप्पणी लिखो:

प्रश्न 1.
बक्सर का युद्ध:
उत्तर:

  • अंग्रेजों ने मीरजाफर को हटाकर मीरकासिम को बंगाल का नवाब बनाया था । मीरजाफर से भी मीरकासीम अधिक महत्त्वाकांक्षी था ।
  • कंपनी को मीरकासीम से डर लगा इसलिए मीरकासीम को हटाकर पुनः मीरजाफर को शासक बनाया ।
  • मीरकासीम ने अवध के नवाब, मुगल बादशाह शाहआलम के साथ मिलकर कंपनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की ।
  • 22 अक्टूबर, 1764 में ईस्ट इण्डिया कंपनी और संयुक्त सेना के बीच युद्ध हुआ । जिसमें कंपनी की विजय हुई ।

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत में ब्रिटिश सत्ता का उदय

प्रश्न 2.
भारत में यूरोपियन व्यापारिक केन्द्र:
उत्तर:
भारत में सर्वप्रथम पूर्तगाली आए, जिन्होंने दीव, दमन, गोवा, कोचीन, मलाक्का आदि प्रदेशों को अपने अधिकार में ले लिया ।

  • हॉलेण्ड के डच और डेनमार्क के डेनिस भारत में व्यापार के लिए आये थे ।
  • सन् 1613 में अंग्रेजों ने सूरत में प्रथम व्यापारिक केन्द्र स्थापित किया । इसके बाद भरूच, अहमदाबाद, मछलीपट्टनम्, सेन्ट ज्योर्ज फोर्ट विलियम तथा मुंबई में व्यापारिक केन्द्र स्थापित किये ।
  • सन् 1668 में फ्रेंच ईस्ट इण्डिया कंपनी का आगमन हुआ । उसने माहे, करेकर, पाँडिचेरी, चंद्रनगर, मछलीपट्नम् आदि स्थानों पर व्यापारिक केन्द्र स्थापित किये ।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर पूछे अनुसार दीजिए:

प्रश्न 1.
मैसूर युद्धों की संक्षिप्त में जानकारी दीजिए ।
उत्तर:

  • द्वितीय मैसूर युद्ध वारेन हेस्टिंग्स तथा हैदरअली के बीच हुआ ।
  • तीसरा मैसूर युद्ध वारेन हेस्टिंग्स तथा मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के बीच हुआ ।
  • इस युद्ध में अंग्रेज, मराठा और निजाम की संयुक्त सेना ने टीपू सुल्तान को हराया ।
  • चौथा मैसूर युद्ध में वेलेस्ली ने निजाम के साथ मिलकर 1799 में टीपू सुल्तान को हराकर मार दिया ।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दीजिए:

प्रश्न 1.
भारत के समुद्री मार्ग की खोज की प्रक्रिया को विस्तार से समझाओ ।
उत्तर:
ई.स. 1453 में इस्तंबुल के पतन के बाद भारत के समुद्री मार्ग की खोजों का युग आरंभ हुआ ।

  • पूर्तगाल के शासक हेनरी के प्रोत्साहन और आर्थिक सहायता से साहसिकों ने नए जलमार्ग की खोज का प्रयास शुरू किया ।
  • बार्थोलोम्यु डायज ने ‘केप ऑफ गुड हॉप’ अंतरीय की खोज की ।
  • स्पेन के राजा की आर्थिक सहायता से निकला क्रिस्टोफर कोलंबस सन् 1492 में वेस्ट इण्डिज पहुँचा ।
  • अमेरिगो वेस्चुपी की पुष्टि के अनुसार कोलंबस ने नये अमेरिका महाद्वीप की खोज की ।
  • पूर्तगाली नाविक वास्को-द-गामा ने ई.स. 1498 में भारत आने के जलमार्ग की खोज की । वह सर्वप्रथम भारत के पश्चिमी किनारे पर कालीकट बंदरगाह पहुँचा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.