Gujarat Board GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 18 वन्यजीव Important Questions and Answers.
GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 18 वन्यजीव
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो वाक्यों में दीजिए:
प्रश्न 1.
भारत में प्राणियों की कौन-कौन सी प्रजातियाँ पायी जाती है ?
उत्तर:
भारत में पक्षी, सरीसृप, उभयजीवी प्राणी, स्तनधारी, मत्स्य, कीट आदि प्राणियों की प्रजातियाँ पायी जाती है ।
प्रश्न 2.
भारत में वन्यजीवों के निवास की कौन-सी अनुकूलताएँ हैं ?
उत्तर:
भारत में विशाल नदी मैदान, प्रायद्विपीय पठार, पर्वतीय प्रदेश, दलदली क्षेत्र, समुद्र तट तथा सघन सदाबहार वन, मौसमी जंगल, शंकुद्म वन का वैविध्य वन्यजीवों के निवास के लिए विस्तृत पृष्ठभूमि बनाते हैं ।
प्रश्न 3.
भारत में कौन-कौन से यायावर प्राणी शीत प्रदेशों से आते हैं ?
उत्तर:
साइबेरियन क्रेन, तिब्बतीयन बतक, कुंज, करकरा आदि ।
प्रश्न 4.
मूंगे की दुर्लभ प्रजातियाँ भारत में कहाँ पायी जाती है ?
उत्तर:
कच्छ की खाड़ी और लक्षद्वीप समूह में मूंगे की दुर्लभ प्रजातियाँ पायी जाती है ।
प्रश्न 5.
भारत में सरीसृपों की कौन-सी प्रजातियाँ पायी जाती है ?
उत्तर:
नाग, अजगर, गेहुवन, गोह आदि सरीसृपों की प्रजातियाँ भारत में पायी जाती है ।
प्रश्न 6.
भारत में समुद्री जीवों की कौन-सी प्रजातियाँ पायी जाती है ?
उत्तर:
विभिन्न मछलियाँ, समुद्री नाग, डॉल्फिन शार्क, दरियाई गाय, ऑक्टोपस तथा व्हेल जैसी जीवसृष्टि पायी जाती है ।
प्रश्न 7.
भारत में कृषि और गोचर जमीन पर कौन-से प्राणी पाये जाते हैं ?
उत्तर:
सियार, भेडिया, नीलगाय, हरिण, नेवला, खरगोस, जंगली सुअर, साही आदि ।
प्रश्न 8.
भारत के मुख्य पक्षियों की कौन-सी जातियाँ पायी जाती है ?
उत्तर:
कोयल, तोता, मोर, बया उल्लू, पोलक, खूसट, चमगादड़, मैना, बगुल आदि ।
प्रश्न 9.
वन्य जीवों का संरक्षण कब संभव हैं ?
उत्तर:
वन्य जीवसृष्टि के बचाव तथा संरक्षण हेतु समाज एवं सरकार द्वारा दृढ़ इच्छा दिखाते हुए सही दिशा में कदम उठाए जाएँ तो वन्यजीवों का संरक्षण संभव हैं ।
प्रश्न 10.
वन्य प्राणियों का शिकार किस लिए होता है ?
उत्तर:
खाल, मांस, दांत, बाल और हड्डियों के लिए इनका शिकार होता हैं ।
प्रश्न 11.
भारतीय गेंडे के लिए कौन-सी योजनाएँ अमल में रखी गयी ?
उत्तर:
(1) गेंडा परियोजना
(2) हिंमतेंदुआ योजना |
प्रश्न 12.
कौन से प्राणी मात्र गुजरात में मिलते हैं ?
उत्तर:
एशियाई सिंह, घुड़खर, षट्टी छिपकली जैसे प्राणी भारत में मात्र गुजरात में मिलते हैं ।
प्रश्न 13.
किन प्राणियों के लिए वन्य योजनाएँ बनाई गयी है ?
उत्तर:
जिनके अस्तित्व के सम्मुख जोखिम है और विलुप्त होने की कगार पर है, ऐसे विशिष्ट प्राणियों के लिए विशिष्ट योजनाएँ बनाई गयी
प्रश्न 14.
समुद्री राष्ट्रीय उद्यान में कौन-कौन से प्राणी पाये जाते हैं ?
उत्तर:
इसमें समुद्री घोड़ा, कोरल, जालीफिश, आक्टेपस, ओएस्टर, डॉल्फिन, डुगांग आदि पाये जाते है ।
प्रश्न 15.
गीर राष्ट्रीय उद्यान में पाये जानेवाले मुख्य प्राणियों के नाम लिखिए ।
उत्तर:
गीर राष्ट्रीय उद्यान में तेंदुआ, चित्तल, लक्कडबग्धा, साबर, चिंकारा, मगर आदि मुख्य प्राणी पाये जाते हैं ।
प्रश्न 16.
