Gujarat Board GSEB Textbook Solutions Class 9 Social Science Chapter 17 प्राकृतिक वनस्पति Textbook Exercise Important Questions and Answers.
प्राकृतिक वनस्पति Class 9 GSEB Solutions Social Science Chapter 17
GSEB Class 9 Social Science प्राकृतिक वनस्पति Textbook Questions and Answers
1. नीचे दिए गए प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर दीजिए :
प्रश्न 1.
भारत में विविधतापूर्ण वनस्पतियाँ दिखाई पड़ती है ।
उत्तर:
भारत में प्राकृतिक संरचना और मिट्टी की विभिन्नता के कारण वनस्पति में विविधता पायी जाती है ।
- हिमालय के शीत प्रदेश तथा दक्षिण के पठारी क्षेत्रों में तापमान और नमी का अंतर भी वनस्पति में विविधता लाता है ।
- सूर्यप्रकाश और वर्षा भी वनस्पति में विभिन्नता लाती है ।
- भारत में वर्षा का वितरण असमान है, इस कारण वनस्पति में विविधता दिखाई पड़ती हैं ।
- भारत में 5000 जाति के वृक्ष 450 व्यापारिक दृष्टि से उपयोग वृक्ष, 15000 फूलवाले पौधे पाये जाते हैं । आयुर्वेद में 2000 प्रकार के औषधीय वनस्पतियों का वर्णन मिलता है ।
- इस तरह कह सकते हैं कि भारत के पास वैविध्यपूर्ण वनस्पतियाँ है ।
प्रश्न 2.
जंगलों के विनाश के कौन-से कारण है ?
उत्तर:
जंगलों के विनाश के लिए मानव की जमीन पाने की भूख सर्वाधिक जिम्मेदार है । इसके अलावा जनसंख्या वृद्धि, उद्योगों को आवासीय क्षेत्रों से दूर ले जाने की नीति, शहरीकरण, बहुउद्देशीय योजनाएँ, सड़क निर्माण, इमारती और ईंधन की लकड़ी पाने, खेती, दावानल आदि जंगलों के विनाश के कारण है ।
प्रश्न 3.
वन विनाश के क्या परिणाम निकलें है ?
उत्तर:
- वन विनाश से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ा है ।
- वर्षा की मात्रा घटी है तथा अकालों का प्रकोप बढ़ा है ।
- ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक तापवृद्धि) ग्रीनहाऊस प्रभाव जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं।
- रेगिस्तान में वृद्धि तथा वन्यजीवों का निराश्रित होने जैसी समस्याएँ ।
प्रश्न 4.
प्रश्न 5.
‘उष्ण कटिबंधीय बरसाती’ जंगों को सदाबहार जंगल क्यों कहते हैं ?
उत्तर:
ऊँचे तापमान और 200 cm से अधिक वर्षावाले क्षेत्रों में पाये जानेवाले वनों को बरसाती वन कहते हैं ।
- इन जंगलों में पतझड़ जैसी ऋतु नहीं होती ।
- ये जंगल बारहों महीने हरे-भरे रहते हैं, इस कारण इन्हें सदाबहार जंगल कहते हैं ।
2. निम्नलिखित प्रश्नों के विस्तार से उत्तर लिखिए:
प्रश्न 1.
जंगलों की उपयोगिता बताइए ।
उत्तर:
जंगलों का आर्थिक महत्त्व (उपयोगिता) :
- भारत के वन अनेक प्रकार के वनीय उत्पादन प्रदान करते हैं ।
- वनों का प्रमुख उत्पादन लकड़ी है । इमारती लकड़ी, ईंधन की लकड़ी, कागज, दियासलाई, रंग आदि उद्योगों के लिए कच्चा माल प्रदान करते हैं ।
- चंदन की लकड़ी में से चंदन का सुगन्धित तेल निकाला जाता है ।
- चीड़ के रस से टर्पेन्टाइन बनता है ।
- बाँस से टोकरी, बड़े टोकरे, खिलौने, चट्टाई तथा गृह सुशोभन की चीजें बनाने के गृह उद्योग का विकास होता है ।
- पलाश के पत्तों से पतल, दोने आदि बनते है ।
- टीमरू के पत्तों से बीड़ी और खैर की लकड़ी से कत्था बनता है ।
- सर्पगंधा, आँवला, संहिजन, हरड़े, बहेडा, शिंकोना आदि वनस्पतियाँ औषधी निर्माण में काम आती है ।
- ताड़ तथा खजूर के पत्तों से झाडू बनता है ।
- देवदार तथा चीड़ की लकड़ी से पेकिंग की पेटियाँ बनाई जाती है ।
- वनों से कुछ गौण उपजें गोंद, रबड, लाख, शहद, राल. रेशम. टर्पेन्टाईन. नेतर आदि प्राप्त होते है ।
- सुन्दर वन में होनेवाले सुन्दरी वृक्ष में से नौकाएँ बनाई जाती है ।
- वनों से अनेक प्रकार के फल-फूल प्राप्त होते है ।
पर्यावरणीय महत्त्व :
- जंगल वर्षा लाने में सहायक होते हैं ।
- वातावरण को विषम बनाने से रोकते हैं ।
- प्राणदायी गैस ऑक्सिजन की पूर्ति करते हैं ।
- जंगल बाढ़ पर नियंत्रण करने में मदद करते हैं ।
- कार्बन डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैस का शोषण करते हैं ।
- जंगल भूमि के कटाव को रोकते हैं ।
- जंगल भूमिगत जल को संरक्षित करते हैं ।
- जंगल मरूस्थलों को आगे बढ़ने से रोकते हैं ।
- वायुप्रदूषण कम करने में जंगल उपयोगी हैं ।
- जंगल प्राकृतिक सौंदर्य में वृद्धि करते हैं ।
- जंगल हवा को शुद्ध करते हैं ।
- वन्य जीव सृष्टि को प्राकृतिक आश्रय स्थल देते हैं ।
- जंगल साहसिक पर्यटन प्रवृत्ति के लिए आदर्श स्थल हैं ।
- राष्ट्रीय उद्यानों और अभायरण्यों के संदर्भ में कुछ जंगलों को आरक्षित घोषित किया गया है ।
प्रश्न 2.
भारत में पाये जानेवाले वनों के प्रकार बताइए ।
उत्तर:
भारत में पाँच प्रकार के वन पाए जाते हैं :
1. बरसाती (सदाबहार) वन :
वितरण – पश्चिमी घाट, लक्षद्वीप, अंदमान-निकोबार, असम, तमिलनाडू, 200 सेमी से अधिक वर्षा और 22° से. तापमानवाले क्षेत्र में पाये जाते हैं ।
वृक्ष – 60 मीटर से ऊँचे वृक्ष, सदा हरेभरे रहनेवाले होते हैं ।
2. पतझड़ के वन :
वितरण – 70 से 200 सेमीवाले क्षेत्र हिमालय की तलहटी, प. उड़ीसा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, प. घाट, सतपुडा के पर्वतीय क्षेत्र ।
वृक्ष – साग, साल, सीसम, चंदन, खेर, बाँस आदि । विशेषता – 6 से 8 सप्ताह में अपने पत्ते गिराते है ।
3. कंटीले वन :
वितरण – 70 सेमी से कम वर्षावाले क्षेत्र राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि ।
वृक्ष – यहाँ खज़ा बेर, बबूल, थूहर, नागफनी, खेजड़ी आदि वृक्ष पायें जाते हैं ।
विशेषता – वृक्षों की जड़े लम्बी, गहरी और चारों तरफ फैली होती है ।
4. समशीतोष्ण कटिबंधीय जंगल तथा घास के मैदान :
वितरण – हिमालय के 1000 मीटर से 3600 मीटर से अधिक ऊँचे क्षेत्र । वृक्ष – ओट, चेस्टनट, चीड, देवदार, सिल्वर, स्यूस, बर्च आदि ।
विशेषताएँ – वृक्ष शंकु आकार के, डालियाँ ढालवाली, पत्ते लम्बे, नुकीले और चिकने होते हैं ।
5. ज्वारीय वन (मेन्ग्रुव) :
वितरण – समुद्र किनारे, नदी किनारे के बंगाल की खाड़ी और गुजरात से समुद्रतटीय दलदल के क्षेत्रों में पाये जाते हैं ।
वृक्ष – सुन्दरी और चेर मुख्य वृक्ष है ।
विशेषताएँ – वृक्ष मजबूत, लकड़ी में नहीं सड़नेवाले होते है इसलिए ना बनाई जाती है ।
प्रश्न 3.
जंगलों के संरक्षण के उपाय स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर:
लोगों की जंगल राष्ट्रीय संपत्ति है, इसका संरक्षण करना हमारा कर्त्तव्य है, समझाना चाहिए ।
- गैरकानूनी रूप से वृक्षों को काटनेवालों को कठोर सजा दी जाय ।
- जंगलों में आग न लगे इस बात का ध्यान रखें ।
- लकड़ी की बजाय सौर ऊर्जा, बायोगैस, पवनऊर्जा आदि पुनः प्राप्य ऊर्जा स्रोतों का उपयोग बढ़ाना ।
- प्रचार-प्रसार माध्यमों द्वारा लोकजागृति उत्पन्न करना ।
- पर्यावरण शिक्षण तथा पाठ्यक्रम के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना, पर्यावरण संबंधी दिवस मनाए जायें ।
- वन महोत्सव तथा सार्वजनिक वनीकरण कार्यक्रमों में जन भागीदारी बढ़ाएँ, बंजर जमीन, नदी, रेलवे, सड़कों के दोनों और वृक्ष लगाएँ ।
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए:
प्रश्न 1.
वनस्पति की विविधता की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) चौथा
(C) दसवाँ
(D) पन्द्रहयौं
उत्तर:
(C) दसवाँ
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए कथनों में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) गंगा नदी के मुखत्रिकोण प्रदेश में ज्वारीय जंगल स्थित हैं ।
(B) चीड़ के रस से टर्पेन्टाइन बनता है ।
(C) सुंदरी की लकड़ी नाव बनाने में उपयोग की जाती है ।
(D) हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों में कंटीली झाड़ी उगती है ।
उत्तर:
(D) हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों में कंटीली झाड़ी उगती है ।
प्रश्न 3.
सही जोड़े मिलाइए :
(अ) | (ब) |
(A) उष्ण कटिबंधीय बरसाती जंगल | 1. चेर |
(B) उष्ण कटिबंधीय कंटीले जंगल | 2. देवदार |
(C) ज्वारीय जंगल | 3. बबूल |
(D) शंकुद्रुम जंगल | 4. महोगन |
(A) A-3 B-4 C-1 D-2
(B) A-4 B-3 C-1
(C) A-4 B-3 C-2 D-1
(D) A-4 B-2 C-3
उत्तर:
(A) A-3 B-4 C-1 D-2