Gujarat Board GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 3 नूतन विश्व की तरफ प्रयाण Important Questions and Answers.
GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 3 नूतन विश्व की तरफ प्रयाण
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए:
प्रश्न 1.
प्रथम विश्वयुद्ध में इटली का कितना खर्च हुआ था ?
(A) 2 अरब डॉलर
(B) 11 अरब डॉलर
(C) 12 अरब डॉलर
(D) 21 अरब डॉलर
उत्तर:
(C) 12 अरब डॉलर
प्रश्न 2.
…………………………… का मुद्रालेख ‘एक दल और एक नेता’ था ।
(A) हिटलर
(B) मुसोलिनी
(C) लेनिन
(D) स्टालिन
उत्तर:
(B) मुसोलिनी
प्रश्न 3.
फासीस की गणवेश का रंग कौन-सा था ?
(A) लाल
(B) काला
(C) पीला
(D) हरा
उत्तर:
(A) लाल
प्रश्न 4.
‘राष्ट्रीय समाजवादी जर्मन मजदूर दल’ किस नाम से प्रसिद्ध हुआ ?
(A) फासीवाद
(B) नाजीवाद
(C) सैन्यवाद
(D) लाल दल
उत्तर:
(B) नाजीवाद
प्रश्न 5.
जर्मन प्रजा हिटलर को …………………………. मानती थी ।
(A) फासिस्ट
(B) नाजी
(C) फ्युहरर
(D) देवता सन्
उत्तर:
(C) फ्युहरर
प्रश्न 6.
1932 में जापान ने अपनी मंचूको सरकार की स्थापना कहाँ की थी ?
(A) मंचूरिया
(B) चीन
(C) सान्टुग
(D) कोरिया
उत्तर:
(A) मंचूरिया
प्रश्न 7.
जापान ने राष्ट्रसंघ का त्याग कब किया ?
(A) 1933 में
(B) 1929 में
(C) 1936 में
(D) 1939 में
उत्तर:
(A) 1933 में
प्रश्न 8.
वैश्विक महामंदी किस वर्ष हुई ?
(A) 1919
(B) 1929
(C) 1939
(D) 1945
उत्तर:
(B) 1929
प्रश्न 9.
प्रथम विश्वयुद्ध के बाद फ्रांस ने किस देश के साथ मैत्री समझौता किया ?
(A) बेल्जियम
(B) पोलैंड
(C) रूमानिया
(D) ये तीनों ही
उत्तर:
(D) ये तीनों ही
प्रश्न 10.
मंचूरिया पर किस देश ने अधिकार किया था ?
(A) अमेरिका
(B) ब्राजिल
(C) चीन
(D) जापान
उत्तर:
(D) जापान
प्रश्न 11.
वर्सेल्स की संधि को ‘कागज का टुकड़ा’ किसने कहा था ?
(A) हिटलर
(B) मुसोलिनी
(C) कार्ल मार्क्स
(D) स्टालिन
उत्तर:
(A) हिटलर
प्रश्न 12.
हिटलर का सर्वप्रथम शिकार कौन-सा देश बना था ?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) फ्रांस
(C) तिथुआनिया
(D) चेकोस्लावाकिया
उत्तर:
(A) ऑस्ट्रिया
प्रश्न 13.
द्वितीय विश्वयुद्ध का आरंभ किस दिन हुआ ?
(A) 1 अक्टूबर, 1938
(B) 12 मार्च, 1938
(C) 1 सितंबर, 1939
(D) 11 अगस्त, 1945
उत्तर:
(C) 1 सितंबर, 1939
प्रश्न 14.
इनमें से कौन-सा धुरी राष्ट्र नहीं था ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) इटली
उत्तर:
(A) इंग्लैण्ड
प्रश्न 15.
द्वितीय विश्वयुद्ध किस दिन समाप्त हुआ ?
(A) 1 अक्टूबर, 1938 .
(B) 12 मार्च, 1945
(C) 1 सितंबर, 1939
(D) 11 अगस्त, 1945.
उत्तर:
(D) 11 अगस्त, 1945.
प्रश्न 16.
किस देश ने जापान के दो नगरों पर अणुबम फेंका ?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) चीन
(D) भारत
उत्तर:
(A) अमेरिका
प्रश्न 17.
द्वितीय विश्वयुद्ध में अमेरिका का कितना युद्ध खर्च हुआ ?
(A) 350 अरब डॉलर
(B) 1 हजार लाख डॉलर
(C) 200 करोड़ डॉलर
(D) 50 लाख डॉलर
उत्तर:
(A) 350 अरब डॉलर
प्रश्न 18.
चीन में मओ-त्से-तुंग के नेतृत्व में साम्यवादी क्रांति किस वर्ष में हुई ?
(A) 1945
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1952
उत्तर:
(B) 1949
प्रश्न 19.
संयुक्त राष्ट्रसंघ का कार्यालय कहाँ पर है ?
