GSEB Solutions Class 9 Social Science Chapter 19 भारत: लोकजीवन

Gujarat Board GSEB Textbook Solutions Class 9 Social Science Chapter 19 भारत: लोकजीवन Textbook Exercise Important Questions and Answers.

भारत: लोकजीवन Class 9 GSEB Solutions Social Science Chapter 19

GSEB Class 9 Social Science भारत: लोकजीवन Textbook Questions and Answers

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो वाक्यों में दीजिए:

प्रश्न 1.
भारत के लोगों में कैसी-कैसी विभिन्नताएँ दिखाई देती है ?
उत्तर:
भारत के लोगों में भोजन, पोशाक, आवास, भाषा, बोली, उत्सव, त्यौहार आदि में भिन्नता पायी जाती है । समुद्री किनारे के लोग भोजन में चावल तथा मछली, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात के लोग गेहूँ से बनी वस्तुएँ खाते है । ठण्डे प्रदेशों के लोग ऊनी तथा पूरे शरीर के ढकनेवाले वस्त्र पहनते हैं, जबकि उच्च तापमान में रहनेवाले लोग हल्के रंग के पूती तथा ढीले-ढाले वस्त्र पहनते हैं ।

प्रश्न 2.
दक्षिणी भारत में बोली जानेवाली भाषाएँ किस कुल की हैं? प्रत्येक राज्य की उस भाषा का नाम लिखिए।
उत्तर:
दक्षिणी भारत में आंध्र, तेलंगाना, कर्णाटक, केरल, तमिलनाडु राज्य तथा केन्द्र शासित पांडिचेरी का समावेश होता है। भूपृष्ठ की दृष्टि से यह क्षेत्र प्रायद्वीप है। दक्षिणी भारत के तेलंगाना के अलावा सभी राज्यों को समुद्रतट मिला है।
भाषा : दक्षिण के राज्यों में बोली जानेवाली भाषाएँ द्रविड़ कुल की कहलाती हैं। आंध्र, तेलंगाना में तेलुगु, तमिलनाडु में तमिल, कर्नाटक में कन्नड़ और केरल में मलयालम भाषा बोली जाती है।

GSEB Solutions Class 9 Social Science Chapter 19 भारत: लोकजीवन

प्रश्न 3.
बिहार की मुख्य भाषा तथा बोलियाँ बताइए ।
उत्तर:
बिहार की मुख्य भाषा हिन्दी है । मैथली, मागधी तथा भोजपुरी बिहार की मुख्य बोलियाँ हैं ।

2.  संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:

प्रश्न 1.
पूर्वी भारत के राज्यों के लोगों तथा बंगाली पुरुषों तथा महिलाओं का पहनावा
उत्तर:
पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचलप्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय तथा सिक्किम का समावेश होता है। इनमें से ओडिशा, पश्चिम बंगाल को समुद्रतट प्राप्त है।
पहनावा : बिहार के पुरुष धोती-कुर्ता, कंधे पर गमछा (दुपट्टा), सिर पर पगड़ी पहनते हैं। स्त्रियाँ साड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज पहनती हैं। झारखंड, असम तथा उड़ीसा के लोगों के पहनावे में बहुत अंतर नहीं दिखता। बंगाली महिलाएँ बंगाली ढंग से साड़ी पहनती हैं। पुरुष पाटलीदार धोती और रेशमी कुर्ता पहनते हैं।

प्रश्न 2.
पश्चिम भारत के त्यौहार और उत्सव :
उत्तर:
पश्चिम भारत के लोग दीवाली, नवरात्रि, शिवरात्रि, दशहरा, गणेशचतुर्थी, ईद, मुहर्रम, क्रिसमस, पतेती, चेटीचंद, महावीर जयंती, बुद्ध जयंति आदि त्यौहार भव्य रीति से मनाते हैं । महाराष्ट्र का गणेश चतुर्थी, गुजरात की नवरात्रि, उज्जैन की शिवरात्रि, राजस्थान का गणगौर आदि त्यौहार धूमधाम से मनाएँ जाते है । राजस्थान के लोकगीत और लोकनृत्य खास प्रकार के होते हैं । इनमें घूमर, कच्छी घोड़ी, कालबेलिया जैसे लोकनृत्य खूब प्रचलित हैं । गुजरात रास-गरबे और महाराष्ट्र लावणी नृत्य के लिए प्रसिद्ध है ।

3. योग्य विकल्प चुनकर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :

प्रश्न 1.
कैसे तापमानवाले प्रदेश के निवासियों का पहनावा सूती तथा हलके रंगोंवाला होता है ?
(A) अधिक
(B) कम
(C) सम (बराबर)
(D) विषम
उत्तर:
(A) अधिक

प्रश्न 2.
ऊँट के चमड़े से बने जूते मुख्यरूप से किस प्रदेश के लोग पहनते हैं ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) गोवा
उत्तर:
(B) राजस्थान

प्रश्न 3.
गोवा में कौन-सी भाषा बोली जाती है ?
(A) मराठी
(B) हिन्दी
(C) गुजराती
(D) कोंकणी
उत्तर:
(D) कोंकणी

GSEB Solutions Class 9 Social Science Chapter 19 भारत: लोकजीवन

प्रश्न 4.
किस राज्य के लोग तरह-तरह के पराठे खाते हैं ?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) तमिलनाडु
(C) असम
(D) पंजाब
उत्तर:
(D) पंजाब

प्रश्न 5.
माघ मेला कहाँ लगता है ?
(A) हरिद्वार
(B) नासिक
(C) इलाहाबाद
(D) उज्जैन
उत्तर:
(D) उज्जैन

प्रश्न 6.
पोंगल किस राज्य का मुख्य त्यौहार है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) मेघालय
(D) सिक्किम
उत्तर:
(B) तमिलनाडु

प्रश्न 7.
उत्तराखंड का भूपृष्ठ कैसा है ?
(A) उपजाऊ समतल मैदान
(B) पर्वतीय
(C) समुद्रतटीय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) पर्वतीय

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *