GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार

GSEB Gujarat Board Textbook Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार Textbook Exercise Important Questions and Answers, Notes Pdf.

Gujarat Board Textbook Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार

GSEB Class 11 Economics बाजार Text Book Questions and Answers

स्वाध्याय

प्रश्न 1.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर लिखिए :

1. स्थान आधारित बाजार के कितने प्रकार होते हैं ?
(A) एक
(B) तीन
(C) चार
(D) सात
उत्तर :
(C) चार

2. परिवहन खर्च का अभाव यह किस बाजार का लक्षण है ?
(A) पूर्ण स्पर्धा
(B) एकाधिकार
(C) एकाधिकारयुक्त स्पर्धा
(D) अल्पहस्तक एकाधिकार
उत्तर :
(A) पूर्ण स्पर्धा

3. कीमत भेदभाव किस बाजार का लक्षण है ?
(A) पूर्ण स्पर्धा
(B) एकाधिकार
(C) एकाधिकारयुक्त स्पर्धा
(D) अल्पहस्तक बाजार
उत्तर :
(B) एकाधिकार

4. किस बाजार में इकाई ही उद्योग बनती है ?
(A) पूर्ण स्पर्धा
(B) एकाधिकार
(C) एकाधिकारयुक्त स्पर्धा
(D) अल्पहस्तक बाजार
उत्तर :
(B) एकाधिकार

5. विक्रय खर्च किस बाजार का महत्त्वपूर्ण लक्षण है ?
(A) एकाधिकार
(B) उभयपक्षी एकाधिकार
(C) एकाधिकारयुक्त स्पर्धा
(D) पूर्ण स्पर्धा
उत्तर :
(B) उभयपक्षी एकाधिकार

GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार

6. परस्पर अवलंबन किस बाजार में देखने को मिलता है ?
(A) अल्पहस्तक एकाधिकार
(B) एकाधिकार
(C) एकाधिकारयुक्त स्पर्धा
(D) पूर्ण स्पर्धा
उत्तर :
(A) अल्पहस्तक एकाधिकार

7. कीमत स्थिरता किस बाजार में देखने को मिलती है ?
(A) पूर्ण स्पर्धा
(B) अल्पहस्तक एकाधिकार
(C) एकाधिकारयुक्त स्पर्धा
(D) एकाधिकार
उत्तर :
(B) अल्पहस्तक एकाधिकार

8. किस बाजार में इकाईयों का प्रवेश बंद होता है ?
(A) सादा स्पर्धा
(B) पूर्ण स्पर्धा
(C) एकाधिकार
(D) एकाधिकारयुक्त स्पर्धा
उत्तर :
(C) एकाधिकार

9. समगुणी वस्तु किस बाजार का लक्षण है ?
(A) पूर्ण स्पर्धा
(B) एकाधिकार
(C) एकाधिकारयुक्त स्पर्धा
(D) तीव्र स्पर्धा
उत्तर :
(A) पूर्ण स्पर्धा

10. असामान्य लाभ किस बाजार का सामान्य लक्षण है ?
(A) एकाधिकारयुक्त स्पर्धा
(B) अल्पहस्तक एकाधिकार
(C) एकाधिकार
(D) पूर्ण स्पर्धा
उत्तर :
(C) एकाधिकार

11. अल्पहस्तक एकाधिकार बाजार में माँग रेखा कैसी होती है ?
(A) त्रुटक माँगरेखा
(B) सापेक्ष माँगरेखा
(C) निरपेक्ष माँगरेखा
(D) समांतर माँगरेखा
उत्तर :
(A) त्रुटक माँगरेखा

GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार

12. बाजार का एक आधुनिक स्वरूप है …………………………..
(A) दुकान
(B) ऑनलाइन शोपिंग
(C) घर
(D) मेला
उत्तर :
(B) ऑनलाइन शोपिंग

13. जत्था आधारित बाजार के प्रकार हैं ………………………
(A) पाँच
(B) सात
(C) दो
(D) तीन
उत्तर :
(C) दो

14. किस बाजार में विक्रेता मात्र Price Taker होता है ?
(A) अपूर्ण स्पर्धा
(B) एकाधिकारयुक्त बाजार
(C) अल्पहस्तक एकाधिकार
(D) पूर्ण स्पर्धा का बाजार
उत्तर :
(D) पूर्ण स्पर्धा का बाजार

15. किस बाजार में बाजार का संपूर्ण ज्ञान होता है ?
(A) पूर्ण स्पर्धा का बाजार
(B) अपूर्ण स्पर्धा का बाजार
(C) एकाधिकारयुक्त बाजार
(D) अल्पहस्तक बाजार
उत्तर :
(A) पूर्ण स्पर्धा का बाजार

16. एकाधिकारवाले बाजार में विक्रेताओं की संख्या कितनी होती है ?
(A) एक
(B) अधिक
(C) असंख्य
(D) पाँच
उत्तर :
(A) एक

GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार

17. माँग और पूर्ति ………………………… होने पर संतुलित कीमत का निर्धारण होता है ।
(A) घटती
(B) समान
(C) अधिक
(D) एक भी नहीं
उत्तर :
(B) समान

18. गुजराती चलचित्रों का बाजार किस प्रकार का बाजार है ?
(A) स्थानीय
(B) राष्ट्रीय
(C) प्रादेशिक
(D) अन्तर्राष्ट्रीय
उत्तर :
(C) प्रादेशिक

19. ग्रामीण बढ़ई की सेवाएँ किस बाजार का प्रकार है ?
(A) राष्ट्रीय
(B) अन्तर्राष्ट्रीय
(C) प्रादेशिक
(D) स्थानीय
उत्तर :
(D) स्थानीय

20. किस बाजार में उत्पादक-विक्रेताओं की संख्या असंख्य होती है ?
(A) अपूर्ण स्पर्धावाला बाजार
(B) एकाधिकारयुक्त बाजार
(C) एकाधिकारवाला बाजार
(D) पूर्ण स्पर्धावाला बाजार
उत्तर :
(D) पूर्ण स्पर्धावाला बाजार

प्रश्न 2.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए :

1. प्रादेशिक बाजार अर्थात् क्या ?
उत्तर :
जब वस्तु या सेवा का क्रय-विक्रय किसी एक निश्चित प्रदेश तक सीमित हो तो उसे प्रादेशिक बाजार कहते हैं ।

2. विक्रय खर्च अर्थात् क्या ? ।
उत्तर :
विक्रय के पीछे किये जानेवाले खर्च को विक्रय खर्च कहते हैं । जैसे : विज्ञापन खर्च, सेल्समेन खर्च, पेकिंग आदि ।

GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार

3. वस्तु-विभिन्नता का अर्थ दीजिए ।
उत्तर :
वस्तु-विभिन्नता अर्थात् एक ही प्रकार की वस्तु अन्य वस्तु के स्वरूप, गुणधर्म या गुणवत्ता में भिन्न है ऐसा दर्शाना ।

4. राष्ट्रीय बाजार अर्थात् क्या ?
उत्तर :
जब वस्तुएँ या सेवाएँ समग्र राष्ट्र में क्रय-विक्रय होता हो ऐसे बाजार को राष्ट्रीय बाजार कहते हैं । जैसे : डेरी प्रोडक्ट, साडी, बाजार, हिन्दी भाषा के उपन्यास आदि ।

5. बाजार का सामान्य अर्थ समझाइए ।
उत्तर :
सामान्य रूप से जिस स्थान पर वस्तुओं और सेवाओं का क्रय-विक्रय होता है उसे बाजार कहते हैं ।

6. एकाधिकार अर्थात् क्या ?
उत्तर :
जब वस्तु की पूर्ति पर किसी एक इकाई का अंकुश हो तो उसे एकाधिकार कहते हैं ।
अथवा
वस्तु का एक ही विक्रय करनेवाला अर्थात् एकाधिकार ।

7. पूर्ण स्पर्धा अर्थात् क्या ?
उत्तर :
पूर्ण स्पर्धा एक ऐसी बाजार-व्यवस्था है कि जिसमें बाजार कीमत को प्रभावित कर सके इतनी बड़ी इकाई समग्र बाजार में न होने के साथ बहुत-सी इकाईयाँ समगुणी वस्तुओं का विक्रय करती है ।

GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार

8. अल्पहस्तक एकाधिकार की परिभाषा दीजिए ।
उत्तर :
अल्पहस्तक एकाधिकार यह एक ऐसा बाजार है जिसमें कुछ विक्रेताओं में से कुछ विक्रेता बाजार में इतना बड़ा कद रखते हैं कि जो बाजार कीमत को असर पहुँचा सकते हैं ।

9. उत्पादन प्रक्रिया अर्थात् क्या ?
उत्तर :
वस्तु के स्थान, स्वरूप या समय में परिवर्तन करके तुष्टिगुण या उपयोगिता बढ़ाने की प्रक्रिया अर्थात् उत्पादन प्रक्रिया ।

10. व्यापार चक्र क्या है ?
उत्तर :
व्यापार में आनेवाले अच्छे और बुरे सोपान जो चक्राकार गति में होते है यह व्यापार चक्र हैं ।

11. क्रेता किसे कहते हैं ?
उत्तर :
वस्तु या सेवा खरीदनेवाले को क्रेता कहते हैं ।

12. विक्रेता किसे कहते हैं ?
उत्तर :
वस्तु या सेवा का विक्रय करनेवाले को विक्रेता कहते हैं ।

13. बाजार कीमत किसे कहते हैं ?
उत्तर :
बाजार कीमत अर्थात् ऐसी कीमत जो क्रेता या विक्रेता दोनों को स्वीकृत हो ।

14. स्थानीय बाजार किसे कहते हैं ?
उत्तर :
वस्तुओं या सेवाओं का उत्पादन जहाँ होता हो वहीं उसका विक्रय होता हो तो उसे स्थानीय बाजार कहते हैं । जैसे मिट्टी के बर्तनों का व्यापार ।

GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार

15. अन्तर्राष्ट्रीय बाजार किसे कहते हैं ?
उत्तर :
जब वस्तु या सेवा का विक्रय देश की सीमा के बाहर होता हो तो उसे अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कहते हैं ।

16. स्पर्धा आधारित बाजार को मुख्य कितने विभागों में बाँटा गया है ?
उत्तर :
स्पर्धा आधारित बाजार को मुख्य दो विभागों में बाँटा गया है :

  1. पूर्ण स्पर्धा
  2. अपूर्ण स्पर्धा

प्रश्न 3.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए :

1. ‘एकाधिकार के संदर्भ में इकाई ही उद्योग है’ समझाइए ।
उत्तर :
इकाई अर्थात् उत्पादन करनेवाली स्वतंत्र इकाई जबकि उद्योग अर्थात् एकसमान वस्तुओं का उत्पादन करनेवाली इकाईयों का समूह, परंतु एकाधिकारवाले बाजार में उत्पादक या विक्रेता एक ही होने से वह वास्तव में इकाई है और ऐसे उद्योगों में इकाईयों का समूह भी यह एक इकाई से ही होता है । इसलिए कह सकते हैं कि एकाधिकार के संदर्भ में इकाई ही उद्योग है ।

2. एकाधिकार युक्त स्पर्धा अर्थात् क्या ?
उत्तर :
बाजार में वास्तव में न तो पूर्ण स्पर्धा होती है न पूर्ण एकाधिकार बल्कि दोनों का सहअस्तित्व देखने को मिलता है । अर्थात कुछ स्पर्धा और कुछ एकाधिकार होता है । जिसे एकाधिकारयुक्त स्पर्धा के नाम से जानते है । प्रो. चेम्बरलीन के शब्दों में ‘पूर्ण स्पर्धा और पूर्ण एकाधिकार न हो परंतु दोनों का सहअस्तित्व हो ऐसे बाजार को एकाधिकार युक्त स्पर्धा कहा जाता है ।’

3. पूर्ण स्पर्धा के संदर्भ में परिवहन खर्च को समझाइए ।
उत्तर :
पूर्ण स्पर्धावाले बाजार में असंख्य विक्रेता और असंख्य क्रेता होते हैं । पूर्ण स्पर्धा के विश्लेषण में बाजार में परिवहन खर्च कुल खर्च का खूब ही अल्प अंश होने से गणना में नहीं लिया जाता है । इसलिए परिवहन खर्च शून्य है ऐसा स्वीकार कर लिया गया है । इसलिए परिवहन खर्च की अनुपस्थिति यह पूर्ण स्पर्धा का एक महत्त्वपूर्ण लक्षण है ।

4. कीमत – भेदभाव का अर्थ समझाइए ।
उत्तर :
एकाधिकारवाले बाजार में उत्पादक या विक्रेता कीमत निश्चित करनेवाला होता है, इसलिए स्पर्धा का तत्त्व देखने को नहीं । मिलती । इसलिए एकाधिकारवाला उत्पादक या विक्रेता इस अवसर का लाभ लेकर एक ही वस्तु की कीमत अलग-अलग वसूल करता है । जिसे कीमत भेदभाव कहते हैं ।

GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार

5. असामान्य मुनाफा अर्थात् क्या ?
उत्तर :
एकाधिकारवाले बाजार में वस्तु कीमत निश्चित उत्पादक या विक्रेता करता है । अन्य इकाईयों के प्रवेश पर प्रतिबंध होता है । इसलिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन समय में भी स्पर्धा के अभाव में कीमत अधिक रनकर असामान्य लाभ या मुनाफा प्राप्त करती है ।

6. पूर्ण स्पर्धावाले बाजार में वस्तु की कीमत एकसमान क्यों होती है ?
उत्तर :
पूर्ण स्पर्धावाले बाजार में क्रेता और विक्रेता को संपूर्ण बाजार का ज्ञान होता है । उत्पादक या व्यापारी अन्य उत्पादक और व्यापारी किस कीमत पर विक्रय करता है, प्रतिस्थापन या पूरक वस्तु किस गुणवत्ता पर विक्रय करता है आदि बातों से परिचित होते हैं । इसलिए ऐसे समानगुणी वस्तुएँ रखनेवाले बाजार में कोई एक उत्पादक या व्यापारी वस्तु की अलग-अलग कीमत लेकर भेदभाव सर्जित करने. में असमर्थ होता है इसलिए बाजार में वस्तु की कीमत एकसमान होती है ।

7. पूर्ण स्पर्धावाला बाजार किसे कहते हैं ?
उत्तर :
समगुणी वस्तु के असंख्य क्रेता और विक्रेता होने से कोई एक या कुछ उत्पादक वस्तु की कीमत को प्रभावित नहीं कर सकता ऐसा बाजार अर्थात् पूर्ण स्पर्धावाला बाजार ।

8. एकाधिकार युक्त स्पर्धा किसे कहते हैं ?
उत्तर :
प्रतिस्थापन वस्तुओं का उत्पादन करनेवाली इकाईयों जो अपनी वस्तु में उत्पादन पर एकाधिकार रखती है और उसे बेचने के लिए स्पर्धा करती है ऐसे बाजार को एकाधिकारयुक्त स्पर्धा कहते हैं ।

9. सन्तुलित कीमत किसे कहते हैं ?
उत्तर :
जिस कीमत पर माँग और पूर्ति दोनों समान न हों ऐसी स्थिति में ग्राहक और विक्रेता दोनों असंतुष्ट रहते हैं । लेकिन जिस कीमत पर माँग और पूर्ति दोनों समान होते हैं उस कीमत पर ग्राहक और व्यापारी दोनों संतुष्ट रहते हैं । अर्थात् ग्राहक जितनी इकाई की माँग करता है विक्रेता भी उतनी ही इकाई की पूर्ति करना चाहते हैं । इसलिए इस कीमत को संतुलित कीमत कहते हैं ।

10. भौगोलिक दृष्टिकोण से बाज़ार का वर्गीकरण योग्य है ? कैसे ?
उत्तर :
आज के आधुनिक विकसीत युग में जहाँ दूरसंचार व्यवस्था, गतिशील यातायात की सुविधा के कारण स्थान की दूरी को जैसे खत्म हो गई है । उपर से आधुनिक तकनीक की वजह से उत्पादन के बाद शीघ्र नष्ट होनेवाली वस्तुओं का सुरक्षित संग्रह भी संभव बना है । जिससे, ऐसी वस्तुएँ दूर-दूर के स्थानों पर भी विक्रय के लिए सरलता से और शीघ्रता से पहुंचाई जा सकती हैं । अब किसी भी वस्तु का बाज़ार स्थानीय या प्रांतीय बाज़ार तक नहीं रहा ।

