GSEB Solutions Class 10 Social Science Chapter 12 भारत : खनिज और शक्ति के संसाधन

Gujarat Board GSEB Textbook Solutions Class 10 Social Science Chapter 12 भारत: खनिज और शक्ति के संसाधन Textbook Exercise Important Questions and Answers.

भारत : खनिज और शक्ति के संसाधन Class 10 GSEB Solutions Social Science Chapter 12

GSEB Class 10 Social Science भारत: खनिज और शक्ति के संसाधन Textbook Questions and Answers

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से लिखिए:

प्रश्न 1.
खनिज तेल के विषय में विस्तार से जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
खनिज तेल रेती की चट्टानों, चूने की चट्टानों, प्रस्तर चट्टानों से प्राप्त होती है ।

  • भूगर्भ में दबे प्राणियों का हाइड्रोकार्बन्स में रूपांतर होने से होता है । यह स्वरुप प्रवाही रूप में होता है ।
  • आंतरिक हलचल होने से इस स्वरुप के स्तरों में धीमे धीमें पृथ्वी के स्तर के निकाला जाता है ।
  • कुछ समुद्र के तल में ऐसे स्वरुप में ऊपर आता है ।
  • भारत में 1866 में सर्वप्रथम असम में खनिज तेल का कुवा खोदा गया । इसमें सफलता प्राप्त होने से भारत में खनिज तेल का भण्डार मिला है ।
  • भारत के खनिज तेल का भंडार 5 विभागों में बाँटा गया है:
    (1) उत्तरी-पूर्व के तेलक्षेत्र
    (2) गुजरात का तेल क्षेत्र
    (3) बोम्बे हाई का तेलक्षेत्र
    (4) पूर्व किनारे का तेल क्षेत्र
    (5) राजस्थान का तेल क्षेत्र ।

गुजरात का तेल क्षेत्र :

  • गुजरात में सर्वप्रथम 1958 में खेड़ा जिले के लुणेज से खनिज तेल प्राप्त हुआ ।
  • इसके बाद अंकलेश्वर, महेसाणा, कलोल, नवागांव, कोसंबा, साणंद, अहमदाबाद, गांधीनगर, बड़ोदरा, भरूच और भावनगर में से खनिज तेल प्राप्त हुआ ।

GSEB Solutions Class 10 Social Science Chapter 12 भारत : खनिज और शक्ति के संसाधन

प्रश्न 2.
खनिज संरक्षण के उपाय बताइए ।
उत्तर:
खनिज संरक्षण : खनिजों का मितव्ययीतपूर्ण और सुनियोजित उपयोग अर्थात् खनिज संरक्षण ।
खनिज संरक्षण के उपाय:

  1. उचित टेक्नोलॉजी का उपयोग: खनिज प्राप्त करने के लिए उचित टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाये तो ही खनिजों का बिगाड़ रोक सकते है ।
  2. पुन: चक्र: लोहा, तांबा, एल्युमिनियम, कलई के अनुपयोगी वस्तुओं का दुबारा से उपयोग में लेना चाहिए ।
  3. खनिजों का वैकल्पिक उपयोग: कम मात्रावाले खनिजों के विकल्प खोजने चाहिए । विद्युत के स्थान पर सौर ऊर्जा का उपयोग, ताँबे के स्थान पर एल्युमिनियम का उपयोग, पैट्रोल के स्थान पर CNG का उपयोग करना चाहिए ।
  4. बिन परंपरागत साधनों का उपयोग: जल, सौर, पवन, बायोगैस जैसे बिन परंपरागत स्रोतों का उपयोग करना चाहिए ।
  5. स्थाई विकास: पर्यावरण की गुणवत्ता बनाए रखकर भविष्य की पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण की भेट देना । प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के प्रयत्न करना ।
  6. खनिजों के अनुमानित भण्डार निश्चित हो उसके बाद उसका आयोजनपूर्वक उपयोग हो तो उसका लंबे समय तक उपयोग हो सकता है ।
  7. जो खनिज अधिक है उनका बारंबार और भरपूर उपयोग करना चाहिए ।

प्रश्न 3.
विद्युत शक्ति के विषय में संक्षेप में लिखिए ।
उत्तर:
पर्यावरण के तत्त्वों का उपयोग करके मानव ने विविध संचालन शक्ति के साधनों का उपयोग किया है ।
उनमें से एक विद्युत:

(1) विद्युत के प्रकार: ताप विद्युत : कोयला, खनिज तेल एवं प्राकृतिक गैस का उपयोग करके जो विद्युत उत्पन्न की जाती है, उसे ताप विद्युत कहते हैं । भारत में 310 से भी अधिक ताप विद्युत केन्द्र है ।

(2) जल विद्युत: पानी की ऊर्जा से उत्पन्न होनेवाली विद्युत को जल विद्युत कहते हैं । जल विद्युत के उत्पादन के लिए बारहों महीने पानी अधिक ऊँचाई से झरने के रूप में गिरते रहना चाहिए । प्राकृतिक झरना तथा जलाशयों से कृत्रिम रूप से झरना गिराकर जल विद्युत उत्पन्न की जाती है ।

(3) अणु ऊर्जा: अणु विद्युत के उत्पादन में युरेनियम और थोरियम जैसी किरणोत्सर्गी खनिजों का उपयोग होता है । जिसके अणु विभाजन से विशाल मात्रा में अणु शक्ति उत्पन्न होती है । एक अनुमान के अनुसार 450 ग्राम युरेनियम के अणु विभाजन से लगभग 120 लाख किलोवाट विद्युत ऊर्जा उत्पन्न होती है ।

(4) अन्य गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों से उत्पन्न होनेवाली ऊर्जा – भू-तापीय ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा, पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा से भी जल विद्युत उत्पन्न की जाती है ।

2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर मुद्दासर दीजिए:

प्रश्न 1.
चूने के उपयोग बताइए ।
उत्तर:
चूने का मुख्य उपयोग सिमेन्ट बनाने में होता है ।

  • चूने का लोहा गलाने, रासायनिक उद्योग, सोडाएश, साबुन, रंग-रसायन, मकान निर्माण, कागज और चीनी शुद्धीकरण में उपयोग होता है ।
  • देश का 70% चूना उत्पादन आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में होता है ।
  • इसके अलावा छत्तीसगढ, कर्णाटक, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में चूने का उत्पादन होता है ।

GSEB Solutions Class 10 Social Science Chapter 12 भारत : खनिज और शक्ति के संसाधन

प्रश्न 2.
अभ्रक के बारे में बताइए।
उत्तर:
अभ्रक (Mica) : विश्व में भारत अभ्रक के उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है। अभ्रक अग्निरोधक, विद्युत का अवाहक, होने से इसका उपयोग बिजली के साधन बनाने में होता है। जैसे की बिजली की मोटर, डायनेमो, रेडियो, टेलीफोन, मोटरगाड़ी, हवाईजहाज इत्यादि की बनावट में यह उपयोगी है।

भारत में बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश एवं राजस्थान अभ्रक के उत्पादन के मुख्य राज्य हैं। इसके उपरांत कर्नाटक, पश्चिम बंगाल एवं तमिलनाडु में से भी अभ्रक प्राप्त होता है। भारत में मस्कोवाइट नामक अभ्रक का विशाल भंडार मिला है।

प्रश्न 3.
तांबे की उपयोगिता बताइए ।
उत्तर:
मानव ने सर्वप्रथम ताँबा धातु की खोज की थी ।

  • इसके मिश्रित होने से इसका महत्त्व बढ़ जाता है ।
  • कलई में मिलाकर कांसा बनता है और जस्ते में मिलाकर पितल बनता है ।
  • तांबे का अधिकांश उपयोग बीजली के साधन, टेलिफोन, रेडियो, टेलिविजन, रेफ्रिजरेटर और एयर कण्डिशनर बनाने में होता
  • ताँबा विद्युत का सुवाहक है इसका आदिकाल से उपयोग होता रहा है ।
  • इसके अलावा जंतुनाशक, दवाईयाँ, स्फोटक पदार्थ, रंगीन काँच, सिक्के बनाने और छपाई कार्य में उपयोग होता है ।

प्रश्न 4.
खनिजों का वर्गीकरण कीजिए ।
उत्तर:
खनिजों का सामान्य वर्गीकरण इस प्रकार से किया गया है:-
(A) धातुमय खनिज :

  1. किमती धातुमय खनिज: सोना, चाँदी, प्लेटिनम ।
  2. हल्की धातुमय खनिज: मेग्नेशियम, बॉक्साईट, टिटेनियम ।
  3. सामान्य उपयोग में लिये जानेवाले खनिज: लोहा, ताँबा, सीसा, जस्ता, कलई, निकल ।
  4. मिश्र धातु के रूप में उपयोग होनेवाले खनिज: क्रोमियम, मैग्निज, टंगस्टन, वेनेडियम ।

(B) अधातुमय खनिज: चूना, चॉक, एस्बेस्टोस, अबरख, जिप्सम, फ्लोरस्पार, सल्फर, हीरा आदि ।

(C) संचालन शक्ति के रूप में उपयोग में आनेवाले खनिज: कोयला, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम, युरेनियम, थोरियम ।

3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए:

प्रश्न 1.
‘आधुनिक युग को खनिज युग कहते हैं ? क्यों ?
उत्तर:
खनिज प्राकृतिक संसाधन है, मानव विकास सूचकांक में खनिजों का बड़ा योगदान है ।

  • खनिजों के नाम से युग के नाम पड़े जैसे ताम्रयुग, कांस्ययुग, लोह युग और आधुनिक युग आण्विक युग ।
  • वर्तमान में खनिज राष्ट्र के आर्थिक विकास की रीढ़ की हड्डी मानी जाती है । रशिया और यू.एस. खनिजों के कारण महासत्ता बने ।
  • वर्तमान में सूई से लेकर बड़ी-बड़ी मशीने खनिजों से बनती है ।
  • खनिजों का उपयोग कच्चे माल, यंत्र और संचालन शक्ति के रूप में होता है ।
  • इसलिए आधुनिक युग को खनिज युग कहते हैं ।

GSEB Solutions Class 10 Social Science Chapter 12 भारत : खनिज और शक्ति के संसाधन

प्रश्न 2.
वर्तमान में बिन परंपरागत ऊर्जा स्रोतों का उपयोग क्यों बढ़ा है ?
उत्तर:
खनिज तेल, कोयला और प्राकृतिक गैसे ऊर्जा स्रोतों का भंडार सीमित है ।

  • ये स्रोत लंबे समय तक नहीं चल सकते है । भविष्य में समाप्त होनेवाले है ।
  • ये संसाधन प्रदूषण फैलानेवाले है । ये पुनः प्राप्त नहीं है ।
  • इसलिए प्रदूषणमुक्त तथा पुनः प्राप्य ऊर्जा के स्रोत गैर परंपरागत स्रोत है ।
  • इसलिए वर्तमान में बिन परंपरागत ऊर्जा स्रोतों का उपयोग बढ़ा है।

प्रश्न 3.
लोहे के मुख्य प्राप्ति स्थलों की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
हम अपने दैनिक जीवन में अनेक स्वरूपों में लोहे का उपयोग करते है । भारत में सबसे अधिक लोहा कर्णाटक राज्य में मिलता है । इसके बाद के क्रम में उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश का समावेश होता है । इसके अलावा गोवा, राजस्थान, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल, उत्तर प्रदेश और आसाम से प्राप्त होता है ।

प्रश्न 4.
भारत में मेग्निज किन-किन राज्यों में पाया जाता है ?
उत्तर:
भारत में मेग्निज उड़ीसा, कर्णाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा में मुख्यत: पाया जाता है । इसके अलावा आंध्र प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और गुजरात में भी मेग्निज प्राप्त होता है ।

4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए:

प्रश्न 1.
पालनपुर के एक विद्यालय की कक्षा 10 के विद्यार्थियों को बायोगेस प्लान्ट का निदर्शन करना चाहता है, तो वह सबसे नजदीक का कौन-सा स्थान पसंद करेगा ?
(A) धुवारण
(B) दांतीवाड़ा
(C) मेथाण
(D) उन्द्रेल
उत्तर:
(B) दांतीवाड़ा

प्रश्न 2.
भविष्य में भूतापीय ऊष्मा शक्ति का उपयोग कर सके इसके लिए भारत सरकार के कुछ अधिकारी गुजरात की यात्रा करना चाहते है ।
निम्न में से तीन स्थानों पर जाने के लिए उनके पास कुछ समय है, तो वे किस स्थान पर जाना टाल सकते है ?
(A) तुलसीश्याम
(B) उनाई
(C) सापुतारा
(D) लसुंद्रा
उत्तर:
(C) सापुतारा

GSEB Solutions Class 10 Social Science Chapter 12 भारत : खनिज और शक्ति के संसाधन

प्रश्न 3.
निम्न जोड़े का सही उत्तर बताइए ।

(a) चाँदी, प्लेटिनम (1) सामान्य उपयोग में लिया जानेवाला खनिज
(b) मेग्नेशियम, टिटेनियम (2) मिश्र धातु के रूप में उपयोगी खनिज
(c) सीसा, निकल (3) कीमती धातुमय खनिज
(d) टंगस्टन, वेनेडियम (4) हल्की धातुमय खनिज

(A) (a – 1), (b – 3), (c – 2), (d – 4)
(B) (a – 3), (b – 4), (c – 1), (d – 2)
(C) (a – 2), (b – 1), (c – 4), (d – 3)
(D) (a – 4) (b – 1) (c – 3) (d – 2)
उत्तर:
(B) (a – 3), (b – 4), (c – 1), (d – 2)

प्रश्न 4.
निम्न में से किस में अबरन का उपयोग नहीं होता है ?
(A) रेडियो और टेलिफोन में उपयोग होता है ।
(B) ध्वनि शोषक पर्दे बनाने में उपयोग होता है ।
(C) चमक देने के लिए कांच के पूरक पदार्थ के रूप में उपयोग होता है ।
(D) हवाई जहाज में ईंधन के पूरक पदार्थ के रूप में उपयोग होता है ।
उत्तर:
(D) हवाई जहाज में ईंधन के पूरक पदार्थ के रूप में उपयोग होता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.