GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 12 भारतीय लोकतन्त्र

Gujarat Board GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 12 भारतीय लोकतन्त्र Important Questions and Answers.

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 12 भारतीय लोकतन्त्र

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए:

प्रश्न 1.
स्वस्थ लोकमत के निर्माण की आवश्यक परिस्थितियाँ बतलाइए ।
उत्तर:

  • सुशिक्षित और समझदार जनता,
  • साम्प्रदायिकता और संकीर्णता का अभाव,
  • स्वस्थ एवं सुदढ़ राजनीतिक दल,
  • स्वतंत्र प्रेस,
  • आर्थिक विषमता का अन्त ।

प्रश्न 2.
स्वस्थ लोकमत के निर्माण में आनेवाली प्रमुख बाधाएँ बतलाइए ।
उत्तर:

  • निरक्षरता और दूषित शिक्षा प्रणाली,
  • साम्प्रदायिकता,
  • दोषपूर्ण राजनीतिक दल,
  • पक्षपातपूर्ण समाचार पत्र,
  • गरीबी और आर्थिक असमानता ।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर आवश्यक्तानुसार दीजिए:

प्रश्न 1.
व्यस्क मताधिकार से क्या आशय है ? उसका महत्त्व समझाईये ।
उत्तर:
भारत में सर्वत्र व्यस्क मताधिकार है । इसके अनुसार 18 वर्ष या इससे अधिक आय का प्रत्येक भारतीय नागरिक जो दिवालिया तथा मानसिक अस्थिर घोषित न किया गया हो, किसी भी प्रकार के भेदभाव के बिना चुनावों में मत दे सकता है । व्यस्क मताधिकार से सभी नागरिकों को राजनैतिक दृष्टि से समान, स्वतंत्रता का दर्जा मिला है । लोकतांत्रिक सरकार के प्रभावपूर्ण काम-काज का आधार देश के नागरिकों की श्रेष्ठता पर निर्भर करता है । देश के नागरिक जागृत होंगे तो वे देश और देश की समस्याओं से परिचित होंगे ।

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 12 भारतीय लोकतन्त्र

प्रश्न 2.
भारत की चुनाव प्रक्रिया का वर्णन कीजिए ।
उत्तर:
भारत में नागरिकों को सर्वत्र व्यस्क मताधिकार प्राप्त है । हमारे देश में चुनाव गुप्त मतदान द्वारा किये जाते है । निर्वाचन प्रक्रिया में चुनावों की तारीखों की घोषणा, उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरने, उनकी छानबीन, नामांकनपत्र वापस लेने, उम्मीदवारों की अन्तिम सूची की घोषणा, उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न देने, चुनाव प्रचार, मतदान और चुनाव परिणामों की घोषणा आदि बाबतों का समावेश होता है ।

संसद सदस्य अथवा विधानसभा के सदस्य के अवसान या त्यागपत्र देने से खाली बैठकें भरने के लिए किये गये चुनाव को उपचुनाव कहते हैं । यदि संसद या विधानसभा अवधिपूर्ण होने से पहले विघटित होते है, तो संसद या विधानसभा के गठन के लिए, आयोजित चुनाव को मध्यावधि चुनाव कहते हैं ।

प्रश्न 3.
भारतीय चुनाव आयोग पर संक्षेप में प्रकाश डालिए ।
उत्तर:
भारतीय चुनाव आयोग पूरे देश की चुनाव प्रक्रिया का संचालन, नियमन और निरीक्षण करता है । चुनाव आयोग स्वतंत्र एवं स्वायत्त संस्था है । चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त व दो सह चुनाव आयुक्त होते है । उनकी नियुक्ति राष्ट्रपति करता है । चुनाव आयोग की स्वायत्तता का निर्वाह होता रहे इसके लिए निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति, सेवा-शर्ते, उनको पद से हटाने की कार्यवाही आदि का संविधान में प्रावधान किया गया है । संसद, राज्यों की विधानमण्डलों, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव की कार्यवाही चुनाव आयोग द्वारा की जाती है ।

