GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

GSEB Gujarat Board Textbook Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ Textbook Exercise Important Questions and Answers, Notes Pdf.

Gujarat Board Textbook Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

GSEB Class 12 Economics भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ Text Book Questions and Answers

स्वाध्याय

प्रश्न 1.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प द्वारा ज्ञात कीजिए ।

1. आर्थिक सुधार किस वर्ष में किये गये ?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1999
(D) 2008
उत्तर :
(B) 1991

2. आकर्षण स्थानांतरण की असर किस प्रकार की होती हैं ?
(A) नकारात्मक
(B) सकारात्मक
(C) शून्य
(D) सापेक्ष
उत्तर :
(A) नकारात्मक

3. वर्ष 2050 तक विश्व की कितनी जनसंख्या शहरों में निवास कर रही होगी ?
(A) 1/2
(B) 1/4
(C) 2/3
(D) 3/9
उत्तर :
(C) 2/3

4. किस वर्ष में नगर की दी गयी परिभाषा उदार थी ?
(A) 1991 में
(B) 1981 में
(C) 1971 में
(D) 1951 में
उत्तर :
(D) 1951 में

5. वर्ष 2011 में कितने प्रतिशत लोग शहरों में रहते थे ?
(A) 20%
(B) 32%
(C) 35%
(D) 25%
उत्तर :
(B) 32%

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

6. भारतीय कानून संहिता के अनुसार किस उम्र तक के बालकों को प्राथमिक शिक्षा मुफ्त और अनिवार्य होनी चाहिए ऐसा कहा है ?
(A) 4-14 वर्ष
(B) 5-15 वर्ष
(C) 6-14 वर्ष
(D) 7-15 वर्ष
उत्तर :
(C) 6-14 वर्ष

7. वर्ष 2011 में भारत में साक्षरता दर कितनी थी ?
(A) 50%
(B) 60%
(C) 70%
(D) 74%
उत्तर :
(D) 74%

8. भारत में रेलवे का सर्वप्रथम प्रारंभ किस वर्ष में हुआ था ?
(A) 1953 में
(B) 1853 में
(C) 1975 में
(D) 1901 में
उत्तर :
(B) 1853 में

9. ONGC की स्थापना किस वर्ष में की गयी थी ?
(A) 1947 में
(B) 1951 में
(C) 1955 में
(D) 1959 में
उत्तर :
(D) 1959 में

10. 1991 के आर्थिक सुधारों में निम्नलिखित लागू नहीं पड़ता है ?
(A) शहरीकरण
(B) उदारीकरण
(C) निजीकरण
(D) वैश्वीकरण
उत्तर :
(A) शहरीकरण

11. स्थानांतरण कितने समय के लिए होता है ?
(A) अल्पकालीन
(B) दीर्घकालीन
(C) मध्यमकालीन
(D) अंशत:कालीन
उत्तर :
(B) दीर्घकालीन

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

12. स्थानांतरण के मुख्य कितने प्रकार हैं ?
(A) चार
(B) छः
(C) दो
(D) आठ
उत्तर :
(C) दो

13. गुजरात में से महाराष्ट्र में होनेवाला स्थानांतरण किस प्रकार का है ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय
(B) प्रादेशिक
(C) आकर्षण
(D) आंतरिक
उत्तर :
(D) आंतरिक

14. ग्रामीण लोग शहरी जीवन से प्रभावित होकर शहरों में स्थानांतरण करे तो वह किस प्रकार का स्थानांतरण है ?
(A) आकर्षण
(B) अपाकर्षण
(C) राष्ट्रीय
(D) अन्तर्राष्ट्रीय
उत्तर :
(A) आकर्षण

15. ग्राम्य समाज का आर्थिक रीति से कमजोर वर्ग शहरों में अनिवार्य रुप से जाना पड़ता है यह स्थानांतरण
(A) आकर्षण
(B) अपाकर्षण
(C) आंतरिक
(D) बाह्य
उत्तर :
(B) अपाकर्षण

16. स्त्रियों के विवाह होने से होनेवाले स्थानांतरण के लिए कौन-सा परिबल जवाबदार है ?
(A) आर्थिक
(B) राजनैतिक
(C) सामाजिक
(D) प्राकृतिक
उत्तर :
(C) सामाजिक

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

17. ग्राम्य विस्तार में से शहरी विस्तार में होनेवाली जनसंख्या के स्थानांतरण को क्या कहते हैं ?
(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) शहरीकरण
उत्तर :
(D) शहरीकरण

18. किस वर्ष में शहरीकरण की परिभाषा चुस्त थी ?
(A) 1961 की
(B) 1951 की
(C) 1991 की
(D) 1941 की
उत्तर :
(A) 1961 की

19. भारत में शहर में कम से कम कितनी जनसंख्या होनी चाहिए ?
(A) 10,000
(B) 5,000
(C) 20,000
(D) 30,000
उत्तर :
(B) 5,000

20. शहर के कितने प्रतिशत कार्यशील पुरुष बिनकृषि क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने चाहिए ?
(A) 60%
(B) 65%
(C) 75%
(D) 85%
उत्तर :
(C) 75%

21. शहरों में जनसंख्या घनत्व प्रतिवर्ग किलोमीटर कितना होता है ?
(A) 300
(B) 600
(C) 500
(D) 400
उत्तर :
(D) 400

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

22. वर्ष 2011 में शहरी जनसंख्या का प्रमाण कितना था ?
(A) 17.97%
(B) 19.97%
(C) 31.16%
(D) 27.86%
उत्तर :
(C) 31.16%

23. विश्व में सबसे अधिक शहरीकरण किस देश के बाद भारत में शहरीकरण हो रहा है ?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) श्रीलंका
उत्तर :
(A) चीन

24. कितने लाख से अधिक जनसंख्यावाले शहरों में नये उद्योगों की स्थापना पर नियंत्रण रखा गया है ? ।
(A) 20 लाख
(B) 10 लाख
(C) 5 लाख
(D) 15 लाख
उत्तर :
(B) 10 लाख

25. वर्ष 2013-’14 में भारत में प्राथमिक स्कूलों की संख्या कितनी थी ?
(A) 1 मिलियन
(B) 1.1 मिलियन
(C) 1.4 मिलियन
(D) 2 मिलियन
उत्तर :
(C) 1.4 मिलियन

26. वर्ष 2013-’14 में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की संख्या कितनी थी ?
(A) 1.1 मिलियन
(B) 2.2 मिलियन
(C) 3.3 मिलियन
(D) 7.7 मिलियन
उत्तर :
(D) 7.7 मिलियन

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

27. 2013-’14 में प्राथमिक शिक्षण में कितने विद्यार्थियों पर एक शिक्षक था ?
(A) 46
(B) 47
(C) 48
(D) 50
उत्तर :
(A) 46

28. 1981 में भारत में साक्षरता का प्रमाण कितना था ?
(A) 52.21%
(B) 43.57%
(C) 74.04%
(D) 44.92%
उत्तर :
(B) 43.57%

29. 2011 में गुजरात में साक्षरता का प्रमाण कितने प्रतिशत था ?
(A) 74.04%
(B) 52.21%
(C) 79.31%
(D) 69.14%
उत्तर :
(C) 79.31%

30. 1951 में भारत के लोगों की औसत आयु कितने वर्ष थी ?
(A) 40 वर्ष
(B) 50 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 32 वर्ष
उत्तर :
(D) 32 वर्ष

31. 2011 में भार की औसत आयु कितने वर्ष थी ?
(A) 63.5 वर्ष
(B) 73.5 वर्ष
(C) 75 वर्ष
(D) 65 वर्ष
उत्तर :
(A) 63.5 वर्ष

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

32. वर्ष 2012 में बालमृत्यु का प्रमाण कितना था ?
(A) 40
(B) 44
(C) 50
(D) 64
उत्तर :
(B) 44

33. विश्व बैंक के रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार के कुल खर्च का कितने प्रतिशत खर्च आरोग्य के पीछे किया जाता है ?
(A) 6.6
(B) 5.5
(C) 4.4
(D) 3.3
उत्तर :
(C) 4.4

34. विश्व में सबसे अधिक बिजली उत्पन्न करनेवाले देशों में भारत का स्थान कौन-सा है ?
(A) चौथा
(B) पाँचवा
(C) छठवाँ
(D) 7वाँ
उत्तर :
(D) 7वाँ

35. वर्ष 2012-13 में थर्मल पावर द्वारा कितने प्रतिशत हाइड्रोपावर बिजली का उत्पादन होता था ? ।
(A) 70%
(B) 50%
(C) 80%
(D) 90%
उत्तर :
(A) 70%

36. वर्ष 2012-’13 मे कृषि में बिजली का कितना उपयोग होता था ?
(A) 22%
(B) 18%
(C) 45%
(D) 2%
उत्तर :
(B) 18%

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

37. भारत में रेलवे की शुरुआत कब हुयी ?
(A) 1991
(B) 1953
(C) 1853
(D) 1653
उत्तर :
(C) 1853

38. भारत में सबसे बड़ा सार्वजनिक साहस कौन-सा है ?
(A) बिजली
(B) बीमा
(C) पेट्रोलियम
(D) रेलवे
उत्तर :
(D) रेलवे

39. भारत में रेलवे में कितने लाख लोग रोजगार प्राप्त कर रहे हैं ?
(A) 14 लाख
(B) 16 लाख
(C) 18 लाख
(D) 20 लाख
उत्तर :
(A) 14 लाख

40. भारत में तेल (पेट्रोलियम) का भंडार कहाँ मिला ?
(A) गुजरात
(B) असम
(C) झारखंड
(D) उड़ीसा
उत्तर :
(B) असम

41. ONGC की स्थापना किस वर्ष में हयी ?
(A) 1951
(B) 1955
(C) 1959
(D) 1961
उत्तर :
(C) 1959

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

42. पेट्रोलियम के विश्व के जत्थे में भारत का कितने प्रतिशत हिस्सा है ?
(A) 1%
(B) 1.5%
(C) 1.4%
(D) 0.4%
उत्तर :
(D) 0.4%