11. बाज़ार के लिए निश्चित स्थान का होना आवश्यक क्यों नहीं है ?
उत्तर :
किसी वस्तु के क्रय-विक्रय के लिए क्रेता और विक्रेता किसी निश्चित स्थान पर ही मिलना आवश्यक नहीं है । क्योंकि क्रेता और विक्रेता दोनों किसी भी समय और किसी भी स्थान पर, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किसी भी प्रकार से संपर्क में आ सकते । हैं । आज भी आधुनिक संचार व्यवस्था जिसमें पोस्ट ऑफिस के माध्यम, टेलिफोन, मोबाइल, टेलेक्स, फेक्स जैसे साधन, दलाल, एजेन्ट के द्वारा दुनिया के किसी भी कोने में वस्तु क्रय-विक्रय कर सकते हैं ।

GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार

12. समतुला विक्षेप से क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर :
वस्तु की माँग और पूर्ति की स्थिति न बदले तब तक कीमत का संतुलन बना रहता है । परंतु माँग और पूर्ति दोनों में या दोनों में से किसी एक की स्थिति में परिवर्तन होने पर नई संतुलन की स्थिति प्राप्त होती है । जहाँ माँग के स्थिर रहने पर पूर्ति में कमी होने पर कीमत बढ़ती है जबकि पूर्ति में वृद्धि होने पर कीमत कम हो जाती है । इसी प्रकार पूर्ति के स्थिर रहने पर माँग में कमी होने पर कीमत बढ़ती है और माँग में वृद्धि होने पर कीमत कम हो जाती है । जहाँ पुनः समतुला की स्थिति स्थापित होती है ।

13. विक्रय खर्च क्या है ?
उत्तर :
एकाधिकार युक्त स्पर्धावाले बाज़ार में वस्तु विक्रय के लिए सभी उत्पादक अपनी वस्तुओं को अन्य वस्तुओं से श्रेष्ठ सिद्ध करने और ग्राहकों तक उसकी जानकारी पहुँचाने के लिए विभिन्न माध्यमों के पीछे खर्च करते हैं । जिससे विक्रय वृद्धि का लाभ मिलता है और अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं । इसलिए वस्तु के प्रचार-प्रदर्शन के लिए दृश्य-श्राव्य माध्यमों के द्वारा किया गया खर्च विक्रय खर्च है ।

14. ‘पूर्ण स्पर्धावाले बाजार में इकाईयों का मुक्त आवागमन अपने आप बंद हो जाता है ।’ विधान समझाइए ।
उत्तर :
एकाधिकार युक्त स्पर्धावाले बाजार में मुक्त आवागमन अल्पकालीन समय के लिए देखने को मिलता है । अर्थात इकाईयाँ अल्पकालीन समय में उद्योगों के लाभ से आकर्षित होकर प्रवेश करती है अथवा नुकसान के कारण निकास करती हैं । परंतु दीर्घकालीन में जब एकाधिकारयुक्त स्पर्धावाले बाजार सामान्य लाभ की स्थिति उत्पन्न होती है । तब इकाईयों की उद्योग में आवागमन अपने आप बंद हो जाता है । कारण कि जब उद्योग सामान्य मुनाफा की स्थिति में पहुँचता है तब इकाईयाँ ऐसे उद्योगों में प्रवेश के लिए आकर्षित नहीं होती है इसलिए प्रवेश बंद करती हैं । उसी प्रकार उद्योग में सामान्य लाभ की स्थिति पर इकाई घाटा न होने से उद्योग छोड़कर नहीं जाती है । इस प्रकार दीर्घकाल समय के बाद पूर्ण स्पर्धा में इकाईयाँ मुक्त आवागमन अपने आप बंद हो जाता है ।

प्रश्न 4.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर मुद्देसर लिखिए :

1. एकाधिकार युक्त स्पर्धा के तीन लक्षणों को समझाइए ।
उत्तर :
पूर्ण स्पर्धा और एकाधिकारवाले बाज़ार के मध्य की तमाम स्थितियाँ एकाधिकारयुक्त स्पर्धावाले बाज़ार में दिखाई देती हैं । जैसे : द्विहस्तक एकाधिकार, अल्पहस्तक एकाधिकार, एकाधिकार युक्त स्पर्धा की स्थिति । ऐसे बाज़ार के लक्षण निम्नलिखित हैं –

(1) असंख्य क्रेता और बड़ी संख्या में विक्रेता : एकाधिकार युक्त स्पर्धावाले बाजार में उत्पादक या विक्रेता बहुत कम या बहुत अधिक नहीं परंतु बड़ी संख्या में होते हैं । इसलिए एकाधिकारयुक्त स्पर्धा में स्पर्धा का तत्त्व बड़े पैमाने पर देखने को मिलता है । जबकि क्रेता असंख्य होते हैं इसलिए बाजार में व्यक्तिगत स्तर पर बड़े पैमाने पर परिवर्तन नहीं ला सकते हैं । इस प्रकार क्रेता वस्तु की कीमत पर प्रभाव नहीं डाल सकता है ।

(2) वस्तु विकलन (वस्तु भिन्नता) : जिन वस्तुओं का उत्पादन होता हैं वे एकसमान गुणधर्मवाली नहीं होतीं । वस्तुएँ संपूर्ण रूप से प्रतिस्थापन नहीं बल्कि निकटतम प्रतिस्थापन के गुण रखती हैं । ऐसी परिस्थिति को वस्तु विकलन की स्थिति कहते हैं । जैसे : टूथपेस्ट, नहाने के साबुन इत्यादि ।

(3) इकाईयों का मुक्त आवागमन : एकाधिकारयुक्तवाले बाजार में इकाईयों का मुक्त प्रवेश या निकास देखने को मिलता है । जब कोई एक अधिक मुनाफा कमाती है तब उस ओर अन्य इकाईयाँ प्रवेश करती है । घाटा होता है तब उस उद्योग को छोड़कर (व्यवसाय बंद . – करके) चली जाती है । इस प्रकार इकाईयों का आवागमन बना रहता है ।

(4) विक्रय खर्च : ‘विक्रय खर्च अर्थात् वस्तु के विक्रय के लिए होनेवाला खर्च जिसमें वस्तु का आकर्षक पेकिंग, परिवहन खर्च, विक्रय कर, शॉ-रुम और सेल्समेन के पीछे होनेवाला खर्च आदि का समावेश होता है । इस प्रकार विक्रय खर्च उत्पादन खर्च का हिस्सा नहीं है । एकाधिकारयुक्त स्पर्धा में विक्रय खर्च एक विशिष्ट लक्षण होता है । इस बाजार में स्पर्धा अधिक होने से व्यापारी या विक्रेता ग्राहक को आकर्षित करने के लिए विक्रय खर्च अधिक करते हैं । वस्तु भिन्नता के कारण वस्तु को एक निश्चित पहचान मिलती है । इसलिए विक्रय खर्च अनुकूल होता है ।

(5) बिनकीमत स्पर्धा : एकाधिकारयुक्त बाजार में इकाईयाँ कीमत स्थिर रखकर अन्य खर्च जैसे विक्रय खर्च, गुणवत्ता खर्च में परिवर्तन . करके वस्तु को विक्रय करके लाभ कमा सकते हैं । जिसे बिन कीमत स्पर्धा कहते हैं ।

(6) बाजार की अपर्याप्त ज्ञान : इस बाजार में वस्तु विक्रेता ओर क्रेता को बाजार का सम्पूर्ण ज्ञान नहीं होता है । बाजार में प्रतिस्थापन वस्तुओं के गुणधर्म या गुणवत्ता से अपरिचित होते हैं । इसलिए एकसमान वस्तुओं की कीमत कम या अधिक होती है अर्थात् समान नहीं होती है ।

GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार

2. अल्पहस्त एकाधिकारवाले बाजार के तीन लक्षण समझाइए ।
उत्तर :
अल्प एकाधिकार बाजार के लक्षण निम्नानुसार है :
(1) कम विक्रेता और असंख्य क्रेता : इस बाजार में विक्रेताओं की संख्या खूब ही कम होती हैं । सामान्य रूप से बाजार में इकाईयों की संख्या दो या उससे अधिक और लगभग दस से बीस तक मर्यादित होती है । कम विक्रेता होने के कारण एकाधिकारशाही प्रकार का नियंत्रण होता है तथा क्रेता असंख्य होते हैं । इसलिए क्रेता वस्तु की कीमत को प्रभावित नहीं कर सकता है ।

(2) समानगुणी या प्रतिस्थापन वस्तुएँ : अल्पहस्तकवाले बाजार में समगुणी अथवा प्रतिस्थापन वस्तुओं का उत्पादन और विक्रय किया जाता है । जब बाजार में इकाईयाँ समगुणी वस्तुओं का उत्पादन और विक्रय करती है तब बाजार को संपूर्ण अल्पहस्तक एकाधिकार कहते हैं । जैसे : नमक, क्रूड ऑयल, चाय आदि ।