प्रश्न 4.
सभी मतदार मतदान नहीं करते । क्यों ?
उत्तर:
हमारे देश में सर्वत्र व्यस्क मताधिकार है ।

  • दुर्भाग्यवश कुछ लोग अपने मत देने के अधिकार का उपयोग नहीं करते ।
  • आलस्य, लापरवाही, प्रत्याशी से परिचित न होना आदि कारण ।
  • कुछ लोगों का मानस होता है कि उम्मीदवारों के बीच नहीं, अपितु राजनैतिक पक्षों के बीच का मुकाबला भी है इसलिए सभी मतदार अपने मत का उपयोग नहीं करते ।

निम्नलिखित विधानों के कारण दीजिए:

प्रश्न 1.
लोकतंत्र के लिए प्रबल संगठित लोकमत अत्यन्त आवश्यक है ।
उत्तर:
लोकतंत्र में सरकार लोगों द्वारा सत्ता प्राप्त करती है ।

  • महद् रूप से वह लोकमत पर आधारित होती है ।
  • यदि सरकार विविध समस्याओं के सम्बन्ध में सरकारी नीतियों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखें, तो ही सत्ता पर टिक सकती है ।
  • लोकमत सरकार को दुर्व्यवस्था करने से रोकता है और ऐसी परिस्थितियों का निर्माण करती है कि सरकार देश हित कि अवगणना न कर सकें।
  • सरकार बुद्धिशाली, जाग्रत और जानकार नागरिकों को भ्रमित नहीं कर सकती ।
  • इस प्रकार प्रबल और संगठित लोकमत की भूमिका लोकतंत्र में अत्यन्त आवश्यक है ।

प्रश्न 2.
लोकतंत्र रूपी रथ के दो पहिए है : सत्ताधारी पक्ष और विरोध पक्ष ।
उत्तर:
लोकतंत्र में, लोगों का समर्थन प्राप्त करके ही चुनावों द्वारा सत्ता प्राप्त की जा सकती है और सत्ता पर रहा जा सकता है ।

  • सत्ता पक्ष को लोकमत की इच्छा, उनकी आकांक्षाओं के अनुसार शासन करना पड़ता है ।
  • लोकतंत्र में विरोधी पक्ष का काफी महत्त्व होता है ।
  • विरोधी पक्ष सरकार को असंवैधानिक कार्य करने से रोकता है इसका विरोध कर उसे उसके बेटियों से अवगत कराता है ।
  • लोकतंत्र का रथ सत्ताधारी पक्ष और विरोधी पक्ष के दो पहियों पर गतिशील रहता है ।

प्रश्न 3.
भारत में बहुदलीय लोकतंत्र है ।
उत्तर:
आजादी के बाद भारत में एकदल काँग्रेस प्रभावशाली दल था ।

  • भारत में विभिन्न धर्मों, विभिन्न विचार धाराओंवाले लोग रहते है ।
  • भारतीय संविधान लोगों को राजनैतिक समानता का अधिकार देता है ।
  • विभिन्न विचारधारोंवाले अनेक दल भारत में आजादी के बाद अस्तित्व में आएँ ।
  • भारत में काँग्रेस, भारतीय जनता पार्टी दो प्रमुख राष्ट्रीय दल है तथा कई राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियाँ अस्तित्व में है ।
  • इस प्रकार भारत में बहुदलीय लोकतंत्र है ।

निम्नलिखित पक्ष में से राष्ट्रीय और प्रादेशिक पक्षों को अलग-अलग कीजिए :

(1) द्रविड़ मुनेत्र कषगम – प्रादेशिक पक्ष
(2) भारतीय जनता पक्ष – राष्ट्रीय पक्ष
(3) अकाली दल  – प्रादेशिक पक्ष
(4) साम्यवादी पक्ष – प्रादेशिक पक्ष
(5) काँग्रेस  – राष्ट्रीय पक्ष
(6) मार्क्सवादी पक्ष  – प्रादेशिक पक्ष
(7) आसाम गणपरिषद  – प्रादेशिक पक्ष
(8) बहुजन समाजवादी पक्ष  – प्रादेशिक पक्ष
(9) समाजवादी पक्ष – प्रादेशिक पक्ष
(10) शिवसेना – प्रादेशिक पक्ष

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 12 भारतीय लोकतन्त्र

निम्नलिखित राजनैतिक पक्षों के पूरे नाम लिखिए:
1. INC – Indian National Congress
2. BJP – भारतीय जनता पार्टी ।
3. BSP – बहुजन समाजवादी पार्टी
4. CPI – कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया
5. CPIM – कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्कसिस्ट)
6. NCP – राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी
7. SP . समाजवादी पार्टी
8. DMK – द्रविड मुनेत्र कडगम
9. AIADMK – ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड मुनेत्र कडगम
10. AAP – आम आदमी पार्टी
11. JDU – जनता दल युनाइटेड
12. RJD – राष्ट्रीय जनता दल ।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दीजिए :

प्रश्न 1.
लोकतंत्र में लोकमत का महत्त्व समझाकर, लोकमत के माध्यमों का संक्षेप में वर्णन कीजिए ।
उत्तर:
लोकतंत्र में लोकमत का महत्त्व इस प्रकार से है –

  1. लोकतंत्र में सरकार का निर्वाह और पतन लोकमत पर ही निर्भर है ।
  2. लोकमत शासन की निरंकुशता पर नियन्त्रण रखता है ।
  3. प्रशासक वर्ग की भ्रष्टता और मनमानी पर प्रबल लोकमत जाग्रत करके ही नियन्त्रण रखा जा सकता है ।
  4. लोकमत नागरिकों में राजनैतिक चेतना जाग्रत करता है और विकास करता है ।
  5. शासन द्वारा अपनी योजनाओं के लिए जन-सहयोग लोकमत को जागृत करके ही प्राप्त किया जा सकता है ।

लोकमत के माध्यम :

  • मुद्रित माध्यम – वर्तमान युग में देश-विदेश की घटनाओं से लोगों को जानकार रखने के लिए दैनिक समाचार पत्र, सामयिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, विशिष्ट विषयों के सामयिक आदि महत्त्वपूर्ण हैं ।
  • दृश्य-श्राव्य माध्यम – लोकमत के विकास में रेडियो, टेलिविजन, सिनेमा जैसे दृश्य-श्राव्य माध्यम अधिक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।

निम्नलिखित शब्द समझाइए:

1. लोकमत : लोकमत सार्वजनिक प्रश्नों पर सामान्य जनता की स्थायी विचारों पर आधारित वह विवेकपूर्ण और व्यवहारिक विचार होता है, जो आवश्यक रूप से लोककल्याण की भावना से प्रेरित होता है ।

2. व्यस्क मताधिकार : भारत में नागरिकों को मत देने के अधिकार के लिए एक निश्चित उम्र 18 वर्ष तय की गई है, उसे व्यस्क मताधिकार कहा जाता है । इसमें स्त्री-पुरुष, धर्म, जाति, शिक्षा, सम्पत्ति का कोई भेदभाव नहीं है ।

3. राष्ट्रीय पक्ष : जो राजनैतिक पार्टियाँ देशव्यापी हो, उन्हें राष्ट्रीय पक्ष कहा जाता है । जिस राजनैतिक पार्टी ने कमसे-कम चार राज्यों में, पूर्व चुनाव में मान्य किये गये कुल मतों में से कम से कम चार प्रतिशत मत प्राप्त किये हैं उसे राष्ट्रीय पक्ष के रूप में मान्यता मिलती है ।

4. लोकतंत्र का प्राण : चुनाव को लोकतंत्र का प्राण कहा जाता है । लोकतंत्र में लोगों का समर्थन चुनाव द्वारा ही जाना जा सकता है ।

5. ऑपिनियम पोल : किसी निश्चित जानकारी के आधार पर लोकमत जानने के लिए सर्वे किया जाता हैं उसे ऑपिनियम पोल कहते हैं ।