43. भारत का गैस का कुल जत्था वर्तमान में विश्व के गैस के कुल जत्थे में कितने प्रतिशत हिस्सा है ?
(A) 0.5%
(B) 1.5%
(C) 2%
(D) 2.5%
उत्तर :
(A) 0.5%

प्रश्न 2.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में दीजिए :

1. आंतरिक स्थानांतरण किसे कहते हैं ? ।
उत्तर :
देश की भौगोलिक सीमा के अंदर ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर होनेवाले स्थानांतरण को आंतरिक स्थानांतरण कहते हैं । जैसे : महाराष्ट्र में से गुजरात में होनेवाला स्थानांतरण |

2. विकासलक्षी स्थानांतरण से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :
पर्यावरणीय परिबलो में आर्थिक विकास की प्रक्रिया के कारण होनेवाले स्थानांतरण को स्थानांतरण कहते हैं । जैसे : गुजरात में सरदार सरोवर योजना के कारण होनेवाला स्थानांतरण ।

3. शहरीकरण अर्थात् क्या ?
उत्तर :
ग्राम्य विस्तार में से शहर विस्तार में होनेवाले जनसंख्या के स्थानांतरण को शहरीकरण कहते हैं ।

4. बिजली कितने प्रकार से प्राप्त की जा सकती है ?
उत्तर :
बिजली चार प्रकार से प्राप्त की जा सकती है ।

5. ONGC का पूरा नाम दीजिए ।
उत्तर :
ONGC का पूरा नाम – Oil and Natural Gas Commission.

6. आर्थिक सुधार किसे कहते हैं ?
उत्तर :
1991 में जो बड़े पैमाने पर आर्थिक परिवर्तन किए गए उन परिवर्तनो को आर्थिक सुधारों के नाम से जानते हैं ।

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

7. आर्थिक सुधारों में किन बातों का समावेश किया गया ?
उत्तर :
आर्थिक सुधारों में उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण का समावेश किया गया ।

8. आर्थिक विकास की पूर्व शर्त क्या है ?
उत्तर :
आर्थिक विकास की पूर्व शर्त आंतरिक ढाँचा है ।

9. स्थानांतरण की परिभाषा दीजिए ।
उत्तर :
जब व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपने मूल वतन से दूर या विदेश में नौकरी, व्यवसाय, धंधा या अधिक ऊँचा जीवनस्तर प्राप्त करने के लिए स्थायी निवास करे तो उसे स्थानांतरण कहते हैं ।

10. अन्तर्राष्ट्रीय स्थानांतरण किसे कहते हैं ?
उत्तर :
एक देश में से दूसरे देश में होनेवाले स्थानांतरण को अन्तर्राष्ट्रीय स्थानांतरण कहते हैं । जैसे : भारत में से अमेरिका में होनेवाला स्थानांतरण।

11. आयोजित स्थानांतरण किसे कहते हैं ?
उत्तर :
जब परिवार के सदस्य आयोजन करके परिवार के एक अथवा अधिक सदस्यो को आर्थिक प्रवृत्ति के मूल वतन से दूर निवास के लिए भेजे तो उसे आयोजित स्थानांतरण कहते हैं ।

12. सामाजिक स्थानांतरण किसे कहते हैं ?
उत्तर :
विवाह होने से स्त्री अपना वतन छोड़कर अनिवार्य रुप से विवाद के स्थान पर स्थायी निवास करती है । इश प्रकार के स्थानांतरण को सामाजिक स्थानांतरण कहते हैं ।

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

13. 2050 तक विश्व की कितनी जनसंख्या शहरों में निवास करती है ?
उत्तर :
2050 तक विश्व की 2/3 जितनी जनसंख्या शहरों में निवास करती है ।

14. 2011 की जनगणना के अनुसार कितने करोड़ लोग शहरों में निवास करते थे ?
उत्तर :
2011 की जनगणना के अनुसार 37.7 करोड़ (31.16%) लोग शहरों में निवास करते थे ।

15. मानव पूंजीनिवेश अर्थात् क्या ?
उत्तर :
मानव पूंजीनिवेश अर्थात् व्यक्ति में रही हुयी शारीरिक और मानसिक शक्तियों के विकास के लिए किया पूंजीनिवेश ।

16. मानव पूंजीनिवेश में किस खर्च का समावेश किया जाता है ?
उत्तर :
मानव पूंजीनिवेश में शिक्षा, प्रशिक्षण, संशोधन इत्यादि सेवाओं के पीछे किया गये खर्च का समावेश किया जाता है ।

17. मानव पूंजीनिवेश का ख्याल किस अर्थशास्त्री ने किया था ?
उत्तर :
मानव पूंजीनिवेश का ख्याल प्रो. मार्शल ने दिया था ।

18. गुजरात सरकार ने शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए कौन से कार्यक्रम शुरू किए हैं ?
उत्तर :
गुजरात सरकार ने शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए गुणोत्सव और शाला के प्रवेशोत्सव जैसे कार्यक्रम शुरू किये हैं ।

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

19. 2013-’14 में प्राथमिक शिक्षण में पंजीकृत बालकों की संख्या कितने प्रतिशत थी ?
उत्तर :
2013-’14 में प्राथमिक शिक्षण में पंजीकृत बालकों की संख्या 93% थी ।

20. कितने प्रतिशत बालक 5वीं कक्षा से पहली ही स्कूल छोड़ देते हैं ?
उत्तर :
29 प्रतिशत बालक 5वीं कक्षा से पहले ही स्कूल छोड़ देते हैं ।

21. 2011 में गुजरात में शिक्षा का प्रमाण कितना था ?
उत्तर :
2011 में गुजरात में शिक्षा का प्रमाण 79.31% था ।

22. WHO का पूरा नाम लिखो ।
उत्तर :
WHO का पूरा नाम World Health Organization है ।

23. आरोग्य की परिभाषा दीजिए ।
उत्तर :
व्यक्ति के संपूर्ण भौतिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण को आरोग्य या स्वास्थ्य कहते हैं ।

24. 2012 में भारत में बालमृत्यु का प्रमाण कितना था ?
उत्तर :
2012 में भारत में बालमृत्यु का प्रमाण 44 था ।

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

25. भारत की कुल जनसंख्या के लगभग किते प्रतिशत लोग गाँव में रहते हैं ?
उत्तर :
भारत की कुल जनसंख्या के लगभग 70 प्रतिशत लोग गाँव में रहते हैं ।

26. भारत में कितने प्रतिशत स्त्रियाँ कुपोषण आहार या लोहतत्त्व की कमी के कारण एनेमिया की शिकार बनती हैं ?
उत्तर :
भारत में 50% स स्त्रियों कुपोषण आहार या लोहतत्त्व की कमी के कारण एनेमिया की शिकार बनती है ।

27. एनेमिया के कारण कितने प्रतिशत स्त्रियों की मृत्यु हो जाती है ?
उत्तर :
एनेमिया के कारण 19 प्रतिशत स्त्रियों की मृत्यु हो जाती है ।

28. भारत सरकार कुल खर्च का कितने प्रतिशत खर्च आरोग्य के पीछे करती है ?
उत्तर :
भारत सरकार कुल खर्च का 4.4% खर्च आरोग्य के पीछे करती है ।

29. 2009 में बिजली का उत्पादन कितने मेगावॉट हो गया ?
उत्तर :
2009 में बिजली का उत्पादन 1,54,574 मेगावॉट हो गया ।

30. एशिया खंड में रेलवे नेटवर्क के सम्बन्ध भारत का स्थान कौन-सा है ?
उत्तर :
एशिया खंड में रेलवे नेटवर्क के सम्बन्ध में भारत का स्थान प्रथम है ।

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

31. रेलवे नेटवर्क के सम्बन्ध में विश्व में भारत का स्थान कौन-सा है ?
उत्तर :
रेलवे नेटवर्क के सम्बन्ध में विश्व में भारत का स्थान चौथा है ।

32. गुजरात में कहाँ पर तेल के भंडार कहाँ से मिले हैं ?
उत्तर :
गुजरात में कड़ी, कलोल, अंकलेश्वर जैसे स्थानों से तेल (पेट्रोलियम) के भंडार मिले हैं ।

33. मुम्बई में खनिज तेल किस प्रकार प्राप्त करते हैं ?
उत्तर :
मुम्बई के (Bombay High) समुद्र में से खनिज तेल प्राप्त करने के लिए प्लेटफोर्म खड़ा किया गया है ।

34. आंतरिक ढाँचा किसका निर्देश करता है ?
उत्तर :
आंतरिक ढाँचा विकास के लिए अत्यन्त आवश्यक सुविधाओं के समूह को निर्देश करता है ।

35. सरकार ने कमीशन (Commission) का क्या कर दिया है ?
उत्तर :
सरकार ने कमीशन (Commission) का कोर्पोरेशन (Corporation) कर दिया है ।

प्रश्न 3.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए :

1. स्थानांतरण का क्या अर्थ हैं ?
उत्तर :
सामान्य रुप से स्थानांतरण अर्थात् स्थान परिवर्तन ।
परंतु स्थानांतरण की परिभाषा निम्नानुसार है :
‘जब व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपने वतन से दूर देश या विदेश में नोकरी, व्यवसाय, धंधा या अधिक ऊँचा जीवनस्तर प्राप्त करने के लिए स्थायी निवास करे तो उसे स्थानांतरण कहते हैं ।’ इस प्रकार इस परिभाषा से दो बातें स्पष्ट होती हैं :

  1. स्थानांतरण दीर्घकालीन समय के लिए होता है ।
  2. स्थानांतरण नोकरी, व्यवसाय, धंधा या अच्छा जीवनस्तर प्राप्त करने के लिए होता है ।

2. आकर्षक स्थानांतरण किसे कहते हैं ?
उत्तर :
जब व्यक्ति किसी भी कारण से शहरी जीवन पद्धति और विविध सुविधाओं से आकर्षित होकर अपने वतन से दूर जाकर निवास करे तो उसे आकर्षण स्थानांतरण कहते हैं । जैसे : गाँव से शहरों में होनेवाला स्थानांतरण, क्योंकि गाँव की अपेक्षा शहरों में उच्च जीवनशैली, आधुनिक परिवहन, संचार, शिक्षा, आरोग्य, नोकरी के विशाल अवसर, अधिक आय के अवसर होते हैं ।

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

3. शहरीकरण से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :
सामान्य रुप से ग्राम्य विस्तार में से शहरी विस्तार में होनेवाले जनसंख्या को स्थानांतरण कहते हैं । परंतु शहरीकरण को विस्तार से समझें ।

शहरीकरण एक सामाजिक-आर्थिक प्रक्रिया है जिसके कारण एक विस्तार की जनसंख्या बढ़ती है और केन्द्रित होती है । जो नगर या शहर में परिवर्तित होती है । इस प्रकार यह ख्याल नगर या शहर में जनसंख्या के केन्द्रीकरण के रुप में भी अर्थघटन कर सकते हैं ।

4. शहरीकरण कितने प्रकार से अस्तित्व में होता है ?
उत्तर :
शहरीकरण तीन प्रकार से होता है :

  1. नगर या शहरी विस्तार में मृत्युदर की अपेक्षा जन्मदर ऊँची होती है । जिससे शहरों में जनसंख्या का प्रमाण बढ़ता है । उसे प्राकृतिक जनसंख्या वृद्धि कहते हैं ।
  2. नगर या ग्राम विस्तार की परिभाषा में परिवर्तन होने से कुछ ग्रामीण विस्तार नगर या शहर विस्तार में समाविष्ट हो जाते हैं, जिससे शहरी विस्तार की जनसंख्या बढ़ती है ।
  3. ग्राम्य विस्तार में से नगर विस्तार में लोग बड़े पैमाने पर स्थानांतर करते है और शहरी विस्तार में वृद्धि होती है ।

5. शहरीकरण की नकारात्मक असरों के मुख्य मुद्दे बताइए ।
उत्तर :
शहरीकरण की नकारात्मक असरों के मुद्दे निम्नानुसार हैं :

  1. शहरीकरण से आर्थिक असमानता में वृद्धि होती है ।
  2. शहरीकरण से सामाजिक असमानता में वृद्धि होती है ।
  3. शहरीकरण से गंदे आवास की समस्या खड़ी होती है ।
  4. शहरीकरण से कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी होती है ।
  5. शहरीकरण से आंतरिक ढाँचागत सुविधाओं की समस्या खड़ी होती है ।
  6. शहरीकरण से प्रदूषण की समस्या खड़ी होती है ।

6. अपाकर्षण स्थानांतरण किसे कहते हैं ?
उत्तर :
जब ग्रामीण समाज में निवास करनेवाले लोग धंधे, व्यवसाय या नोकरी के पर्याप्त अवसर अपने गाँव में न हों या आर्थिक प्रवृत्ति के लिए दूसरा विकल्प न हो या अपर्याप्त हो, शिक्षा के पर्याप्त अवसर न हो तब उन्हें अनिवार्य रुप से शहरों में आना पड़ता है तो उसे अपाकर्षण स्थानांतरण कहते हैं ।

अपाकर्षण परिबलों में प्राकृतिक आपदाएँ, मानवसर्जित दंगे, युद्ध, रूढिचुस्त वातावरण, जड़ प्रवृत्ति आदि का भी समावेश होता है । क्योंकि इन कारणों से भी अनिवार्य रुप से शहरों में जाना जाता है ।

7. ‘स्थानांतरण सामाजिक कारणों से भी होता है ।’ समझाइए ।
उत्तर :
स्थानांतरण के लिए सामाजिक दो कारण हैं :

  • विवाह : विवाह होने से स्त्री अपना वतन छोड़कर जहाँ उसका विवाह हुआ हो वहाँ उसे स्थायी निवास करना पड़ता है । तो इस स्थानांतरण के लिए सामाजिक कारण जवाबदार हैं ।
  • समाज की कुरिवाजों से मुक्ति पाने के लिए : ग्रामीण विस्तारों में परम्परागत, रूढ़िचुस्त मानसिक व्यवस्था देखने को मिलती है और शहरी सामाजिक व्यवस्था मुक्त विचार एवं आधुनिक शैली से परिपूर्ण होते हैं । इस प्रकार ग्रामीण समाज विशेष रुप से युवा वर्ग शहर की ओर आकर्षित होकर स्थानांतरण करता है ।

8. स्थानांतरण के लिए राजकीय कारणों की चर्चा कीजिए ।
उत्तर :
स्थानांतरण के लिए दो राजकीय कारण हैं :

  1. युद्ध और अशांति : जहाँ बार-बार युद्ध होते हों वहाँ अशांत, परिस्थिति होती है । जनता भय के नीचे जीती है । इसलिए शांति और सुरक्षा के लिए स्थानांतरण करते हैं ।
  2. घर्षण दूर करने के लिए : जहाँ बार-बार दंगा फसाद घर्षण आदि होते हों ऐसे अशांत विस्तार में भी शांति की चाहना रखनेवाली प्रजा रहना पसंद नहीं करती है और घर्षण से दूर शांत विस्तार में स्थानांतरण करते है ।

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

9. शहर की परिभाषा दीजिए ।
उत्तर :
1951 में शहर की परिभाषा उदार थी । 1961 की परिभाषा चुस्त थी और 1971, 1981, 1991 और 2001 की जनगणना के समय नगर विस्तार की परिभाषा इस प्रकार दी गई – “ऐसे सभी विस्तार की जहाँ म्युनिसिपालिटी, कोर्पोरेशन, केन्टोनमेन्ट बोर्ड अथवा नोटिफाईड टाउन्स एरिया कमेटी हो उसे शहरी विस्तार कहते है ।”

आगे चलकर शहरी विस्तार के लिए तीन मापदण्ड स्वीकार किये गए :

  1. जहाँ पर 5000 या उससे अधिक वस्ती हो ।
  2. कार्यशील पुरुष जनसंख्या का 75% या उससे अधिक खेती के सिवाय अन्य क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करता हो ।
  3. प्रतिवर्ग किलोमीटर 400 या उससे अधिक व्यक्तिओंवाली जनसंख्या घनता हो ।

नगर विस्तार की परिभाषा मनस्वी है । अलग-अलग देशों की परिभाषा अलग-अलग होती है । उदाहरणस्वरूप जापान में “-30,000 या उससे अधिक जनसंख्या रखनेवाले विस्तार को नगर विस्तार कहते हैं ।” इस प्रकार शहरी विस्तार की परिभाषा समय के अनुसार बदलती रहती है ।

10. ‘शहरीकरण के कारण आर्थिक असमानता बढ़ी है ।’ विधान समझाइए ।
उत्तर :
यह विधान सत्य है कि शहरों में एक और उच्च शिक्षा प्राप्त बौद्धिक वर्ग और साहसी नियोजक होते हैं । वे अपने धंधे-व्यवसाय स्थापित करके अधिक आय प्राप्त करते है । अर्थात् अधिक धनवान होते हैं । दूसरी और गाँव में अशिक्षित गरीब-श्रमिक वर्ग होता है जिसे श्रम के अलावा कोई कौशल्यवर्धक काम नहीं मिलता है । जिससे आय का स्तर खूब नीचा रहता है । और गरीबी अधिक होती है इस प्रकार शहरीकरण के कारण आर्थिक असमानता में वृद्धि होती है ।

11. आरोग्य और आर्थिक विकास के बीच घनिष्ट सम्बन्ध है । समझाइए ।
उत्तर :
यदि श्रमिकों का स्वास्थ्य अच्छा न हो और बार-बार बीमार हो तो उसकी उत्पादन और उत्पादकता पर विपरीत असर पड़ती है, श्रमिक के स्वास्थ्य में सुधार होने से अपने-आप देश की कुल उत्पादन में वृद्धि होती है । इस प्रकार आरोग्य और आर्थिक विकास के बीच एक निकट का सम्बन्ध है जिसे नीचे देख सकते हैं :

  1. उत्पादकता बढ़ने पर उत्पादन में वृद्धि होती है ।
  2. प्राकृतिक सम्पत्ति का अधिक से अधिक उपयोग कर सकते है और होनेवाले बिगाड़ को रोक सकते हैं ।
  3. श्रमिक की आय में वृद्धि होने से जीवनस्तर ऊँचा देखने को मिलता है ।

12. ‘भारत सरकार हाइड्रोपावर और विन्डपावर के उत्पादन पर अधिक प्रोत्साहन देती हैं ।’ समझाइए ।
उत्तर :
हाइड्रोपावर अर्थात् पानी द्वारा बिजली का उत्पादन और विन्डपावर अर्थात् पवनचक्की द्वारा उत्पादन । हाइड्रोपावर और विन्डपावर द्वारा बिजली का उत्पादन होने से किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है । तथा उत्पादन में वृद्धि भी शीघ्रता से कर सकते हैं । इस प्रकार पर्यावरण की सुरक्षा के लिए और बिजली का उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत सरकार हाइड्रोपावर और विन्डपावर के उत्पादन पर अधिक प्रोत्साहन देती है ।

13. “शहरीकरण की प्रक्रिया से स्त्रियों की स्थिति में सुधार आया है ।” कारण दीजिए।
उत्तर :
शहरीकरण की प्रक्रिया दरम्यान स्त्री की स्थिति में सुधार आया है कारण कि शहरीकरण से स्त्री-शिक्षण का प्रमाण बढ़ा है । वह शहर में जाकर रोजगारी प्राप्त करके आत्मनिर्भर बनी है । शिक्षण प्राप्त करने से स्त्री उदारवादी बनी है । शिक्षित होने से वह अपने अधिकारों की मांग करती है । ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी विस्तार में स्त्री संस्थाएँ अधिक देखने को मिलती हैं । शहरीकरण के कारण स्त्री शिक्षित, उदारवादी, समझदार एवं अपने अधिकार को भोगनेवाली है । इस प्रकार शहरीकरण से स्त्री की स्थिति में सुधार आया है ।