थार का मरुस्थल अभ्यारण्य के मुख्य प्राणियों के नाम लिखिए ।
उत्तर:
इसमें रेगिस्तानी भेडिया, रेगिस्तानी बिल्ली, टांकदार (घोराड) आदि मुख्य प्राणी पाये जाते हैं ।
प्रश्न 17.
बांदीपुर अभ्यारण्य कहाँ स्थित है ? इसके मुख्य प्राणीयों के नाम लिखो ।
उत्तर:
बांदीपुर अभ्यारण्य कर्णाटक में स्थित है । इसमें हाथी, रीछ, सुअर, जंगली बिलाव आदि प्राणी पाये जाते है ।
प्रश्न 18.
भारत का प्रथम अभयारण्य कौन-सा है ? वह कहाँ पर स्थित है ? ।
उत्तर:
भारत का प्रथम अभयारण्य नीलगीरि है । यह केरल, कर्णाटक और तमिलनाडू के त्रिकोण पर स्थित है ।
प्रश्न 19.
भारत में पाया जानेवाला सबसे बड़े और छोटे पतंगे की प्रजाती कौन-सी है ?
उत्तर:
भारत में मिलनेवाला दक्षिण का बर्डविंग सबसे बड़ा और सीरस जेवेल सबसे छोटा पतंगा है ।
प्रश्न 20.
गुजरात के प्राणियों/पक्षियों सबसे छोटे व सबसे बड़े अभयारण्य कौन-से है ?
उत्तर:
कच्छ का अभयारण्य प्राणियों तथा सबसे बड़ा तथा पोरबंदर का पक्षी अभयारण्य सबसे छोटा है ।
प्रश्न 21.
गुजरात के कौन से प्राणी लुप्त हो गये है ?
उत्तर:
जंगली भैंस, हाथी, चीता, बड़ी भारतीय गिलहरी, बाघ, गुजरात के जंगलों से लुप्त हो गयें है ।
प्रश्न 22.
भारत का सबसे बड़ा और छोटा पक्षी कौन-सा है ?
उत्तर:
सारस सबसे बड़ा और पूलसूंगनी चिड़िया सबसे छोटा पक्षी है ।
प्रश्न 23.
वन्य जीवों के प्रति नागरिकों में जागृति लाने के लिए क्या अभिगम अपनाया गया है ?
उत्तर:
प्राकृतिक शिक्षा के अन्तर्गत शिविरों का आयोजन करके वन्य जीवों के प्रति लोगों में जाग्रति लाने के प्रयत्न किये जा रहे हैं ।
प्रश्न 24.
नीलगिरि अभयारण्य कहाँ स्थित है ?
उत्तर:
नीलगिरि अभयारण्य केरल, कर्नाटक और तमिलनाडू के त्रिकोण पर स्थित है ।
प्रश्न 25.
पश्चिमी बंगाल में कौन-सा अभयारण्य स्थित है ?
उत्तर:
पश्चिमी बंगाल में सुन्दर वन नामक अभयारण्य स्थित है ।
प्रश्न 26.
नोक्रेक अभयारण्य कहाँ स्थित है ?
उत्तर:
नोक्रेक अभयारण्य मेघालय में स्थित है ।
प्रश्न 27.
राष्ट्रीय उद्यानों का निर्माण किस उद्देश्य से किया गया है ?
उत्तर:
प्राकृतिक वनस्पति, वन्य जीवों और प्राकृतिक सौंदर्य को सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्रीय उद्यानों का निर्माण किया गया है ।
निम्नलिखित शब्दों को समझाइए:
1. राष्ट्रीय उद्यान: प्राकृतिक सौन्दर्य, वन्य जीवन, लोगों के मनोरंजन तथा ऐतिहासिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व के कारण आरक्षित रख जानेवाला एक विशेष क्षेत्र ।
(2) अभयारण्य : ऐसे जंगल जहाँ वन्य प्राणी निडर होकर विचरण कर सके, उनके शिकार पर प्रतिबन्ध हो, अभयारण्य कहलाते है
(3) वन्य जीव : वनों में रहनेवाले जीव-जन्तु, पक्षी वन्य जीव कहलाते है । ये हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा की विरासत है
(4) घोडखर : यह कच्छ के छोटे रेगिस्तान में पाया जानेवाला जंगली गधा है । सन् 2001 में कच्छ के छोटे रेगिस्तान में इनकी संख्य 2839 थी ।
निम्नलिखित प्रश्नों के विस्तार से उत्तर दीजिए :
प्रश्न 1.
वन्य जीव संरक्षण के लिए उठाये गए कदम दर्शाइए ।
उत्तर:
प्राचीनकाल में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सम्राट अशोक ने कानून बनाया था । हमारे संविधान में नागरिकों के मूलभूत कर्तव्यों और राज्य के मार्गदर्शक सिद्धांतों में भी इससे संबंधित मद्दे शामिल किए गये है ।
भारतीय वन्यजीवन बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर संसद ने वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम पास किया ।
विशिष्ट प्राणियों के लिए विशेष संरक्षण योजनाएँ बनाई गयी हैं । – देश में अभी तक 503 अभयारण्य, 102 राष्ट्रीय उद्यान तथा 14 जैव आरक्षित क्षेत्र बनाए गयें है ।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए:
प्रश्न 1.