(3) इकाईयों का प्रवेश : अल्पहस्तक एकाधिकारवाले बाजार में नयी इकाईयों का प्रवेश मुक्त या प्रतिबंधित होती है । यदि बाजार में मुक्त अल्पहस्तक एकाधिकारवाले बाजार के उद्योग में नयी इकाईयों के प्रवेश मुक्त होते हैं । जबकि प्रतिबंधित अल्पहस्तकवाले बाजार में प्रतिबंध होता है ।

(4) विक्रय खर्च : अल्पहस्तक एकाधिकारवाले बाजार में विक्रय खर्च भी देखने को मिलता है । विक्रय खर्च अर्थात् वस्तु के विक्रय के लिए किया जानेवाले खर्च । जिसमें वस्तु की आकर्षक पेकिंग, परिवहन खर्च, विक्रय कर, थोक व्यापारी और फुटकर व्यापारी को भुगतान की गयी रकम, शॉ रूम और सेल्समेन के पीछे किया जानेवाले खर्च का समावेश किया जाता है ।
इस बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विक्रय खर्च खूब उपयोगी होता है ।

(5) परस्पर अवलंबन : अल्पहस्तक एकाधिकारवाले बाजार में उत्पादक या विक्रेताओं की संख्या बहुत ही कम होती है । इसलिए एकदूसरे की जानकारी रखती हैं । जैसे कार उत्पादक, टेलीविजन उत्पादक आदि यह अपनी स्पर्धक इकाईयों के प्रकार और गुणवत्ता पर ध्यान रखते हैं और कीमत निर्धारण करते समय स्पर्धक इकाईयों पर परोक्ष या प्रत्यक्ष आधार रखते हैं ।

(6) कीमत स्थिरता (त्रुटक मांग रेखा) : अल्पहस्तक एकाधिकारवाले बाजार में माँग रेखा त्रुटक (मोड़दार) देखने को मिलती हैं ।

3. कीमत स्थिर (जड़ता) के सम्बन्ध में चर्चा कीजिए ।
उत्तर :
अल्पहस्तक एकाधिकारवाले बाजार में इकाईयों की संख्या अल्प होती है और इकाईयों परस्पर आधारित (अवलंबन) होती हैं। जिसके कारण यदि इकाई एक वस्तु की कीमत कम करे तो माँग के नियम के अनुसार अन्य इकाईयों की वस्तु की तुलना में वस्तु सस्ती बनने से माँग में वृद्धि होगी । स्पर्धक इकाईयों की वस्तु की माँग में कमी होगी । यदि इकाई को ऐसा न होने देना हो तो वह भी अनिवार्य रूप से वस्तु की कीमत घटाती है । इस कारण कीमत स्पर्धा के कारण वस्तु की कीमत किसी एक निम्नस्तर पर पहुँच जाती है । जहाँ से कीमत में कमी करना संभव नहीं होता है । जबकि दूसरी ओर कोई एक इकाई वस्तु की कीमत बढ़ाये तो उसकी माँग घटेगी जिसका लाभ स्पर्धक इकाई को होगा । इस प्रकार, स्पर्धक इकाई कीमत घटाने का अनुसरण करती है । परंतु कीमत बढ़ाने का अनुसरण नहीं करती है । जिससे अल्पहस्तक एकाधिकारवाले बाजार में वस्तु की कीमत किसी एक स्तर पर जड़ अर्थात् स्थिर बन जाती है ।

4. स्पर्धा के आधार पर बाजार का वर्गीकरण कीजिए ।
उत्तर :
सामान्य रूप से स्पर्धा आधारित बाजार को क्रेताओं या विक्रेताओं की संख्या के आधार पर वर्गीकरण किया जाता है । जिसमें मुख्य रूप से विक्रेता का बाजार महत्त्व होता है । इसमें पूर्ण स्पर्धा, एकाधिकार, एकाधिकारयुक्त स्पर्धा और अल्पहस्तक एकाधिकार जैसे प्रकार देखने को मिलते है । स्पर्धा के आधार पर बाजार को निम्नानुसार विभाजित किया गया है :
GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार 1

(1) पूर्ण स्पर्धावाला बाजार : पूर्ण स्पर्धावाला बाजार एक आदर्श बाजार है । परंतु वह मात्र एक सैद्धांतिक संभावना बनती है । यह लक्षण मात्र कृषि क्षेत्र में देखने को मिलता है । क्योंकि इस बाजार के संपूर्ण लक्षण भाग्य से ही देखने को मिलते हैं ।

पूर्ण स्पर्धावाले बाजार की परिभाषा निम्नानुसार है :
श्रीमती जोन रोबिन्सन के अनुसार : “पूर्ण स्पर्धा वहीं अस्तित्व रखती हैं जहाँ उत्पादक की उत्पादित वस्तु की माँग संपूर्ण मूल्य सापेक्ष होती है ।”
प्रो. लेक्टविच के मतानुसार : “पूर्ण स्पर्धा एक ऐसी बाजार व्यवस्था है कि जिसमें बाजार कीमत को असर कर सके इतनी बड़ी इकाई समग्र बाजार में न होने के साथ समानगुणी वस्तुओं का विक्रय करती हैं ।”

(2) अपूर्ण स्पर्धा (एकाधिकार) वाला बाजार : शुद्ध एकाधिकार एक काल्पनिक बाजार है । वास्तव में, अर्थतंत्र में जो एकाधिकार देखने को मिलता वह अशुद्ध एकाधिकार है । अपूर्ण स्पर्धावाले बाजार की परिभाषा निम्नानुसार है :
प्रो. चेम्बरलीन के अनुसार : ‘जब वस्तु की पूर्ति पर किसी एक इकाई का नियंत्रण हो तो उसे एकाधिकार कहते हैं ।’ एकाधिकारवाले बाजार के प्रकार निम्नानुसार हैं :
(i) एकाधिकार युक्त स्पर्धा : एकाधिकार युक्त स्पर्धावाले बाजार की परिभाषा निम्नानुसार है :
प्रो. चेम्बरलीन के अनुसार : “पूर्ण स्पर्धा और पूर्ण एकाधिकार न हो परंतु दोनों का सह अस्तित्व हो ऐसे बाजार को एकाधिकार युक्त स्पर्धा कहते हैं ।”
श्री रोबिन्सन के अनुसार : “यदि प्रत्येक इकाई एकाधिकार रखती हो और साथ-साथ में स्पर्धा भी करती हो ऐसी बाजार की परिस्थिति को अपूर्ण स्पर्धा कहते हैं ।”

(ii) अल्पहस्तक एकाधिकारवाला बाजार : अल्पहस्तक एकाधिकारवाले बाजार की परिभाषा प्रो. स्टीग्लर के अनुसार : “अल्पहस्तक एकाधिकार यह एक ऐसी परिस्थिति है कि जिसमें इकाई अपनी बाजार से सम्बन्धित नीति, अपने स्पर्धको के अंदाजित व्यवहार को आधार बनाती है ।”

प्रो. बोमल के अनुसार : “अल्पहस्तक एकाधिकार एक ऐसा बाजार है, जिसमें अल्प विक्रेताओं में से कुछ विक्रेता इतना बड़ा कद रखते है जो बाजार कीमत को प्रभावित कर सकते हैं ।”

GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार

5. पूर्ण स्पर्धा और एकाधिकार (अपूर्ण स्पर्धा) के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर :

पूर्ण स्पर्धा का बाजार अपूर्ण स्पर्धा का बाजार (एकाधिकार)
(1) क्रेताओं और विक्रेताओं की स्थिति अत्याधिक होती है । (1) विक्रेताओं की संख्या अपेक्षाकृत कम होती है ।
(2) क्रेता-विक्रेताओं को बाज़ार का पूर्ण ज्ञान होता है । (2) क्रेता-विक्रेताओं को बाज़ार का पूर्ण ज्ञान नहीं होता ।
(3) उत्पादन के साधनों में पूर्ण गतिशीलता पायी जाती है । (3) उत्पादन के साधनों की पूर्ण गतिशीलता में अनेक प्रकार की बाधाएँ रहती हैं।
(4) पूर्ण स्पर्धा की स्थिति काल्पनिक है । (4) अपूर्ण स्पर्धा की स्थिति व्यवहारिक है ।
(5) वस्तुएँ समानगुणी होती हैं । (5) वस्तु विभेद पाया जाता है ।
(6) माँग रेखा पूर्णत: लोचदार रहती है । (6) माँग रेखा पूर्णतः लोचदार से कम अर्थात् बाँये से दाहिने नीचे की ओर गिरती है ।

