GSEB Solutions Class 9 Social Science Chapter 7 स्वातंत्र्योत्तर भारत

Gujarat Board GSEB Textbook Solutions Class 9 Social Science Chapter 7 स्वातंत्र्योत्तर भारत Textbook Exercise Important Questions and Answers.

स्वातंत्र्योत्तर भारत Class 9 GSEB Solutions Social Science Chapter 7

GSEB Class 9 Social Science स्वातंत्र्योत्तर भारत Textbook Questions and Answers

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए:

प्रश्न 1.
देशी राज्यों के विलीनीकरण के विषय में संक्षिप्त जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
आजादी के समय भारत में 562 राज्य – रियासतें थी ।

  • इन राज्यों के राजा, नवाब को भारतीय संघ में मिलाना भागीरथ कार्य था ।
  • स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद तत्कालीन उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार पटेल ने देशी राजाओं से अपील की कि उनके शासन में रहनेवाली प्रजा और भारतीय संघ के हित में वे अपने राज्य स्वेच्छा से भारतीय संघ में शामिल होने की सम्मति दें ।
  • उन्होंने राजाओं में देशभक्ति जाग्रत की और उनका भारत में विलिनीकरण शुरू किया ।
  • सरदार पटेल और उनके सचिव वी. पी. मेनन की सहायता से समझौतें का दस्तावेज तैयार किया ।
  • राजाओं को इन दस्तावेजों से संतोष हुआ और 559 देशी रियासतें का भारतीय संघ में विलय हुआ ।
  • हैदराबाद में पुलिस कार्यवाही, जूनागढ़ में जनमत संग्रह और कश्मीर में पाकिस्तान के आक्रमण को रोककर भारत में विलय हुआ ।

GSEB Solutions Class 9 Social Science Chapter 7 स्वातंत्र्योत्तर भारत

प्रश्न 2.
हैदराबाद और जूनागढ़ के राज्य भारतीय संघ में किस तरह शामिल हुए ? संक्षिप्त में जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
जूनागढ़ का भारतीय संघ में विलय:

  • जूनागढ़ के नवाब ने पाकिस्तान के साथ विलय का पत्र भेजा, जिसे पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया ।
  • जूनागढ़ के लोगों ने भारत में विलय हेतु मुम्बई में ‘आरजी हुकूमत’ की स्थापना की ।
  • मांगरोल और माणावदर ने भारत में जुड़ने की इच्छा व्यक्त करने पर उनकी रक्षा के लिए आयोजित भारतीय सैन्य और नौसेना ने जूनागढ़ को चारों तरफ से घेर लिया ।
  • जूनागढ़ का नवाब पाकिस्तान भाग गया और 9 नवम्बर, 1947 के दिन जूनागढ़ पर भारत का अधिकार हो गया ।
  • लोकमत द्वारा जूनागढ़ का भारतीय संघ में विलय हुआ ।

हैदराबाद का भारत में विलय:

  • आजादी के बाद हैदराबाद के नवाब ने स्वतंत्र रहने का निश्चय किया । क्योंकि भौगोलिक कारणों से वह पाकिस्तान में नहीं मिल सकता था और भावनात्मक रूप से भारत में नहीं मिलना चाहता था ।
  • हैदराबाद के निजाम को स्पष्ट समझाया गया कि हैदराबाद की जनता भारतीय संघ में मिले इसी से सबका भला है ।
  • निजाम के अधिकारी और सेना ने प्रजा पर अत्याचार शुरू कर दिये ।
  • स्थिति असहाय बनने पर भारत सरकार ने हैदराबाद में पुलिस कार्यवाही करके 18 सितंबर, 1948 के दिन भारतीय संघ में विलय कर दिया ।
  • निजाम ने शरणागति स्वीकार कर ली । इस परी कार्यवाही में मुन्शी कनैयालाल की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।

प्रश्न 3.
दीव, दमन और गोवा के भारतीय संघ में विलय होने की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
15 अगस्त, 1947 से अनेक राजनैतिक दलों और सत्याग्रहियों ने गोवा, दीव और दमन में प्रवेश किया ।

  • अनेक सत्याग्रही सरकारी अत्याचार के कारण गोवामुक्ति आन्दोलन में शहीद हुए ।
  • पूर्तगालियों के अत्याचारों के कारण परिस्थिति विस्फोटक हो गई ।
  • भारत सरकार ने जनरल चौधरी के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन विजय’ अभियान चलाकर 18 दिसंबर, 1961 गोवा पर कब्जा कर दिया ।
  • गोवा की प्रजा ने भारतीय सेना का सहयोग और स्वागत किया ।
  • 19 दिसंबर, 1961 की मध्यरात्रि पूर्तगाली गवर्नर जनरल डी-सिल्वा ने शरणागति स्वीकार की ।
  • गोवा, दीव, दमन में विदेशी शासन का अंत हुआ, तिरंगा फैराया गया ।
  • संविधान के 17वें सुधार के अनुसार गोवा, दीव और दमन को भारतीय संघ में शामिल कर दिया गया ।
  • 30 मई, 1987 के दिन गोवा को राज्य तथा दीव-दमन को केन्द्रशासित प्रदेश घोषित किया गया ।

GSEB Solutions Class 9 Social Science Chapter 7 स्वातंत्र्योत्तर भारत

2. निम्नलिखित प्रश्नों के बारे में संक्षेप में बताइए:

प्रश्न 1.
देशी राज्यों को भारतीय संघ में जोड़ने के लिए सरदार पटेल ने क्या अपील की थी ?
उत्तर:
उन्होंने रजवाड़ों-राजाओं को एक मजबूत, अखंड और समृद्ध भारत की नींव रखने में अपने सहयोग देने को कहा । उनके अधिकारों और हितों की रक्षा करने का सरदार पटेल ने विश्वास दिलाया ।

प्रश्न 2.
हैदराबाद में पुलिस कार्यवाही करनी पड़ी ।
उत्तर:
हैदराबाद का निजाम स्वतंत्र रहना चाहता था ।

  • हैदराबाद चारों तरफ से भारत से घिरा हुआ था इसलिए वह स्वतंत्र राष्ट्र नहीं रह सकता था ।
  • सरदार पटेल ने समझाने की कोशिश की, कि हैदराबाद की जनता का भारत में मिलना ही उनके लिए लाभदायक रहेगा ।
  • निजाम की सेना और अधिकारियों ने राज्य की प्रजा पर अत्याचार करने शुरू कर दिये ।
  • स्थिति असहाय होने पर भारत ने हैदराबाद में पुलिस कार्यवाही की ।

प्रश्न 3.
फ्रेंच सरकार ने अपने उपनिवेशों को भारत को सौंपने के लिए तैयार क्यों हुई ?
उत्तर:
भारत की आजादी के समय फ्रेंचों के अधीन प्रदेशों ने भारतीय संघ में शामिल होने के लिए आन्दोलन चलाया था ।

  • फ्रेन्वों के विरुद्ध पाँडिचेरी में विशाल सभा का आयोजन किया और (सन 1948 में) ‘भारत छोड़ो’ का एलान किया ।
  • सन् 1950 तक फ्रांस – भारत के बीच शांतिमय समाधान हेतु बातचीत चलती रही ।
  • ये नाम के लोगों ने 1954 में मुक्ति सेना रचकर उसका संचालन अपने हाथ में ले लिया ।
  • फ्रांस ने लोगों का मिजाज तथा भारतीय संघ में जुड़ने की तीव्र इच्छा को देखकर 13 अक्टूबर, 1954 के दिन अपने उपनिवेश भारत को सौंप देने का निर्णय लिया ।
  • भारत ने पाँडिचेरी, करैइकल, माहे चॅद्रनगर और एनाम को अपने हाथ में लेकर केन्द्रशासित प्रदेश घोषित कर दिया ।

प्रश्न 4.
ऑपरेशन विजय क्या था ? यह क्यों चलाया गया ?
उत्तर :
भारत सरकार ने जनरल चौधरी के नेतृत्व में गोवा, दीव-दमन को पूर्तगालियों से मुक्त करने के लिए 18 दिसंबर, 1961 को जो अभियान चलाया था उसे ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया था ।

  • आजादी के बाद भी गोवा, दीव, दमन में पूर्तगाली शासन था ।
  • गोवा की जनता ने भारत में मिलने के लिए गोवा मुक्ति आन्दोलन चलाया था ।
  • सरकार की दमन नीति से कई सत्याग्रही मारे गये थे जिससे स्थिति विस्फोट हो गई थी ।
  • अंत में मजबूर होकर गोवा, दीव और दमन को पूर्तगालियों से मुक्त कराने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय चलाया था ।

GSEB Solutions Class 9 Social Science Chapter 7 स्वातंत्र्योत्तर भारत

3. संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:

प्रश्न 1.
देशी राज्यों के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान ।
उत्तर:
भारत जब स्वतंत्र हुआ उस समय छोटी-बड़ी 562 देशी रियासतें थी । जिनका भारत संघ में विलय का कार्य कठीन था ।

  • जुलाई, 1947 के मध्यस्थ सरकार के गृहमंत्री सरदार पटेल की नियुक्ति के साथ विलय की प्रक्रिया को गति मिली ।
  • सरदार पटेल ने देशी रियासतों को अपील की कि उनके, शासन के अधीन प्रजा और भारतीय संघ के हित में वे अपने राज्यों का स्वेच्छा से त्याग करें और एक शक्तिशाली, अखण्ड भारत की नींव डालने में अपना योगदान दें ।
  • सरदार पटेल ने उनके अधिकारों और हितों की रक्षा का आश्वासन दिया ।
  • 15 अगस्त, 1947 तक 559 रियासतों का भारतीय संघ में विलय हुआ ।
  • सरदार पटेल की चतुराई और जूनागढ़ के लोगों की प्रबल इच्छा के कारण जूनागढ़ का भारतीय संघ में विलय हुआ ।
    सरदार पटेल ने हैदराबाद के निजाम के प्रतिनिधि को समझाया कि समय की माँग को देखकर भारतीय संघ में मिलने से ही सबका हित है । लेकिन निजाम नहीं माना तो पुलिस कार्यवाही करके हैदराबाद को भारतीय संघ में मिला दिया गया ।
  • सन 1948 में पाकिस्तानी आक्रमण के बाद कश्मीर ने भारत में विलय के पत्र पर हस्ताक्षर कर दिये ।
  • इस प्रकार सरदार पटेल के नेतृत्व में भारत के एकीकरण का कार्य अत्यन्त थोड़े समय में सम्पन्न हो गया ।

प्रश्न 2.
भारत का टेक्नोलॉजी क्षेत्र में विकास ।
उत्तर:
भारत ने मर्यादित समय में अल्प साधनों तथा बिना किसी की सहायता से अद्वितीय उपलब्धियाँ हांसिल की है।

  • डॉ. होमी भाभा, डॉ. राजा रमन्ना, डॉ. विक्रम साराभाई, डॉ. सी. वी. रमन तथा इंजीनियरिंग क्षेत्र के सर एम. विश्वेशरीया, साम पित्रोडा, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, ए. श्रीधरन तथा ऐसे अन्य वैज्ञानिक इंजीनियर, टेक्नोक्रेट आदि का योगदान उल्लेखनीय माना जाता है । इन प्रवृत्तियों में IIS, IIT, ISRO, PRL जैसी संस्थाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है ।
  • कृषिक्षेत्र में हरियाली क्रांति द्वारा हमने अन्न क्षेत्र में स्वावलंबन हांसिल किया ।
  • परमाणु विज्ञान और टेक्नोलॉजी में हमने विश्व के 5 श्रेष्ठ देशों में स्थान प्राप्त किया है ।
  • अन्तरीक्ष अनुसंधान क्षेत्र में हमारी उपलब्धियाँ अद्वितीय है ।

प्रश्न 3.
हरियाली क्रांति
उत्तर:
कृषि क्षेत्र में सुधरे हुए बीज, रासायनिक खाद, जंतुनाशक दवाओं तथा आधुनिक यंत्रों के उपयोग से कृषि क्षेत्र में जो ढ़ाई गुना वृद्धि हुई है उसे हरियाली क्रांति कहते हैं । हरित क्रांति के परिणामस्वरूप अनाज उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्वावलंबन महत्त्वपूर्ण सिद्धि माना जाता है । बहुउद्देशीय योजनाओं, जलाशय, नेहर, जलसंचय के अतिरिक्त कृषि वैज्ञानिकों, कृषि क्षेत्र में कार्यरत टेक्नोलॉजी का उपयोग तथा कृषि युनिवर्सिटी की स्थापना होने से सतत संशोधन का भी भारत के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा हैं ।

GSEB Solutions Class 9 Social Science Chapter 7 स्वातंत्र्योत्तर भारत

प्रश्न 4.
प्रदेशवाद
उत्तर:
किसी एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में लंबे समय से लोग रहतें हों तथा उनमें अपनत्व की भावना जागती हैं । भारत भाषा, धर्म, रीति-रिवाज. जीवनशैली, ऐतिहासिक परंपराएँ आदि एकदूसरे के साथ साम्य रखने के कारण एक ही क्षेत्र में रहनेवाले लोगों की आत्मीयता, एक-दूसरे के प्रति प्रेम अधिक मजबूत बनता है ।