(A) पेरिस
(B) न्यूयॉर्क
(C) वाशिंग्टन
(D) बर्लिन
उत्तर:
(B) न्यूयॉर्क
प्रश्न 20.
संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 24 सितंबर, 1944
(B) 11 अगस्त, 1945
(C) 24 अक्टूबर, 1945
(D) 26 जनवरी, 1950
उत्तर:
(C) 24 अक्टूबर, 1945
प्रश्न 21.
‘एटलांटिक दस्तावेज’ किसने तैयार किया था ?
(A) रूजवेल्ट
(B) चर्चिल
(C) नेहरु
(D) A और B
उत्तर:
(C) नेहरु
प्रश्न 22.
मास्को घोषणा किस वर्ष आयोजित हुई ?
(A) 1945
(B) 1943
(C) 1950
(D) 1919
उत्तर:
(B) 1943
प्रश्न 23.
कितने राष्ट्रों द्वारा संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की घोषणा की थी ?
(A) 50
(B) 51
(C) 45
(D) 102
उत्तर:
(B) 51
प्रश्न 24.
वर्तमान में संयुक्त राष्ट्रसंघ के कितने सदस्य है ?
(A) 51
(B) 91
(C) 150
(D) 193
उत्तर:
(D) 193
प्रश्न 25.
संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 जनवरी
(B) 24 अक्टूबर
(C) 15 मार्च
(D) 26 जनवरी
उत्तर:
(B) 24 अक्टूबर
प्रश्न 26.
UNO के कितने अंग है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 10
उत्तर:
(C) 6
प्रश्न 27.
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय ……………………………… शहर में है ।।
(A) न्यूयॉर्क
(B) मास्को
(C) हेग
(D) नई दिल्ली
उत्तर:
(C) हेग
प्रश्न 28.
UNO की महासभा में प्रत्येक देश के कितने सदस्य होते है ?
(A) 1
(B) 3
(C) 5
(D) 10
उत्तर:
(C) 5
प्रश्न 29.
सामान्य सभा में निर्णय …………………………… सदस्यों के बहुमत से लिया जाता है ।
(A) 1/2
(B) 2/3
(C) 3/4
(D) 1/4
उत्तर:
(B) 2/3
प्रश्न 30.
सुरक्षा समिति में कितने स्थायी सदस्य है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 7
उत्तर:
(C) 5
प्रश्न 31.
सुरक्षा समिति में कितने अस्थायी सदस्य होते है ?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 10
उत्तर:
(D) 10
प्रश्न 32.
अभी तक किस देश ने सबसे अधिक Veto Power का उपयोग किया है ?
(A) रशिया
(B) चीन
(C) ब्रिटेन
(D) फ्रांस
उत्तर:
(A) रशिया
प्रश्न 33.
सामान्यतः आर्थिक और सामाजिक समिति में कितने सदस्य होते हैं ?
(A) 54
(B) 45
(C) 51
(D) 101
उत्तर:
(A) 54
प्रश्न 34.
आर्थिक और सामाजिक समिति के 2/3 सदस्य प्रति …………………………… वर्षों के लिए नियुक्त किये जाते है ।
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 7
उत्तर:
(B) 3
प्रश्न 35.
कौन-सी संस्था वित्तीय स्थिरता स्थापित करने का कार्य करती है ?
(A) FAO
(B) ILO
(C) IMF
(D) UNESCO
उत्तर:
(C) IMF
प्रश्न 36.
विश्व के मजदूरों को न्याय और अधिकार दिलाने का कार्य किसका है ?
(A) FAO
(B) WHO
(C) ILO
(D) UNICEF
उत्तर:
(C) ILO
प्रश्न 37.
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में कुल कितने न्यायाधीश होते है ?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
उत्तर:
(C) 15
प्रश्न 38.
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कितने वर्षों के लिए होती है ?
(A) 5
(B) 9
(C) 10
(D) 15
उत्तर:
(B) 9
प्रश्न 39.
संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव की नियुक्ति कितने वर्षों के लिए होती है ?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 9
उत्तर:
(B) 5
प्रश्न 40.
UNO का सचिवालय कहाँ पर है ?
(A) हेग
(B) वाशिंग्टन
(C) लंडन
(D) न्यूयॉर्क
उत्तर:
(D) न्यूयॉर्क
उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
1. जर्मनी की प्रजा हिटलर को ……………………………… कहती थी ।
उत्तर:
(फ्युहरर)
2. जापान ने मंचूरिया में ……………………………….. में मंचूको सरकार की स्थापना की है ।
उत्तर:
(1932)
3. ई.स. …………………………. वैश्विक महामंदी की अवस्था उत्पन्न हुई ।
उत्तर:
(1929 में)
4. ई.स. …………………………….. में द्वितीय विश्वयुद्ध की शुरूआत हुई ।
उत्तर:
(1939)
5. द्वितीय विश्वयुद्ध में अमेरिका का …………………………………. अरब डॉलर खर्च हुआ ।
उत्तर:
(350)
6. ………………………………. के दिन द्वितीय विश्वयुद्ध समाप्त हो गया था ।
उत्तर:
(11 अगस्त, 1945)
7. ……………………………… के दिन UNO की स्थापना हुई ।
उत्तर:
(24 अक्टूबर, 1945)
8. …………………………… राष्ट्रों ने UNO के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये ।
उत्तर:
(51)
9. सामान्य सभा ………………………… सदस्यों के बहुमत से निर्णय लेती है ।
उत्तर:
(2/3)
10. आर्थिक और सामाजिक समिति के …………………………….. सदस्य है ।
उत्तर:
(54)
11. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में ……………………………. न्यायाधीश हैं ।
उत्तर:
(15)
12. मजदूरों को न्याय दिलाने का कार्य ………………………………. संस्था करती है ।
उत्तर:
(ILO)
13. UNO के मुख्य ……………………………… अंग हैं ।
उत्तर:
(6)
14. सुरक्षा समिति के ……………………………… स्थायी सदस्य हैं ।
उत्तर:
(5)
15. अभी तक ‘वीटो पावर’ का सबसे अधिक उपयोग ……………………………. ने किया ।
उत्तर:
(सोवियत संघ)
16. द्वितीय विश्वयुद्ध की शुरूआत जर्मनी के ……………………………… पर आक्रमण से हुई ।
उत्तर:
(पोलैंड)
17. अमेरिका के जापान पर अणुबम फैंकने से …………………………………. से अधिक लोग मारे गये ।
उत्तर:
(एक लाख 24 हजार)
सही जोड़े मिलाइए:
1.
(A) तारीख/वर्ष | (B) घटना |
1. 24 अक्टूबर, 1945 | (A) संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना |
2. 24 अक्टूबर, 1929 | (B) बालस्ट्रीट संकट |
3. 11 अगस्त, 1945 | (C) जापान की शरणागति |
4. 12 मार्च, 1938 | (D) जर्मनी का ऑस्ट्रिया में प्रवेश |
5. 1 अक्टूबर, 1939 | (E) जर्मनी का जेकोस्लोवाकिया पर अधिकार |
6. 1 सितंबर, 1939 | (F) द्वितीय विश्वयुद्ध का आरंभ |
उत्तर:
(A) तारीख/वर्ष | (B) घटना |
1. 24 अक्टूबर, 1945 | (A) संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना |
2. 24 अक्टूबर, 1929 | (B) बालस्ट्रीट संकट |
3. 11 अगस्त, 1945 | (C) जापान की शरणागति |
4. 12 मार्च, 1938 | (D) जर्मनी का ऑस्ट्रिया में प्रवेश |
5. 1 अक्टूबर, 1939 | (E) जर्मनी का जेकोस्लोवाकिया पर अधिकार |
6. 1 सितंबर, 1939 | (F) द्वितीय विश्वयुद्ध का आरंभ |
2.
A (सदस्य संख्या) | (B) (संगठन/संस्था का नाम) |
1. 193 | (A) संयुक्त राष्ट्रसंघ |
2. 51 | (B) संयुक्त राष्ट्र का दस्तावेज |
3. 15 | (C) सुरक्षा समिति |
4. 54 | (D) आर्थिक-सामाजिक समिति |
5. 15 | (E) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय |
उत्तर:
A (सदस्य संख्या) | (B) (संगठन/संस्था का नाम) |
1. 193 | (A) संयुक्त राष्ट्रसंघ |
2. 51 | (B) संयुक्त राष्ट्र का दस्तावेज |
3. 15 | (C) सुरक्षा समिति |
4. 54 | (D) आर्थिक-सामाजिक समिति |
5. 15 | (E) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय |
3.
संस्था | मुख्यालय |
1. UNO | (A) न्यूयॉर्क |
2. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय | (B) हेग (नेदरलैण्ड) |
3. सचिवालय | (C) न्यूयॉर्क |
4. UNESCO | (D) पेरिस |
उत्तर:
संस्था | मुख्यालय |
1. UNO | (A) न्यूयॉर्क |
2. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय | (B) हेग (नेदरलैण्ड) |
3. सचिवालय | (C) न्यूयॉर्क |
4. UNESCO | (D) पेरिस |
4.
व्यक्ति/संस्था | नाम/संबंध |
1. इकोसोक | (A) आर्थिक-सामाजिक परिषद |
2. Veto Power | (B) UNO के स्थाई सदस्य |
3. बालस्ट्रीट शेयर बाजार | (C) अमेरिका |
4. नाजीवाद | (D) जर्मनी |
5. फासीवाद | (E) इटली |
6. सैन्यवाद | (F) जापान |
उत्तर:
व्यक्ति/संस्था | नाम/संबंध |
1. इकोसोक | (A) आर्थिक-सामाजिक परिषद |
2. Veto Power | (B) UNO के स्थाई सदस्य |
3. बालस्ट्रीट शेयर बाजार | (C) अमेरिका |
4. नाजीवाद | (D) जर्मनी |
5. फासीवाद | (E) इटली |
6. सैन्यवाद | (F) जापान |
निम्नलिखित शब्द समझाइए:
1. शीत युद्ध – द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद (1945-62) सोवियत संघ और अमेरिका के बीच वाक् युद्ध का नाम है जो अशस्त्र-शस्त्र से नहीं लड़ा गया । यह वाद, विवादों, पत्र-पत्रिकाओं, रेडियो प्रसारणों तथा भाषणों आदि से लड़ा जानेवाला युद्ध है ।
2. सामान्य सभा – संयुक्त राष्ट्रसंघ का सबसे बड़ा अंग सामान्य सभा है । यह सभी सदस्यों के प्रतिनिधियों से बनी है ।
3. UNESCO – यह संस्था निरक्षरता निवारण, शिक्षा तथा मानव का जीवन स्तर ऊँचा लाने, न्याय देने, शिक्षा विज्ञान और सांस्कृतिक साधनों द्वारा राष्ट्र-राष्ट्र के बीच सहयोग बढ़ाने का कार्य करती है ।
4. सचिवालय – संयुक्त राष्ट्रसंघ के महामंत्री के कार्यालय को सचिवालय कहते हैं । महामंत्री के कार्यों में सहायता करने के लिए मंत्री, व्यवस्थापक, सहायक, अनुवादक और विशेषज्ञों का समावेश किया जाता है ।
5. FAO – यह संस्था कृषि उत्पादन, जंगल और मत्स्य उत्पादन में वृद्धि करने तथा पोषण का स्तर ऊँचा लाने में सहायता करती है ।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो वाक्यों में दीजिए:
प्रश्न 1.
फासीवाद का क्या अर्थ होता है ?
उत्तर:
फासीवाद इटली के फासीस शब्द से आया है । फासेस शब्द का अर्थ सभी वस्तुओं पर राज्य का अधिकार होता है ।
प्रश्न 2.
मुसोलिनी ने किन द्विपों को तुर्की से छीना था ?
उत्तर:
मुसोलिनी ने सत्ता पर आने के बाद भूमध्य सागर के रहोडज और डोडिकानिज द्वीपों को तुर्की से छीन लिया था ।
प्रश्न 3.
नाजीवाद विचारधारा किसका समन्वय थी ?
उत्तर:
नाजी दल की विचारधारा राष्ट्रवाद और समाजवाद का समन्वय थी ।
प्रश्न 4.
नाजीवाद के सैनिकों की पोशाक कैसी थी ?
उत्तर:
नाजीवाद के सैनिक नीले रंग की सैनिक पोशाक और कंधे पर लाल रंग की पट्टी तथा स्वस्तिक जैसा प्रतीक पहनते थे ।
प्रश्न 5.
हिटलर का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
उत्तर:
हिटलर का मुख्य उद्देश्य जर्मनी को एक महत्त्वपूर्ण सत्ता के रूप में उदित करना, तथा उसकी नीतियों का लक्ष्य जर्मन जाति के शुद्धीकरण के नाम पर यहुदियों, जिप्सियों और पागल व्यक्तियों का नाश करना था ।
प्रश्न 6.
प्रथम विश्वयुद्ध के बाद किन राष्ट्रों में उग्र राष्ट्रवाद का विकास हुआ ?
उत्तर:
जर्मनी, जापान और इटली में उग्र राष्ट्रवाद का विकास हुआ ।
प्रश्न 7.
WHO का मुख्य कार्य क्या है ?
उत्तर:
विश्व के मानवों के स्वास्थ्य सुधार का कार्य करती है ।
प्रश्न 8.
FAO क्या कार्य करती है ?
उत्तर:
FAO कृषि उत्पादन, जंगल और मत्स्य उत्पादन में वृद्धि करने तथा पोषण का स्तर ऊँचा लाने में सहायता करती है ।
प्रश्न 9.
UNICEF कौन-कौन सी प्रवृत्तियाँ करती है ?
उत्तर:
विश्व के बालकों का स्वास्थ्य सुधारने के लिए पौष्टिक आहार, शिक्षा और बालकल्याण की प्रवृत्तियाँ करती है ।
प्रश्न 10.
UNESCO के कार्य की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
यह संस्था निरक्षरता निवारण, शिक्षा द्वारा मानव का जीवन स्तर ऊँचा उठाने, न्याय देने, शिक्षा, विज्ञान और सांस्कृतिक साधनों द्वारा राष्ट्र-राष्ट्र के बीच सहयोग बढ़ाने का कार्य करती है ।
प्रश्न 11.
अभिभावक समिति में कौन-कौन से सदस्य होते है ?
