GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 7 अपनी विरासत का संरक्षण

Gujarat Board GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 7 अपनी विरासत का संरक्षण Important Questions and Answers.

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 7 अपनी विरासत का संरक्षण

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए:

प्रश्न 1.
भारत की विरासत के स्थलों को विश्व विरासत कौन घोषित करता है ?
(A) UNO
(B) UNESCO
(C) UNICEF
(D) WTO
उत्तर:
(B) UNESCO

प्रश्न 2.
विरासत से ………………….. उद्योग विकसित हुआ है ।
(A) होटल
(B) पूँजी
(C) पर्यटन
(D) कपड़ा
उत्तर:
(C) पर्यटन

प्रश्न 3.
भारत सरकार ने वन्य जीवन बोर्ड की स्थापना कब की थी ?
(A) 1952
(B) 1972
(C) 1992
(D) 1999
उत्तर:
(A) 1952

प्रश्न 4.
भारत सरकार ने वन्यजीवन संबंधी कानून कब बनाया ?
(A) 1952
(B) 1962
(C) 1972
(D) 1982
उत्तर:
(C) 1972

प्रश्न 5.
भारतीय पुरातत्त्व विभाग ने कितनी स्मारकों की देखभाल की जिम्मेदारी ली है ?
(A) 50
(B) 500
(C) 5000
(D) 275
उत्तर:
(C) 5000

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 7 अपनी विरासत का संरक्षण

प्रश्न 6.
राष्ट्रीय स्मारकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है ?
(A) UNESCO
(B) केन्द्र सरकार
(C) राज्य सरकार
(D) पुरातत्त्व विभाग
उत्तर:
(D) पुरातत्त्व विभाग

प्रश्न 7.
पुरातत्त्व स्थल और अवशेष संबंधी कानून कब बनाया गया ?
(A) 1948
(B) 1958
(C) 1952
(D) 1976
उत्तर:
(B) 1958

प्रश्न 8.
भारतीय निधि व्यापार कानून कब बनाया गया ?
(A) 1852
(B) 1862
(C) 1876
(D) 1905
उत्तर:
(C) 1876

प्रश्न 9.
अति मूल्यवान कलाकृति विषयक कानून कब बनाया गया ?
(A) 1952
(B) 1972
(C) 1976
(D) 1982
उत्तर:
(B) 1972

प्रश्न 10.
इनमें से कौन-सा विधान सत्य है ?
(A) प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए ।
(B) गंदगी का योग्य निकाल करना चाहिए ।
(C) प्राचीन स्थलों के पास प्रदूषण नहीं करना चाहिए ।
(D) ये तीनों ही ।
उत्तर:
(D) ये तीनों ही ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 7 अपनी विरासत का संरक्षण

प्रश्न 11.
प्रिन्स ऑफ वेल्स संग्रहालय का दूसरा नाम क्या है ?
(A) राष्ट्रीय संग्रहालय
(B) लालभाई दलपतभाई संग्रहालय
(C) राष्ट्रीय मानव संग्रहालय
(D) छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय
उत्तर:
(D) छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय

प्रश्न 12.
राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ पर है ?
(A) दिल्ली
(B) जयपुर
(C) खैरथल
(D) भोपाल
उत्तर:
(D) भोपाल

प्रश्न 13.
श्री महावीर जैन अराधना केन्द्र कहाँ पर है ?
(A) पाटण
(B) अहमदाबाद
(C) गाँधीनगर
(D) वड़नगर
उत्तर:
(C) गाँधीनगर

प्रश्न 14.
श्री हेमचंद्राचार्य ग्रंथालय कहाँ पर है ?
(A) पाटण
(B) गाँधीनगर
(C) अहमदाबाद
(D) जामनगर
उत्तर:
(A) पाटण

प्रश्न 15.
गुजरात में म्युजियम ऑफ पिक्चर गेलेरी कहाँ पर है ?
(A) अहमदाबाद
(B) बड़ौदरा
(C) सूरत
(D) डाँग
उत्तर:
(B) बड़ौदरा