भारत के वनों में रहनेवाले प्राणीयों और उनकी विशेषताएँ लिखिए ।
उत्तर:
भारत में लगभग 81251 प्राणियों की प्रजातियाँ है ।
- देश में विश्व के 8% से 10% सरीसृप, सस्तन और उभयजीवी प्राणी निवास करते है।
- भारत के कर्नाटक, केरल, असम के वनों में हाथी पाया जाता है जो सस्तन प्राणियों में महाकाय प्राणी है । इसका पालन भी किया जा सकता है ।
- एकशिंगी गेन्डा भारत का विशिष्ट प्राणी है जो असम के वनों तथा पश्चिमी बंगाल के दलदली क्षेत्रों में पाए जाते है ।
- कच्छ के छोटे रेगिस्तान तथा महा मरुस्थल के क्षेत्रों में घुडखर तथा ऊँट पाए जाते है ।
- विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ शेर तथा बाघ दोनों देखने को मिलते है । एशियाई शेर गुजरात में गिर के जंगलों में पाए जाते है । भारत का राष्ट्रीय प्राणी बाघ है, जो अपनी भव्यता तथा सुन्दरता के कारण सबका ध्यान आकर्षित करता है ।
- पश्चिम-बंगाल का सफेद बाघ विश्वभर के बाघों की आठ जातियों में से एक है । ये मध्य प्रदेश, हिमालय प्रदेशों में भी पाए जाते है ।
लद्दाख के बर्फीले क्षेत्रों में याक पाया जाता है जो बोझ वहन करने में अति उपयोगी है । - हिमालय के क्षेत्र तथा गुजरात के डेडियापाडा के वनों में भालू पाए जाते है ।
- नदियों तथा समुद्र किनारे की खाड़ी क्षेत्रों में घडियाल तथा कछुए पाए जाते है ।
- भारत में बंदरों की लंगूर, गिब्सन और हुलोक जातियाँ पाई जाती है ।
- इन सब प्राणियों के अतिरिक्त चिता, कड़ियार मृग, भेडिया, नील गाय, खरगोस, लगडबग्धा आदि भारत के मूल प्राणी है ।
प्रश्न 2.
वन्य प्राणियों पर संकट क्यों आया है ?
उत्तर:
- वनों का विनाश होने से वन्य प्राणियों का जीवन संकट में आ गया है ।
- वनों को गैरकानूनी ढंग से काटने की प्रवृत्तियाँ बढ़ती जा रही है ।
- पालतु जानवरों के चरागाहों के कारण वनों के विकास में अवरोध पैदा हो गया है जिसका विपरीत प्रभाव वन्य जीव सृष्टि पर पड़ा है।
- कभी-कभी मानव अपना मनोरंजन करने और शोक को पूरा करने के लिए वन्य प्राणियों का शिकार करता है ।
- किसान अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए जहरीली दवाओं का उपयोग करके प्राणियों को मौत के मुख में धकेल देता है ।
- कुछ लोग अपनी आर्थिक प्रवृत्ति हेतु प्राणियों के मास, बाल, चमड़े, सींग आदि के लिए उनका शिकार करता है ।
- जनसंख्या वृद्धि शहरीकरण, औद्योगीकरण के कारण वनों को काटा जाता है, जिससे वन्य प्राणी सीधे प्रभावित होते है ।
- अनियमित वर्षा से वनों के जलस्त्रोत सूख (लुप्त) हो जाते है, जिससे वन्य प्राणी पानी की कठिनाई के कारण भी संकट के कटघरे में फस गए है ।
प्रश्न 4.
भारत के राष्ट्रीय उद्यानों / अभयारण्यों को दर्शानेवाली सारणी बनाइए ।
उत्तर:
अभयारण्य | वन्यजीव |
1. काजीरंगा (असम) | गेंडा, जंगली भैंस, हरिण | |
2. थार का मरूस्थल (राजस्थान) | रेगिस्तानी भेड़िया, रेगिस्तानी बिल्ली, टोकदार (घोराड़) |
3. कान्हा (मध्य प्रदेश) | बाघ, साबर |
4. गीर का राष्ट्रीय उद्यान (गुजरात) | सिंह, चीता, चित्तल |
5. वेलावदर कालियार राष्ट्रीय उद्यान (गुजरात) | कालियर (हिरण), भेड़िया, मोर |
6. केलादेव (भरतपुर – राजस्थान) | पक्षी (स्थानीय, यायावर) |
7. बांदीपुर (कर्नाटक) | हाथी, रीछ, सुअर, जंगली बिलाव |
8. दचिगाम (कश्मीर) | कश्मीरी हरिण (हामुर), कस्तूरी मृग |
9. कार्बेट (हिमालय की तलहटी) | बाघ, हाथी, चीता, हरिण । |
नीचे दिए गये भारत के मानचित्र में प्रदर्शित राष्ट्रीय उद्यान और राष्ट्रीय अभयारण्यों का गहन अध्ययन कर याद कीजिए ।
निम्नलिखित विधानों के कारण दीजिए:
प्रश्न 1.