उत्तर:
अभिभावक समिति में सामान्य सभा द्वारा चुने गये देशों के प्रतिनिधि होते है ।
प्रश्न 12.
अभिभावक समिति का मुख्य कार्य क्या है ?
उत्तर:
अभिभावक समिति विश्वयुद्ध में पराजित हुए देशों के लिए तथा उनके सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक जैसे विषयों के विकास देखने का कार्य करती है ।
प्रश्न 13.
महामंत्री की सहायता करने के लिए कौन-कौन होते है ?
उत्तर:
महामंत्री की सहायता करने के लिए मंत्री व्यवस्थापक, सहायक, अनुवादक और विशेषज्ञों का समावेश किया जाता है ।
प्रश्न 14.
सचिवालय किसे कहते हैं ?
उत्तर:
संयुक्त राष्ट्र के महामंत्री के कार्यालय को सचिवालय कहते हैं ।
प्रश्न 15.
होलोकास्ट किसे कहा गया ?
उत्तर:
हिटलर की नीतियों के कारण द्वितीय विश्वयुद्ध के अंत तक असंख्य युरोपीय यहूदियों ने जीवन खोया, जिसे होलोकास्ट के रूप में जाना जाता है ।
प्रश्न 16.
मेइजी के बाद जापान की साम्राज्यवादी नीति को किसने आगे बढ़ाया ?
उत्तर:
सम्राट मेइजी के बाद जापान की गद्दी पर सन् 1936 बैठे शहनशाह हीरो हीटो ने साम्राज्यवादी नीति को आगे बढ़ाया ।
प्रश्न 17.
बालस्ट्रीट संकट से क्या आशय है ?
उत्तर:
सन् 1929 में एकाएक अमेरिका के ‘बालस्ट्रीट’ शेयरबाजार में बहुत ही अधिक मात्रा में शेयर बेचे जाने से शेयर की कीमत अत्यंत व्यापक रूप से घटने लगी इसलिए विवेचक उसे बालस्ट्रीट संकट कहते हैं ।
प्रश्न 18.
हिटलर ने कुछ राष्ट्रों को क्या कहकर हड़प लिया था ?
उत्तर:
जर्मन जहाँ निवास करतें हो वह प्रदेश जर्मनी को मिलने चाहिए यह कहकर ऑस्ट्रिया और जेकोस्लोवेकिया के कई प्रदेश हिटलर ने हड़प लिये थे ।
प्रश्न 19.
हिटलर ने लिथुआनिया के किस बंदरगाह पर अधिकार किया था ?
उत्तर:
हिटलर ने मार्च, 1939 में लिथुआनिया के मेमैल बंदरगाह पर अधिकार किया था ।
प्रश्न 20.
अमेरिका द्वितीय विश्वयुद्ध में क्यों शामिल हुआ ?
उत्तर:
जापान ने हवाई द्वीपों में स्थित अमेरिकन सेना पर आक्रमण कर दिया, परिणामस्वरूप तटस्थता की नीति छोड़कर जापान पर अमेरिका में पलटवार हमला कर दिया ।
प्रश्न 21.
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद विश्व किन दो गुटों में बँट गया ?
उत्तर:
एक लोकतांत्रिक देश अमेरिका और दूसरा साम्यवादी देश रूस का गुट ।
प्रश्न 22.
सर्वप्रथम अणुबम का उपयोग किसने और कहाँ किया था ?
उत्तर:
सर्वप्रथम अणुबम का उपयोग अमेरिका ने 6 अगस्त, 9 अगस्त, 1945 के दिन जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर किया था ।
प्रश्न 23.
एटलांटिक दस्तावेज किसे कहते हैं ?
उत्तर:
अमेरिकन राष्ट्रपति रुजवेल्ट तथा इंग्लैण्ड के प्रधानमंत्री चर्चिल ने अटलांटिक महासागर के एक जहाज में आठ मुद्दों का एक दस्तावेज तैयार किया उसे ‘अटलांटिक दस्तावेज’ के रूप में जाना गया ।
प्रश्न 24.
एटलांटिक दस्तावेज में किसका समावेश किया गया था ?
उत्तर:
इस दस्तावेज में प्रत्येक राष्ट्र की स्वतंत्रता और सार्वभौमत्व की सुरक्षा करने, शांति, सुरक्षा, सामाजिक और आर्थिक कल्याण और निःशस्त्रीकरण के विषयों का समावेश किया गया ।
प्रश्न 25.
मास्को घोषणा किसे कहते हैं ?
उत्तर:
सन् 1943 के अक्टूबर में ब्रिटेन, अमेरिका, रूस और चीन के विदेश मंत्री विश्वशांति के लिए मास्को में मिले थे, जिसे मास्को घोषणा के रूप में जाना जाता है ।
प्रश्न 26.
संयुक्त राष्ट्रसंघ का दस्तावेज कितने देशों ने कहाँ तैयार किया ?