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 7 अपनी विरासत का संरक्षण

प्रश्न 16.
सालारगंज म्युजियम किस शहर में है ?
(A) अलवर
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) हैदराबाद
उत्तर:
(D) हैदराबाद

प्रश्न 17.
भारतीय संग्रहालय कहाँ पर है ?
(A) नई दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) देहरादून
उत्तर:
(C) कोलकाता

प्रश्न 18.
राष्ट्रीय संग्रहालय कहाँ पर है ?
(A) नई दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) जयपुर
उत्तर:
(A) नई दिल्ली

प्रश्न 19.
एल. डी. इन्स्टिट्युट ऑफ इण्डोलोजी किस शहर में है ?
(A) अहमदाबाद
(C) कोलकाता
(D) हैदराबाद
(B) दिल्ली
उत्तर:
(A) अहमदाबाद

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:

1. हमारी ……………………… भारत वर्ष की प्राचीन गरिमा को व्यक्त करती है ।
उत्तर:
(विरासत)

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 7 अपनी विरासत का संरक्षण

2. विरासत का संरक्षण आज …………………….. हो गया है ।
उत्तर:
(अनिवार्य)

3. ……………………… देश की पहचान है ।
उत्तर:
(विरासत)

4. संसद ने ई.स. …………………… में पुरातात्त्विक विभाग की स्थापना की ।
उत्तर:
(1958)

5. ………………………… परियोजना के कारण संगमेश्वर मंदिर स्थानांतरित किये गये ।
उत्तर:
(नागार्जुन सागर)

6. …………………….. ऐतिहासिक महत्त्व के स्थलों को ‘राष्ट्रीय स्मारक’ घोषित करती है ।
उत्तर:
(केन्द्र सरकार)

7. धर्म की दृष्टि से भारत संसार का प्रमुख धर्मों की ……………………….. भूमि रहा है ।
उत्तर:
(मिश्रण)

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 7 अपनी विरासत का संरक्षण

8. प्राचीन भारत के ज्योतिर्धरों ने भारत की एकता पर बल देकर भारत को ………………………….. नाम दिया ।
उत्तर:
(भारतवर्ष)

9. पवित्र मानी जानेवाली …………………………… नदियों का समावेश भारत में रची गयी प्रार्थनाओं में हुआ है ।
उत्तर:
(7)

10. भारत में विविध लोगों ने ……………………… की भावना से अपना जीवन जीते है ।
उत्तर:
(सहअस्तित्व)

11. शालारगंज म्युजियम ………………………… राज्य में स्थित है ।
उत्तर:
(आंध्र प्रदेश)

12. राष्ट्रीय मानव संग्रहालय …………………………… राज्य में स्थित है ।
उत्तर:
(मध्य प्रदेश)

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 7 अपनी विरासत का संरक्षण

सही जोड़े मिलाइए:

1.

संग्रहालय शहर
1. राष्ट्रीय संग्रहालय (अ) भोपाल
2. भारतीय संग्रहालय (ब) हैदराबाद
3. सालारगंज म्युजियम (क) मुम्बई
4. राष्ट्रीय मानव संग्रहालय (ड) कोलकाता
5. प्रिन्स ऑफ वेल्स (य) नई दिल्ली

उत्तर:

संग्रहालय शहर
1. राष्ट्रीय संग्रहालय (य) नई दिल्ली
2. भारतीय संग्रहालय (ड) कोलकाता
3. सालारगंज म्युजियम (ब) हैदराबाद
4. राष्ट्रीय मानव संग्रहालय (अ) भोपाल
5. प्रिन्स ऑफ वेल्स (क) मुम्बई

2.