6. अध्यक्षीय लोकतंत्र : अध्यक्षात्मक शासन व्यवस्था (लोकतंत्र) में सामान्य रूप से अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता के द्वारा किया जाता है । अध्यक्ष संविधान में निर्धारित समय तक ही सत्ता पर रह सकता है ।

7. उपचुनाव : यदि समय से पूर्व किसी भी कारण कोई सीट (बैठक) खाली हो तो उसके लिए आयोजित होनेवाले चुनाव को उपचुनाव कहते हैं ।

8. NOTA : यदि मतदाता नामांकित उम्मीदवारों में से किसी एक भी उम्मीदवार को मत नहीं देना चाहता हैं तो वह नोटा (NOTA) का उपयोग कर सकता है ।

9. सत्ता पक्ष : चुनाव में बहुमत प्राप्त करके, सरकार बनानेवाला, सत्ता भोगनेवाला सत्तापक्ष कहलाता है ।

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 12 भारतीय लोकतन्त्र

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो वाक्यों में दीजिए:

प्रश्न 1.
मतदाता कैसे लोकतंत्र को जीवन्त रखने में सहयोग देते है ?
उत्तर:
मतदाता चुनाव के समय मतदान करके लोकतंत्र को जीवंत रखने में सहयोग करते हैं ।

प्रश्न 2.
हमारे देश में किन संस्थाओं का निर्माण मतदान द्वारा होता है ? ।
उत्तर:
राज्यसभा, लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद तथा स्थानीय स्वराज्य की संस्थाओं का चुनाव मतदान द्वारा होता है ।

प्रश्न 3.
भारत में मतदान कौन कर सकता है ?
उत्तर:
18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति जिसका नाम मतदान सूचि में नामांकित हो, वह व्यक्ति मतदान कर सकता हैं ।

प्रश्न 4.
प्रत्येक मतदाता का क्या कर्तव्य है ?
उत्तर:
लोभ, लालच और डर के बिना मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है ।

प्रश्न 5.
लोकतंत्र में सरकार का गठन कैसे होता है ?
उत्तर:
संसदीय लोकतंत्र में जिस राजनीतिक पक्ष के उम्मीदवार सबसे अधिक संख्या में चुने जाते हैं वह पक्ष या गठबंधन के आधार पर चुने गये सदस्यों का समूह सत्ता प्राप्त करके सरकार की रचना करता है ।

प्रश्न 6.
प्रचार-प्रसार के माध्यमों का क्या महत्त्व है ?
उत्तर:
जनमानस को जागृत करने के लिए तथा लोकमत तैयार करने में प्रचार-प्रसार के माध्यम बहुत उपयोगी है ।

प्रश्न 7.
सरकार सत्ता में कब तक बनी रहती है ?
उत्तर:
जब तक सरकार को लोकसभा में विश्वास मत प्राप्त होता है तभी तक वह सत्ता पर रह सकती है ।

प्रश्न 8.
अध्यक्षीय लोकतंत्र में अध्यक्ष का चुनाव कैसे होता है ?
उत्तर:
अध्यक्षात्मक लोकतंत्र में सामान्य रूप से अध्यक्ष का चुनाव जनता के द्वारा होता है ।

प्रश्न 9.
भारत में चुनाव आयोग की रचना क्यों की गयी है ?
उत्तर:
भारत में चुनाव प्रक्रिया का नियमन, निरीक्षण और संचालन करने के लिए चुनाव आयोग की रचना की गयी है ।

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 12 भारतीय लोकतन्त्र

प्रश्न 10.
संविधान में चुनाव आयुक्त के संबंध में क्या प्रावधान किये गये हैं ?
उत्तर:
संविधान में चुनाव आयुक्त की नियुक्ति, नौकरी की शर्ते, जिम्मेदारियों से मुक्ति या हटाने के लिए संविधान में निश्चित प्रावधान किये गये है।

प्रश्न 11.
किस-किस के चुनाव की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है ?
उत्तर:
संसद, राज्यों की विधानसभाओं, विधान परिषद, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के चुनाव की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है ।