6. एकाधिकार और पूर्ण स्पर्धावाले बाजार के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर :

एकाधिकार पूर्ण स्पर्धा
(1) व्यापारी या उत्पादक एक ही होता है । (1) व्यापारी या उत्पादक अत्याधिक होते हैं ।
(2) ग्राहकों का शोषण होता है । (2) ग्राहकों का शोषण नहीं होता ।
(3) पूर्ति में परिवर्तन कर कीमत परिवर्तन संभव है । (3) पूर्ति में परिवर्तन कर कीमत परिवर्तन संभव नहीं ।
(4) इकाई-पीढ़ी का मालिक एकाधिकारी बनता है । (4) पीढ़ी-इकाई के मालिक एकाधिकारी नहीं बन सकते ।
(5) नये उत्पादक के प्रवेश की इजाजत नहीं । (5) नए उत्पादक के प्रवेश को मुक्ति (इजाजत) है ।

7. त्रुटक माँग रेखा की रचना किस प्रकार होती है ? समझाइए ।
उत्तर :
अल्पहस्तक एकाधिकारवाले बाजार में इकाईयों की संख्या अल्प अर्थात् कम होती है, जो एकदूसरे पर आधारित होते हैं । जिसके कारण कोई एक इकाई वस्तु की कीमत कम करे तो माँग के नियम के अनुसार अन्य इकाईयों की वस्तु कीमत की तुलना में इस इकाई की वस्तु सस्ती होने से उस इकाई की वस्तु की माँग में वृद्धि होगी । दुसरी और इकाई की माँग में कमी आएगी । यदि स्पर्धक इकाईयों ऐसा नहीं होने देना चाहती तो उन्हें भी अनिवार्य रूप से कीमत घटानी पड़ती है । इस प्रकार की कीमत स्पर्धा के कारण वस्तु की कीमत किसी एक निम्नस्तर पर पहुँच जाती है । जहाँ कीमत कम करना संभव नहीं होता है । जबकि दूसरी ओर कोई एक इकाई वस्तु की कीमत में वृद्धि करे तो वस्तु की माँग में कमी आएगी जिसका लाभ स्पर्धक इकाई को होता है । इस प्रकार स्पर्धक इकाई कीमत कम का अनुसरण करती है परंतु कीमत वृद्धि का अनुसरण नहीं करती है । परिणामस्वरूप वस्तु की कीमत जड़ एवं स्थिर हो जाती है । इसीके परिणामस्वरूप बाजार में वस्तु की माँग रेखा मुड़ जाती है । जिसे त्रुटक माँग रेखा के नाम से जानते हैं जिसे आकृति में देख रहे हैं ।
GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार 2

8. किस परिस्थिति में एकाधिकारवाले बाजार में प्रतिस्थापन वस्तुओं का अभाव लागू नहीं पड़ता है ?’ समझाइए ।
उत्तर :
एकाधिकारवाले बाजार में प्रतिस्थापन वस्तुओं का अभाव एक महत्त्वपूर्ण लक्षण देखने को मिलता है । शुद्ध एकाधिकार वास्तव में एक कल्पना है, उसका कोई अस्तित्व नहीं होता है । इसलिए व्यवहार में अशुद्ध एकाधिकार देखने को मिलता है । जिसमें नजदिकी प्रतिस्थापन वस्तुओं का अभाव देखने को मिलता है, अर्थात् उसके दूर की प्रतिस्थापन वस्तुओं की संभावना देखने को मिलती हैं । जैसे रेलवे में किसी एक निश्चित समय और तारीख पर आरक्षण उपलब्ध न हो तथा नजदीक की प्रतिस्थापन अर्थात् दूसरी रेलवे कंपनी में टिकट नहीं मिल सकती कारण कि ऐसी किसी कंपनी का अस्तित्व ही नहीं है । जबकि निश्चित समय और तारीख पर यात्रा करना अनिवार्य हो तो रेलवे की दूर की प्रतिस्थापन विमानी सेवा अथवा अन्य परिवहन सेवा का उपयोग कर सकते हैं । इस प्रकार दूर की प्रतिस्थापन वस्तुओं पर नियम लागू नहीं पड़ता है ।

GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार

9. ‘पूर्ण स्पर्धावाले बाजार में माँग रेखा संपूर्ण मूल्य सापेक्ष बनती है ।’ विधान समझाइए ।
उत्तर :
पूर्ण स्पर्धावाले बाजार में उत्पादक या व्यापारी किस कीमत पर विक्रय करता है, प्रतिस्थापन या पूरक वस्तु किस गुणवत्ता पर बेचता है आदि बातों से परिचित होते हैं । इसलिए ऐसी समानगुणी वस्तुएँ रखनेवाले बाजार में कोई एक उत्पादक या व्यापारी वस्तु की अलग-अलग कीमत लेकर कीमत भेदभाव सर्जित करने में असमर्थ होता है । इसलिए बाजार में कीमत एकसमान होती है साथ क्रेता भी कीमत और गुणवत्ता में संपूर्ण परिचित होते हैं । जिसके कारण कोई एक उत्पादक का व्यापारी क्रेता (ग्राहक) से अधिक कीमत नहीं ले सकता है ।

इस प्रकार क्रेता, विक्रेता और उत्पादक सभी पक्षों को बाजार का संपूर्ण ज्ञान होने से बाजार में एकसमान कीमत प्रवर्तित होती हैं । जिसके कारण पूर्ण स्पर्धावाले बाजार की माँग रेखा संपूर्ण मूल्य सापेक्ष होती है ।

10. भौगोलिक दृष्टि से बाजार के वर्गीकरण को समझाइए ।
उत्तर :
भौगोलिक दृष्टि से या स्थान के आधार पर बाजार का वर्गीकरण निम्नानुसार है :

(1) स्थानीय बाज़ार : जिन चीज-वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन जिस स्थान पर होता हो वहीं उसकी बिक्री भी हो जाए ऐसे . स्थान पर होनेवाले बाज़ार को स्थानीय बाज़ार कहते हैं । अधिकांशतः शीघ्र नष्ट होनेवाली वस्तुओं का बाज़ार स्थानीय होता है । जैसे : साग-सब्जी, दूध, माँस-मछली, अण्डा, गाँव के धोबी, नाई, कुम्हार, बढ़ई इत्यादि का बाज़ार ।

(2) प्रान्तीय बाज़ार : जिन वस्तुओं के क्रेता एक प्रांत या राज्यभर में फैलें हों उन वस्तुओं का बाज़ार अर्थात् वस्तु का उत्पादन जिस प्रान्त में होता हो और अधिकांश विक्रय उसी प्रांत में होता हो ऐसी वस्तुओं के बाज़ार को प्रान्तीय बाज़ार कहते हैं । जैसे : राजस्थान का लहँगा-चुन्नी, पंजाब में पघड़ी का बाज़ार, गुजरात के चणिया-चोली का बाज़ार, उत्तर प्रदेश की कुर्ता-धोबी का बाज़ार इत्यादि ।

(3) राष्ट्रीय बाज़ार : जिस राष्ट्र में वस्तुओं का उत्पादन हो और उसी राष्ट्र में उसका विक्रय अधिकांशतः हो तो ऐसी वस्तुओं के बाज़ार को राष्ट्रीय बाज़ार कहते हैं । जैसे : भारत की साड़ियों का बाज़ार, भारतीय चूड़ियों का बाज़ार इत्यादि ।

(4) अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार : जिस वस्तु का उत्पादन किसी एक राष्ट्र में होता है लेकिन उसका विक्रय विश्व के अन्य देशों में होता । हो ऐसी वस्तुओं के बाज़ार को अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार कहते हैं । जैसे : ब्राज़िल की कॉफी का बाज़ार, हिन्दुस्तानी चाय, सोना-चांदी का बाज़ार इत्यादि ।

परंतु आज के आधुनिक संदेशा व्यवहार और यातायात की सुविधाओं के विकास के कारण बाज़ार को स्थान की दृष्टि से बाँध पाना उचित नहीं है ।

11. जत्था आधारित बाजार के वर्गीकरण को समझाइए ।
उत्तर :
जत्था आधारित बाजार का वर्गीकरण मुख्य रूप से दो प्रकार से किया जाता है :