उत्तर:
सितम्बर, 1944 में वॉशिंग्टन में 50 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त राष्ट्र का दस्तावेज तैयार किया ।
प्रश्न 27.
सुरक्षा समिति के 5 स्थाई सदस्य कौन-से है ?
उत्तर:
इसमें अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैण्ड, रूस और चीन स्थायी सदस्य है ।
प्रश्न 28.
Veto Power किसे कहते हैं ?
उत्तर:
सुरक्षा समिति के पाँचों सदस्यों की किसी भी अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दे पर स्वीकृति अनिवार्य होती है । पाँचों सदस्यों को निषेधाधिकार का अधिकार दिया गया है, उसे Veto Power कहते हैं ।
प्रश्न 29.
विभिन्न स्थायी सदस्यों ने अब तक (2006 तक) कितनी बार Veto Power का उपयोग किया है ?
उत्तर:
सोवियत रूस 122, अमेरिका 82, ब्रिटेन 32, चीन 4 बार Veto Power का उपयोग किया है ।
प्रश्न 30.
आर्थिक और सामाजिक समिति का मुख्य कार्य क्या है ?
उत्तर:
यह समिति धर्म, जाति या प्रादेशिक भेदभाव के बिना विश्व के राष्ट्रों के लोगों का जीवनस्तर ऊँचा लाने का प्रयास करती हैं ।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए:
प्रश्न 1.
संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना क्यों हुई ?
उत्तर:
प्रथम विश्वयुद्ध के अंत में अंतर्राष्ट्रीय शांति की स्थापना के लिए राष्ट्रसंघ की स्थापना की गयी थी । परंतु राष्ट्रसंघ निष्फल हुआ और द्वितीय विश्वयुद्ध हुआ । द्वितीय विश्वयुद्ध पूरा होने पर पुन: एक बार शांति-सुरक्षा और सहअस्तित्व के उद्देश्य से 24 अक्टूबर, 1945 के दिन संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना हुई ।
प्रश्न 2.
अमेरिकन राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने संसद में कौन-सी चार स्वतंत्रताओं की घोषणा की थी ?
उत्तर:
अमेरिकन राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने अमेरिकन संसद कांग्रेस में निम्न चार स्वतंत्रताओं की घोषणा की थी –
- विचार और वाणी की स्वतंत्रता
- धार्मिक स्वतंत्रता
- आर्थिक स्वतंत्रता
- भय से मुक्ति का अधिकार
प्रश्न 3.
UNO के कितने अंग है ? नाम लिखें ।
उत्तर:
UNO के 6 अंग हैं:
- सचिवालय
- सामान्य सभा
- सुरक्षा समिति
- आर्थिक और सामाजिक समिति
- अभिभावक समिति
- अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
प्रश्न 4.
फासीवाद के विकास की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
प्रथम विश्वयुद्ध के बाद की कठिन परिस्थितियों से इटली को निकालने हेतु बेनिटो मुसोलिनी ने इटली में ‘फासिस्ट’ दल की स्थापना की थी ।
- उसका प्रतीक ‘लकड़ी का गट्ठर और कुलहाड़ी’ था, जो रोमन सम्राट की सर्वोपरिता का प्रतीक था ।
- मुसोलिनी का सूत्र ‘एक दल और एक नेता’ था । उसके सैनिक काले रंग के कपड़े पहनते थे ।
प्रश्न 5.
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का परिचय दीजिए ।
उत्तर:
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय नेदरलैंड के हेग शहर में हैं ।
- इसमें 15 न्यायाधीश हैं । इनकी नियुक्ति 9 वर्ष के लिए होती है ।
- किन्हीं दो राष्ट्रों के बीच होनेवाले विवादों का निपटारा करता है ।
- राष्ट्रों-राष्ट्रों के बीच होनेवाले झगड़े यदि न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जायें तो उनका फैसला करती है । कानूनी सलाह देने का कार्य करती हैं।
प्रश्न 6.
अभिभावक समिति की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
अभिभावक समिति में पाँच स्थाई राष्ट्र सदस्य होते हैं ।
- इसमें सामान्य सभा द्वारा चुने गये देशों का प्रतिनिधित्व होता है ।
- यह अपने अभिभावकपन के अंतर्गत आनेवाले तथा द्वितीय विश्वयुद्ध में पराजित हुए देशों की देखरेख का कार्य करती है ।
- उनके सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक सभी विषयों की देखरेख का कार्य करती है ।
प्रश्न 7.
सुरक्षा समिति का गठन समझाओं ।
उत्तर:
सुरक्षा समिति में कुल 15 सदस्य होते हैं ।
- इसमें 5 स्थाई और 10 अस्थाई सदस्य होते हैं ।
- 5 स्थाई सदस्य अमेरिका, इंग्लैण्ड, फ्रांस, चीन और रूस है ।
- अस्थाई सदस्यों का चुनाव सामान्य सभा दो-दो वर्षों के लिए करती है ।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर आवश्यकतानुसार दीजिए:
प्रश्न 1.
जापान में सैन्यवाद के उदय की संक्षिप्त जानकारी दीजिए।
उत्तर:
प्रथम विश्वयुद्ध के बाद 1919 की वर्सेल्स की संधि में जापान की अपनी धारणा के अनुसार चीन के प्रदेश का लाभ नहीं मिला ।
- जर्मनी के बँटवारे का लाभ तथा 1921-22 की वॉशिंग्टन परिषद जापान को स्वीकार करनी पड़ी ।
- उसे सखालीन और साइबीरिया का द्वीप खाली करना पड़ा, जिससे जापान का युवावर्ग नाराज हुआ ।
- उस समय जापान में बहुत प्राप्त सरकार ने सैन्य राष्ट्रवाद की नीति को व्यापक बनाया ।
- जापान को राष्ट्रसंघ की स्थाई सदस्यता नहीं मिली ।
- जापान ने मंचूरिया पर अधिकार करके वहाँ अपनी मंचूको सरकार 1932 में स्थापित की ।
- इसके बाद जापान ने कोरिया, मंगोलिया, सान्टुंग और चीन के कई प्रदेशों पर अधिकार कर लिया और इटली जर्मनी के साथ संबंध सुधारकर अपने साम्राज्यवाद के द्वार खोल दिए ।
- 1936 में सम्राट बने हीरोहीटो ने भी जापान की इन प्रवृत्तियों को प्रोत्साहन दिया ।
- सन् 1933 में जापान ने राष्ट्रसंघ का त्याग कर दिया ।
संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:
प्रश्न 1.
द्वितीय विश्वयुद्ध के पूर्व हुई गुटबंधियों की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
फ्रांस ने जर्मनी के भय से बेल्जियम, पोलैंड, रूमानिया तथा जेकोस्लोवेकिया के साथ मैत्री समझौता किया ।
- इटली ने जेकोस्लोवेकिया, युगोस्लाविया, रूमानिया, हंगरी, ग्रीस, तुर्की और ऑस्ट्रेलिया के साथ समझौता किया ।
- जर्मनी, तुर्की, लिथुआनिया और ईरान के साथ रूस ने समझौता किया ।
- इटली ने जर्मनी और जापान के सहयोग से ‘रोम-बर्लिन-टोकियो’ धुरी की रचना की ।
- इंग्लैण्ड और फ्रांस ने लोकतंत्रात्मक मूल्योंवाला दूसरा गुट बनाया ।
- जर्मनी ने रूस के साथ आक्रामक संधि की । इससे समग्र विश्व में भय का वातावरण उत्पन्न हुआ ।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दीजिए:
प्रश्न 1.
निम्नलिखित संस्थाओं के पूरे नाम और कार्य लिखिए:
(1) WHO – विश्व स्वास्थ्य संगठन
कार्य : विश्व के मनुष्यों के स्वास्थ्य सुधार का कार्य ।
(2) IMF – अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संचित कोष
कार्य – वित्तीय स्थिरता स्थापित करना ।
(3) FAO – अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और कृषि संस्था
कार्य – यह कृषि उत्पादन, जंगल और मत्स्य उत्पादन में वृद्धि करने तथा पोषण का स्तर ऊँचा लाने में सहायता करती है ।
(4) ILO – अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संस्था
कार्य – विश्व के मजदूरों के अधिकार और न्याय दिलवाने का कार्य करता है ।
(5) UNICEF – बालकों के लिए आकस्मिक सहायता अनुदान
कार्य – विश्व के बालकों का स्वास्थ्य सुधारने के लिए पौष्टिक आहार, शिक्षा और बालकल्याण की प्रवृत्ति करता है ।
(6) UNESCO – शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संस्था
कार्य – यह संस्था निरक्षरता निवारण, शिक्षा द्वारा मानव का जीवनस्तर ऊँचा उठाने, न्याय देने, शिक्षा, विज्ञान और सांस्कृतिक साधनों द्वारा राष्ट्र-राष्ट्र के बीच सहयोग बढ़ाने का कार्य करती है ।
प्रश्न 2.
जर्मनी में नाजीवाद के विकास की चर्चा कीजिए।
उत्तर:
प्रथम विश्वयुद्ध में हार और अन्यायपूर्ण वर्सेल्स की संधि से जर्मन लोग अत्यंत क्रोधित हुए थे ।
- एडोल्फ हिटलर सन् 1919 में ‘राष्ट्रीय समाजवादी जर्मन मजदूर दल’ का सदस्य बना । यह दल नाजी दल के नाम से जाना जाता था ।
- नाजीवाद की विचारधारा में राष्ट्रवाद और समाजवाद का समन्वय था ।
- जर्मन राष्ट्रपति हिण्डेनबर्ग के अवसान के बाद हिटलर ने राष्ट्रपति बनकर तानाशाह की स्थापना की ।
- हिटलर ने उग्र और आक्रामक नीति अपनाकर जर्मन प्रजा को संकुचित राष्ट्रवाद की तरफ ले गया ।
- जर्मन प्रजा उसे फ्युहरर मानती थी ।
- नाजी सैनिक नीले रंग की पोशाक पहनते थे, कंधे पर लाल रंग की पट्टी और स्वस्तिक का चिह्न पहनते थे ।
- सत्ता पर आने के बाद हिटलर का सत्तावादी और युद्धप्रिय स्वभाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला ।
- उसका मुख्य उद्देश्य जर्मनी को एक बड़ी सत्ता के रूप में उदित करना था ।
- लेकिन उसकी नीतियों का उद्देश्य जर्मन जाति के शुद्धीकरण के नाम पर यहूदियों, जिप्सियों और मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों का नाश करना था ।
- हिटलर का विस्तारवाद और पड़ोसी देशों के साथ सैनिक कार्यवाही और निर्धारित समूह का नाश करने की नीति द्वितीय विश्वयुद्ध की तरफ ले जाने में अत्यंत महत्त्वपूर्ण कारण बनी ।
निम्नलिखित विधानों के कारण स्पष्ट कीजिए:
प्रश्न 1.
जर्मन प्रजा हिटलर को ‘फ्युहरर’ मानती थी ।
उत्तर:
वर्सेल्स की संधि के बाद जर्मनी बर्बाद हो गया था ।
- सन् 1919 में एडोल्फ हिटलर ‘राष्ट्रीय समाजवादी मजदूर दल’ में शामिल हुआ ।
- यह दल नाजी दल के रूप में प्रसिद्ध हुआ ।
- नाजी दल की विचारधारा में राष्ट्रवाद और साम्राज्यवाद का समन्वय था ।
- जर्मनी के राष्ट्रपति हिण्डेनबर्ग का अवसान होने पर, हिटलर ने राष्ट्रपति पद ग्रहण करके जर्मनी में तानाशाही की स्थापना की थी।
- हिटलर ने उग्र और आक्रामक नीति अपनाकर जर्मन प्रजा को संकुचित राष्ट्रवाद की तरफ ले गया । इसलिए …
प्रश्न 2.
द्वितीय विश्वयुद्ध से अर्थव्यवस्था में युगप्रवर्तक परिवर्तन हुए ।
उत्तर:
इस युद्ध में अरबों डॉलर खर्च हुए थे ।
- विश्व के राष्ट्रों ने युद्ध में उपयोगी सशस्त्रसामग्री के उत्पादन को महत्त्व दिया था ।
- इसलिए जीवन की आवश्यक वस्तुओं का अभाव खड़ा हुआ, उत्पादन घटा, अवमूल्यन बढ़ा, लोगों की रोजी-रोटी की कमी पड़ने लगी ।
- लोगों का आर्थिक जीवन अस्तव्यस्त हो गया था ।
प्रश्न 3.
हिटलर की साम्राज्यवादी नीति द्वितीय विश्वयुद्ध के लिए उत्तरदायी थी ।
उत्तर:
हिटलर किसी भी तरह जर्मनी की एकता, स्थिरता और समृद्धि चाहता था । उसकी साम्राज्यवादी नीति का प्रथम शिकार ऑस्ट्रिया बना ।
- 1 अक्टूबर, 1938 को जेकोस्लोवेकिया पर अधिकार किया ।
- मार्च, 1939 में लिथुआनिया के मेमेल बंदरगाह पर अधिकार किया ।
- इस प्रकार उसने विशाल जर्मन राष्ट्र का सर्जन किया । इसलिए …….
प्रश्न 4.
राष्ट्रसंघ असफल रहा ।
उत्तर:
प्रथम विश्वयुद्ध के अंत में विश्व शांति के लिए राष्ट्रसंघ की स्थापना की गई परंतु वह विश्व के राष्ट्रों पर सार्वभौमत्व रखनेवाली संस्था
नहीं बन सकी ।
- उसके पास अपने आदर्शों का पालन कराने के लिए अपनी सेना का अभाव था ।
- सदस्य राष्ट्रसंघ के पास अपने झगड़े लाने या उसका फैंसला मानने के लिए बाह्य नहीं थे ।
- कई राष्ट्र राष्ट्रसंघ के बहार निकल गये थे, शुरूआत में रूस और जर्मनी ने राष्ट्रसंघ का साथ छोड़ दिया, फिर इटली ने छोड़ दिया ।
- इटली ने एबिसिनिया, जापान ने मंचूरिया, जर्मनी ने जेकोस्लोवेकिया पर अधिकार किया फिर भी राष्ट्रसंघ उसे रोक नहीं सका ।
- राष्ट्रसंघ गुटबंदी नहीं रोक सका । इस प्रकार ………………………