सरकार ने वन्य जीवों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है ।
उत्तर:
- जीव हमारी राष्ट्रीय सम्पत्ति है ।
- वना के विनाश के कारण वन्य प्राणियों का जीवन संकट में आ गया है ।
- कुछ प्राणियों का अस्तित्व अमुक विस्तारों में नाममात्र का रह गया है ।
- पशु-पक्षियों के मांस, चमड़ा, पँख, हड्डियाँ, सींग, दाँत आदि प्राप्त करने के लिए भी उनका शिकार किया जाता है ।
- कुछ प्राणियों की जातियाँ लुप्तप्राय हो गई है ।
- देश के वन संपत्ति को समृद्ध बनाकर वन्य प्राणियों तथा उनके प्राकृतिक निवासों को पुन:स्थापित करने के प्रयत्न करने की आवश्यकता है।
- इसलिए सरकार ने वन्य जीवों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है ।
प्रश्न 2.
वन्य प्राणियों की सरक्षा आवश्यक है।
उत्तर:
- वन्य जीव हमारे पारिवारिक सदस्य समान है, वे हमारे मित्र है, प्रकृति के संरक्षक है ।
- वनों के विनाश के कारण वन्य प्राणियों का जीवन संकट के कटघरे में आ गया है ।
- वन्य जीव हमारी आर्थिक प्रवृत्ति में मददगार होते है, वे पर्यावरण के महत्त्वपूर्ण अंग है ।
- विभिन्न विस्तारों में कुछ प्राणियों का अस्तित्व नाम मात्र का रह गया है, तो कुछ प्राणी लुप्त हो गये है ।
- तृणाहारी और मांसाहारी प्राणियों का वनों में सन्तुलन बनाये रखना आवश्यक है, दोनों में से किसी एक की संख्या कम-ज्यादा होने पर वन्य जीवों पर संकट आ सकता है ।
- वन्य जीवों का अवैध शिकार बढ़ रहा है ।
- अत: वन्य जीवों की सुरक्षा करना आवश्यक है ।
प्रश्न 3.
भारतीय पक्षियों की विविधता बेजोड़ है ।
उत्तर:
- भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर अति सुन्दर पक्षी है, वह अपने पँखों के कारण अति मनोहर लगता है ।
- भारत का सबसे वजनदार पक्षी घोराड़ और दो फूट से अधिक ऊँचाईवाले सारस आकर्षक पक्षी है ।
- भारत में कच्छ के रेगिस्तान में कीचड़ में रहनेवाला पक्षी सुरखाव पाया जाता है ।
- बतख, बाज, कबूतर . ता, किलहटी आदि अनेक जातियों के पक्षी विशाल संख्या में है ।
- अपनी मधुर आवाज और काले रंग के लिए कोयल विश्वभर में प्रसिद्ध पक्षी है ।
- भारत में 1200 से अधिक पक्षियों की जातियाँ है ।
- लेटिन अमेरिका के सिवाय भारत में पक्षियों की विविधता बेजोड़ है ।
- इस प्रकार भारत के पक्षियों की विविधता बेजोड़ है ।
संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
प्रश्न 1.
भारत के अभ्यारण्य:
उत्तर:
- वन्यजीव पर्यावरण के महत्त्वपूर्ण अंग है, वे हमारी राष्ट्रीय सम्पत्ति है ।
- कुछ कारणों से प्राणियों के विनाश का डर उत्पन्न हुआ ।
- ऐसे प्राणी जिनके विनाश का डर है, उनके संरक्षण और संवर्धन हेतु उनके सुरक्षित विस्तार अभयारण्य कहलाते है ।
- अभयारण्यों में वनस्पति, वन्य जीव सृष्टि और पर्यावरण की एकसाथ रक्षा की जाती है ।
- अभयारण्यों में मनुष्य को घुमने-फिरने और पालतू प्राणियों को चराने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है ।
- भारत का प्रथम अभयारण्य नीलगिरि में स्थापित किया गया था ।
- उत्तर प्रदेश में कान्हा, नन्दादेवी, असम में मनास तथा काजीरंगा, पश्चिमी बंगाल में सुन्दरवन और मेघालय में नोक्रेस आदि महत्त्वपूर्ण अभयारण्य है ।
प्रश्न 2.
भारत के राष्ट्रीय उद्यान:
उत्तर:
- प्राकृतिक सौन्दर्य, वन्य जीवन, लोगों के मनोरंजन तथा ऐतिहासिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व के कारण आरक्षित रखा जानेवाला एक विशेष क्षेत्र राष्ट्रीय उद्यान कहलाता है ।
- ऐसे स्थानों में पालतू पशुओं को चराने और शिकार पर प्रतिबन्ध है ।
- इसके अलावा दर्शकों को घुमने-फिरने पर भी नियंत्रण है । देश में वर्तमान में 20 राष्ट्रीय पार्क है ।
- राष्ट्रीय उद्यानों में उत्तर प्रदेश का जिमकोइँट, असम का काजीरंगा, कर्नाटक का बाँदीपुर, गुजरात का गिर, मध्य प्रदेश का कान्हा किसती तथा शिवपुरी का माधव राष्ट्रीय उद्यान ज्यादा प्रसिद्ध है ।
- राजस्थान में भरतपुर का अभयारण्य वन्य पक्षियों के लिए एक सुरक्षित स्थान है जो ‘धाना पक्षी विहार’ के नाम से विश्वविख्यात है ।
- यहाँ विभिन्न ऋतुओं में अलग-अलग प्रकार की चिड़िया तथा पक्षी दूरवर्ती देशों से आते है ।
- हम अक्टूबर 2 से 9 ‘वन्य प्राणी सप्ताह’ मनाते है जिससे इनकी सुरक्षा और बढ़ोतरी पर ध्यान दिया जा सके ।
प्रश्न 3.
गुजरात के राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर :
योग्य विकल्प चुनकर उत्तर लिखिए:
प्रश्न 1.
जंगलों में विजयनगर तालुका के पर्वतीय क्षेत्र में कौन-सा पक्षी भाग्य से ही दिखता है ?
(A) सुरखाब
(B) चिलोत्रा
(C) घोराड.
(D) तोता
उत्तर:
(B) चिलोत्रा
प्रश्न 2.
दुर्लभ मूंगे की प्रजातियाँ कहाँ दिखती है ?
(A) वेलावदर
(B) नलसरोवर
(C) लक्षद्वीप समूह
(D) गीर अभयारण्य
उत्तर:
(C) लक्षद्वीप समूह
प्रश्न 3.
घोराड़ किस क्षेत्र में दिख्ने ?
(A) वोटलेंड में
(B) पर्वतीय क्षेत्र में
(C) दलदली क्षेत्र में
(D) घास के पानी क्षेत्र में
उत्तर:
(D) घास के पानी क्षेत्र में
प्रश्न 4.
भारत में जीवसृष्टि की कितनी प्रजातियाँ पायी जाती है ?
(A) 15 लाख
(B) 81,251
(C) 12 लाख
(D) 18,152
उत्तर:
(B) 81,251
प्रश्न 5.
भारत जैव विविधता की दृष्टि से विश्व में कौन से स्थान पर हैं ?
(A) दूसरे
(B) चौथे
(C) छठे
(D) दसवें
उत्तर:
(C) छठे
प्रश्न 6.
भारत को कितने प्राणी-भौगोलिक भागों में बाँटा गया है ?
(A) 8
(B) 9
(C) 5
(D) 3
उत्तर:
(B) 9
प्रश्न 7.
इनमें से कौन-सा प्राणी दक्षिण के प्रायद्विपीय बरसाती वनों में पाया जाता है ?
(A) एशियाई हाथी
(B) एकशिंगी गेंडा
(C) हिम तेंदुआ
(D) कस्तुरी मृग
उत्तर:
(A) एशियाई हाथी
प्रश्न 8.
ब्रह्मपुत्र के दलदलीय प्रदेशों में कौन-सा प्राणी पाया जाता है ?
(A) एशियाई हाथी
(B) कस्तुरी मृग
(C) एकशिंगी गेंडा
(D) धुड़खर
उत्तर:
(C) एकशिंगी गेंडा
प्रश्न 9.
रेगिस्तान के जलप्लावित क्षेत्रों का मुख्य प्राणी कौन-सा हैं ?
(A) सुरखाब
(B) जंगली भैंसे
(C) घुड़खर
(D) तेंदुआ
उत्तर:
(A) सुरखाब
प्रश्न 10.
भारत में मिलनेवाले पक्षियों में सबसे बड़ा पक्षी कौन-सा है ?
(A) मोर
(B) सारस
(C) तीतर
(D) बतख
उत्तर:
(B) सारस
प्रश्न 11.
भारत का सबसे छोटा पतंगा कौन-सा है ?
(A) सीरस जेवेल
(B) बर्ड विंग
(C) फूलसुंघनी
(D) सारस
उत्तर:
(A) सीरस जेवेल
प्रश्न 12.
सन् 2014 के पर्यावरण मंत्रालय के अनुमान के अनुसार भारत में बाघों की संख्या कितनी थी ?
(A) 2226
(B) 6222
(C) 2262
(D) 2622
उत्तर:
(A) 2226
प्रश्न 13.
डायक्लोकैंस दवा के कारण किस पक्षी की संख्या कम हो रही है ?
(A) मोर
(B) गिद्ध
(C) तोता
(D) कौआ
उत्तर:
(B) गिद्ध
प्रश्न 14.
सन् 2015 की गणना के अनुसार गिर में …………………………….. बाघ थे ।
(A) 2226
(B) 523
(C) 226
(D) 6222
उत्तर:
(B) 523
प्रश्न 15.
गुजरात के पर्वतीय वनों का मुख्य पक्षी ………………. हैं ।
(A) धनेश
(B) चित्रोला
(C) श्याम गरुड
(D) सारस
उत्तर:
(C) श्याम गरुड
प्रश्न 16.
गुजरात का राज्य प्राणी कौन-सा है ?
(A) सिंह
(B) हिरण
(C) जंगली भैंसा
(D) हाथी
उत्तर:
(A) सिंह
प्रश्न 17.
गुजरात का राज्यपक्षी कौन-सा है ?
(A) मोर
(B) सारस
(C) सुरखाब
(D) गोडावन
उत्तर:
(C) सुरखाब
प्रश्न 18.
कौन-सा अभयारण्य गुजरात का सबसे बड़ा अभयारण्य है ?
(A) कच्छ का अभयारण्य
(B) गीर का अभयारण्य
(C) कडियार राष्ट्रीय उद्यान
(D) वांसदा राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर:
(A) कच्छ का अभयारण्य
प्रश्न 19.
इनमें से किस राजा के समय वन्य जीवों के रक्षण के लिए कानून बनाए गये थे ?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) समुद्रगुप्त
(D) शिवाजी
उत्तर:
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
प्रश्न 20.
सन् 2014 में भारत में कितने अभयारण्य थे ?
(A) 503
(B) 290
(C) 450
(D) 303
उत्तर:
(A) 503
प्रश्न 21.
सन् 2014 में भारत में कितने जैव आरक्षित क्षेत्र थे ?
(A) 503
(B) 102
(C) 14
(D) 303
उत्तर:
(C) 14
प्रश्न 22.
गुजरात में कितने अभयारण्य है ?
(A) 22
(B) 4
(C) 1
(D) 102
उत्तर:
(A) 22
प्रश्न 23.
गुजरात में कितने जैव आरक्षित क्षेत्र है ?
(A) 4
(B) 1
(C) 10
(D) 5
उत्तर:
(B) 1
प्रश्न 24.
सन् 1973 में कितने बाघ आरक्षित क्षेत्र घोषित किये गये थे ?
(A) 48
(B) 9
(C) 14
(D) 102
उत्तर:
(B) 9
प्रश्न 25.
वर्तमान में कितने बाघ आरक्षित क्षेत्र है ?
(A) 9
(B) 27
(C) 48
(D) 52
उत्तर:
(C) 48
प्रश्न 26.
एशियाई सिंह के लिए गीर परियोजना कब अमल में रखीं ?
(A) 1972
(B) 1981
(C) 1969
(D) 1952
उत्तर:
(A) 1972
प्रश्न 27.
सन 2015 में गिर में सिंहों की संख्या कितनी थी ?
(A) 100
(B) 523
(C) 48
(D) 22
उत्तर:
(B) 523
प्रश्न 28.
बारहसिंगा हिरन के लिए कश्मीर में ……………….. योजना अमल में रखी ।
(A) बारहसिंगा योजना
(B) हंगुल योजना
(C) हिंमते दुआ योजना
(D) गिर योजना
उत्तर:
(B) हंगुल योजना
प्रश्न 29.
काजीरंगा अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?
(A) असम
(B) बिहार
(C) केरल
(D) कश्मीर
उत्तर:
(A) असम
प्रश्न 30.
इनमें से कौन-सा राजस्थान का पक्षियों का अभयारण्य है ?
(A) बादीपुर
(B) केवलादेव
(C) कान्हा
(D) दचिगाँव
उत्तर:
(B) केवलादेव
प्रश्न 31.
बादीपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) असम
(B) कर्णाटक
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
उत्तर:
(B) कर्णाटक
प्रश्न 32.
गीर राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित हैं ?
(A) जूनागढ़
(B) भावनगर
(C) नवसारी
(D) जामनगर
उत्तर:
(A) जूनागढ़
प्रश्न 33.
समुद्री राष्ट्रीय उद्यान कच्छ की खाड़ी में कब स्थापित हुआ था ?
(A) 1975 में
(B) 1976 में
(C) 1979 में
(D) 1982 में
उत्तर:
(D) 1982 में
प्रश्न 34.
वांसदा राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 23.99 वर्ग कि.मी.
(B) 258 वर्ग कि.मी.
(C) 34.08 वर्ग कि.मी.
(D) 162.89 वर्ग कि.मी.
उत्तर:
(A) 23.99 वर्ग कि.मी.
प्रश्न 35.
काडियार राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1976
(B) 1975
(C) 1979
(D) 1982
उत्तर:
(A) 1976
प्रश्न 36.
काडियार राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है ?
(A) जूनागढ़
(B) भावनगर
(C) नवसारी
(D) कच्छ
उत्तर:
(A) जूनागढ़
प्रश्न 37.
वांसदा राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1982
(B) 1979
(C) 1976
(D) 1975
उत्तर:
(B) 1979
प्रश्न 38.
कस्तुरी मृग का अभयारण्य कौन-सा है ?
(A) काजीरंगा
(B) कान्हा
(C) दचिगाँव
(D) कार्बेट
उत्तर:
(C) दचिगाँव
प्रश्न 39.
गलत जोड़ा बताइए ।
(A) पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल
(B) वन प्रकृति दिवस – 10 नवम्बर
(C) विश्व प्राणी दिवस – 10 नवम्बर
(D) विश्व वन दिवस – 29 दिसम्बर
उत्तर:
(D) विश्व वन दिवस – 29 दिसम्बर
प्रश्न 40.
कौन-सा जोड़ा गलत है ?
(A) काजीरंगा – जंगली गेंडा
(B) गिर – शेर
(C) बेड़ावदर – कडियार
(D) पिरोटन – भालू
उत्तर:
(A) काजीरंगा – जंगली गेंडा
प्रश्न 41.
वन प्रकृति दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 22 अप्रैल
(B) 10 नवम्बर
(C) 29 दिसम्बर
(D) 22 मार्च
उत्तर:
(B) 10 नवम्बर
प्रश्न 42.
निम्न में से कौन-सा विधान असत्य है ?
(A) देश में विश्व के 8% से 10% सरीसृप, स्तनधारी प्राणी पाये जाते हैं ।
(B) भारत का महाद्विपीय मानतटीय विस्तार 43000 वर्ग कि.मी. है ।
(C) बंगाल का रॉयल बंगाल टाईगर विश्व आठ जातियों में से एक है ।
(D) विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को नहीं मनाया जाता है ।
उत्तर:
(D) विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को नहीं मनाया जाता है ।
उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
1. ……….. के आधार पर भी प्राकृतिक प्रदेश निर्मित किये जाते हैं ।
उत्तर:
(जैव सृष्टि)
2. ……………. निकोबार का दुर्लभ पक्षी है ।
उत्तर:
(निकोबारी कबूतर)
3. ………………. भारत में मिलनेवाली सबसे छोटी चिड़िया है ।
उत्तर:
(फूलसुंघनी)
4. भारत में मिलनेवाला दक्षिण का ……………… सबसे बड़ा पतंगा है ।
उत्तर:
(बर्डविंग)
5. वन्य जीवों की संख्या में होनेवाली कमी ……………. की गुणवत्ता को घटा देती है ।
उत्तर:
(पर्यावरण)
6. विजयनगर तालुका का दुर्लभ पक्षी …………….. है ।
उत्तर:
(धनेश)
7. घर-आँगन में फुदकनेवाली …………… की संख्या में कमी होने लगी है ।
उत्तर:
(गौरेया)
8. ……………….. पक्षी अभयारण्य गुजरात का सबसे बड़ा पक्षी अभयारण्य है ।
उत्तर:
(पोरबंदर)
9. वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए हमारे संविधान के ………………… में समावेश किया गया है ।
उत्तर:
(मूलभूत कर्तव्यों)
10. भारतीय …………. की सिफारिशों के अनुसार हमारी संसद ने वन्यजीवन सुरक्षा अधिनियम पास किया ।
उत्तर:
(वन्यजीवन परिषद)
11. सन् 2014 में भारत में ……………. राष्ट्रीय उद्यान थे ।
उत्तर:
(102)
12. गुजरात में ……………… राष्ट्रीय उद्यान हैं ।
उत्तर:
(4)
13. खारे पानी के मगरों के लिए …………………. योजना चलाई गयी ।
उत्तर:
(मगर)
14. कश्मीरी …………….. हिरण के लिए हंगुल परियोजना अमल में रखी ।
उत्तर:
(बारहसिंगा)
15. केवलादेश उद्यान …………….. राज्य में स्थित है ।
उत्तर:
(राजस्थान)
16. थार का मरुस्थल ………………. राज्य में स्थित है ।
उत्तर:
(राजस्थान)
17. गीर राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना सन् ……………… में हुई थी ।