14. “शहरीकरण की प्रक्रिया से आवास की अपर्याप्त सुविधाएँ हैं ।” कारण दीजिए ।
उत्तर :
आवास की अपर्याप्त सुविधाएँ इसलिए होती हैं कि शहर में स्थानांतर के कारण जनसंख्या तो अधिक होती है लेकिन क्षेत्र सीमित । होता है । मकान महँगे होते हैं । इसलिए गाँव से आनेवाले व्यक्ति की आय कम होती है । इसलिए मकान नहीं खरीद सकता है । दूसरी तरफ मकान किराया भी अधिक होता है । कम आयवाले लोग लगभग अपनी आय का एक तिहाई भाग किराये के रुप में चुका देते हैं । मकान की व्यवस्था न होने से रेल की पटरी के दोनों ओर, नदी के किनारे झोंपड़पट्टी में रहते हैं । इस प्रकार शहरीकरण से आवास की अपर्याप्त सुविधाएँ भी होती हैं ।

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

15. शहरीकरण से परिवहन सेवा की भी समस्या सर्जित होती है । समझाइए ।
उत्तर :
शहरीकरण के कारण शहर का विस्तार बढ़ता जाता है । लोगों को अपने आवास से दूर-दूर नोकरी करने जाना पड़ता है जिससे परिवहन की समस्या खड़ी होती है । कम आयवाले लोग हमेशां सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का उपयोग करते हैं । लेकिन यह परिवहन व्यवस्था अनिश्चित एवं अनियमित होती है । इसलिए थोड़ी सी भी आय में वृद्धि होती है वे अपना निजी वाहन खरीदते हैं तथा व्यक्तिगत वाहनों के अधिक उपयोग करने से ट्राफिक व्यवस्था एवं प्रदूषण समस्या खड़ी हो जाती है । इस प्रकार अति शहरीकरण से वाहनव्यवहार की समस्या खड़ी होती है ।

16. “भारत में शहरीकरण के लिए ग्रामीण स्थानांतर सबसे अधिक जिम्मेदार है ।” समझाइए ।
उत्तर :
शहरीकरण के तीन प्रकार हैं – एक कुदरती जनसंख्या वृद्धि, दूसरा नगर या शहर की परिभाषा में परिवर्तन तीसरा ग्रामीण जनसंख्या का स्थानांतर । इनमें से तीसरा तत्त्व सबसे अधिक जिम्मेदार है । कारण कि भारत में शहर की अपेक्षा गाँव में विकास धीमा या नहिवत् हुआ है परिणामस्वरूप गाँव में रोजगार के अवसर भी कम है । शहरी विस्तार की अपेक्षा ग्रामीण विस्तार में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है । गाँव की अपेक्षा शहरी व्यक्तियों का जीवनस्तर ऊँचा होता है । परिणामस्वरूप ग्रामीण विस्तार के ऊँची आयवाले व्यक्ति मूलभूत सुविधाएँ, शिक्षण, स्वास्थ्य, परिवहन, संदेशाव्यवहार आदि प्राप्त करने के लिए (आकर्षण परिबल) ग्रामीण क्षेत्र से शहरी विस्तार की ओर स्थानांतर करते हैं । दूसरा गाँव में प्रच्छन्न एवं मौसमी बेकारी के शिकार लोग अधिक होते हैं । परिणामस्वरूप रोजगार (अपाकर्षण) प्राप्त करने के लिए लोग गाँव से शहर आते हैं । इस प्रकार शहरीकरण में अति जनसंख्या का कारण ग्रामीण क्षेत्र से शहर की ओर स्थानांतर है ।

17. भारत में 1951 के बाद शहरीकरण की प्रक्रिया तेज हुई है । समझाइए ।
उत्तर :
भारत स्वतंत्र होने के बाद आर्थिक विकास करने के लिए विधिवत् आयोजन की शुरूआत की पहली पंचवर्षीय योजना का आरम्भ 1951 से ही होता है । आयोजनकाल के दरम्यान भारत में उद्योगीकरण को गति मिली है और उद्योगों की स्थापना अधिकांशतः बड़े शहरों में हुई है । दूसरी तरफ गाँव में शहर की अपेक्षा विकास धीमा रहा है । भारत की अधिकांश जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र में ही रहती है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार की समस्या खड़ी हुई । शहरी विस्तार में उद्योगीकरण को बढ़ावा मिला जिससे रोजगार के अवसरों के साथ आधारभूत सेवाओं का भी विकास हुआ । परिणामस्वरूप ग्रामीण विस्तार लोग शहरों में रोजगारी की तलाश में आए जिससे भारत में 1951 के बाद शहरीकरण की प्रक्रिया तेज हुई है ।

18. ग्रामीण विस्तार से युवक-युवती शहरी विस्तार की ओर पलायन करते हैं । समझाइए ।
उत्तर :
ग्रामीण विस्तार के युवक-युवती अधिकांशत: 18 से 25 वर्ष की आयु के होते हैं । वे अपनी स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्हें ग्रामीण विस्तार में अपनी योग्यता अनुसार रोजगार नहीं मिलता है । वे लोग शहर में जाकर शिक्षा के कारण अपनी योग्यतानुसार काम ढूँढ़ लेते हैं । कभी-कभी तो उच्च शिक्षण प्राप्त करने की व्यवस्था भी ग्रामीण विस्तार में न होने से शहरी विस्तार की ओर जाना पड़ता है । फिर 18 से 25 वर्ष के युवक अधिक साहसी एवं जोखम उठानेवाले होते हैं। उनमें कुछ कर गुजरने की क्षमता होती है । परिणामस्वरूप अपने भविष्य का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए वे शहरी विस्तार की ओर स्थानांतर करते हैं।
इस प्रकार भारत में ग्रामीण विस्तार से शहरी विस्तार की ओर पलायन करते हैं ।

प्रश्न 4.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर मुद्दासर दीजिए :

1. स्थानांतरण के प्रकार बताइए ।
उत्तर : स्थानांतरण के मुख्य दो प्रकार हैं :
(1) स्थान पर आधारित स्थानांतरण

  • आंतरिक स्थानांतरण
  • अन्तर्राष्ट्रीय स्थानांतरण

(2) कारण आधारित स्थानांतरण

  • आकर्षण स्थानांतरण
  • अपाकर्षण स्थानांतरण

प्रकारों की चर्चा विस्तार से करेंगे :
(1) स्थान पर आधारित स्थानांतरण : स्थान पर आधारित स्थानांतरण दो प्रकार के होते हैं :

  • आंतरिक स्थानांतरण : देश की सीमा के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान पर होनेवाले स्थानांतरण को आंतरिक स्थानांतरण कहते हैं । जैसे : गुजरात में महाराष्ट्र में होनेवाला स्थानांतरण ।
    अन्तर्राष्ट्रीय स्थानांतरण : देश की सीमा के बाहर होनेवाले स्थानांतरण को अन्तर्राष्ट्रीय स्थानांतरण कहते हैं । जैसे : भारत में से अमेरिका में होनेवाला स्थानांतरण ।

(2) कारण पर आधारित स्थानांतरण : कारण पर आधारित स्थानांतरण भी दो प्रकार का होता है :

  • आकर्षण स्थानांतरण : जब व्यक्ति किसी भी कारण से शहरी जीवन पद्धति, सुविधाएँ से आकर्षित होकर अपने वतन से दूर निवास करे तो उसे आकर्षण स्थानांतरण कहते हैं । इसमें गाँव से शहरों में युवा वर्ग का अधिक स्थानांतरण होता है ।
  • अपाकर्षण स्थानांतरण : जब ग्रामीण समाज में निवास करने वाले लोगों को धंधा, व्यवसाय या नोकरी के पर्याप्त अवसर गाँव में न हो या आर्थिक प्रवृत्ति का कोई विकल्प न हो तब अनिवार्य रुप से शहरों में जाना पड़ता है । ऐसे स्थानांतरण को अपाकर्षण स्थानांतरण कहते हैं ।

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

2. शहरीकरण की समस्या के समाधान के उपाय संक्षिप्त में समझाइए ।
उत्तर :
शहरीकरण की सकारात्मक प्रभाव की अपेक्षा नकारात्मक प्रभाव के कारण समस्याएँ अधिक सर्जित हुयी हैं । ये समस्याएँ अधिक
गंभीर बने उससे पहले दूर करने के उपाय करने चाहिए जो निम्नानुसार हैं :
(1) नीतिविषयक कदम : शहरीकरण की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने निम्नलिखित नीतिविषयक कदम उठाए हैं :

  • 10 लाख से अधिक जनसंख्यावाले शहरों में नये उद्योगों की स्थापना पर नियंत्रण रखकर शहरीकरण को मर्यादित किया है ।
  • छोटे और मध्यम कद के शहरों को प्रोत्साहन देकर बड़े शहरों में होनेवाले असामान्य शहरीकरण पर लगाम लगायी है।
  • भारत सरकार ने एसी नीति अपनायी है कि जिससे बड़े शहर और अधिक बड़े न बने तथा छोटे और मध्यम शहरों का विकास हो ।
  • भारत सरकार की नीति के अनुसार बड़े शहरों के आसपास सेटेलाइट टाउन विकास नीति अपनायी गयी है ।

(2) रोजगारी के अवसरों में वृद्धि : शहरीकरण की समस्या हल करने के लिए सरकार ने शहरों में स्वरोजगारी के अवसर बढ़े ऐसे रोजगारलक्षी कार्यक्रम अमल में रखे गये है । जिससे शहरी विस्तारों में गरीबों की आय बढ़ने से वे अधिक अच्छा जीवनस्तर जीवन जी सके जिसके परिणाम स्वरूप शहरीकरण की नकारात्मक असर को कम कर सकते हैं ।

(3) ढाँचाकीय सुविधाओं में सुधार करना : शहरों में ढाँचाकीय सुविधाएँ जैसे रोड, सडक, पानी, गटर, बिजली, संचार आदि की सुविधाएँ शहर के अंतिम सिरे पर पिछड़े विस्तारों में निवास करनेवाले लोगों को मिले ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए । केन्द्र सरकारने स्मार्ट सिटी योजना अमल में रखी है । झोपड़पट्टी में निवास करनेवाले लोगों को भी आवास की सुविधाएँ उपलब्ध करवानी चाहिए । सरकार ने इस सम्बन्ध में भी कदम उठाए हैं ।

(4) शिक्षा और आरोग्य की सुविधा : शहरों में गरीब वर्ग शिक्षा और आरोग्य की सुविधाएँ प्राप्त नहीं कर सकता परिणाम शहरीकरण की समस्या हल नहीं होती है । इसके लिए गरीब वर्गों को शिक्षा और आरोग्य की सुविधा सरलता से सस्ते दर से उपलब्ध हो सके तो शहरीकरण की समस्या हल हो सकती है ।

(5) गृह और छोटे पैमाने के उद्योगों का विकास : शहरों में बड़े पैमाने के उद्योगों के साथ-साथ उनके पूरक ऐसे छोटे एवं गृह उद्योगों को अधिक से अधिक विकसित करके आर्थिक असमानता कम होने से शहरीकरण की आर्थिक-सामाजिक असमानता कम होगी ।

(6) गाँव में आधारभूत सुविधाओं का विकास : ग्रामीण विस्तारों में शिक्षा, आरोग्य, माता-यात, संदेशाव्यवहार, रास्ते, बिजली सिंचाई आदि सुविधाओं को अधिक से अधिक सुदृढ और सुन्यास करने से शहरीकरण की प्रक्रिया कम होने से शहरों पर जनसंख्या का भार कम होगा और नकारात्मक असर कम होगी ।

(7) संचालन व्यवस्था सुदृढ़ करना : शहरों में कानून और व्यवस्था की स्थिति सुधारनी हो तो प्रशासनिक व्यवस्था (संचालन) को सुदृढ़ बनाना चाहिए । और संचालन में रहे संकलन के अभाव को दूर करके सुशासन (Good Governance) की परिस्थिति सर्जित की जाये तो समस्या हल हो सकती है ।

3. टिप्पणी लिखिए : पेट्रोलियम
ऊर्जा का सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत पेट्रोलियम है । पेट्रोलियम का उपयोग वाहनों में ईंधन के रुप में महत्त्वपूर्ण है । अद्यतन टेक्नोलोजी उत्पादन के लिए अधिकतर पेट्रोलियम उत्पादन पर आधार रखती है । पेट्रोलियम का परिचय निम्नानुसार है :

  1. भारत में सर्वप्रथम तेल के भंडार असम से मिले ।
  2. पेट्रोलियम की खोज करने के लिए ONGC की स्थापना 1959 में की गयी ।
  3. ONGC (Oil and Natural Gas Commission) में Commission का Corporation कर दिया है ।
  4. गुजरात में कड़ी, कलोल, अंकलेश्वर आदि स्थानों से पेट्रोलियम के भंडार मिले हैं ।
  5. मुम्बई के (Bombay High) समुद्र में से खनिज तेल प्राप्त करने के लिए प्लेटफोर्म खड़ा किया है ।
  6. विश्व के कुल जत्थे में भारत का योगदान 0.4 प्रतिशत है ।
  7. विश्व में पेट्रोलियम की सतत माँग होने से कमी खड़ी हुयी है । इसलिए पेट्रोलियम के विकल्प की तलाश करनी चाहिए ।
  8. प्राकृतिक गैस को पेट्रोलियम थर्मल विद्युत केन्द्र, रसोई गैस या वाहनचालक बल के रुप में किया जाता है ।
  9. भारत में गैस का कुल जत्था भी विश्व के गैस के कुल जत्थे में मात्र 0.5% है ।
  10. प्राकृतिक गैस का उपयोग अधिक होने से परिणाम स्वरूप पर्यावरणीय प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आयी है ।
  11. गैस के उपयोग को पर्यावरण मित्र Environment Friendly गिना जाता है ।

4. शिक्षा का महत्त्व समझाइए ।
उत्तर :
शिक्षण अर्थात् शीखना या शिखाने की प्रक्रिया है ।
मानव पूंजी के विकास के लिए शिक्षा अधिक महत्त्वपूर्ण है । आर्थिक विकास में मानव पूँजी का महत्त्वपूर्ण योगदान है । मानव पंजीनिवेश में शिक्षा, प्रशिक्षण, संशोधन आदि सेवाओं के पीछे किये हये खर्च का समावेश किया जाता है ।

इस संदर्भ में शिक्षा, प्रशिक्षण, ज्ञान और कौशल्य का स्तर विकास को प्रभावित करता है । इस प्रकार शिक्षण आर्थिक विकास को असर करनेवाला सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण परिबल है । शशिक्षा का महत्त्व निम्नानुसार है :

  1. शिक्षा द्वारा व्यक्ति अधिक ज्ञान प्राप्त करता है । जिससे अधिक उच्च अवसरों के योग्य बनता हैं परिणाम स्वरूप उसका जीवनस्तर सुधरता है ।
  2. शिक्षा व्यक्ति में आदान-प्रदान की शक्ति तथा एक नया आत्मविश्वास खड़ा करती है ।
  3. शिक्षा द्वारा लाभदायक निर्णय ले सकता है । जिसके द्वारा जीवन जीने की अनुकूल परिस्थिति का निर्माण कर सकते हैं ।
  4. शिक्षा द्वारा समाज में विविध क्षेत्रों में से मिलनेवाले विकास और अन्य विविध अवसरों का लाभ उठाने के लिए सक्षम बनता है ।
  5. शिक्षा द्वारा कारखाने में श्रमिकों की उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं ।
  6. शिक्षा द्वारा किसानों को टेक्नोलोजी का ज्ञान देकर वित्तीय सहायता की जानकारी द्वारा बाज़ार की पद्धतियों का उपयोग करके कृषि उत्पादकता बढ़ा सकते हैं ।
  7. असरकारक शिक्षा द्वारा व्यक्तियों में सामाजिक सक्रियता बढ़ा सकते हैं ।
  8. शिक्षा द्वारा व्यक्ति को पर्यावरण को हानि की सही समझ देना, परिस्थिति के संतुलन के लिए तथा जमीन की फलद्रुपता टिकाये रखने के लिए शिक्षा वृद्धि और विस्तार अनिवार्य है ।
  9. शिक्षा द्वारा स्वच्छता और आरोग्य के सम्बन्ध में सचेतता ला सकते है ।
    इस प्रकार शिक्षा द्वारा कुशल श्रमिक देश के आर्थिक विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं ।

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

5. भारत में रेलवे के विकास को संक्षिप्त में समझाइए ।
उत्तर :
वाहनव्यवहार क्षेत्र में विश्व में रेलवे का विकास क्रांतिकारी गिना जाता है । भारत में रेलवे का विकास अंग्रेजों ने आर्थिक हित
को ध्यान में रखकर किया था । रिलवे का विकास निम्नानुसार है :

  1. भारत में रेलवे की शुरुआत 16 अप्रैल 1853 में मुम्बई से थाना के बीच 22 मील (34 किलोमीटर) के रुप में हुयी ।
  2. स्वतंत्रता के बाद सरकार ने रेलवे का राष्ट्रीयकरण किया और स्वतंत्र विभाग द्वारा सरकार संचालन करती है ।
  3. रेलवे के क्षेत्र में एशिया खंड में भारत का प्रथम स्थान और विश्व मे चौथा स्थान है ।
  4. 2012 में 8200 मिलियन यात्री और 970 मिलियन टन माल का वहन किया था ।
  5. प्रत्येक योजना में सरकार गेज (पट्टियाँ की चौडाई) रूपांतरण का कार्य तीव्र बनाकर रेलवे का आधुनिकीकरण किया जा रहा है ।
  6. रेलवे यात्रा अधिक से अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित हो इस उद्देश्य से उसका आधुनिकीकरण किया जा रहा है ।
  7. रेलवे स्टेशन एवं प्लेटफोर्म को भी आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है ।
  8. रेलवे डिब्बों को भी सुविधाजनक बनाया जा रहा है ।
  9. रेलवे ने ट्रेनों की गति को बढ़ाया जा रहा है । जिससे कम समय में यात्रा और मालसामान की हेराफेरी की जा सकती है ।
  10. टेल्गो और बुलेट ट्रेन आधुनिक रेलवे का उत्तम उदाहरण है ।

6. स्थानांतरण के आर्थिक कारणों की चर्चा कीजिए ।
उत्तर :
स्थानांतरण के आर्थिक कारण निम्नानुसार हैं :

  1. नोकरी, व्यवसाय या धंधे के लिए : व्यक्ति जब नोकरी, व्यवसाय या धंधे के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण करता है ।
  2. स्थानांतरण (Transfer) : जब व्यक्ति एक स्थान पर नोकरी करता हो और उसका स्थानांतरण (Transfer) होने से उसे दूर जगह पर स्थानांतरण करना पड़ता है ।
  3. प्राकृतिक संपत्ति का प्रमाण : जब किसी स्थान पर प्राकृतिक संपत्ति का प्रमाण अधिक हो और जनसंख्या का प्रमाण कम हो तब वहाँ अन्य जगह के लोगों का स्थानांतरण होता है ।
  4. शिक्षा के अधिक अवसर प्राप्त करने के लिए : जब व्यक्ति को अपने वतन में शिक्षा के मर्यादित अवसर हों और उच्च शिक्षा
    की भूख हो तब शिक्षा के अधिक अच्छे अवसर प्राप्त करने के लिए स्थानांतरण करता है ।
  5. आरोग्य की अत्याधुनिक सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए : जब व्यक्ति आरोग्य की पर्याप्त सुविधाएँ अपने वतन में न प्राप्त कर सकता हो तब आरोग्य की अत्याधुनिक सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए स्थानांतरण करते हैं ।
  6. आयोजित स्थानांतरण : जब परिवार के सदस्य आयोजन करके परिवार के एक अथवा अधिक सदस्य आर्थिक प्रवृत्ति के लिए वतन से दूर निवास के लिए भेज देते हैं तो वह आयोजित स्थानांतरण कहलाता है ।

