Gujarat Board GSEB Textbook Solutions Class 9 Social Science Chapter 12 भारतीय लोकतन्त्र Textbook Exercise Important Questions and Answers.
भारतीय लोकतन्त्र Class 9 GSEB Solutions Social Science Chapter 13
GSEB Class 9 Social Science भारतीय लोकतन्त्र Textbook Questions and Answers
1. निम्नलिखित प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर दीजिए :
प्रश्न 1.
कितनी उम्र होने के बाद मतदान का अधिकार प्राप्त होता है ?
उत्तर:
प्रश्न 2.
लोकमत जागृत करने के मुख्य माध्यम कौन-कौन से है ?
उत्तर:
रेडियो, टी.वी., कम्प्यूटर, इन्टरनेट, MMS आदि लोकमत जागृत करने के माध्यम है ।
प्रश्न 3.
भारत में कौन-कौन से प्रादेशिक और राष्ट्रीय पक्ष सक्रिय है ?
उत्तर:
राष्ट्रीय पक्ष – भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया, मार्क्सवादी पार्टी, राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी । प्रादेशिक पक्ष – शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, द्रविड मुनेत्र कडगम, ऑल इण्डिया द्रविड मुनेत्र कडगम, आमआदमी पार्टी, जनता दल युनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, अकाली दल, असम गण परिषद आदि ।
2. निम्नलिखित विधानों को कारण सहित समझाइए :
प्रश्न 1.
मतदाता लोकतंत्र को जीवंत रखता है ।
उत्तर:
लोकतंत्र में मतदाता का महत्त्व है । उसमें बिना भेदभाव के निश्चित उम्र से मतदान का अधिकार प्राप्त होता है ।
- सर्वत्र व्यस्क मताधिकार में प्रति व्यक्ति एक मत का सिद्धान्त स्वीकार किया गया है ।
- लोकतंत्र में मतदान अधिकार के साथ कर्तव्य भी होता है । चुनाव के समय प्रजा अपने प्रतिनिधि का मूल्यांकन करती है ।
- लोकतंत्र में लोगों का समर्थन प्राप्त करके ही सत्ता तक पहुँचा जा सकता है ।
- मतदाता सरकार को तानाशाही नहीं बनने देते है ।
- यदि सरकार जनता की और राष्ट्रहित की अवगणना करती है तो अगले चुनाव में उसे पराजय का सामना करना पड़ता है ।
प्रश्न 2.
संसदीय लोकतंत्र अनोखी और महत्त्वपूर्ण है ।
उत्तर:
संसदीय लोकतंत्र में जिस पक्ष को निचले सदन (लोकसभा) में बहुमत प्राप्त होता उसके नेता को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री बनाता है ।
- प्रधानमंत्री सरकार की रचना करता है । यह संसदीय सरकार सम्पूर्ण रूप से लोकसभा के प्रति जवाबदार होती है ।
- जब तक लोकसभा में सरकार को विश्वास प्राप्त होता है तभी वह सत्ता पर रह सकती है ।
- लोकसभा जनता के प्रति जवाबदार होती है ।
- इस प्रकार संसदीय लोकतंत्र अनोखी और महत्त्वपूर्ण हैं ।
प्रश्न 3.