उत्तर:
(1975)
18. काडियार राष्ट्रीय उद्यान गुजरात के ………….. में स्थित हैं ।
उत्तर:
(भावनगर)
19. गुजरात के ……………. राष्ट्रीय उद्यान में चिंकारा पाया जाता है ।
उत्तर:
(गिर)
20. दरियाई राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल ………………… वर्ग कि.मी. है ।
उत्तर:
(162.89)
21. वांसदा राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल ………. वर्ग कि.मी. है ।
उत्तर:
(23.99)
22. वांसदा राष्ट्रीय उद्यान …………….. जिले में स्थित है ।
उत्तर:
(नवसारी)
‘अ’ विभाग के विधानों के साथ ‘ब’ विभाग में दिए गये विधानों का योग्य क्रम में जोड़ा बनाइए:
(1)
(अ) | (ब) |
(1) राष्ट्रीय प्राणी | (अ) 29 दिसम्बर |
(2) नल सरोवर | (ब) समुद्री जीव सृष्टि का अभयारण्य |
(3) पिरोटन | (स) बाघ |
(4) कस्तूरी मृग | (द) पक्षियों का अभयारण्य |
(5) विश्व जैविकता दिवस | (य) दचिगाँव |
(र) जून |
उत्तर:
(अ) | (ब) |
(1) राष्ट्रीय प्राणी | (स) बाघ |
(2) नल सरोवर | (द) पक्षियों का अभयारण्य |
(3) पिरोटन | (ब) समुद्री जीव सृष्टि का अभयारण्य |
(4) कस्तूरी मृग | (य) दचिगाँव |
(5) विश्व जैविकता दिवस | (अ) 29 दिसम्बर |
(2)
(अ) | (ब) |
(1) भारत का विशिष्ट प्राणी | (अ) घोराड़ |
(2) लद्दाख के बर्फीले क्षेत्रों का प्राणी | (ब) घुड़खर |
(3) कच्छ के रेगिस्तान का मुख्य प्राणी | (स) याक |
(4) भारत का सब-से वजनदार पक्षी | (द) एकशिंगी गेंड| |
उत्तर:
(अ) | (ब) |
(1) भारत का विशिष्ट प्राणी | (द) एकशिंगी गेंड| |
(2) लद्दाख के बर्फीले क्षेत्रों का प्राणी | (स) याक |
(3) कच्छ के रेगिस्तान का मुख्य प्राणी | (ब) घुड़खर |
(4) भारत का सब-से वजनदार पक्षी | (अ) घोराड़ |
(3).
(अ) राष्ट्रीय उद्यान | (ब) राज्य |
(1) काजीरंगा | (अ) राजस्थान |
(2) कान्हा | (ब) हिमालय की तराई |
(3) बादीपुर | (स) कश्मीर |
(4) दचिगाँव | (द) कर्नाटक |
(5) कार्बेट | (य) मध्य प्रदेश |
(6) केवलादेव | (र) असम |
उत्तर:
(अ) राष्ट्रीय उद्यान | (ब) राज्य |
(1) काजीरंगा | (र) असम |
(2) कान्हा | (य) मध्य प्रदेश |
(3) बादीपुर | (द) कर्नाटक |
(4) दचिगाँव | (स) कश्मीर |
(5) कार्बेट | (ब) हिमालय की तराई |
(6) केवलादेव | (अ) राजस्थान |
(4)
(अ) | (ब) |
(1) पृथ्वी दिवस | (अ) 21 मार्च |
(2) विश्व वन दिवस | (ब) 29 दिसम्बर |
(3) विश्व पर्यावरण दिवस | (स) 4 अक्टूबर |
(4) विश्व प्राणी दिवस | (द) 10 नवम्बर |
(5) वन प्रकृति दिवस | (य) 5 जून |
(6) विश्व जैविकता दिवस | (र) 22 अप्रैल |
उत्तर:
(अ) | (ब) |
(1) पृथ्वी दिवस | (र) 22 अप्रैल |
(2) विश्व वन दिवस | (अ) 21 मार्च |
(3) विश्व पर्यावरण दिवस | (य) 5 जून |
(4) विश्व प्राणी दिवस | (स) 4 अक्टूबर |
(5) वन प्रकृति दिवस | (द) 10 नवम्बर |
(6) विश्व जैविकता दिवस | (ब) 29 दिसम्बर |
(5)
(A) | (B) |
1. भारत का सबसे बड़ा पक्षी | (A) सारस |
2. भारत की सबसे छोटी चिड़िया | (B) फूलसूंघनी |
3. भारत का सबसे बड़ा पतंगा। | (C) बर्डविंग |
4. भारत का सबसे छोटा पतंगा | (D) सीरस जेवेल |
5. गुजरात का राज्यपक्षी | (E) सुरखाब |
उत्तर :
(A) | (B) |
1. भारत का सबसे बड़ा पक्षी | (A) सारस |
2. भारत की सबसे छोटी चिड़िया | (B) फूलसूंघनी |
3. भारत का सबसे बड़ा पतंगा। | (C) बर्डविंग |
4. भारत का सबसे छोटा पतंगा | (D) सीरस जेवेल |
5. गुजरात का राज्यपक्षी | (E) सुरखाब |