संग्रहालय शहर
1. एल. डी. इन्स्टिट्युट ऑफ इण्डोलोजी (अ) बड़ोदरा
2. श्री महावीर जैन अराधना केन्द्र (ब) पाटण
3. श्री हेमचंद्राचार्य ग्रन्थालय (क) गांधीनगर
4. म्युजियम और पिक्चर गेलेरी (ड) अहमदाबाद

उत्तर:

संग्रहालय शहर
1. एल. डी. इन्स्टिट्युट ऑफ इण्डोलोजी (ड) अहमदाबाद
2. श्री महावीर जैन अराधना केन्द्र (क) गांधीनगर
3. श्री हेमचंद्राचार्य ग्रन्थालय (ब) पाटण
4. म्युजियम और पिक्चर गेलेरी (अ) बड़ोदरा

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 7 अपनी विरासत का संरक्षण

3.

विभाग-A विभाग-B
1. भारतीय वन्यजीवन बोर्ड (अ) 1876
2. वन्य जीवन संबंधी कानून (ब) 1958
3. भारतीय पुरातात्त्विक कानून (क) 1972
4. भारतीय निधि व्यापार कानून (ड) 1952

उत्तर:

विभाग-A विभाग-B
1. भारतीय वन्यजीवन बोर्ड (ड) 1952
2. वन्य जीवन संबंधी कानून (क) 1972
3. भारतीय पुरातात्त्विक कानून (ब) 1958
4. भारतीय निधि व्यापार कानून (अ) 1876

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो वाक्यों में दीजिए:

प्रश्न 1.
विरासत के संदर्भ में समय की माँग क्या है ?
उत्तर:
हमारी भव्य विरासत के जतन और संरक्षण के लिए हम सभी कटिबद्ध हो यह समय की माँग है ।

प्रश्न 2.
सांस्कृतिक विरासत में किस किसका समावेश होता है ?
उत्तर:
सांस्कृतिक विरासत में साहित्य, शिल्प स्थापत्य कला, विविध कलाओं और प्राकृतिक विरासत का समावेश होता है ।

प्रश्न 3.
विरासत हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी है ?
उत्तर:
विरासत देश की प्रजा के लिए आदर्श होती है, यह हमारे लिए पथ-प्रदर्शक है । देश में नयी चेतना का संचार करने में विरासत खूब ही उपयोगी है ।

प्रश्न 4.
विरासत के कारण कौन-सी प्रवृत्तियाँ विकसित हो रही है ?
उत्तर:
पर्यटन उद्योग के कारण फोटोग्राफी, घोडेसवारी, नौकाविहार जैसी प्रवृत्तियाँ और लारी (फेरिया)वालों को रोजगार मिलता है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 7 अपनी विरासत का संरक्षण

प्रश्न 5.
वन्य जीवन संरक्षण बोर्ड की स्थापना क्यों की गयी है ?
उत्तर:
वन्य जीवों के संरक्षण के साधन उपलब्ध करवाने, राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य निर्माण हेतु परामार्श देने और लोगों में जागृति लाने के लिए वन्य जीवन बोर्ड की स्थापना की गयी है ।

प्रश्न 6.
वन्यजीवन कानून के अंतर्गत किस-किस का समावेश किया गया है ?
उत्तर:
इस कानून के अंतर्गत राष्ट्रीय उद्यानों, अभयारण्यों और जैव आरक्षित क्षेत्रों का समावेश किया गया है ।

प्रश्न 7.
ताजमहल पीला क्यों पड़ गया था ?
उत्तर:
मथुरा की रिफाईनरी और उद्योगों के धुएँ के प्रदूषण के कारण ताजमहल का संगमरमर पीला पड़ गया था ।

प्रश्न 8.
विरासत की सुरक्षा की सबसे प्राचीन समिति कौन-सी है ?
उत्तर:
‘मुम्बई प्राकृतिक इतिहास समिति’ सबसे प्राचीन समिति है ।

प्रश्न 9.
संविधान में विरासत की सुरक्षा के लिए कहाँ निर्देशन किया गया है ?
उत्तर:
नागरिक के मूलभूत कर्तव्यों में इसका समावेश किया गया है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 7 अपनी विरासत का संरक्षण

प्रश्न 10.
संसद के 1958 में बनाए गये कानून में क्या प्रावधान था ?
उत्तर:
इसमें प्राचीन स्मारकों, पुरातत्त्वीय स्थलों अवशेषों से संलग्न कानून में प्राचीन कलाकृति, धार्मिक स्थानों, ऐतिहासिक स्मारकों, पुरातत्त्व के स्थलों और अवशेषों की सुरक्षा और संरक्षण का प्रावधान किया है ।

प्रश्न 11.
पुरातात्त्विक कलाकृति कानून 1972 में क्या प्रावधान किया गया ?
उत्तर:
इस कानून द्वारा व्यक्तिगत अथवा निजी संग्रहालयों की जानकारी प्राप्त की थी ।

प्रश्न 12.
भारतीय निधि व्यापार कानून में क्या प्रावधान किया गया था ?
उत्तर:
इस कानून के अनुसार किसी भी नागरिक को कोई पौराणिक, प्राचीन, कलात्मक, चीजवस्तु, घर, खेत, कुआँ, तालाब आदि बनाते समय मिले तो उसकी पुरातत्त्व विभाग को जानकारी देनी ।

प्रश्न 13.
भारत का भव्य भूतकालीन विरासत की देखभाल कौन-कौन सी संस्थाएँ कर रही है ?
उत्तर:
भारत की भव्य विरासत की देखभाल के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, युनेस्को और अन्य गैरसरकारी संस्थाएँ भूमिका निभाती है ।

प्रश्न 14.
विरासत की सुरक्षा के लिए शिक्षण संस्थाओं को क्या भूमिका निभानी चाहिए ?
उत्तर:
विद्यालयों – महाविद्यालयों और बिनसरकारी संस्थाओं द्वारा ऐतिहासिक स्थलों का प्रवास, वक्तव्यों, प्रदर्शनों, चर्चासभाओं का आयोजन, विरासत से जुड़ी समझ और लोकजागृति ला सकती है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 7 अपनी विरासत का संरक्षण

प्रश्न 15.
भारत ने किस भावना को विश्व में साकार किया है ?
उत्तर:
भारत ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को विश्व में साकार किया है ।

प्रश्न 16.
विश्व धर्म परिषद शिकागो में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था ?
उत्तर:
स्वामी विवेकानंद ने ।

प्रश्न 17.
भारत के किन महापुरुषों ने विश्व बंधुत्व पर बल दिया ?
उत्तर:
ऋषिमुनियों, सूफी संतों, स्वामी विवेकानंद, दयानंद सरस्वती और महात्मा गाँधी जैसे महापुरुषों ने हमेशा शांति, समन्वय और विश्वबंधुत्व पर बल दिया ।

प्रश्न 18.
भारतीय संस्कृति पर किन धर्मों का प्रभाव पाया जाता है ?
उत्तर:
हिन्दू, बौद्ध, जैन, पारसी, इस्लाम, ईसाई धर्मों का भारतीय संस्कृति पर प्रभाव पाया जाता है ।

प्रश्न 19.
महाराष्ट्र में कौन-सा संग्रहालय है ?
उत्तर:
महाराष्ट्र के मुम्बई में छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 7 अपनी विरासत का संरक्षण

प्रश्न 20.
अहमदाबाद में कौन-सा संग्रहालय है ?
उत्तर:
अहमदाबाद में एल. डी. इन्स्टिट्युट ऑफ इण्डोलोजी संग्रहालय है ।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए:

प्रश्न 1.
संगमेश्वर मंदिरों का स्थलांतरित क्यों और कहाँ किया ?
उत्तर:
आंध्रप्रदेश में कृष्णा नदी पर नागार्जुन सागर बहुउद्देशीय योजना के कारण संगमेश्वर मंदिर, पापनाशम मंदिर समुद्री पानी में डूब जाने की स्थिति में आ गये थे ।

  • पुरातत्त्व विभाग ने ये मंदिर आंध्रप्रदेश के मेहबूबनगर जिले के आलमपुर में सफलतापूर्वक खिसकाकर स्थानांतरित किये ।

प्रश्न 2.
गुजरात के चार संग्रहालयों की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:

  1. लालभाई दलपतभाई संग्रहालय (एल. डी. इन्स्टिट्युट ऑफ इण्डोलोजी) – अहमदाबाद ।
  2. श्री महावीर जैन अराधना केन्द्र कोबा – गांधीनगर ।
  3. श्री हेमचंद्राचार्य संग्रहालय – पाटण ।
  4. बड़ोदरा म्युजियम और पिक्चर गेलेरी – बड़ोदरा ।

प्रश्न 3.
किसी भी दो बिनसरकारी संस्थाओं के नाम दीजिए । वे मुख्य क्या कार्य करते है ?
उत्तर:
एल. डी. इन्स्टिट्युट ऑफ इन्डोलोजी, अहमदाबाद और महावीर जैन अराधना केन्द्र कोबा, गांधीनगर बिन सरकारी संस्थाएँ है । ये पांडु लिपियों में लिखी संस्कृत, अर्धमागधी, प्राकृत पाली भाषा में लिखे हस्तप्रतों की हिफाजत का कार्य करती है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 7 अपनी विरासत का संरक्षण

निम्नलिखित विषयों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:

प्रश्न 1.
भारत के संग्रहालय:
उत्तर:
देश के महत्त्वपूर्ण संग्रहालय निम्नानुसार है :

  1. राष्ट्रीय संग्रहालय – नई दिल्ली (दिल्ली)
  2. भारतीय संग्रहालय – कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
  3. छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय (प्रिन्स आफ वेल्स म्युजियम) – मुंबई (महाराष्ट्र)
  4. सालारगंज संग्रहालय – हैदराबाद (आंध्र प्रदेश)
  5. राष्ट्रीय मानव संग्रहालय – भोपाल (मध्यप्रदेश)
  6. एल. डी. इन्स्टीट्युट ऑफ इण्डोलोजी – अहमदाबाद (गुजरात)
  7. श्री महावीर जैन अराधना केन्द्र – कोबा (गांधीनगर, गुजरात)
  8. श्री हेमचंद्राचार्य ग्रंथालय – पाटण (गुजरात)
  9. बड़ौदरा म्युजियम और पिक्चर गेलेरी – बड़ोदरा (गुजरात)

निम्नलिखित विधानों के कारण दीजिए:

प्रश्न 1.
भारतीय प्रजा ने विशिष्टता का संवर्धन और जतन किया यह अद्वितीय है ।
उत्तर:
प्राचीन भारत के ज्योतिर्धरों ने भारत की एकता पर अधिक बल दिया था जिससे देश को ‘भारत वर्ष’ नाम मिला ।

  • पवित्र गिनी जानेवाली सात नदियों का समावेश भारत की प्रार्थनाओं में भी किया गया है ।
  • ऋषि मुनियों, संतों, स्वामी विवेकानंद, दयानंद सरस्वती और गाँधीजी जैसे महापुरुषों ने हमेशा शांति, समन्वय और विश्वबंधुत्व की बातों पर बल दिया ।
  • विविधता में एकता भारतीय संस्कृति की विशिष्ट पहचान रही है ।
  • महासागरों में जैसे नदियों का संगम होता है हमारे देश में विविध धर्मों-संप्रदायों, जातियों, भाषाओं, रीति-रिवाजों, परंपरा, उत्सवों का समिश्रण पाया जाता है ।
  • भारत में विविध लोग सहअस्तित्व की भावना से अपना जीवन जीते हैं ।
  • भारतीय प्रजा ने हमारी इस विशिष्टता का संवर्धन और जतन किया है यह अद्वितीय है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.