Gujarat Board GSEB Textbook Solutions Class 10 Social Science Chapter 14 परिवहन, संदेश व्यवहार एवं व्यापार Textbook Exercise Important Questions and Answers.
परिवहन, संदेश व्यवहार एवं व्यापार Class 10 GSEB Solutions Social Science Chapter 14
GSEB Class 10 Social Science परिवहन, संदेश व्यवहार एवं व्यापार Textbook Questions and Answers
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दीजिए:
प्रश्न 1.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
उत्तर:
राष्ट्रीय राजमार्ग आर्थिक दृष्टि से ही नहीं अपितु सुरक्षा की दृष्टि से भी अधिक महत्त्वपूर्ण है ।
- इनका निर्माण की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार करती है ।
- इन मार्गों द्वारा राज्यों की राजधानियों, बड़े व्यापारिक शहरों, औद्योगिक शहरों तथा मुख्य बंदरगाहों को एक-दूसरे से जोड़ता है ।
- भारत में म्यानमार, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, चीन जैसे पड़ोसी देशों के साथ भी ये सड़के जोड़ती है ।
- राष्ट्रीय राजमार्ग-7 देश में सबसे लंबा है जो वाराणसी से कन्याकुमारी तक जाता है ।
- स्वर्णिम चतुर्भुज योजना योजना के अंतर्गत दिल्ली-मुम्बई-चेन्नई-कोलकाता इन चार नगरों को जोड़ने की योजना है ।
- गुजरात से 27, 41, 47, 141, 147 आदि राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते है ।
- जनसंख्या के आधार पर देखे तो चंडीगढ़, पॉडिचेरी, दिल्ली, गोवा, जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग अधिक गुजरते है ।
- मिजोरम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल जैसे राज्य पीछे है ।
- अधिक जनसंख्यावाले उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग लम्बाई में कम है।
प्रश्न 2.
ट्राफिक समस्या दूर करने के उपाय समझाइए ।
उत्तर:
यदि आप विद्यार्थी हो और वाहन चलाने के लाइसन्स नहीं है तो आप वाहन नहीं चलाये । ट्राफिक समस्या के समाधान में आप इस तरह योगदान दे सकते है ।
- अनिवार्य संजोग न हो तो अनावश्यक ओवरटेक न करें ।
- साइकिल, स्कूटर आदि द्विचक्रीय वाहन मार्ग के बांयी तरफ ही चलाने चाहिए ।
- चालु वाहन में मोबाइल फोन में बात न करे । अनिवार्य हो तो वाहन एक तरफ रोककर ही बात करें ।
- 108 तथा एम्बुलेन्स, फायर ब्रिगेड के वाहन को पहले जाने दे ।
- अनावश्यक होर्न बजाकर शोर न करें ।
- ट्राफिक सिग्नल के नियमों का पालन करें ।
- नजदीक के स्थानों पर चलकर जायें या साइकिल का उपयोग करे ।
- रात्रि में जरूरी हो तभी डिपर लाईट का उपयोग करें ।
प्रश्न 3.
भारत के राष्ट्रीय जलमार्ग कौन-कौन से है ?
उत्तर:
भारत के जलमार्ग को दो भागों में बाँटा गया है :
- आंतरिक जलमार्ग
- समुद्री जलमार्ग
आंतरिक जलमार्ग में भारत सरकार ने निम्न राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किये है :
- राष्ट्रीय जलमार्ग 1 गंगानदी – हल्दिया से इलाहाबाद 1620 कि.मी. ।
- राष्ट्रीय जलमार्ग 2 ब्रह्मपुत्र नदी – धुव्ररी से सादिया 891 किमी ।
- राष्ट्रीय जलमार्ग 3 पश्चिम किनारे की नेहर – कोल्लम से कट्टापुरम 250 किमी ।
- राष्ट्रीय जलमार्ग 4 गोदावरी – कृष्णानदी – काकिनाडा – पॉडिचेरी 1078 किमी ।
- राष्ट्रीय जलमार्ग 5 ब्रह्माणी नदी – गोएनखली – ताल्चेर 588 किमी ।
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर मुद्दासर दीजिए:
प्रश्न 1.
सामूहिक संचार के दो प्रकार कौन-से है ?
उत्तर:
- मुद्रित माध्यम
- इलेक्ट्रोनिक माध्यम
प्रश्न 2.
भारत से निर्यात होनेवाली मुख्य चीज-वस्तुएँ कौन-सी है ?
उत्तर:
भारत कुछ वस्तुओं का कच्चा माल आयातित करके, उससे वस्तुएँ बनाकर पुनः निर्यात करता है ।
- भारत की मुख्य निर्यात में कच्चा लोहा, खनिज, इन्जिनियरिंग सामान जैसे साइकल, पंखा, सिलाई मशीन, मोटर, रेलवे डब्बे, डोफ्टवेयर आदि का समावेश होता है ।
- रसायन तथा उससे संबंधित चीज-वस्तुओं, रत्नाभूषण, चमड़ा और चमड़े से बने सामान, सूती कपड़ा, मछली और उसकी उपजों, हस्तकला की वस्तुओं, चाय-कॉफी, शन की वस्तुओं तथा सिले हुए तैयार वस्त्रों का भी निर्यात होता है ।
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए:
प्रश्न 1.
गुजरात में रज्जूमार्ग किन स्थानों पर आये हुए है ?
उत्तर:
गुजरात में पावागढ़, सापुतारा, अंबाजी में रोप वे आये हुए है । गिरनार और जूनागढ़ में भी रज्जूमार्ग बनाए जा रहे है ।
प्रश्न 2.
व्यक्तिगत संचारतंत्र में प्रभावशाली साधन कौन-कौन से है ?
उत्तर:
व्यक्तिगत संचार के साधनों में इन्टरनेट तथा स्मार्ट फोन सबसे आधुनिक और प्रभावशाली साधन है ।
- ई-मेल, ई-कोमर्स, मुद्रा की लेनदेन इन्टरनेट के कारण तीव्र बने है ।
- सोश्यल मीडिया के विविध एप्लिकेशन के कारण संचार में क्रांति आयी है ।
- ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इनके कारण देश-विदेश के लोगों के साथ सीधे संबंध में है ।
प्रश्न 3.
भारत के आंतरिक व्यापार उदाहरण के साथ समझाइए ।
उत्तर:
एक राज्य में विपुल मात्रा में उपलब्ध वस्तुएँ दूसरे राज्य में निर्यात की जाती है, या उत्पन्न न होनेवाली वस्तुएँ दूसरे राज्य से आयात की जाती है, उसे आंतरिक व्यापार कहते हैं । उदाहरण : पंजाब में गेहूँ का उत्पादन अधिक होता है, वह दूसरे राज्य में भेजता है, जबकि पंजाब समुद्री किनारों पर उत्पन्न होनेवाला नमक गुजरात से आयात करता है ।
प्रश्न 4.
पहले के समय में संचार (संदेश व्यवहार) कैसे होता था ?
उत्तर:
पहले के समय में लोग ढोल बजाकर, आवाजे लगाकर, कबूतर द्वारा अन्य पशुओं द्वारा संदेश भेजते थे ।
4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए:
प्रश्न 1.
एवरेस्ट आरोहण के समय सामान उठाने का कार्य कौन करता है ?
(A) नेपाली
(B) भोटिया
(C) भैयाजी
(D) एक भी नहीं
उत्तर:
(B) भोटिया
प्रश्न 2.
भारत में सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है ?
(A) नं. 3
(B) नं. 8
(C) नं. 7
(D) नं. 15
उत्तर:
(C) नं. 7
प्रश्न 3.
राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की जिम्मेदारी किसकी है ?
(A) राज्य सरकार
(B) केन्द्र सरकार
(C) जिला पंचायत
(D) एक भी नहीं
उत्तर:
(B) केन्द्र सरकार