प्रश्न 12.
चुनाव घोषणापत्र क्या घोषित करता है ?
उत्तर:
चुनावी घोषणापत्र में आर्थिक, संरक्षण, विदेश नीति एवं सरकार द्वारा निर्धारित किये गये कार्य तथा योजनाओं के अलावा विविध समस्याओं और उसके निवारण के संबंध में वे अपने राजनीतिक पक्ष के व्यवहार को स्पष्ट करते हैं ।

प्रश्न 13.
मतदान करने के लिए कौन-सी दो प्रक्रियाएँ उपयोग में ली जाती है ?
उत्तर:

  1. मतपत्रों द्वारा मतदान
  2. EVM द्वारा मतदान ।

प्रश्न 14.
आधुनिक समय में EVM द्वारा मतदान ।
उत्तर:
क्योंकि इस मशीन के द्वारा मतगणना में शीघ्रता और सरलता रहती है । मानव श्रम और समय की बचत होती है ।

प्रश्न 15.
भारत के मुख्य राष्ट्रीय दलों के नाम लिखिए ।
उत्तर:
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, BJP, BSP, CPI, CPIM, NCP आदि ।

प्रश्न 16.
भारत के मुख्य क्षेत्रीय पक्षों के नाम लिखिए ।
उत्तर:
शिवसेना, तृणमूल काँग्रेस, साम्यवादी पार्टी (SP), द्रविड मुनेत्र कडगम (DMK), ऑल इण्डिया अन्नाद्रविड मुनोत्र कडगम (AIADMK), आम आदमी पार्टी (AAP), जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल आदि ।

प्रश्न 17.
विरोधपक्ष किसे कहते हैं ?
उत्तर:
चुनाव में दूसरा बड़ा पक्ष जो विरोध करने का कार्य करता है उसे विपक्ष (विरोध पक्ष) कहते हैं ।

प्रश्न 18.
लोकतंत्र रूपी रथ के दो पहिए कौन-से है ?
उत्तर:
सत्ता और विरोधपक्ष लोकतंत्र रूपी रथ के दो पहिए है ।

प्रश्न 19.
कितने वर्षों की उम्र पूरी करने के बाद मताधिकार मिलता है ?
उत्तर:
18 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद मताधिकार मिलता है ।

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 12 भारतीय लोकतन्त्र

प्रश्न 20.
सरकार पुनः सत्ता कब प्राप्त कर सकती है ? ।
उत्तर:
यदि सरकार विविध समस्याओं के सम्बन्ध में सरकारी नीतियों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखें, तो ही सत्ता पर टिक सकती है और सत्ता पुनः प्राप्त कर सकती हैं ।

प्रश्न 21.
लोकतंत्र में प्रबल और संगठित लोकमत की क्या भूमिका होती है ?
उत्तर:
प्रबल लोकमत सरकार को दुर्व्यवस्था करने से रोकता है और ऐसी परिस्थितियों का निर्माण करती हैं कि सरकार देश हित की अवगणना न कर सकें । सरकार जाग्रत, बुद्धिशाली और जानकार नागरिकों को भ्रमित नहीं कर सकती ।

प्रश्न 22.
लोकमत के मुद्रित माध्यम कौन-कौन से हैं ?
उत्तर:
लोकमत के मुद्रित माध्यम दैनिक समाचारपत्र, सामयिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, विशिष्ट विषयों के सामयिक आदि महत्त्वपूर्ण हैं ।

प्रश्न 23.
सिनेमा लोकमत का विकास किस प्रकार से करती है ?
उत्तर:
सिनेमा के पर्दे पर अस्पृश्यता, दहेजप्रथा, स्त्रियों का शोषण, गरीबी आदि सामाजिक, आर्थिक समस्याओं की प्रस्तुति द्वारा, लोकमत का विकास प्रभावपूर्ण ढंग से हो सकता है ।

प्रश्न 24.
टेलीविजन और सिनेमा का लोगों पर विपरित प्रभाव कैसे पड़ता है ?
उत्तर:
टेलीविजन और सिनेमा के कार्यक्रमों में प्रविष्ट विकृति, अश्लील दृश्यों और हिंसा का मानव पर विपरीत प्रभाव पड़ता है ।

प्रश्न 25.
लोकतंत्र में सत्ता कौन ग्रहण करता है ?
उत्तर:
चुनावों में जिस राजनैतिक पक्ष के सबसे अधिक उम्मीदवार विजयी होते हैं, वह सत्ता ग्रहण करता हैं और सरकार का गठन करता है । अतः लोकतंत्र में, लोगों का समर्थन प्राप्त करके ही चुनावों द्वारा राजनीतिक पक्ष सत्ता प्राप्त करते हैं ।

प्रश्न 26.
मध्यसत्र (मध्यावती) चुनाव किसे कहते हैं ?
उत्तर:
अवधि पूर्ण होने से पहले संसद या विधानसभा के विघटित होने पर, संसद या विधानसभा के गठन के लिए आयोजित चुनाव को मध्य सूत्र चुनाव कहते हैं ।

प्रश्न 27.
भारत में कौन-सा दल लम्बे समय तक सत्ता में रहा ?
उत्तर:
भारत में स्वतंत्रता आन्दोलन का नेतृत्व करनेवाला भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस पक्ष, स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी काफी लम्बे समय तक संघ और काफी राज्यों में सत्ता पर आसीन रहा ।

प्रश्न 28.
किसी राजनैतिक पार्टी के राष्ट्रीय पक्ष होने का क्या मानदण्ड है ?
उत्तर:
जिस राजनैतिक पार्टी में कम से कम चार राज्यों में, पूर्व चुनाव में मान्य किये गये कुल मतों में से कम से कम 4 (चार) प्रतिशत मत प्राप्त कियें हो, उसे राष्ट्रीय पक्ष के रूप में मान्यता मिलती है ।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए:

प्रश्न 1.
विश्व में सबसे अधिक मतदाता किस देश में है ?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर:
(C) भारत

प्रश्न 2.
निम्न में से कौन-सा विधान असत्य है ?
(A) विश्व के कई देशों में लोकतंत्र है ।
(B) चुनाव द्वारा लोकतंत्र चरितार्थ होता है ।
(C) हमारे देश में सार्वत्रिक व्यस्क मताधिकार है ।
(D) हमारे देश में 17 वर्ष में मताधिकार प्राप्त होता है ।
उत्तर:
(D) हमारे देश में 17 वर्ष में मताधिकार प्राप्त होता है ।

प्रश्न 3.
…………….. लोगों की प्रतिनिधित्व करनेवाली राष्ट्रीय संस्था है ।
(A) न्यायपालिका
(B) सरकार
(C) संसद
(D) राज्यसभा
उत्तर:
(C) संसद

प्रश्न 4.
भारत के प्रत्येक नागरिक को कितनी उम्र पूरी करने पर मताधिकार प्राप्त होता है ?
(A) 17 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 21 वर्ष
उत्तर:
(B) 18 वर्ष

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 12 भारतीय लोकतन्त्र

प्रश्न 5.
लोकतंत्र का आधार अर्थात् ………………… ।
(A) मताधिकार
(B) चुनाव
(C) अधिकार
(D) कर्तव्य
उत्तर:
(B) चुनाव

प्रश्न 6.
लोकतंत्र की सबसे आधारभूत इकाई कौन-सी संस्था है ?
(A) संसद
(B) नगरपालिका
(C) विधानसभा
(D) ग्राम पंचायत
उत्तर:
(D) ग्राम पंचायत

प्रश्न 7.
अमेरिका में किस प्रकार का लोकतंत्र है ?
(A) संसदीय
(B) अध्यक्षीय
(C) तानाशाही
(D) सैन्य
उत्तर:
(B) अध्यक्षीय

प्रश्न 8.
संसदीय लोकतंत्र में ………… सरकार की रचना करता हैं ।
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) स्पीकर
(D) राज्यपाल
उत्तर:
(B) प्रधानमंत्री