प्रदेशवाद को प्रोत्साहन देने के लिए कुछ नेता उपद्रवी तत्त्वों की भावनाओं को भड़काने का कार्य करते हैं । जो उग्र रूप धारण करें तो अनिष्ठता को आमंत्रित करता है ।

भारत की भूमि पर विदेशी लोगों ने स्थायी निवास किया वहाँ की भूमि के लिए एक प्रकार का लगाव और प्रेमभाव पैदा हुआ जिसे प्रदेशवाद की भावना कहते हैं । प्रादेशिकता के उदय और विकास के लिए भाषा, जाति और धर्म इन तीन तत्त्वों को महत्त्वपूर्ण माना जा सकता हैं ।

प्रश्न 5.
प्रादेशिक असमानता
उत्तर:
भारत में सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए योजना आयोग की स्थापना की थी । प्रदेशवाद के दबाव और राजनीति के कारण संतुलित विकास के मामले में असमानता दिखाई देती है ।

इस तरह से देश में विकसित, मध्यम और अल्पविकसित राज्य देखने को मिलते हैं । कुछ राज्यों के आंतरिक-प्रादेशिक विकास में भी असमानता देखने को मिलती है । उदाहरण – महाराष्ट्र विकसित राज्य है, परंतु विदर्भ और मराठवाडा जैसे पिछड़े क्षेत्र है । कई पड़ोसी राज्यों में सीमा-जमीन के संबंध में भी विवाद चल रहे हैं । उदाहरण – महाराष्ट्र और कर्णाटक राज्य ।

किसी प्रदेश की भूमि पर जल वितरण, कच्चे माल, खनिज की अनुकूलता का लाभ स्वयं को मिले ऐसी संकुचित भावना विकसित हो रही है । देश स्वतंत्र बनने के पश्चात् प्रदेश की अपेक्षा राष्ट्र का स्थान ऊँचा है, उसे स्वीकारकर राष्ट्रीय भावना का विकास कर राष्ट्र की गरिमा, स्थान ऊँचा बना रहे ऐसे उपाय करने चाहिए ।

4. निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर उत्तर लिखिए:

प्रश्न 1.
स्वतंत्रता मिलने के पश्चात् भारत के तत्कालीन गृहमंत्री के रूप में किसकी नियुक्ति हुई थी ?
(A) सुभाषचंद्र बोझ
(B) वडोदरा के गायकवाड
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) मोतीलाल नेहरु
उत्तर:
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल

प्रश्न 2.
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है ?
(A) चंदीगढ़
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) लक्षद्वीप
(D) पाँडिचेरी
उत्तर:
(B) जम्मू-कश्मीर

GSEB Solutions Class 9 Social Science Chapter 7 स्वातंत्र्योत्तर भारत

प्रश्न 3.
वर्तमान समय में भारतीय संघ में कितने राज्य अस्तित्व में हैं ?
(A) 26
(B) 27
(C) 28
(D) 29
उत्तर:
(D) 29

प्रश्न 4.
ई.स. 2014 में आंध्र प्रदेश में से कौन-सा राज्य अलग हुआ ?
(A) उत्तराखंड
(B) बिहार
(C) तेलंगाना
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर:
(C) तेलंगाना

प्रश्न 5.
झारखण्ड राज्य किस राज्य में से बना है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) बिहार
(C) उत्तरांचल
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर:
(B) बिहार

प्रश्न 6.
निम्न में से कौन-सा राज्य सेवन सिस्टर्स में नहीं है ?
(A) मणिपुर, असम
(B) त्रिपुरा, अरूणाचल
(C) मिजोरम, नागालैण्ड
(D) उत्तराखण्ड, झारखंड
उत्तर:
(D) उत्तराखण्ड, झारखंड

प्रश्न 7.
निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारतीय संघ में 29 राज्यों में से एक नहीं हैं ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) गोवा
(C) दिल्ली
(D) गुजरात
उत्तर:
(C) दिल्ली

प्रश्न 8.
गुजरात राज्य की स्थापना किस दिन हुई ?
(A) 1 मई, 1961
(B) 1 मई, 1960
(C) 1 मई, 1962
(D) 1 मई, 1970
उत्तर:
(B) 1 मई, 1960

GSEB Solutions Class 9 Social Science Chapter 7 स्वातंत्र्योत्तर भारत

प्रश्न 9.
भारत ने स्वतंत्र होने के बाद सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए किस आयोग की रचना की है ?
(A) कृषि आयोग
(B) शिक्षा आयोग
(C) योजना आयोग
(D) कोठारी आयोग
उत्तर:
(C) योजना आयोग

Leave a Comment

Your email address will not be published.