  1. थोक बाजार
  2. फुटकर बाजार

फुटकर और थोक बाज़ार : जहाँ पर वस्तुओं का क्रय-विक्रय बड़े पैमाने पर होता है उसे थोक बाज़ार कहते हैं । जैसे : गुजरात के ऊँझा शहर का जीरा का गंज बाज़ार, अहमदाबाद के कालुपुर का चोखा बाज़ार, अहमदाबाद के नरोड़ा रोड़ का फ्रूट मार्केट इत्यादि । जहाँ पर कम मात्रा में अर्थात् एक-दो इकाई की संख्या में वस्तुओं का क्रय-विक्रय होता हो उसे फुटकर बाज़ार कहते हैं । जैसे : अहमदाबाद की रतनपोल का साड़ी का बाज़ार, गली-नुक्कड़ पर लगनेवाले साग-सब्जी का बाज़ार इत्यादि ।

प्रश्न 5.
निम्नलिखित प्रश्नों के विस्तारपूर्वक उत्तर लिखिए :

1. बाजार का अर्थ समझाकर उसके लक्षण बताइए ।

उत्तर : सामान्य रूप से जिस स्थल पर वस्तु या सेवा का क्रय-विक्रय हो तो उसे बाजार कहते हैं । अर्थात सामान्य परिभाषा भौगोलिक विस्तार तक मर्यादित है । अर्थशास्त्र में बाजार की परिभाषा निम्नानुसार है : ‘वस्तु या सेवा के क्रय-विक्रय के उद्देश्य से क्रेता और विक्रेता एक-दूसरे के प्रत्यक्ष या परोक्ष सम्पर्क में आये, वह व्यवस्था अर्थात् बाजार ।’

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रो. सेम्युअलसन के शब्दों में “बाजार अर्थात् एक ऐसी कार्यव्यवस्था कि जहाँ क्रेता और विक्रेता वस्तु और सेवा की कीमत और प्रमाण (जत्था) निश्चित करने के उद्देश्य से एकदूसरे के सम्पर्क में आते हैं ।”

बाजार के लक्षण निम्नानुसार है :

1. क्रेता और विक्रेता : बाजार में क्रेता और विक्रेता का होना अनिवार्य है । वे अपने व्यक्तिगत उद्देश्य से जो विनिमय करते हैं उसे क्रय-विक्रय की प्रक्रिया कहते हैं । विक्रेता का मुख्य उद्देश्य अधिक लाभ कमाना तथा क्रेता वस्तु या सेवा में से महत्तम संतोष प्राप्त करने के उद्देश्य से इस प्रक्रिया का जन्म होता है ।

2. वस्तु या सेवाएँ : बाजार तभी अस्तित्व में आयेगा जब कोई वस्तु या सेवा उत्पादित स्वरूप में मौजूद होगी । अर्थात् वस्तु की अनुपस्थिति में बाजार अस्तित्व में नहीं आता है । विक्रेता महत्तम लाभ के लिए विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को अस्तित्व में लाता है । तथा क्रेता महत्तम संतोष प्राप्त करने के लिए आदर्श वस्तु और सेवा का संयोजन करता है ।

3. क्रेता-विक्रेता का प्रत्यक्ष या परोक्ष सम्पर्क : बाजार के अस्तित्व के लिए क्रेता-विक्रेता का सम्पर्क आवश्यक है । फिर चाहे वह प्रत्यक्ष या परोक्ष । वर्तमान समय में प्रत्यक्ष के साथ-साथ परोक्ष रूप से भी सम्पर्क होता है ।

जैसे :

  • टेलीशोपिंग : इसमें वस्तु और सेवा की खरीदी टेलीफोन द्वारा होती है । वस्तु या सेवा पसंद करके टेलीफोन पर क्रेता विक्रेता
    को ऑर्डर (आदेश) देता है ।
  • ऑनलाइन शोपिंग : इसमें क्रेता इन्टरनेट के माध्यम से सम्बन्धित वस्तु या सेवा की विक्रेता की वेबसाइट पर जाकर वस्तु या सेवा का चयन करता है और उसीके अनुसार आदेश (ऑर्डर) देता है ।
    इस प्रकार वर्तमान समय में टेलीशोपिंग और ऑनलाइन शोपिंग द्वारा क्रेता-विक्रेता परोक्ष रूप से सम्पर्क में आते हैं ।

4. कीमत : बाज़ार में निश्चित समय पर किसी एक वस्तु या सेवा की कीमत निश्चित होनी चाहिए । बाजार में वस्तु और सेवा की कीमत माँग और पूर्ति के परिबलों द्वारा निश्चित होती है । वस्तु की कीमत सर्वस्वीकृत होनी चाहिए ।

5. बाजार का संपूर्ण ज्ञान : बाजार के अस्तित्व के लिए बाजार का सम्पूर्ण ज्ञान क्रेता-विक्रेता को होना आवश्यक है । बाजार में मुद्रास्फीति अथवा मंदी हो अथवा प्राकृतिक या मानवीय दुर्घटनाएँ हो इस परिस्थिति में उत्पादन, विक्रय या क्रय के संदर्भ में उचित समय, उचित प्रमाण के सम्बन्ध में उचित निर्णय ले सकते है ।

GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार

2. बाजार का वर्गीकरण : स्थान आधारित और जत्था (थोक) आधारित समझाइए ।
उत्तर :
अर्थशास्त्र में बाजार का वर्गीकरण अलग-अलग मापदण्डों के आधार पर किया जाता है । जिसमें स्थान आधारित बाजार, समय आधारित बाजार, वस्तु के स्वरूप पर आधारित बाजार, वस्तु के जत्थे पर आधारित बाजार, नियंत्रण पर आधारित बाजार, स्पर्धा आधारित बाजार द्वारा बाजार के विभिन्न प्रकार है । यहाँ स्थान आधारित और जत्था आधारित बाजार की चर्चा करेंगे :
(1) स्थान आधारित बाजार : स्थान आधारित बाजार को भौगोलिक विस्तार के आधार पर विभाजित किया गया है, जो निम्नानुसार है :

(i) स्थानिक बाज़ार : जिन चीज-वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन जिस स्थान पर होता हो वहीं उसकी बिक्री भी हो जाए ऐसे स्थान पर होनेवाले बाज़ार को स्थानीय बाज़ार कहते हैं । अधिकांशतः शीघ्र नष्ट होनेवाली वस्तुओं का बाज़ार स्थानीय होता है ।
जैसे : साग-सब्जी, दूध, माँस-मछली, अण्डा, गाँव के धोबी, नाई, कुम्हार, बढ़ई इत्यादि का बाज़ार ।

(ii) प्रादेशिक बाज़ार : जिन वस्तुओं के क्रेता एक प्रदेश या राज्यभर में फैलें हों उन वस्तुओं का बाज़ार अर्थात् वस्तु का उत्पादन जिस प्रान्त में होता हो और अधिकांश विक्रय उसी प्रांत में होता हो ऐसी वस्तुओं के बाज़ार को प्रादेशिक बाज़ार कहते हैं । जैसे : राजस्थान का लहंगा-चुन्नी, पंजाब में पघड़ी का बाज़ार, गुजरात के चणिया-चोली का बाज़ार, उत्तर प्रदेश की कुर्ता-धोबी का बाज़ार इत्यादि ।

(iii) राष्ट्रीय बाज़ार : जिस राष्ट्र में वस्तुओं का उत्पादन हो और उसी राष्ट्र में उसका विक्रय अधिकांशतः हो तो ऐसी वस्तुओं के बाज़ार को राष्ट्रीय बाज़ार कहते हैं । जैसे : भारत की साड़ियों का बाज़ार, भारतीय चूड़ियों का बाज़ार इत्यादि ।

(iv) अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार : जिस वस्तु का उत्पादन किसी एक राष्ट्र में होता है लेकिन उसका विक्रय विश्व के अन्य देशों में होता हो ऐसी वस्तुओं के बाज़ार को अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार कहते हैं । जैसे : ब्राज़िल की कॉफी का बाज़ार, हिन्दुस्तानी चाय, सोना-चांदी का बाज़ार इत्यादि ।
परंतु आज के आधुनिक संदेशा व्यवहार और यातायात की सुविधाओं के विकास के कारण बाज़ार को स्थान की दृष्टि से बाँध . पाना उचित नहीं है ।

(2) जत्था आधारित बाजार (विक्रय की दृष्टि से) : जत्था आधारित या विक्रय की दृष्टि से बाजार के मुख्य दो प्रकार हैं :

(i) जत्थाबंद (थोक) बाजार : थोक बाजार ऐसा बाजार है जिसमें बड़े पैमाने पर वस्तुओं का क्रय-विक्रय होता हैं । थोक बाजार में थोक व्यापारी उत्पादक के पास से बड़े पैमाने पर वस्तुओं की खरीदी करता है और उसे फुटकर बाजार में व्यापारियों को विक्रय करता है इस प्रकार थोक बाजार में फुटकर व्यापारी क्रेता बनते हैं । थोक व्यापारी उत्पादक एवं ग्राहक के बीच की कड़ी है, जैसे : गुजरात के ऊँझा शहर का जीरा गंज का बाजार, अहमदाबाद के कालुपुर का चोखा बाजार आदि ।

(ii) फुटकर बाजार : फुटकर बाजार में वस्तुओं का क्रय-विक्रय छोटे पैमाने पर या फुटकर होता है । इस प्रकार फुटकर बाजार के व्यापारी भी बाजार की अन्य एक महत्त्वपूर्ण कड़ी बनकर ग्राहकों तक वस्तुएँ पहुँचाते है । फुटकर व्यापारी थोक व्यापारी से वस्तुएँ खरीदकर ग्राहक तक पहुँचाता है । इस प्रकार फुटकर व्यापारी वस्तुओं का पुनः विक्रय करते हैं और ग्राहकों को उनकी आवश्यकता अनुसार वस्तुएँ
और सेवाएँ पहुँचाते हैं ।

3. पूर्ण स्पर्धावाले बाजार के लक्षणों को समझाइए ।
उत्तर :
जहाँ एकाधिकार का अभाव हो और असंख्य ग्राहक और विक्रेताओं की संख्या हो जिसमें तंदुरस्त स्पर्धा विक्रेताओं के बीच होने के कारण वस्तुओं की उचित (सर्वमान्य) कीमत के साथ गुणवत्ताशील वस्तुओं का उत्पादन होता हो ऐसी स्थितिवाले बाज़ार को पूर्ण स्पर्धा का बाज़ार कहते हैं ।

पूर्ण स्पर्धावाले बाजार की परिभाषा कुछ अर्थशास्त्रियों द्वारा देखें :
श्रीमति ज्होन रोबिन्सन के मतानुसार : “पूर्ण स्पर्धा का अस्तित्व वहीं होता है, जहाँ उत्पादक की उत्पादित वस्तु की माँग संपूर्ण मूल्य सापेक्ष होता है ।”

प्रो. लेक्टविच के मतानुसार : पूर्ण स्पर्धा एक ऐसी बाजार-व्यवस्था है कि जिसमें बाजार कीमत को प्रभावित कर सके उतनी बड़ी पीढ़ी समग्र बाजार में न होने के साथ बहुत-सी इकाईयों समानगुणी वस्तुओं का विक्रय करती हैं ।

पूर्ण स्पर्धावाले बाजार के लक्षण निम्नानुसार है :
(1) असंख्य क्रेता-विक्रेता : जहाँ ग्राहक या विक्रेता क्रमश: अपनी माँग और पूर्ति में परिवर्तन करके बाज़ार की स्थिति को प्रभावित नहीं कर सकते । अर्थात् क्रेता और विक्रेता कीमत निर्धारित न कर सकें बल्कि कीमत का स्वीकार करते हों । प्रवर्तमान कीमतों पर अपनी अनुकूलता के अनुसार क्रय-विक्रय करते हों ।

(2) समानगणी इकाईयाँ : पूर्णरूप से प्रतिस्थापनवाली वस्तुओं का उत्पादन होता है । उत्पादित सभी वस्तुओं की गुणवत्ता समान होती है । जैसे : एक ही गाँव के किसानों के चावल की फसल एकसमान हो ।

(3) बाज़ार व्यवहार का संपूर्ण ज्ञान : अन्य उत्पादक और विक्रेता किस कीमत वस्तुओं का विक्रय कर रहे हैं इसकी जानकारी सभी विक्रेताओं को होती है । ग्राहकों को भी बाज़ार में प्रवर्तमान कीमत और बाज़ार की स्थिति का संपूर्ण ज्ञान होता है । विक्रेता ग्राहकों की अज्ञानता का लाभ नहीं उठा सकते ।

(4) मुक्त प्रवेश : वस्तु के नए-नए ग्राहक माँग करने के लिए स्वतंत्र हों और उत्पादन-विक्रय के लिए किसी भी उत्पादक या विक्रेता पर कोई अंकुश न हो अर्थात् कोई भी ग्राहक या विक्रेता बाज़ार में प्रवेश कर सकता है । इसके अतिरिक्त साधनों की पूर्ण गतिशीलता, तर्कबद्ध व्यवहार, पूर्ण रोजगार, यातायात की संपूर्ण सुविधा ऐसे बाज़ार में उपलब्ध होनी चाहिए ।

(5) उत्पादन के साधन संपूर्ण गतिशील : पूर्ण स्पर्धावाले बाजार में उत्पादन के चारों साधन : जमीन, पूँजी, श्रम और नियोजक भौगोलिक, व्यावसायिक और उपयोग की दृष्टि से संपूर्ण गतिशील होते हैं ।

पूर्ण स्पर्धावाले बाजार में कीमत समान होती है । उसी प्रकार उत्पादन के साधनों का प्रतिफल समान होता है । इसलिए उत्पादन के साधन कम प्रतिफल से अधिक प्रतिफल की ओर स्थानांतरण करते हैं ।

(6) परिवहन खर्च अनुपस्थित : पूर्ण स्पर्धावाले बाजार में असंख्य क्रेता और असंख्य विक्रेता होते हैं । इस बाजार में परिवहन खर्च कुल खर्च का अल्प अंश होता है । इसलिए उसे गणना में नहीं लेते हैं । इसलिए वाहनव्यवहार खर्च शून्य होता है ऐसा स्वीकार कर लेने से वाहन-व्यवहार खर्च की अनुपस्थिति बाजार का एक महत्त्वपूर्ण लक्षण होता है ।

GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार

4. एकाधिकार के लक्षण समझाइए ।
उत्तर :
आधुनिक समय में इस प्रकार के बाजार का क्षेत्र सीमित हैं । अब तो ऐसे बाजार सिर्फ कुछ ही क्षेत्र में उपलब्ध हैं । एकाधिकार अर्थात् उत्पादक-विक्रेताओं के बीच स्पर्धा का अभाव हो । जिसमें किसी वस्तु या सेवा का एक ही उत्पादक हो ऐसे बाजार को एकाधिकार का बाजार कहते हैं । एकाधिकार बाजार के लक्षण निम्नानुसार हैं :

(1) एक ही उत्पादक या विक्रेता : एकाधिकारवाले बाजार में वस्तु का उत्पादक या विक्रेता मात्र एक ही होता है, पूर्ति पर उसका नियंत्रण होता है । इस बाजार में वस्तु का उत्पादक या विक्रेता एक ही होने से स्पर्धा का तत्त्व नहीं होता है । इसलिए उसका कीमत पर संपूर्ण नियंत्रण होता है । इस प्रकार उत्पादक या विक्रेता वस्तु की कीमत पर प्रभावित करने से उसे कीमत निश्चित करनेवाले Price Maker के नाम से जानते हैं ।

(2) असंख्य क्रेता : एकाधिकारवाले बाजार में क्रेता असंख्य होते है । एकाधिकार में स्पर्धा क्रेताओं (ग्राहकों) के बीच देखने को मिलती हैं । इसलिए क्रेता वस्तु की कीमत पर असर नहीं डाल सकते हैं ।

(3) प्रतिस्थापन वस्तु का अभाव : एकाधिकारवाले बाजार में नजदीक की प्रतिस्थापन वस्तु का अभाव देखने को मिलता है । परंतु वास्तव में शुद्ध एकाधिकार काल्पनिक होने से उसका अस्तित्व नहीं होता है । व्यवहार में अशुद्ध एकाधिकार देखने को मिलता है ।

(4) नयी इकाईयों के प्रवेश पर निषेध : एकाधिकारवाले बाजार में नयी इकाईयों के प्रवेश पर प्रतिबंध होता है । ऐसा तभी संभव होता है जब सरकार की आर्थिक नीति ऐसा ही होता है । जैसा – अहमदाबाद में Torent Power कंपनी ।

(5) कीमत अथवा विक्रय पर नियंत्रण : एकाधिकारवाले बाजार में एक ही विक्रेता या उत्पादक होता है इसलिए उसका कीमत अथवा विक्रय पर नियंत्रण होता है । परंतु यह दोनों एकसाथ संभव नहीं है ।

(6) असामान्य मुनाफा : एकाधिकारवाले बाजार में उत्पादक या विक्रेता एक ही होता है । इसके उपरांत नयी इकाईयों के प्रवेश पर प्रतिबंध होता है । इसलिए एकाधिकारवाला अल्पकालीन समय असामान्य लाक्ष कमाता है ।

(7) कीमत में भेदभाव : एकाधिकारवाले बाजार में वस्तु कीमत उत्पादक या विक्रेता ही निश्चित करता है इसलिए वह अपनी इच्छा अनुसार कीमत वसूल करता है । इसलिए कीमत में भेदभाव देखने को मिलता है । जैसे : डॉक्टर

(8) इकाई ही उद्योग है : वास्तव में इकाई अर्थात् उत्पादन करनेवाली एक स्वतंत्र इकाई, जबकि उद्योग अर्थात् एकसमान वस्तुओं का उत्पादन करनेवाली इकाईयों का समूह । परंतु एकाधिकारवाले बाजार में उत्पादक या विक्रेता एक ही होने से वह इकाई है । ऐसे उद्योग में इकाईयों का समूह भी एक ही इकाई होती है ।

5. एकाधिकार युक्त स्पर्धा के लक्षणों की चर्चा कीजिए ।
उत्तर :
पूर्ण स्पर्धा और एकाधिकारवाले बाज़ार के मध्य की तमाम स्थितियाँ एकाधिकारयुक्त स्पर्धावाले बाज़ार में दिखाई देती हैं । जैसे : द्विहस्तक एकाधिकार, अल्पहस्तक एकाधिकार, एकाधिकार युक्त स्पर्धा की स्थिति । ऐसे बाज़ार के लक्षण निम्नलिखित हैं –

(1) असंख्य क्रेता और बड़ी संख्या में विक्रेता : एकाधिकार युक्त स्पर्धावाले बाजार में उत्पादक या विक्रेता बहुत कम या बहुत अधिक नहीं परंतु बड़ी संख्या में होते हैं । इसलिए एकाधिकारयुक्त स्पर्धा में स्पर्धा का तत्त्व बड़े पैमाने पर देखने को मिलता है । जबकि क्रेता असंख्य होते हैं इसलिए बाजार में व्यक्तिगत स्तर पर बड़े पैमाने पर परिवर्तन नहीं ला सकते हैं । इस प्रकार क्रेता वस्तु की कीमत पर प्रभाव नहीं डाल सकता है ।

(2) वस्तु विकलन (वस्तु भिन्नता) : जिन वस्तुओं का उत्पादन होता हैं वे एकसमान गुणधर्मवाली नहीं होतीं । वस्तुएँ संपूर्ण रूप से प्रतिस्थापन नहीं बल्कि निकटतम प्रतिस्थापन के गुण रखती हैं । ऐसी परिस्थिति को वस्तु विकलन की स्थिति कहते हैं । जैसे : टूथपेस्ट, नहाने के साबुन इत्यादि ।

(3) इकाईयों का मुक्त आवागमन : एकाधिकारयुक्तवाले बाजार में इकाईयों का मुक्त प्रवेश या निकास देखने को मिलता है । जब कोई एक अधिक मुनाफा कमाती है तब उस ओर अन्य इकाईयाँ प्रवेश करती है । घाटा होता है तब उस उद्योग को छोड़कर (व्यवसाय बंद . – करके) चली जाती है । इस प्रकार इकाईयों का आवागमन बना रहता है ।

(4) विक्रय खर्च : ‘विक्रय खर्च अर्थात् वस्तु के विक्रय के लिए होनेवाला खर्च जिसमें वस्तु का आकर्षक पेकिंग, परिवहन खर्च, विक्रय कर, शॉ-रुम और सेल्समेन के पीछे होनेवाला खर्च आदि का समावेश होता है । इस प्रकार विक्रय खर्च उत्पादन खर्च का हिस्सा नहीं है । एकाधिकारयुक्त स्पर्धा में विक्रय खर्च एक विशिष्ट लक्षण होता है । इस बाजार में स्पर्धा अधिक होने से व्यापारी या विक्रेता ग्राहक को आकर्षित करने के लिए विक्रय खर्च अधिक करते हैं । वस्तु भिन्नता के कारण वस्तु को एक निश्चित पहचान मिलती है । इसलिए विक्रय खर्च अनुकूल होता है ।

(5) बिनकीमत स्पर्धा : एकाधिकारयुक्त बाजार में इकाईयाँ कीमत स्थिर रखकर अन्य खर्च जैसे विक्रय खर्च, गुणवत्ता खर्च में परिवर्तन . करके वस्तु को विक्रय करके लाभ कमा सकते हैं । जिसे बिन कीमत स्पर्धा कहते हैं ।

(6) बाजार की अपर्याप्त ज्ञान : इस बाजार में वस्तु विक्रेता ओर क्रेता को बाजार का सम्पूर्ण ज्ञान नहीं होता है । बाजार में प्रतिस्थापन वस्तुओं के गुणधर्म या गुणवत्ता से अपरिचित होते हैं । इसलिए एकसमान वस्तुओं की कीमत कम या अधिक होती है अर्थात् समान नहीं होती है ।

GSEB Solutions Class 11 Economics Chapter 6 बाजार

6. अल्प एकाधिकारवाले बाजार के लक्षण समझाइए ।
उत्तर :
अल्प एकाधिकार बाजार के लक्षण निम्नानुसार है :
(1) कम विक्रेता और असंख्य क्रेता : इस बाजार में विक्रेताओं की संख्या खूब ही कम होती हैं । सामान्य रूप से बाजार में इकाईयों की संख्या दो या उससे अधिक और लगभग दस से बीस तक मर्यादित होती है । कम विक्रेता होने के कारण एकाधिकारशाही प्रकार का नियंत्रण होता है तथा क्रेता असंख्य होते हैं । इसलिए क्रेता वस्तु की कीमत को प्रभावित नहीं कर सकता है ।

(2) समानगुणी या प्रतिस्थापन वस्तुएँ : अल्पहस्तकवाले बाजार में समगुणी अथवा प्रतिस्थापन वस्तुओं का उत्पादन और विक्रय किया जाता है । जब बाजार में इकाईयाँ समगुणी वस्तुओं का उत्पादन और विक्रय करती है तब बाजार को संपूर्ण अल्पहस्तक एकाधिकार कहते हैं । जैसे : नमक, क्रूड ऑयल, चाय आदि ।

(3) इकाईयों का प्रवेश : अल्पहस्तक एकाधिकारवाले बाजार में नयी इकाईयों का प्रवेश मुक्त या प्रतिबंधित होती है । यदि बाजार में मुक्त अल्पहस्तक एकाधिकारवाले बाजार के उद्योग में नयी इकाईयों के प्रवेश मुक्त होते हैं । जबकि प्रतिबंधित अल्पहस्तकवाले बाजार में प्रतिबंध होता है ।

(4) विक्रय खर्च : अल्पहस्तक एकाधिकारवाले बाजार में विक्रय खर्च भी देखने को मिलता है । विक्रय खर्च अर्थात् वस्तु के विक्रय के लिए किया जानेवाले खर्च । जिसमें वस्तु की आकर्षक पेकिंग, परिवहन खर्च, विक्रय कर, थोक व्यापारी और फुटकर व्यापारी को भुगतान की गयी रकम, शॉ रूम और सेल्समेन के पीछे किया जानेवाले खर्च का समावेश किया जाता है ।
इस बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विक्रय खर्च खूब उपयोगी होता है ।

(5) परस्पर अवलंबन : अल्पहस्तक एकाधिकारवाले बाजार में उत्पादक या विक्रेताओं की संख्या बहुत ही कम होती है । इसलिए एकदूसरे की जानकारी रखती हैं । जैसे कार उत्पादक, टेलीविजन उत्पादक आदि यह अपनी स्पर्धक इकाईयों के प्रकार और गुणवत्ता पर ध्यान रखते हैं और कीमत निर्धारण करते समय स्पर्धक इकाईयों पर परोक्ष या प्रत्यक्ष आधार रखते हैं ।

(6) कीमत स्थिरता (त्रुटक मांग रेखा) : अल्पहस्तक एकाधिकारवाले बाजार में माँग रेखा त्रुटक (मोड़दार) देखने को मिलती हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.