“प्रसार माध्यम लोकमत जागृत करने के सघन माध्यम है ।” समझाइए ।
उत्तर:
वर्तमान में देश और विश्व की घटनाओं से लोगों को जानकार रखने के लिए दैनिक समाचार पत्र, सामयिक साप्ताहिक, पाक्षिक, विशिष्ट विषयों के सामयिक आदि महत्त्वपूर्ण हैं ।
- दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों से जनमत (लोकमत) विकसित होता है और उससे अभिव्यक्ति मिलती है । भिन्न-भिन्न
- विचारधारावाले लोग किसी एक घटना के विषय में अलग-अलग निर्णयों पर आये यह स्वाभाविक है ।
- समाचार पत्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये अहवाल सच्चे, तटस्थ और पूर्वग्रहरहित हो इसके लिए समाचार पत्रों की स्वतंत्रता आवश्यक विविध समस्याओं के विषय में चर्चा, विशिष्ट लेख आदि द्वारा समाचार पत्र लोकमत का विकास कर सकते है ।
- समाचार पत्रों की स्वतंत्रता होगी तभी वे सरकार के काम-काज का यथार्थ चित्रण लोगों तक प्रस्तुत कर सकेंगे तो ही लोगों तक संतुलित तटस्थ समाचार पहुँचेंगे ।
लोकमत के दृश्य-श्राव्य माध्यम :
- लोकमत का विकास करने में रेडियो, टी.वी., सिनेमा जैसे दृश्य-श्राव्य माध्यमों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है ।
- उच्च निरक्षरतावाले देशों में दृश्य-श्राव्य माध्यम अधिक उपयोगी है ।
- देश और विश्व के समाचार लोगों तक रेडियो द्वारा पहुँच जाते है ।
- सिनेमा के पर्दे पर अस्पृश्यता, दहेजप्रथा, स्त्रियों का शोषण, गरीबी आदि सामाजिक, आर्थिक समस्याओं की प्रस्तुती द्वारा उनके ।
- लोकमत का विकास प्रभावपूर्ण ढंग से हो सकता है । टेलिविजन से लोग घर बैठे समाचार, नाटक, चलचित्र आदि का आनन्द ले सकते है ।
- टेलिविजन और सिनेमा के कुछ कार्यक्रमों में प्रविष्ट विकृति, अश्लील दृश्यों और हिंसा का मानव पर विपरित प्रभाव पड़ सकता है।
- ऐसी विकृतियों को रोकने के लिए उचित नियन्त्रण लगाने चाहिए ।
- सरकार कानून बनाकर, राजनैतिक पक्ष और स्वैच्छिक संस्थाएँ इसके विरुद्ध आन्दोलन चलाकर इस बुराई को दूर कर सकते हैं।
प्रश्न 4.
चुनाव लोकतंत्र का आधार स्तंभ है ।
उत्तर:
चुनाव लोकतंत्र का थर्मामीटर है और राजनैतिक पक्षों तथा प्रत्याशियों के लिए जीवन रेखा है ।
- लोकतंत्र में चुनाव लोगों को अपने प्रतिनिधियों के काम-काज का मूल्यांकन करने का अवसर प्रदान करता है ।
- देश का भावी मार्ग निश्चित करने के लिए नये राजकीय प्रवाह पैदा करता है ।
- चुनावों से देश के सामाजिक, आर्थिक वातावरण का आभास भी होता है ।
- इसलिए मुक्त, पारदर्शी, न्यायपूर्ण चुनाव हो, यह आवश्यक है ।
- इस प्रकार चुनाव लोकतंत्र का आधार स्तंभ है ।
3. संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
प्रश्न 1.
राजनैतिक दल (पक्ष) के प्रकार :
उत्तर:
राष्ट्रीय दल : जो राजनैतिक पार्टियाँ देशव्यापी है, उन्हें राष्ट्रीय पक्ष कहते हैं । राष्ट्रीय दल के लिए चुनाव आयोग ने निश्चित मानदण्ड नियत कियें है । तदानुसार जिस राजनैतिक पार्टी ने कमसे कम चार राज्यों में पूर्व चुनाव में मान्य किये गये कल मतों में से 4 प्रतिशत मत प्राप्त कियें हो, उसे राष्ट्रीय पक्ष के रूप में मान्यता मिलती है । भारतीय जनता पार्टी, काँग्रेस (ई) राष्ट्रीय पक्ष है।
प्रादेशिक दल : जिन राजनैतिक पार्टियों का प्रभाव अमुक राज्य या प्रदेश तक सीमित है उसे प्रादेशिक दलों के रूप में मान्यता मिलती है जैसे पंजाब में अकाली दल, महाराष्ट्र में शिवसेना, असम में आसाम गणपरिषद आदि ।
प्रश्न 2.
लोकमत (मतदाता) और सरकार :
उत्तर:
लोकतंत्र में सरकार को लोगों द्वारा सत्ता प्राप्त होती है और मददरूप में वह लोकमत पर आधारित होती है ।
- प्रतिनिधित्व लोकतंत्र में सत्ताधीश पक्ष सत्ता को टिकाये रखने और पुनः सत्ता पर आने का लक्ष्य रखते है । इसलिए लोकमत का महत्त्व बहुत अधिक है ।
- यदि सरकार विविध समस्याओं के सम्बन्ध में सरकारी नीतियों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रख्खे, तो ही सत्ता पर टिक सकती है और पुनः सत्ता प्राप्त कर सकती है ।
- प्रबल और संगठित लोकमत की भूमिका लोकतंत्र में अत्यंत उल्लेखनीय होती है । सरकार को यह दुर्व्यवस्था करने से रोकती है और ऐसी परिस्थितियों का निर्माण करती है कि सरकार देश हित की अवगणना न कर सकें ।
- सरकार जाग्रत, बुद्धिशाली और जानकार नागरिकों को भ्रमित नहीं कर सकती ।
प्रश्न 3.
चुनाव आयोग तथा राजनैतिक पक्ष ।
उत्तर:
हमारे देश में बहुदलीय लोकतंत्र है ।
- राजनैतिक दलों की मान्यता के लिए चुनाव आयोग ने कुछ निश्चित धाराएँ निर्धारित की है ।
- चुनाव आयोग निश्चित नीतियों तथा निर्धारित मापदण्डों के आधार पर किसी भी दल को राष्ट्रीय या प्रादेशिक दल के रूप में मान्यता देता है ।
- चुनाव आयोग के द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर 10 मार्च, 2014 तक देश में 1593 पक्ष नामांकित थे ।
- राष्ट्रीय पक्ष के रूप में मान्यता प्राप्त पक्ष की मान्यता प्राप्त मतों के आधार पर रद्द हो सकती है, बल्कि अनेक प्रादेशिक पक्षों को
राष्ट्रीय पक्ष की मान्यता प्राप्त हो सकती है ।
4. अन्तर लिखिए:
प्रश्न 1.
राष्ट्रीय पक्ष और प्रादेशिक पक्ष ।
उत्तर:
जिस राजनैतिक पक्ष को कम से कम चार राज्यों में पिछले चुनाव में कम से कम 4% मत प्राप्त हो उसे राष्ट्रीय पक्ष कहते हैं । जो यह मानदण्ड पूरा करने में असमर्थ हों उसे प्रादेशिक पक्ष के रूप में मान्यता प्राप्त होती है । राष्ट्रीय दल का कार्यक्षेत्र चार राज्यों या पूरे देश में होता है जबकि क्षेत्रिय दल का कार्यक्षेत्र एक-दो राज्यों तक सीमित होता है ।
प्रश्न 2.
संसदीय लोकतंत्र और अध्यक्षीय लोकतंत्र ।
उत्तर:
संसदीय लोकतंत्र | अध्यक्षीय लोकतंत्र |
लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल के नेता को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री बनाता है । | देश का अध्यक्ष सीधे जनता द्वारा चुना जाता है । |
सरकार संपूर्ण रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होती है । | सरकार जनता के प्रति उत्तरदायी होती है । |
सरकार को जब तक लोकसभा में विश्वास प्राप्त होता है, तब तक वह सत्ता पर रह सकती है । | अध्यक्ष संविधान में निर्धारित समय तक सत्ता पर रह सकता है । |
दोहरी कार्यपालिका होती है । | इकहरी कार्यपालिका होती है । |
भारत में संसदीय लोकतंत्र हैं । | अमेरिका में अध्यक्षीय लोकतंत्र है । |
प्रश्न 3.
मुद्रित माध्यम तथा इलेक्ट्रोनिक माध्यम :
उत्तर:
मुद्रित माध्यम | इलेक्ट्रोनिक माध्यम |
ये केवल पढ़े लिखे लोगों के लिए उपयोगी है । | ये सभी वर्गों के लिए उपयोगी है । |
ये सस्ते माध्यम है । | ये महँगे माध्यम है । |
इनमें अनेक प्रकार की जानकारी संभव नहीं है । | इसमें विविध क्षेत्रों की जानकारी, मनोरंजन, खेलकूद जैसे अनेक क्षेत्रों के लिए उपयोगी है । |
5. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
प्रश्न 1.
हमारे व्यस्क मताधिकार में ……………….. सिद्धांत स्वीकार किया गया है ।
(A) प्रतिव्यक्ति बहुमत
(B) प्रतिव्यक्ति एकमत
(C) प्रतिव्यक्ति विरोधमत
(D) प्रतिव्यक्ति सार्वजनिक मत
उत्तर:
(B) प्रतिव्यक्ति एकमत
प्रश्न 2.
लोकमत जागृति के लिए ……………….. माध्यम कम असरकारक है ।
(A) दृश्य-श्राव्य माध्यम
(B) दृश्य माध्यम
(C) श्राव्य माध्यम
(D) मुद्रित माध्यम
उत्तर:
(D) मुद्रित माध्यम
प्रश्न 3.
EUM का पूरा नाम ……………….. है ।
(A) इलेक्ट्रोनिक वेल्यु मशीन
(B) इलेक्ट्रोनिक वेइट मशीन
(C) इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मेथड
(D) इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन
उत्तर:
(D) इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन