Gujarat Board GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 13 भारत: स्थान, भूस्तरीय रचना और भूपृष्ठ – I Important Questions and Answers.
GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 13 भारत: स्थान, भूस्तरीय रचना और भूपृष्ठ – I
निम्नलिखित विषयों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:
प्रश्न 1.
भारत का विस्तार :
उत्तर:
- भारत क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सातवाँ बड़ा देश है ।
- भारत का क्षेत्रफल 3.28 लाख वर्ग कि.मी. है । जो विश्व के कुल क्षेत्रफल का मात्र 2.42% ही है ।
- भारत का अक्षांशीय – देशान्तरी विस्तार लगभग बराबर है ।
- भारत के उत्तर से दक्षिण की लम्बाई (जम्मूतवी से कन्याकुमारी) लगभग 3214 कि.मी. है ।
- पूर्व से पश्चिम की चौड़ाई लगभग 2933 कि.मी. है ।) इतने विशाल क्षेत्र के कारण भारत के दूर स्थित स्थलों की स्थानीय समय में भी अन्तर होता है ।
- भारत की प्रमाणिक समय रेखा 82.5° पूर्वी देशान्तर है ।
- कर्कवृत्त लगभग भारत के मध्य से गुजरती है ।
- भारत के उत्तरी विस्तार में हिमालय पर्वतमाला, उसके दक्षिण में मैदानी भूमि का विस्तार है तथा दक्षिण भारत की भूमि पठारी है और दोनों तटों पर तटीय मैदान का विस्तार है ।
- क्रमश: अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में लक्षद्वीप और अंदमान-निकोबार द्वीप समूह आये हुए है जो भारतीय विस्तार में ही आते है ।
- भारत का दक्षिणतम छोर इन्दिरा प्वांइट है जो निकोबार द्वीप समूह के सबसे दक्षिण में है ।
विभाग ‘अ’ की विगतों के साथ विभाग ‘ब’ की विगतों को योग्य क्रम में लिखिए :
विभाग ‘अ’ | विभाग ‘ब’ |
(i) भारत का दक्षिणतम छोर | (i) 82.5° पूर्वी देशान्तर |
(ii) भारत में सर्वप्रथम सूर्योदय | (ii) अरुणाचल प्रदेश |
(iii) भारत की उत्तर में अभेद्य दीवार | (iii) हिमालय |
(iv) भारत को दो बराबर भागों में बाँटती है । | (iv) इन्दिरा प्वांइट |
(v) भारत की मानक समय रेखा | (v) कर्कवृत |
उत्तर:
विभाग ‘अ’ | विभाग ‘ब’ |
(i) भारत का दक्षिणतम छोर | (iv) इन्दिरा प्वांइट |
(ii) भारत में सर्वप्रथम सूर्योदय | (ii) अरुणाचल प्रदेश |
(iii) भारत की उत्तर में अभेद्य दीवार | (iii) हिमालय |
(iv) भारत को दो बराबर भागों में बाँटती है । | (v) कर्कवृत |
(v) भारत की मानक समय रेखा | (i) 82.5° पूर्वी देशान्तर |
नीचे दिये गये विश्व के मानचित्र का गहन अध्ययन कर उसमें प्रदर्शित विगतों को याद कीजिए ।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो वाक्यों में दीजिए:
प्रश्न 1.
भारतीय संस्कृति का विशिष्ट लक्षण क्या है ?
उत्तर:
सर्वधर्म प्रजा और जाति के प्रति समभाव की भावना भारतीय संस्कृति का विशिष्ट लक्षण है ।
प्रश्न 2.
भारत का अक्षांशीय और देशांतरीय विस्तार लिखिए ।
उत्तर:
भारत 8° 4′ से 37° 6′ उ.अ. तथा 68° 7′ से 97° 25′ पूर्वी देशांतरों के मध्य फैला हुआ है ।
प्रश्न 3.
कर्कवृत्त के दक्षिण का भारत किस प्रकार का है ?
उत्तर:
कर्कवृत्त के दक्षिण की और स्थित विस्तार उल्टे त्रिभुजाकार है । यह दक्षिण की और शंकरा होता जाता है ।
प्रश्न 4.
भारत की लम्बाई-चौड़ाई कितनी है ?
उत्तर:
भारत उत्तर से दक्षिण 3214 km तथा पश्चिम से पूर्व 2933 km चौड़ा है ।
प्रश्न 5.
कौन से 6 देश क्षेत्रफल में भारत से बड़े है ?
उत्तर:
- रूस
- कनाडा
- USA
- चीन
- ब्राजील
- ऑस्ट्रेलिया ।
प्रश्न 6.
भारत के उत्तर में क्या है ?
उत्तर:
भारत की उत्तरी भाग में ऊँची पर्वत शृंखलाएँ सैंकडों कि.मी. लम्बाई में पश्चिम से पूर्वी में फैली हुई है ।
प्रश्न 7.
भारत का प्रायद्विपीय पठार किन सागरों से घिरा हुआ है ?
उत्तर:
भारत के दक्षिण में हिन्द महासागर, पूर्व में बंगाल की खाड़ी तथा पश्चिम में अरब सागर आया हुआ है ।
प्रश्न 8.
भारत का किन देशों के साथ प्राचीन काल से समुद्री मार्ग द्वारा जुड़ा है ?
उत्तर:
पूर्वी अफ्रीका, पश्चिमी एशिया, दक्षिण एशिया तथा दक्षिण-पूर्वी एशिया के देशों के साथ समुद्री मार्ग द्वारा भारत का प्राचीन काल से संबंध रहा है ।
प्रश्न 9.
भारत की कौन-सी विचारधाराएँ विश्व के विभिन्न भागों तक पहुँची है ?
उत्तर:
उपनिषदों के विचार, रामायण तथा पंचतंत्र की कहानियाँ, चिकित्सा पद्धति, भारतीय अंक और दशांश पद्धति आदि विश्व के विभिन्न भागों तक पहुँचे हैं ।
प्रश्न 10.
भारत के पड़ोसी देशों की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
भारत की स्थलीय सीमा में उत्तर-पश्चिम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान, उत्तर-पूर्वी में चीन, नेपाल, भूटान, पश्चिम में म्यानमार तथा बाँग्लादेश है । दक्षिण में श्रीलंका और मालद्वीप पड़ौसी देश है ।
प्रश्न 11.
भारत और श्रीलंका को कौन अलग करता है ?
उत्तर:
भारत और श्रीलंका को पाल्क जलडमरु मध्य और मन्नार की खाड़ी अलग करता हैं ।
प्रश्न 12.
भारत के दो द्वीप समूह कहाँ-कहाँ आये हुए है ?
उत्तर:
अरब सागर में लक्षद्वीप समूह आए हुए है, तथा बंगाल की खाड़ी में अंडमान निकोबार टापू आये हुए है ।
प्रश्न 13.
भारत का वर्तमान भूपृष्ठ किसका परिणाम हैं ?
उत्तर:
भारत का वर्तमान भूपृष्ठ का स्वरूप पृथ्वी की भू-संचलन प्रक्रिया और बाहरी हलनचलन का परिणाम है ।
प्रश्न 14.
पृथ्वी पर भूकंप का जिम्मेदार कारक क्या है ?
उत्तर:
भूसंचलनीय प्लेटें एक-दूसरे से विपरीत दिशा में खिसकने की परस्पर प्रतिक्रिया ही पृथ्वी पर भूकंप और ज्वालामुखी क्रिया के लिए जिम्मेदार है ।
प्रश्न 15.
पर्वत का निर्माण कहाँ होता है ?
उत्तर:
सरकती या ख्रिसकती प्लेटें जहाँ एक-दूसरे से टकरा रही है, वहाँ पर्वत का निर्माण होता है ।
- इससे भारत और यूरोप के बीच व्यापार सरल बना है ।
- भारत का विश्व के अन्य देशों के साथ संपर्क बढ़ा ।
- उपनिषदों के विचार, रामायण, पंचतंत्र की कहानियाँ, चिकित्सा पद्धति, भारतीय अंक और दशांश पद्धति आदि विश्व के भागों तक पहुँचे ।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए:
प्रश्न 1.
भौगोलिक दृष्टि से भारत …………… गोलाई में स्थित है ।
(A) उत्तरी
(B) दक्षिणी
(C) पूर्वी
(D) पश्चिमी
उत्तर:
(A) उत्तरी
प्रश्न 2.
……………. वृत्त भारत के मध्य से गुजरती है ।
(A) मकर
(B) भूमध्य
(C) कर्क
(D) 82.5° पू. दे.
उत्तर:
(C) कर्क
प्रश्न 3.
कर्क रेखा ……………… अक्षांश पर स्थित है।
(A) 8°4° उ.अ.
(B) 230.30° उत्तरी अक्षांश
(C) 37° 6′ उत्तरी अक्षांश
(D) 97° 25′ पूर्वी देशान्तर
उत्तर:
(B) 230.30° उत्तरी अक्षांश
प्रश्न 4.
भारत ……………….. उत्तरी अक्षांश से आरम्भ होता है ।
(A) 23° 30′
(B) 8° 4′
(C) 68° 7′
(D) 37°6′
उत्तर:
(B) 8° 4′
प्रश्न 5.
भारत के अक्षांशीय और देशान्तरीय विस्तार में कितना अंतर है ?
(A) 20°
(B) 25°
(C) 30°
(D) 35°
उत्तर:
(C) 30°
प्रश्न 6.
भारत की कश्मीर से कन्याकुमारी तक की लम्बाई कितनी है ?
(A) 2933 कि.मी.
(B) 3214 कि.मी.
(C) 2500 कि.मी.
(D) 3123 कि.मी.
उत्तर:
(B) 3214 कि.मी.
प्रश्न 7.
भारत की गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक की चौड़ाई कितनी है ?
(A) 2933 km
(B) 3214 km
(C) 2510 km
(D) 3124 km
उत्तर:
प्रश्न 8.
भारत के पूर्व से पश्चिम के क्षेत्रों के स्थानीय समय में कितना अंतर है ?
(A) 1 घण्टा
(B) 1.5 घण्टा
(C) 2 घण्टे
(D) 2.5 घण्टे
उत्तर:
(B) 1.5 घण्टा
प्रश्न 9.
भारत की प्रमाणिक समयरेखा …………. है ।
(A) 23° 30′ उ. अ.
(B) 82° 30′ पू.दे.
(C) 8° 4′ उ.अ.
(D) 97° 25′ पूर्वी दे.
उत्तर:
प्रश्न 10.
भारत की प्रमाणिक समय रेखा कितने राज्यों से गुजरती है ?
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 9
उत्तर:
(B) 5
प्रश्न 11.
भारत का कुल क्षेत्रफल ……………. लाख वर्ग कि.मी. है ।
(A) 28.3
(B) 38.2
(C) 32.8
(D) 82.3
उत्तर:
(C) 32.8
प्रश्न 12.
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(A) दूसरा
(B) पाँचवाँ
(C) सातवाँ
(D) दसवाँ
उत्तर:
(C) सातवाँ
प्रश्न 13.
भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का …………………% भाग है ।
(A) 16.4
(B) 32.8
(C) 2.42
(D) 7.1
उत्तर:
(C) 2.42
प्रश्न 14.
देशान्तरीय दृष्टि से भारत …………… गोलार्ध में स्थित है ।
(A) उत्तरी
(B) दक्षिणी
(C) पूर्वी
(D) पश्चिमी
उत्तर:
(C) पूर्वी
प्रश्न 15.
स्वेज नेहर का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
(A) 1878
(B) 1905
(C) 1869
(D) 1769
उत्तर:
(C) 1869
प्रश्न 16.
स्वेज नेहर के निर्माण से भारत और यूरोप के बीच कितने कि.मी. की दूरी कम हुई है ?
(A) 5500
(B) 6000
(C) 7000
(D) 8225
उत्तर:
(C) 7000
प्रश्न 17.
कौन-सा विधान असत्य है ?
(A) भारत का संपर्क विश्व के अनेक देशों के साथ सदियों से है ।
(B) हिन्द महासागर का नाम भारत पर पड़ता है ।
(C) पूर्वी गोलार्द्ध में भारत का व्यूहात्मक महत्त्व विशेष है ।
(D) ये तीनों ही विधान सत्य है ।
उत्तर:
(D) ये तीनों ही विधान सत्य है ।
प्रश्न 18.
भारत में वर्तमान में कितने राज्य है ?
(A) 27
(B) 28
(C) 29
(D) 30
उत्तर:
(C) 29
प्रश्न 19.
भारत में कितने केन्द्रशासित प्रदेश है ?
(A) 6
(B) 7
(C) 10
(D) 29
उत्तर:
(A) 6
प्रश्न 20.
तेलंगाना भारत का कौन-सा राज्य है ?
(A) 28वाँ
(B) 26वाँ
(C) 29वाँ
(D) 30वाँ
उत्तर:
(C) 29वाँ
प्रश्न 21.
तेलंगाना किस राज्य से अलग हुआ है ?
(A) बिहार
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तरांचल
(D) महाराष्ट्र
उत्तर:
(B) आंध्र प्रदेश
प्रश्न 22.
इनमें से कौन-सा राज्य भारत की पूर्वी दिशा में स्थित है ?
(A) श्रीलंका
(B) चीन
(C) अफगानिस्तान
(D) बाँग्लादेश
उत्तर:
(D) बाँग्लादेश
प्रश्न 23.
इनमें से किस पड़ोसी देश के साथ भारत की स्थल सीमा नहीं लगती है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल
उत्तर:
(C) श्रीलंका
प्रश्न 24.
भूसंचलनीय प्लेटो को कितने भागों में विभाजित किया गया है ?
(A) 12
(B) 5
(C) 7
(D) 6
उत्तर:
(C) 7
प्रश्न 25.
इण्डो ऑस्ट्रेलियन और यूरेशियन प्लेटें कितने वर्ष पूर्व टकराई थी ?
(A) 5 लाख
(B) 5 करोड़
(C) 50,000
(D) 5000
उत्तर:
(B) 5 करोड़
प्रश्न 26.
हिमालय पर्वत का निर्माण किस सागर से हुआ था ?
(A) हिन्द
(B) अरब
(C) प्रशांत
(D) टेथिस
उत्तर:
(D) टेथिस
प्रश्न 27.
कौन-सा पर्वत अभेद दीवार की तरह भारत की रक्षा करता है ?
(A) हिमालय
(B) अरावली
(C) सतपुडा
(D) महादेवी
उत्तर:
(A) हिमालय
प्रश्न 28.
तीनों समुद्रों के मिलन बिन्दु पर कौन-सा स्थान है ?
(A) इलाहाबाद
(B) इन्दिरा प्वांइट
(C) मद्रास
(D) कन्याकुमारी
उत्तर:
(D) कन्याकुमारी
प्रश्न 29.
कौन-सा विधान असत्य है ?
(A) भारत विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से सातवें स्थान पर हैं ।
(B) भारत उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित हैं ।
(C) भारत की प्रमाणिक समय रेखा 82° 30′ पूर्वी देशान्तर है ।
(D) भारत एशिया महाद्वीप के उत्तर में स्थित हैं ।
उत्तर:
(D) भारत एशिया महाद्वीप के उत्तर में स्थित हैं ।
प्रश्न 30.
प्राकृतिक और मौसमी विविधताओं के बावजूद जलवायु में वह कौन-सा पक्ष है जो भारत में सर्वत्र विद्यमान हैं ?
(A) शीतोष्ण जलवायु
(B) मानसूनी जलवायु
(C) उष्ण जलवायु
(D) शुष्क जलवायु
उत्तर:
(B) मानसूनी जलवायु
उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
1. भारतीय संस्कृति के निर्माण और विकास में …………….. परिस्थितियों ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है ।
उत्तर:
(भौगोलिक)
2. भौगोलिक दृष्टि से भारत ……………….. गोलार्द्ध में स्थित है ।
उत्तर:
(उत्तरी)
3. भारत या महाद्वीप के ……………. में स्थित है ।
उत्तर:
(दक्षिण)
4. भारत ……………….. उ.अ. से ……………….. उ.अ. के बीच फैला हुआ है ।
उत्तर:
(8°4′, 37°6′)
5. भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक ………………… km लम्बा है ।
उत्तर:
(3214)
6. भारत में सर्वप्रथम सूर्योदय …………….. में होता है ।
उत्तर:
(अरुणाचल प्रदेश)
7. क्षेत्रफल की दृष्टि से ………… … देश भारत में बड़े हैं ।
उत्तर:
(6)
8. भारत …………….. के शीर्षस्थ थान पर स्थित हैं ।
उत्तर:
(हिन्द महासागर)
9. हिन्द महासागर में किसी भी देश की तटीय सीमा ……………….. जैसी नहीं है ।
उत्तर:
(भारत)
10. ……… को तेलंगाना राज्य आंध्र प्रदेश से नया 29वाँ राज्य बना ।
उत्तर:
(2 जून, 2014)
11. ……………. भारत का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र है ।
उत्तर:
(दिल्ली)
12. भारत की उत्तर-पश्चिम दिशा में …………… और ………… देश स्थित है ।
उत्तर:
(पाकिस्तान, अफगानिस्तान)
13. अरब सागर में ……………. द्वीप समूह आया हुआ है ।
उत्तर:
(लक्ष)
14. भारत का दक्षिणी किनारा … ………….. वर्ष 2004 में आए सुनामी से जलमग्न हो गया था ।
उत्तर:
(इन्दिरा प्वांइट)
15. पृथ्वी की ऊपरी पपड़ी के नीचे …………. के अर्ध-द्रवित चट्टानों के ऊपर तैर रही है ।
उत्तर:
(एस्थेनोस्फियर)
16. भूगर्भ में होनेवाली …………… प्रक्रिया के परिणामस्वरूप गरमी उत्पन्न होती है ।
उत्तर:
(किरणोत्सर्गी)
17. करोड़ों वर्ष पूर्व भारत ……….. विशाल भूखण्ड का भाग था ।
उत्तर:
(गोंडवानालैण्ड)
18. ……………. से अलग होकर इण्डो ऑस्ट्रेलियन प्लेट धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी ।
उत्तर:
(गोंडवानालैण्ड)
19. ………………… के कारण पश्चिमी घाट एकदम सुस्पष्ट हो गया ।
उत्तर:
(भू निमंजन)
20. …………… प्रदेश सबसे प्राचीन है ।
उत्तर:
(दक्षिण का पठार)