प्रश्न 9.
संसदीय लोकतंत्र में सरकार संपूर्ण रूप से किसे प्रति उत्तरदायी होता है ?
(A) जनता
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा
(D) राष्ट्रपति
उत्तर:
(B) लोकसभा

प्रश्न 10.
भारत में चुनाव कितने वर्षों में होता है ?
(A) 2
(B) 5
(C) 3
(D) 7
उत्तर:
(B) 5

प्रश्न 11.
10 मार्च, 2014 तक देश में कितने नामांकित दल थे ?
(A) 239
(B) 1593
(C) 1200
(D) 765
उत्तर:
(B) 1593

प्रश्न 12.
इनमें से कौन-सा राष्ट्रीय दल है ?
(A) INC
(B) BJP
(C) BSP
(D) ये तीनों ही
उत्तर:
(D) ये तीनों ही

प्रश्न 13.
इनमें से कौन-सी क्षेत्रीय पार्टी नहीं है ?
(A) JDU
(B) RJD
(C) AAP
(D) NCP
उत्तर:
(D) NCP

प्रश्न 14.
लोकमत से अभिप्राय है –
(A) समस्त जनता का मत
(B) सार्वजनिक हित पर आधारित मत
(C) बहुसंख्यकों का मत
(D) सरकार द्वारा व्यक्त किया गया मत
उत्तर:
(B) सार्वजनिक हित पर आधारित मत

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 12 भारतीय लोकतन्त्र

प्रश्न 15.
सरकार की वह संस्था जो किसी भी देश में लोकमत स्पष्ट अभिव्यक्ति देने में सक्षम है, वह है – .
(A) व्यवस्थापिका
(B) कार्यपालिका
(C) न्यायपालिका
(D) स्थानीय संस्थाएँ
उत्तर:
(A) व्यवस्थापिका

प्रश्न 16.
प्रबुद्ध लोकमत के अभाव में सरकारें हो सकती है –
(A) जनभावना का आदर करनेवाली
(B) अस्थिर
(C) लोककल्याणकारी
(D) स्वेच्छाचारी
उत्तर:
(D) स्वेच्छाचारी

प्रश्न 17.
प्रबुद्ध जनमत के लिए निम्न में से क्या आवश्यक है ?
(A) निष्पक्ष प्रेस
(B) जनमत का शिक्षित होना
(C) निर्धनता का अन्त
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 18.
आदर्श जनमत निर्माण में मुख्य बाधा है –
(A) निरक्षरता और निर्धनता
(B) अनेक राजनीतिक दल
(C) शिक्षण संस्थाएँ
उत्तर:
(A) निरक्षरता और निर्धनता

प्रश्न 19.
किसी कारण रिक्त हुए स्थानों के लिए दुबारा चुनाव होते हैं, उसे ……………….. कहते हैं ।
(A) आम चुनाव
(B) उपचुनाव .
(C) मध्यवर्ती चुनाव
(D) साधारण चुनाव
उत्तर:
(C) मध्यवर्ती चुनाव

प्रश्न 20.
राष्ट्रीय पक्ष की मान्यता प्राप्त करने के लिए पराजयों में कम से कम कितने मत प्राप्त करने अनिवार्य है ?
(A) 2%
(B) 4%
(C) 10%
(D) 12%
उत्तर:
(B) 4%

प्रश्न 21.
लोकमत का सबसे सस्ता और सुगम्य माध्यम क्या है ?
(A) रेडियो
(B) सिनेमाघर
(C) टी.वी.
(D) समाचारपत्र
उत्तर:
(D) समाचारपत्र

प्रश्न 22.
………………………….. लोकतंत्र का थर्मामीटर है ।
(A) मताधिकार
(B) चुनाव
(C) राजनीतिक दल
(D) लोकमत के माध्यम
उत्तर:
(B) चुनाव

प्रश्न 23.
भारत में चुनाव करवाने का दायित्व किसका है ?
(A) योजना आयोग
(B) निर्वाचन आयोग
(C) कार्यपालिका
(D) राष्ट्रपति
उत्तर:
(B) निर्वाचन आयोग