7. आरोग्य की स्थिति की चर्चा कीजिए ।
उत्तर :
भारत की कुल जनसंख्या में से अभी भी 70% जनसंख्या गाँव में निवास करती है । परंतु कुल होस्पिटलों में से पाँचवें भाग जितने होस्पिटल भी गाँव में हैं । इसलिए हम ऐसा कह सकते हैं कि गाँव के लोगों को पर्याप्त प्रमाण में डॉक्टरी सुविधाएँ प्राप्त नहीं होती है । इसलिए गाँव और शहर की जनसंख्या को मिलनेवाली डॉक्टरी सेवा में बहुत अंतर है ।

गाँव में विशिष्ट डॉक्टरी सेवा जैसे कि बालकों के निष्णात डॉक्टरो, स्त्रियों के निष्णांत डॉक्टरो, एनेस्थेसिया विशिष्ट डॉक्टरो, M.D., M.S. जैसे उच्च योग्यता रखनेवाले डॉक्टरो का अभाव होने से जनसंख्या को उत्तम आरोग्य की सेवाएँ उचित समय पर प्राप्त नहीं कर सकते हैं ।

स्वस्थ समाज की शुरुआत स्वस्थ बालक से होती है । और स्वस्थ बालक का आधार माता के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है । 15 से 59 वर्ष की स्त्रियों में से 50% स्त्रियाँ कुपोषण की शिकार हैं । लोहतत्त्व की कमी कारण ऐनेमिया की शिकार बनती हैं और 19% की मृत्यु हो जाती है ।

उपर्युक्त कमीया शिक्षण के प्रचार, प्रसार और आरोग्य की सुविधाओं का विकास-विस्तार से संभव नहीं है । विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत अपने कुल खर्च का 4.4% खर्च आरोग्य के पीछे करती है । जबकि अमेरिका 20.3% और चीन 12.5% खर्च करता है ।
सरकार को आरोग्य की सुविधाएँ गाँव तक फैले इसके लिए प्रचार-प्रसार करना चाहिए ।

8. संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए : बिजली
उत्तर :
आर्थिक विकास के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण चालक बल बिजली को मान सकते हैं । गाँव और शहर दोनों के विकास के लिए बिजली अनिवार्य है ।

ग्रामीण विस्तारों में कृषि, सिंचाई, गृह और छोटे पैमाने के उद्योगों का विकास बिजली का आभारी है ।
इसी प्रकार औद्योगिक विकास एवं सेवा के विकास के लिए भी बिजली आवश्यक है । भारत में बिजली का उत्पादन 1950-’51 में 2300 मेगावॉट थी जो जुलाई 2009 में बढ़कर 154,574 मेगावॉट (MW) हो गयी । इस प्रकार बिजली में अनेक गुना । वृद्धि हुयी है । इसकी असर उद्योग, सेवा और कृषि विभाग के विकास पर दे सकते हैं ।
बिजली के उत्पादन में भारत का स्थान 7वाँ हैं । परंतु उपयोग में 5वें क्रम पर है ।
भारत में बिजली का उत्पादन 4 प्रकार से होता है :

  1. थर्मल पावर – कोयले द्वारा
  2. हाइड्रोपावर – पानी द्वारा
  3. न्युक्लियर पावर – परमाणु द्वारा
  4. अन्य पवनचक्की, बायोगैस, सूर्यशक्ति आदि ।

वर्ष 2012-’13 में थर्मल पावर द्वारा 70% हाइड्रोपावर और विन्ड (पवनचक्की) पावर द्वारा 16% न्यूक्लियर पावर द्वारा 2% और 12% बिजली अन्य के द्वारा प्राप्त की जाती है । इन सबमें से प्रदूषण मुक्त बिजली उत्पादन के लिए सरकार हाइड्रोपावर और विन्डपावर पर अधिक प्रोत्साहन दे रही है ।

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

9. बिजली क्षेत्र के सामने चुनौतियों की चर्चा कीजिए ।
उत्तर :
बिजली ऊर्जा का महत्त्वपूर्ण स्रोत है । सरकार बिजली के उत्पादन के लिए प्रयत्नशील है । फिरभी बिजली क्षेत्र को अनेक चुनौतियों
का सामना करना पड़ता है :

  1. बिजली क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती उत्पादन क्षमता का संपूर्ण उपयोग नहीं हो सकता है ।
  2. अपने देश के वार्षिक 7 से 8 प्रतिशत विकास के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली प्राप्त नहीं होती है।
  3. बिजली की उत्पादन क्षमता की अपेक्षा कम उत्पादन होता है ।
  4. इसके उपरांत बिजली का अनुचित वितरण, बिजलीवहन करने की पद्धति, बिजली चोरी का बड़ा प्रमाण बिजली के सामने चुनौती गिन सकते हैं ।
  5. बिजली ऊँची दर, अधिक हिस्सों में बिजली का आना-जाना थर्मल पावर चलाने के लिए कोयले की कमी जैसी चुनौतियाँ भी बिजली की उत्पादन क्षमता पर असर करती है ।

10. देश के आर्थिक विकास में रेलवे के योगदान की चर्चा कीजिए ।
उत्तर :
देश के आर्थिक विकास में रेलवे का महत्त्व निम्नानुसार है :

  1. रेलवे द्वारा भारी यंत्रसामग्री की तीव्र हेर-फेर संभव बनने से व्यवसायिक गतिशीलता बड़े पैमाने पर होने से उद्योग धंधे का विकास तीव्र बना है ।
  2. लंबे अंतर की यात्रा आनंददायक सुरक्षा और तीव्र होने से श्रम की भौगोलिक गतिशीलता को गति मिलती है । जिससे श्रमपूर्ति सरलता से मिल जाती है ।
  3. रेलवे के विकास से कृषि के व्यवसायीकरण को गति मिली है । और कृषि को इच्छित खाद, ओजार और कृषि उत्पादन को रेलवे द्वारा दूर-दूर के विस्तारो तक पहुँचा सकते हैं ।
  4. रेलवे के विकास से भारत के विदेश व्यापार को प्रोत्साहन मिला है ।
  5. रेलवे के विकास से प्रवासन उद्योग के विकास को प्रोत्साहन मिलने से प्रवासन उद्योग का अधिक विकास होने से रोजगारी का नये क्षेत्र का विकास हुआ है ।
  6. रेलवे का विकास देश की राष्ट्रीय एकता में कड़ी रुप बना है ।

11. रेलवे के विकास की चुनौतियों की चर्चा कीजिए ।
उत्तर :
रेलवे के विकास में कुछ चुनौतियाँ देखने को मिलती हैं जैसे :

  1. आधुनिक टेक्नोलोजी की अनिवार्यता बहुत अपर्याप्त है ।
  2. अर्थतंत्र की आवश्यकता के अनुसार रेलवे की सुविधाएँ बहुत कम है ।
  3. रेलवे में मुद्रा की तंगी देखने को मिलती है ।
  4. रेलवे का संचालन खामीयुक्त देखने को मिलता है ।
  5. यात्रियों को अपर्याप्त सुविधाएँ देखने को मिलती है ।
  6. प्रादेशिक असंतुलन रेलवे का विकास आदि रेलवे की चुनौतियाँ है ।

प्रश्न 5.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तारपूर्वक दीजिए :

1. स्थानांतरण के कारणों को विस्तारपूर्वक समझाइए ।
उत्तर :
स्थानांतरण को विस्तृत समझने के लिए स्थानांतरण के कारणों को समझना चाहिए । स्थानांतरण के कारणों को निम्नलिखित
चार भागों में बाँटा गया है । जिनकी चर्चा नीचे करेंगे –

(1) आर्थिक कारण : स्थानांतरण का महत्त्वपूर्ण कारण आर्थिक होता है । आर्थिक कारणों में निम्नलिखित कारणों का समावेश होता है :

  • नोकरी, व्यवसाय या धंधे के लिए : जब व्यक्ति को अपने मूल वतन में रोजगार नहीं मिलता है तब वह नोकरी, व्यवसाय या धंधे के लिए स्थानांतरण करता है ।
  • स्थानांतरण : जब व्यक्ति नोकरी करता हो तो उसका दूसरी जगह पर स्थानांतरण हुआ हो तब उसे दूर उस जगह पर स्थानांतरण करना पड़ता है ।
  • प्राकृतिक संपत्ति का प्रमाण : जब किसी एक स्थल पर प्राकृतिक संपत्ति विपुल प्रमाण में हो तब वहाँ अन्य जगहों से स्थानांतरण करके आकर स्थायी निवास करते हैं ।
  • शिक्षण से अधिक अवसर प्राप्त करने के लिए : जब अपने मूल वतन में शिक्षा की व्यवस्था न हो तब उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए व्यक्ति स्थानांतरण करता है ।
  • आरोग्य की सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए : जब उत्तम प्रकार की आरोग्य की सुविधा न तब व्यक्ति उत्तम आरोग्य की
    सुविधा प्राप्त करने के लिए अपने वतन से स्थानांतरण करता है ।
  • आयोजित स्थानांतरण : जब परिवार के सदस्य आयोजन करके परिवार के एक अथवा अधिक सदस्य आर्थिक प्रवृत्ति
    के लिए वतन से दूर भेजे तो वह आयोजित स्थानांतरण गिना जाता है ।

(2) सामाजिक कारण : स्थानांतरण आर्थिक कारणों के साथ सामाजिक कारण भी जवाबदार हैं जैसे कि :

  • विवाह : विवाह होने से स्त्री अपना वतन छोड़कर जिस स्थान पर उसका विवाह हुआ हो वहाँ स्थायी रुप से निवास करे तो उसे सामाजिक स्थानांतरण कहते हैं ।
  • सामाजिक कुरिवाजों से मुक्ति के लिए : ग्रामीण विस्तारों में अधिकांशतः परंपरावादी रुढिचुस्त होते हैं । इनसे मुक्त होने के लिए लोग शहरों में स्थानांतरण करते हैं ।

(3) राजकीयकरण : स्थानांतरण के लिए राजनैतिक कारण भी जवाबदार हैं :

  • युद्ध और अशांति : जहाँ पर बार-बार युद्ध और अशांति रहती हो तब प्रजा भय की छाया में जीवन व्यतीत करती है । तब प्रजा भय से मुक्त होने के लिए सुरक्षित शांत विस्तारों में स्थानांतरण करती हैं ।
  • घर्षण दूर करने के लिए : जहाँ पर बार-बार दंगे, जाति से सम्बन्धित झगड़े, युद्ध होते हों तब ऐसे अशांत विस्तार से भी शांति की इच्छा रखनेवाली प्रजा स्थानांतरण करती है ।

(4) प्राकृतिक आपदाएँ या पर्यावरणीय परिबल : अकाल, बाढ़, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए लोग सुरक्षित विस्तारों में स्थानांतरण करते हैं ।

पर्यावरणीय परिबलों में आर्थिक विकास की प्रक्रिया कारण होनेवाले स्थानांतरण को विकासलक्षी स्थानांतरण कहते हैं । जैसे गुजरात में सरदार सरोवर योजना के कारण होनेवाला स्थानांतरण ।

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

2. स्थानांतरण के सकारात्मक असरों की विस्तृत चर्चा कीजिए ।
उत्तर :
स्थानांतरण के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों असर देखने को मिलते हैं । हम यहाँ सकारात्मक असरों की चर्चा करेंगे :

(1) आय में वृद्धि : स्थानांतरण का मुख्य उद्देश्य आय सर्जन और आवक वृद्धि का है । जो लोग गाँव में से शहरों में कमाने के जाते हैं । तब अपनी कमाई में कुछ हिस्सा गाँव में भेजते हैं परिणाम स्वरुप गाँव के लोगों के जीवनस्तर में सुधार होता है । उपरांत गाँव के लोगों की आय में वृद्धि होने से कृषि क्षेत्र में निवेश करते हैं । जिससे जमीन की फलद्रूपता में वृद्धि होती है । परिणाम स्वरूप उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि होती हैं ।

अंतिम कुछ वर्षों में ऐसा भी देखने को मिलता है कि गाँव के लोग ऐसी आय का कुछ हिस्सा उद्योग-धंधे में रोकते हैं । जिसके परिणाम स्वरूप गाँव में कृषि सम्बन्धित उद्योग-धंधो का विकास देखने को मिलता है ।

इस प्रकार स्थानांतरण के द्वारा आय वृद्धि सकारात्मक पहलू है ।

(2) देश के तीव्र आर्थिक विकास में योगदान : जब देश की जनसंख्या अन्य देशों में स्थानांतरण करती है तब ऐसी जनसंख्या अपनी आय का कुछ हिस्सा अपने वतन में निवास करनेवाले परिवारवालों को भेजता है । उपरांत अपने देश के धंधे, व्यापार उद्योगों में भी पूँजीनिवेश करते है, जिसके परिणाम स्वरूप देश में विदेशी चलन के आरक्षण में वृद्धि होने से देश के आर्थिक विकास में तीव्रता से वृद्धि होती है । 1991 के नये आर्थिक सुधारों के परिणाम स्वरुप स्थानांतरण को गति मिलने से देश में विदेशी चलन का प्रवाह सतत बढ़ने से भारत का आर्थिक विकास तीव्रता से हुआ है ।

इसके उपरांत अपने देश के लोग विदेशों में जाकर उच्च अध्ययन करके किसी भी एक क्षेत्र में उच्चतम कौशल्य प्राप्त करके और उस कौशल्य या टेक्नोलोजी का लाभ भारत को मिले और उसके परिणाम स्वरूप देश में विकास की प्रक्रिया को गति मिलती है । ऐसा भी देखने को मिलता है ।

3. स्थानांतरण की नकारात्मक प्रभाव (असरों) की चर्चा कीजिए ।
उत्तर :
स्थानांतरण के सकारात्मक प्रभाव के साथ कुछ अनिच्छनीय घटनाएँ भी देखने को मिलती हैं । जिसे नकारात्मक असर कहते हैं । नकारात्मक असर निम्नानुसार हैं :

(1) अनियंत्रित शहरीकरण : गाँव में से अल्पशिक्षित, अकुशल, अल्प कौशल्य रखनेवाले गाँव के गरीब लोग शहरों में स्थानांतरण करते हैं तब नीची आय के कारण शहरों के अंतिम छोर पर अनिवार्य रुप से निवास करना पड़ता है । परिणाम स्वरूप अनियंत्रित शहरीकरण की समस्या सर्जित होती है । कम आय वाले लोगों को अच्छा मकान खरीदने के लिए पैसा न होने से नदी के किनारे, खुली जगह पर, सड़क के किनारे, झोपड़पट्टी का निर्माण करके निवास करते हैं परिणाम स्वरूप झोपड़पट्टी एवं गंदे क्षेत्रों का निर्माण होता है ।

(2) ढाँचागत सुविधाओं का अपर्याप्त प्रमाण : अनियत्रंति शहरीकरण के कारण झोपड़पट्टी और गंदे आवासों के कारण स्थानिक प्रशासन उन्हें पर्याप्त प्रमाण में पानी, ड्रेनेज, बिजली, रास्ते, वाहनव्यवहार, संदेशाव्यवहार, शौचालय, शिक्षा, स्कूल, आरोग्य आदि जैसी ढाँचाकीय सुविधाएँ उपलब्ध करवाने में निष्फल जाता है । जिससे आरोग्य और स्वच्छता की समस्या खड़ी होती है । ऐसे गरीब लोग अनेक बीमारियों के शिकार बनते हैं ।

(3) पर्यावरणीय प्रदूषण की समस्या : स्थानांतरण के कारण झोपड़पट्टी एवं गंदे क्षेत्रों का सर्जन होता है ऐसे झोपड़पट्टी और गंदे आवासों में शौचालय एवं ड्रेनेज की अपर्याप्त सुविधाएँ एवं कचरे का उचित निकाल न होने से पर्यावरणीय प्रदूषण की समस्या खड़ी होती है । जिसके उदाहरण अहमदाबाद, अंकलेश्वर, सूरत, मुम्बई, कोलकता, दिल्ली जैसे शहरों में देख सकते हैं । अत्याधिक शहरीकरण के कारण वाहनों की संख्या बढ़ने से ट्राफिक की समस्या एवं प्रदूषण की समस्या खड़ी होती है । इसी प्रकार ध्वनिप्रदूषण, जलप्रदूषण की गंभीर समस्या देखने को मिलती है ।

(4) सामाजिक दूषण : जब गाँव में से शहरों में स्थानांतरण करके जो लोग शहरों में आते हैं । तब उन्हें उनकी अपेक्षा के अनुसार नियमित आय या रोजगार प्राप्त नहीं होता है । परिणाम स्वरूप इनमें से कुछ लोग चोरी, लूट जैसे असामाजिक कार्यों की ओर मुड जाते हैं । जिससे शहरों का सामाजिक संतुलन बिगड़ जाता है । इसे सामाजिक दूषण कहते हैं । स्थानांतरण के परिणाम स्वरुप प्रजा के बीच भाषा-संस्कृति, रहन-सहन आदि कारण सामाजिक संघर्ष खड़ा होता है ।

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

4. शहरीकरण की असर विस्तारपूर्वक समझाइए ।
उत्तर :
शहरीकरण के सम्बन्ध में चीन के बाद भारत में ही शहरीकरण सबसे तेज हो रहा है । इस शहरीकरण की सकारात्मक और नकारात्मक दोनों असरें देखने को मिलती है । जिसकी चर्चा विस्तार से करेंगे :
(1) शहरीकरण की सकारात्मक असर : शहरीकरण की सकारात्मक असर निम्नानुसार हैं :

(1) ढाँचाकीय सुविधाओं में वृद्धि : शहरीकरण के कारण शिक्षा, आरोग्य, बैंकिंग, वाहनव्यवहार, संदेशाव्यवहार, बीमा, बिजली आदि ढाँचाकीय सुविधाओं में वृद्धि होती है । जिससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि होती है । परिणाम स्वरूप लोगों की क्रयशक्ति में वृद्धि होती है । जिसे पूरा करने के लिए उद्योगों की स्थापना अनिवार्य बनती है । उद्योग स्थापित होने से रोजगारी के अवसर सर्जित होते हैं । और रोजगारी बढ़ने से → आय में वृद्धि होने से क्रयशक्ति में वृद्धि → क्रयशक्ति बढ़ने से फिर नये उद्योगों की स्थापना फिर → रोजगार में वृद्धि । इस प्रकार यह चक्र चलता रहता है ।

इस समस्या चर्चा पर से ऐसा कह सकते हैं कि शहरीकरण के कारण लोगों को शहर की ढाँचागत सुविधाओं का लाभ मिलता है । और देश तथा प्रजा दोनों का विकास होता है ।

(2) गरीबी में कमी : गरीबी और बेरोजगारी परस्पर जुड़ी हुयी है । शहरीकरण होने से शहरों में सेवा क्षेत्र और उद्योग क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगारी का सर्जन होता है । जिससे गरीबी में कमी आती है । इसके उपरांत ग्रामीण विस्तार के बेकार और गरीब शहरों में आने से उन्हें रोजगार ढाँचागत सुविधाएँ प्राप्त होने से गरीबी में कमी आती है ।

(3) सांस्कृतिक विकास : शहरों में शिक्षा की सुदृढ़ सुविधाएँ उपलब्ध होने से मनुष्य शिक्षा के माध्यम द्वारा अपना सर्वांगी विकास कर सकता है और समाज को सुसंस्कृत मानव की सौगात प्राप्त होती है ।

(4) अत्याधुनिक आरोग्य सेवाएँ : गाँव की अपेक्षा शहरों में आरोग्य सम्बन्धी सुविधाएँ अधिक देखने को मिलती हैं वर्तमान समय में अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में अत्याधुनिक मल्टि स्पेश्यालिटी होस्पिटल प्रत्येक विस्तार में देखने को मिलती है । जहाँ पर प्रत्येक प्रकार की रोगों का अत्याधुनिक उपचार एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाती है ।

बड़े-बड़े शहरों में सरकार एवं स्थानिक स्वराज भी एसी होस्पिटलों की स्थापना करके जनता को उत्तम प्रकार सुविधाएँ उपलब्ध करवायी जाती है ।

(5) सामाजिक असर – आधुनिक विचारधारा : गाँव की अपेक्षा शहरों में शिक्षा और सांस्कृतिक विकास के कारण इसके उपरांत संदेशाव्यवहार के अत्याधुनिक साधनों का उपयोग सतत बढ़ने से शहर के लोगों की विचारधारा में आधुनिकता देखने को मिलती है । शहरीकरण के कारण लोग विश्व के प्रवाहों से परिचित होने से उनकी वाणी, व्यवहार, विचार, रहन-सहन, रीति-रिवाज आदि पर परिवर्तन की छाप देखने को मिलती है ।

(6) ऊँचा जीवनस्तर : शहरीकरण के कारण आय में वृद्धि होती है । तथा अत्याधुनिक ढाँचाकीय सुविधाओं के कारण ग्रामीण विस्तारों की अपेक्षा शहरी विस्तार के लोगों का जीवनस्तर ऊँचा देखने को मिलता है ।

(2) नकारात्मक असर : शहरीकरण की सकारात्मक असरों के साथ-साथ नकारात्मक असरें भी देखने को मिलती हैं । जैसे –

(1) आर्थिक असमानता : शहरों में उच्च शिक्षा प्राप्त, बौद्धिक और साहसिक नियोजक होते हैं । रोजगार के अवसर तथा अधिक आय प्राप्त करते हैं । जिससे शहरों में धनिकों का प्रमाण अधिक होता है । ग्रामीण विस्तारों में गरीब श्रमिक होते हैं । मजबूरी के अलावा कोई अन्य रोजगार के अवसर न होने से कम आय प्राप्त होती है । जिससे ग्रामीण विस्तारों में गरीबी का प्रमाण अधिक देखने को मिलते हैं । इस प्रकार आर्थिक असमानता शहरीकरण की एक मर्यादा है ।

(2) सामाजिक असमानता : शहरी समाज का धनिक और शिक्षित वर्ग आधुनिक विचारवाला होता है जबकि ग्रामीण विस्तारों में अशिक्षित गरीब वर्ग, रूढिचुस्त, कुंठित अंधविश्वासी तथा भाग्यवाती एक जड़ प्रवृत्तिवाले होते है । इस प्रकार शहरीकरण सामाजिक असमानता भी सर्जित करता है।

(3) गंदे आवास की समस्या : ग्रामीण विस्तारों में से शहरों में आनेवाला वर्ग गरीब मजदूर वर्ग होता है । जो कम आय के कारण पक्के मकानों में रह सके इतनी आर्थिक क्षमता नहीं होती है । इसलिए उन्हें अनिवार्य रुप से दूर के विस्तारों में गंदे झोपड़पट्टी वाले आवासों में रहना पड़ता है । जहाँ चारो और गंदगी होती है ।

(4) कानून व्यवस्था की समस्या : अनियंत्रित शहरीकरण के कारण शहरों में जनसंख्या विस्फोट गंभीर स्वरूप धारण किया है । जैसे : प्रतिव्यक्ति वाहनो की संख्या बढ़ने से ट्राफिक और प्रदूषण की समस्या सर्जित हुयी है । इसके उपरांत रोजगारी के पर्याप्त अवसर न मिलने से चोरी, लूट जैसी गैरकानूनी प्रवृत्तियाँ बढ़ती जा रही है । जो एक समस्या है ।

(5) आंतर ढाँचाकीय सुविधाओं की समस्या : अत्यधिक शहरीकरण के कारण शहर का अनियंत्रित विस्तार होने से स्थानिक प्रशासन सभी को परिवहन, आरोग्य, रास्ते, शुद्ध पानी, गटर, बिजली, स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने । में निष्फल जाता है । परिणाम स्वरूप जीवन स्तर नीचा हो जाता है ।

(6) पर्यावरणीय प्रदूषण की समस्या : शहरीकरण औद्योगिकरण का परिणाम है । परिणाम स्वरूप शहरों में अनेक प्रकार के उद्योग स्थापित होते हैं । जिससे प्रदूषण अनियंत्रित रूप से बढ़ता है । इसके उपरांत शहर की गंदगी की गंभीर समस्या भी मनुष्य के स्वास्थ्य पर देखने को मिलती है । और गरीब जनसंख्या चमड़ी और श्वसनतंत्र के रोगों से पीडित होते हैं ।

5. भारत में शिक्षा की स्थिति के सम्बन्ध में सविस्तार चर्चा कीजिए ।
उत्तर :
सामान्य रुप से शिक्षा अर्थात् शीखने या शिखाने की प्रक्रिया है । शिक्षा मानव-विकास के लिए अत्यधिक आवश्यक है । भारत में शिक्षा का प्रमाण बढ़ा है फिर भी मर्यादित है । भारत में शिक्षा से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करना जरूरी है : अपने देश में शिक्षा की सुविधा सरकार और निजी क्षेत्रों द्वारा उपलब्ध करवायी जाती है । भारत में बालक की आयु को ध्यान में शिक्षा के सोपान को निम्नलिखित सोपानो में बाँटा गया है :

(i) प्राथमिक शिक्षा – कक्षा 1 से 5
(ii) उच्च प्राथमिक शिक्षा – कक्षा – 6 से 8
(iii) माध्यमिक शिक्षा – कक्षा 8 से 10
(iv) उच्च माध्यमिक शिक्षा – कक्षा 11 से 12
कॉलेज या उच्च शिक्षा – कक्षा 12+
(vi) इसके उपरांत कक्षा 8+ के बाद IIT शिक्षा प्राप्त करके व्यवसायिक कौशल्य प्राप्त कर सकते हैं ।

भारतीय संविधान ने 6 से 14 वर्ष की आयु वाले बालकों को प्राथमिक शिक्षा मुफ्त और अनिवार्य स्तर पर प्राप्त होनी चाहिए । यह जवाबदारी राज्य सरकारो की है ऐसा आदेश दिया है ।

आयोजन काल के दरम्यान बालमंदिर से उच्च शिक्षा देनेवाली विविध शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना की गयी है । तथा विस्तार किया गया है ।

  1. 2013-14 में भारत में प्राथमिक स्कूलो की संख्या 1.4 मिलियन थी और 7.7 मिलियन शिक्षक थे ।
  2. गुजरात में राज्य सरकार के गुणोत्सव और शाला के प्रवेशोत्सव द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहन द्वारा प्राथमिक शालाओं में अधिक प्रवेश दिया जाता है । 2013-’14 में प्राथमिक शिक्षा में 93% बालको का रजिस्ट्रेशन हुआ था ।
  3. गरीबी और अशिक्षा के कारण शिक्षा जितना विकास होना चाहिए उतना नहीं हो रहा है । अभी भी ग्रामीण विस्तारों में प्राथमिक शिक्षा की स्थिति चिंताजनक है । 29% जितने बालक कक्षा 5 से पहले ही स्कूल छोड़ देते हैं ।
  4. इसके उपरांत अभी भी प्रशिक्षित शिक्षको का प्रमाण कम है । 2013-’14 में प्राथमिक शिक्षा में 46 विद्यार्थी पर 1 (46 : 1) शिक्षक जबकि उच्च प्राथमिक शिक्षा में (34 : 1) बालको पर एक शिक्षक का प्रमाण था ।
  5. वर्ष 2013-14 में माध्यमिक कक्षा में 69% विद्यार्थी पंजीकृत हुये थे यही प्रमाण उच्च शिक्षा में 25% था ।
  6. 1981 में भारत और गुजरात में शिक्षा का प्रमाण 43.57% और 44.92% था जो बढ़कर 2011 में 74.04% और 79.3% हो गया है।

6. नीचे अलग-अलग वर्षों में भारत और गुजरात में साक्षरता का प्रमाण दिया गया । इस जानकारी पर से पास-पास की स्तंभाकृति बनाकर विश्लेषण कीजिए :

वर्ष भारत में साक्षरता का प्रमाण (प्रतिशत में)

गुजरात में साक्षरता का

प्रमाण (प्रतिशत में)

1981 43.57 44.92
1991 52.21 61.29
2001 64.83 69.14
2011 74.04 79.31

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ 1

विश्लेषण :

  1. तुलनात्मक अध्ययन के लिए पास-पास की स्तंभाकृति अधिक उपयोगी है ।
  2. 1981 में भारत की साक्षरता 43.57% थी और गुजरात की साक्षरता 44.92% है ।
  3. 1991 में भारत की साक्षरता बढ़कर 52.21% और गुजरात की साक्षरता 61.29% हो गयी ।
  4. 2001 में भारत और गुजरात की साक्षरता क्रमश: 64.83% और 69.14% है ।
  5. 2011 में भारत की साक्षरता 74.04% और गुजरात की साक्षरता 79.31% है ।
  6. भारत और गुजरात दोनों की साक्षरता बढ़ी है । परन्तु साक्षरता अभी भी कम है । और साक्षरता बढ़ाने की आवश्यकता है ।

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ

7. नीचे बिजली का उपयोग अलग-अलग क्षेत्रों में दर्शाया गया है । इस पर से सामयिक श्रेणी बनाकर विश्लेषण कीजिए ।
GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ 2

GSEB Solutions Class 12 Economics Chapter 11 भारतीय अर्थतंत्र में नयी समस्याएँ 3

विश्लेषण :

  1. एक ही प्रकार की जानकारी के लिए सामयिक श्रेणी का उपयोग किया जाता है ।
  2. बिजली का सबसे अधिक उपयोग उद्योग में 45% किया जाता है ।
  3. बिजली का सबसे कम उपयोग 2% परिवहन में किया जाता है ।
  4. बिजली का घरेलू उपयोग में 22% किया जाता है ।
  5. बिजली कृषि क्षेत्र में 18% उपयोग किया जाता है । जो तीसरे नंबर पर है ।
  6. अन्य बिजली वहन और वितरण तथा उपयोग में 13% उपयोग किया जाता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.