प्रश्न 24.
………………. चुनाव प्रक्रिया की जीवन रेखा है ।
(A) चुनाव आयोग
(B) राजनीतिक दल
(C) उम्मीदवार
(D) मतदाता
उत्तर:
(B) राजनीतिक दल

प्रश्न 25.
निम्न में से कौन-सा जोड़ा असत्य है ?
(A) नेशनल कांफ्रेस – कश्मीर
(B) ADMK – तमिलनाडू
(C) शिवसेना – महाराष्ट्र
(D) असम गणपरिषद – मेघालय
उत्तर:
(A) नेशनल कांफ्रेस – कश्मीर

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 12 भारतीय लोकतन्त्र

प्रश्न 26.
अमेरिका में किस प्रकार का लोकतंत्र है ?
(A) अध्यक्षीय
(B) संसदीय
(C) सैन्य
(D) तानाशाही
उत्तर:
(A) अध्यक्षीय

प्रश्न 27.
सन् 2015 में कितने नये राष्ट्रीय पक्षों को मान्यता मिली है ?
(A) 239
(B) 230
(C) 392
(D) 932
उत्तर:
(A) 239

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:

1. आबादी की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र ………… है ।
उत्तर:
(भारत)

2. प्रत्येक लोकतंत्र में ……………. और ……………. सर्वमान्य विषय है ।
उत्तर:
(मताधिकार, मतदान)

3. हमारे देश में ………….. शासन व्यवस्था है ।
उत्तर:
(संसदीय)

4. हमारे देश में …………….. मताधिकार है ।
उत्तर:
(सार्वत्रिक)

5. चुनाव के समय प्रजा अपने …………… का मूल्यांकन कर सकती है ।
उत्तर:
(प्रतिनिधि)

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 12 भारतीय लोकतन्त्र

6. ……………… लोकतंत्र की जीवन रेखा हैं ।
उत्तर:
(चुनाव)

7. छोटे शहरों में नगरपालिका तथा बड़े शहरों में ………… होती हैं ।
उत्तर:
(महानगरपालिका)

8. ………………………………. लोकतंत्र का थर्मामीटर हैं ।
उत्तर:
(चुनाव)

9. हमारे देश में ………….. लोकतंत्र है ।
उत्तर:
(प्रतिनिधि)

10. ………………. का लोकतंत्र में अधिक महत्त्व हैं ।
उत्तर:
(संगठित)

11. अध्यक्षीय शासन व्यवस्था में अध्यक्ष का चुनाव ……………….. द्वारा होता है ।
उत्तर:
(जनता)

12. अमेरिका में …………. लोकतंत्र है ।
उत्तर:
(अध्यक्षीय)

13. विश्व में सबसे अधिक मतदाता ……………….. में है ।
उत्तर:
(भारत)

14. हमारे देश में चुनाव …………. मतदान द्वारा होता है ।
उत्तर:
(गुप्त)

15. चुनाव की तारीखों की घोषणा के समय से ही ……………….. लागू हो जाती है ।
उत्तर:
(आचारसंहिता)

16. EVM के उपयोग से मानव श्रम और ……………….. की बचत होती है ।
उत्तर:
(समय)

GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 12 भारतीय लोकतन्त्र

17. मतदाता अगर नामांकित उम्मीदवारों में से किसी भी उम्मीदवार को मतदान नहीं देना चाहे तो ……………. उपयोग कर सकता है ।
उत्तर:
(NOTA)

18. हमारे देश में …………… दलीय लोकतंत्र है ।
उत्तर:
(बहुदलीय)

19. ……………….. तक देश में 1593 नामांकित दल थे ।
उत्तर:
(10 मार्च, 2014)

20. सन् 2015 में …………. नये राष्ट्रीय पक्षों को मान्यता मिली है ।
उत्तर:
(239)

21. सत्ता भोगनेवाले पक्ष को ………………………. कहते हैं ।
उत्तर:
(सत्ता पक्ष)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *