Gujarat Board GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 7 स्वातंत्र्योत्तर भारत Important Questions and Answers.
GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 7 स्वातंत्र्योत्तर भारत
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए:
प्रश्न 1.
स्वतंत्रता के बाद भारत में कितनी देशी रियासतें थी ?
(A) 500
(B) 536
(C) 562
(D) 650
उत्तर:
(C) 562
प्रश्न 2.
भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना भाग देशी रियासतों का था ?
(A) 40%
(B) 20%
(C) 48%
(D) 52%
उत्तर:
(C) 48%
प्रश्न 3.
भारत की कुल जनसंख्या का कितना भाग देशी रियासतों का था ?
(A) 10%
(B) 20%
(C) 25%
(D) 48%
उत्तर:
(B) 20%
प्रश्न 4.
तेलंगाना राज्य की स्थापना ……………………….. राज्य से हुई है ।
(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) कर्णाटक
उत्तर:
(B) आंध्र प्रदेश
प्रश्न 5.
प्रदेशवाद की भावना के लिए कौन-सा तत्त्व महत्त्वपूर्ण है ?
(A) भाषा
(B) जाति
(C) धर्म
(D) ये तीनों ही
उत्तर:
(D) ये तीनों ही
प्रश्न 6.
असम में ……………………….. लोग जाति के आधार पर अलग राज्य की मांग कर रहें है ।
(A) नागा
(B) गुरख्ने
(C) बोड़ो
(D) मारवाड़ी
उत्तर:
(C) बोड़ो
प्रश्न 7.
महाराष्ट्र का कौन-सा क्षेत्र विकास में पीछे है ?
(A) रायलसीमा
(B) विदर्भ
(C) मराठवाड़ा
(D) B और C
उत्तर:
(D) B और C
प्रश्न 8.
……………………… के पोखरण में भारत ने दो बार परमाणु परीक्षण किया ।
(A) आंध्र प्रदेश
(B) बिहार
(C) केरल
(D) राजस्थान
उत्तर:
(D) राजस्थान
प्रश्न 9.
भारत का प्रथम उपग्रह …………………………… भारत ने सन् 1975 में बाह्य अवकाश में छोड़ा ।
(A) रोहिणी
(B) भास्कर
(C) आर्यभट्ट
(D) मंगलयान
उत्तर:
(C) आर्यभट्ट
प्रश्न 10.
भारत की ……………………… संस्था अंतरीक्ष संशोधन करनेवाली संस्था है ।
(A) GSLV
(B) ISRO
(C) PSLV
(D) BARC
उत्तर:
(B) ISRO
प्रश्न 11.
UNO ने …………….. को योग दिवस घोषित किया है ।
(A) 21 अक्टूबर
(B) 21 जून
(C) 1 मई
(D) 15 मार्च
उत्तर:
(B) 21 जून
प्रश्न 12.
किस क्षेत्र में डॉ. इंदिरा आहुजा ने सिद्धियाँ प्राप्त की है ?
(A) वनस्पति
(B) रसायन
(C) चिकित्सा
(D) अवकाश
उत्तर:
(C) चिकित्सा
प्रश्न 13.
भारत के प्रथम गृहसचिव कौन थे ?
(A) सरदार पटेल
(B) वी. पी. मेनन
(C) श्यामल गाँधी
(D) नेहरुजी
उत्तर:
(B) वी. पी. मेनन
प्रश्न 14.
हैदराबाद का भारतीय संघ में कब विलय हुआ था ?
(A) 18 सितंबर, 1948
(B) 26 जनवरी, 1956
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 2 अक्टूबर, 1950
उत्तर:
(A) 18 सितंबर, 1948
प्रश्न 15.
हैदराबाद में पुलिस कार्यवाही में किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
(A) कनैयालाल मुन्शी
(B) वी. पी. मेनन
(C) श्यामलदास गाँधी
(D) नवाब
उत्तर:
(A) कनैयालाल मुन्शी
प्रश्न 16.
हैदराबाद का भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में कब विलय हुआ ?
(A) 1950
(B) 1956
(C) 1962
(D) 1948
उत्तर:
(B) 1956
प्रश्न 17.
जूनागढ़ के नागरिकों ने ‘आरजी हुकूमत’ की स्थापना कहाँ की थी ?
(A) जूनागढ़
(B) मुम्बई
(C) दिल्ली
(D) हैदराबाद
उत्तर:
(B) मुम्बई
प्रश्न 18.
जूनागढ़ का भारत में विलय कब किया गया ?
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 9 नवंबर, 1947
(C) 15 अगस्त, 1945
(D) 2 अक्टूबर, 1961
उत्तर:
(B) 9 नवंबर, 1947
प्रश्न 19.
आजादी के समय कश्मीर के राजा कौन था ?
(A) हमीरसिंह डोंगरा
(B) हरीसिंह डोंगरा
(C) श्यामलदास
(D) मुन्शी कनैयालाल
उत्तर:
(B) हरीसिंह डोंगरा
प्रश्न 20.
फ्रांस ने अपने अपनिवेश भारत को कब सौंपे थे ?
(A) 13 मार्च, 1948
(B) 2 जनवरी, 1954
(C) 3 फरवरी, 1950
(D) 13 अक्टूबर, 1954
उत्तर:
(D) 13 अक्टूबर, 1954
प्रश्न 21.
पूर्तिगाली उपनिवेशों को भारतीय संघ में कब शामिल किया गया ?
(A) 19 दिसंबर, 1961
(B) 6 नवंबर, 1962
(C) 12 मार्च, 1962
(D) 26 जनवरी, 1954
उत्तर:
(C) 12 मार्च, 1962
प्रश्न 22.
किस महिला ने अवकाश क्षेत्र में उपलब्धियाँ हांसिल की है ?
(A) असीम चटर्जी
(B) सुनिता विलियम
(C) कल्पना चावला
(D) B और C दोनों
उत्तर:
(D) B और C दोनों
प्रश्न 23.
जानकी अम्मा का संबंध किस क्षेत्र से है ?
(A) वनस्पति
(B) गणित
(C) रसायनशास्त्र
(D) चिकित्सा
उत्तर:
(A) वनस्पति
प्रश्न 24.
इनमें से कौन-सा जोड़ा असत्य है ?
(A) असीम चटर्जी – रसायनशास्त्र
(B) शकुंतला देवी – मानव संगणक
(C) डॉ. इन्दिरा आहुजा – चिकित्सा
(D) कल्पना चावला – वनस्पति
उत्तर:
(D) कल्पना चावला – वनस्पति
प्रश्न 25.
इनमें से कौन-सा जोड़ा असत्य है ?
(A) ISRO – अंतरीक्ष अनुसंधान
(B) BARC – अणु अनुसंधान
(C) GSLV – उपग्रह लाँच वाहन
(D) PSLV – कृषि अनुसंधान
उत्तर:
(D) PSLV – कृषि अनुसंधान
प्रश्न 26.
भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरु
(B) वी. पी. मेनन
(C) सरदार पटेल
(D) जनरल डी-सिल्वा
उत्तर:
(C) सरदार पटेल
प्रश्न 27.
गोवा का मुख्यालय ……………….. को बनाया गया ।
(A) पणजी
(B) दीव
(C) दमन
(D) करैकल
उत्तर:
(A) पणजी
प्रश्न 28.
अन्तरीक्ष क्षेत्र में अन्वेषण करनेवाली संस्था ………………..
(A) IIT
(B) IIS
(C) BORC
(D) ISRO
उत्तर:
(D) ISRO
प्रश्न 29.
दमन और दीव की राजधानी दमन कब बनी ?
(A) 12 मार्च, 1962
(B) 18 दिसंबर, 1961
(C) 19 दिसंबर, 1961
(D) 30 मई, 1987
उत्तर:
(D) 30 मई, 1987
प्रश्न 30.
राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1950
(B) 1953
(C) 1960
(D) 1956
उत्तर:
(B) 1953
प्रश्न 31.
राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) न्यायमूर्ति फजल अली
(B) हृदयनाथ कुँजरु
(C) के. एम. पनीकर
(D) जवाहरलाल नेहरु
उत्तर:
(A) न्यायमूर्ति फजल अली
प्रश्न 32.
राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों को कानून का स्वरूप कब दिया गया ?
(A) 1953
(B) 1956
(C) 1960
(D) 1962
उत्तर:
(B) 1956
प्रश्न 33.
सन् 1960 में …………………….. पुनर्रचना कानून बना ।
(A) पंजाब
(B) असम
(C) मुंबई
(D) राजस्थान
उत्तर:
(C) मुंबई
प्रश्न 34.
इनमें से कौन-सा नगर छत्तीसगढ़ की राजधानी है ?
(A) राँची
(B) देहरादून
(C) रायपुर
(D) पटना
उत्तर:
(C) रायपुर
प्रश्न 35.
महाराष्ट्र से ………………… अलग राज्य की माँग चल रही है ?
(A) तेलंगाना
(B) सौराष्ट्र
(C) विदर्भ
(D) रायगढ़
उत्तर:
(C) विदर्भ
प्रश्न 36.
वर्तमान में भारत के कुल कितने राज्य है ?
(A) 25
(B) 28
(C) 29
(D) 35
उत्तर:
(C) 29
प्रश्न 37.
तेलंगाना राज्य की स्थापना ………………. में हुई ।
(A) सन् 2000
(B) सन् 2009
(C) सन् 2012
(D) सन् 2014
उत्तर:
(D) सन् 2014
उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
1. ………………………………. हैदराबाद को भारतीय संघ में मिला दिया गया ।
उत्तर:
(18 सितंबर, 1948)
2. भारत ने …………………………… के दिन जूनागढ़ पर अधिकार किया ।
उत्तर:
(9 नवंबर, 1947)
3. पाँडिचेरी की जनता ने सन् 1948 में ………………………… का एलान किया ।
उत्तर:
(भारत छोड़ो)
4. ………………………….. वे सुधार द्वारा गोवा, दीव और दमन का भारतीय संघ में विलय हुआ ।
उत्तर:
(12)
5. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना ………………………….. में हुई ।
उत्तर:
(1953)
6. मुंबई पुनर्रचना कानून ………………………. में पारित हुआ ।
उत्तर:
(1960)
7. 1 मई, 1960 के दिन …………………………….. राज्य की स्थापना हुई ।
उत्तर:
(गुजरात)
8. वर्तमान में भारत में ……………………….. राज्य है ।
उत्तर:
(29)
9. करैकल …………………………….. राज्य में था ।
उत्तर:
(तमिलनाडु)
10. भारत में …………………………….. विकास के मामले में असमानता पायी जाती है ।
उत्तर:
(संतुलित)
11. गुजरात का ……………………………… क्षेत्र विकास में पीछे है ।
उत्तर:
(कच्छ)
12. इंदिरा आहुजा का संबंध ……………………………… क्षेत्र से है ।
उत्तर:
(चिकित्सा)
13. भारत ने सन् 1975 में ………………………… उपग्रह बाह्य अवकाश में छोड़ा ।
उत्तर:
(आर्यभट्ट)
14. 21 जून को पूरे विश्व में ………………………… दिवस मनाया जाता है ।
उत्तर:
(विश्व योग)
15. भारत ने बाह्य अवकाश में उपग्रह छोड़ने का विशिष्ट वाहन …………………………….. निर्मित किये है ।
उत्तर:
(GSLV)
16. प्रदेशवाद की भावना के उदय के लिए जाति, धर्म और …………………………. जिम्मेदार है ।
उत्तर:
(भाषा)
17. सन् 2014 में आंध्र प्रदेश से ……………………….. अलग राज्य बना ।
उत्तर:
(तेलंगाना)
निम्नलिखित के सही जोड़े मिलाइए:
1.
(A) तारीख | (B) विषय |
1. योग दिवस | (A) 21 जून |
2. गुजरात दिवस | (B) 1 मई |
3. संविधान (गणतंत्र दिवस लागू हुआ) | (C) 26 जनवरी |
उत्तर:
(A) तारीख | (B) विषय |
1. योग दिवस | (A) 21 जून |
2. गुजरात दिवस | (B) 1 मई |
3. संविधान (गणतंत्र दिवस लागू हुआ) | (C) 26 जनवरी |
2.
(A) वर्ष | (B) घटना |
1. 18 सितंबर, 1948 | (A) हैदराबाद के नवाब की शरणागति |
2. 18 दिसंबर, 1961 | (B) गोवा का भारत में विलय |
3. 1 मई, 1960 | (C) गुजरात राज्य की स्थापना |
4. सन् 1956 | (D) राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना |
उत्तर:
(A) वर्ष | (B) घटना |
1. 18 सितंबर, 1948 | (A) हैदराबाद के नवाब की शरणागति |
2. 18 दिसंबर, 1961 | (B) गोवा का भारत में विलय |
3. 1 मई, 1960 | (C) गुजरात राज्य की स्थापना |
4. सन् 1956 | (D) राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना |
3.
(A) संक्षिप्त नाम | (B) पूरा नाम |
1. ISRO | (A) इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन |
2. IIS | (B) इंडियन इन्स्टिट्युट ऑफ साइन्स |
3. PSLV | (C) पोलर सेटेलाइट लॉच व्हीकल |
4. GSLV | (D) जियोसिंक्रोनस सेटेलाइट लाँच व्हीकल |
उत्तर:
(A) संक्षिप्त नाम | (B) पूरा नाम |
1. ISRO | (A) इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन |
2. IIS | (B) इंडियन इन्स्टिट्युट ऑफ साइन्स |
3. PSLV | (C) पोलर सेटेलाइट लॉच व्हीकल |
4. GSLV | (D) जियोसिंक्रोनस सेटेलाइट लाँच व्हीकल |
निम्नलिखित शब्दों की संकल्पना समझाइए:
(1) प्रदेशवाद (प्रादेशिकता): यदि भौगोलिक रूप से निश्चित किसी एक स्थान पर कुछ प्रक्रियाएँ व धारणायें समाज के दूसरे भागों से ।
भिन्न हो और ये प्रक्रियायें काफी समय से चली आ रही हो तो उस भाग को अलग क्षेत्र कहा जाता है । ये प्रक्रियाएँ और धारणायें, भौगोलिक, धार्मिक भाषा, सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनीतिक या ऐतिहासिक पृष्ठभूमि आदि पर आधारित हो सकती है । ये प्रक्रियाएँ जब उस क्षेत्र के पृथक स्वरुप पर आधारित अलगाव की भावना की अभिव्यक्ति करती हो तो उसे प्रदेशवाद कहते है ।
(2) इसरो: इसरो का पूरा नाम भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन है ।
इसका मुख्य कार्य प्रणोदक प्रणाली, प्रमोचक वाहन तथा उपग्रह निर्माण के साथ-साथ अंतरिक्ष के क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं का विकास करना है।
(3) योजना पंच: भारत की सम्पूर्ण योजनाओं के निर्माण करनेवाली संस्था को योजना पंच कहते हैं । यह एक गैर संवैधानिक संस्था है । इसकी स्थापना 15 मार्च, 1950 को हुई थी । योजनापंच के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं ।
(4) इन्टरनेट: यह एक तरह से विश्वव्यापी कम्प्यूटरों का नेटवर्क (जाल) है । इसे नेटवर्कों का नेटवर्क भी कहते हैं ।
(5) सूचना तकनीकि: विज्ञान की वह शाखा जिसका सम्बन्ध सूचनाओं के संग्रहण, प्रक्रमण तथा सम्प्रेषण से है, सूचना तकनीकि कहलाती है।
(6) कम्प्यूटर: तेजी से अभिकलन करनेवाली इलेक्ट्रोनिक मशीन को कम्प्यूटर कहते हैं ।
निम्नलिखित संकल्पनाएँ समझाइए:
प्रश्न 1.
ऑपरेशन विजय:
उत्तर:
पुर्तगाली अंकुश से गोवा को मुक्त कराने के लिए 18 दिसम्बर, 1961 की मध्यरात्रि को जनरल चौधरी के नेतृत्व में चलाया गया सैनिक अभियान ।
प्रश्न 2.
आरजी हुकूमत:
उत्तर : जूनागढ़ के लोगों ने भारत में विलय के लिए नवाब के विरोध में ‘आरजी हुकूमत’ की स्थापना की थी।
प्रश्न 3.
प्रदेशवाद:
उत्तर:
यदि भौगोलिक रूप से निश्चित किसी एक स्थान पर कुछ प्रक्रियाएँ व धारणाएँ समाज के दूसरे भागों से भिन्न हो और ये प्रक्रियाएँ काफी समय से चली आ रही हो तो उस भाग को क्षेत्र कहते हैं । ये प्रक्रियाएँ जब उस क्षेत्र के पृथक स्वरुप पर आधारित अलगाव की भावना की अभिव्यक्ति करती हो तो उसे प्रदेशवाद कहते हैं ।
प्रश्न 4.
इसरो:
उत्तर:
भारत की अवकाश अनुसंधान की संस्था को ISRO के नाम से जाना जाता है ।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो वाक्यों में दीजिए:
प्रश्न 1.
आजादी के बाद कौन-सी तीन बड़ी रियासतें थी ?
उत्तर:
आजादी के बाद कश्मीर, हैदराबाद और मैसूर तीन बड़े राज्य थे ।
प्रश्न 2.
सरदार पटेल ने देशी राज्यों से क्या अपील की थी ?
उत्तर:
सरदार पटेल ने देशी रजवाडों को एक मजबूत, अखंड और समृद्ध भारत की नींव रखने में अपना सहयोग देने को कहा ।
प्रश्न 3.
आजादी के बाद कौन-से तीन राज्य भारत में नहीं मिले थे ?
उत्तर:
हैदराबाद, जूनागढ़ और कश्मीर ने आजादी के बाद भारत में विलयपत्र पर हस्ताक्षर नहीं किये थे ।
प्रश्न 4.
हैदराबाद किन कारणों से भारत/पाकिस्तान में नहीं मिल पाया ?
उत्तर:
हैदराबाद भौगोलिक कारणों से पाकिस्तान तथा भावनात्मक कारणों से भारत में नहीं मिल पाया ।
प्रश्न 5.
जूनागढ़ रियासत के किन क्षेत्रों ने भारत में मिलने की इच्छा व्यक्त की ?
उत्तर:
जूनागढ़ के मांगरोल तथा माणावदर ने भारत में मिलने की इच्छा व्यक्त की थी ।
प्रश्न 6.
पाँडिचेरी के लोगों ने भारत छोड़ो का एलान कब-किसके विरुद्ध किया ?
उत्तर:
सन् 1948 में पाँडिचेरी के लोगों ने फ्रेंचों के सामने भारत छोड़ो का एलान किया था ।
प्रश्न 7.
फ्रांस सरकार ने अपने अपनिवेश भारत को क्यों सौंप दिये ?
उत्तर:
फ्रांस ने लोगों के मिजाज और भारतीय संघ के साथ जुड़ने की तीव्र इच्छा तथा समय को परखकर अपने उपनिवेश भारत को सौंप दिये ।
प्रश्न 8.
भारत के कौन-से क्षेत्र फ्रांसीसियों के अधीन थे ?
उत्तर:
फ्रेन्च सरकार के अधीन पाँडिचेरी, करैइकल, चंद्रनगर, माहे और येनाम पाँच उपनिवेश थे ।
प्रश्न 9.
भारत सरकार ने फ्रांस के उपनिवेशों किन राज्यों में शामिल किये ?
उत्तर:
भारत सरकार ने करैकल तमिलनाडु, माहे केरल, येनाम आंध्र प्रदेश, चंद्रनगर पश्चिम बंगाल में तथा पाँडिचेरी को केन्द्रशासित प्रदेश घोषित किया ।
प्रश्न 10.
सेवन सिस्टर्स के रूप में किन राज्यों की रचना हुई ?
उत्तर:
आसाम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैण्ड इन सात राज्यों को सेवन सिस्टर्स के रूप में जाने जाते है ।
प्रश्न 11.
सन् 2000 में कौन-से तीन राज्यों की स्थापना हुई थी ?
उत्तर:
सन् 2000 में बिहार से झारखण्ड, मध्य प्रदेश में से छत्तीसगढ़ और उत्तरांचल उत्तर प्रदेश राज्य से बना है ।
प्रश्न 12.
वर्तमान में भारतीय संघ की कितनी इकाईयाँ है ?
उत्तर:
वर्तमान में भारत में 29 राज्य, 6 संघशासित क्षेत्र और एक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित 36 इकाईयाँ है ।
प्रश्न 13.
प्रदेशवाद की भावना किसे कहते हैं ?
उत्तर:
भारतीय समाज में विदेशी लोगों ने जहाँ स्थायी निवास किया, वहाँ की भूमि के प्रति एक प्रकार का लगाव और प्रेमभाव पैदा हुआ, जिसे प्रदेशवाद की भावना कहते हैं ।
प्रश्न 14.
भारत का संविधान भारत को कैसा राज्य घोषित करता है ?
उत्तर:
भारत का संविधान भारत को सार्वभौम, समाजवादी, धर्मनिर्पेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करता है ।
प्रश्न 15.
भारत के किन-किन राज्यों में सीमा से जुड़े विवाद चल रहे हैं ?
उत्तर:
महाराष्ट्र और कर्णाटक के बीच तथा पंजाब और हरियाणा के बीच सीमा के संबंध में भूमि विवाद चल रहा है ।
प्रश्न 16.
राज्यों में कैसी संकुचित भावना विकसित हो रही है ?
उत्तर:
किसी भी प्रदेश की भूमि पर जल, खनिज, कच्चा माल और कृषि क्षेत्र की अनुकूलता के अनुसार मिले ऐसी भावना विकसित हो रही है ।
प्रश्न 17.
ऑपरेशन विजय कब और किसके नेतृत्व में चलाया गया ?
उत्तर:
18 दिसंबर, 1961 के दिन जनरल चौधरी के नेतृत्व में ऑपरेशन विजय चलाया गया ।
प्रश्न 18.
12वें सुधार द्वारा किन क्षेत्रों का भारत में विलय हुआ ?
उत्तर:
12वें सुधार के अनुसार गोवा, दीव, दमन, दादर, नगर हवेली को 12 मार्च, 1962 में भारतीय संघ में मिलाया गया ।
प्रश्न 19.
राज्य पुनर्गठन आयोग के सदस्य कौन-कौन थे ?
उत्तर:
राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश फजलअली और अन्य दो सदस्य हृदयनाथ कुंजरू तथा के. एम. पनिकर थे ।
प्रश्न 20.
राज्य पुनर्गठन आयोग के सदस्यों ने क्या सिफारिशें की थी ?
उत्तर:
आयोग ने समग्र देश में विविध प्रजाकीय अभिप्राय, मंतव्य, निवेदन, मुलाकाते, पत्रव्यवहार द्वारा प्रजा का सुझाव प्राप्त करके आयोग ने सिफारिशें की ।
प्रश्न 21.
राज्य पुनर्गठन आयोग ने मुंबई के विभाजन की क्या सिफारिशें की थी ?
उत्तर:
मुंबई से गुजरात और महाराष्ट्र दो भाषाकीय राज्य बनेगा जिसकी राजधानी मुंबई होंगी ।
प्रश्न 22.
राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के आधार पर कौन-से 14 राज्य बनें थे ?
उत्तर:
इनमें आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, आसाम, उड़ीसा, कर्णाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, पं. बंगाल, पंजाब, मद्रास, बिहार, मध्य प्रदेश, मुंबई राज्य बनाए गये ।
प्रश्न 23.
राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के आधार पर कौन-से केन्द्रीय शासित राज्य बनें ?
उत्तर:
पाँच संघ प्रदेश बने जिनमें दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, लक्षद्वीप थे ।
प्रश्न 24.
महाराष्ट्र राज्य कब बना ?
उत्तर:
25 अप्रैल, 1960 के दिन मुंबई से महाराष्ट्र राज्य को मान्यता मिली । मुंबई को उसकी राजधानी बनाया गया ।
प्रश्न 25.
भारत की किन संस्थाओं ने विज्ञान और तकनिकी क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है ?
उत्तर:
इंडियन इन्स्टिट्युट ऑफ साइन्सेज, इंडियन इन्स्टिट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी, ISRO, फिजीकल रिसर्च लैबोरेटरी आदि ।
प्रश्न 26.
भारत ने संचार क्षेत्र में क्या उपलब्धि हासिल की है ?
उत्तर:
भारत ने टेलिफोन, कम्प्यूटर, इन्टरनेट, मोबाईल, स्मार्ट फॉन, टेबलेट, फेक्स, ई-मेल, ट्वीटर, वॉट्स एप द्वारा संचार क्षेत्र में उपलब्धियाँ हांसिल कर विश्व के अग्रिम देशों में स्थान प्राप्त किया है ।
प्रश्न 27.
संशोधन और विकास के कारण भारत के कौन-से नारे विश्व विख्यात हुए है ?
उत्तर:
- डिजिटल इण्डिया
- मेक इन इण्डिया
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए:
प्रश्न 1.
आजादी के बाद भारत के सामने कौन-से दो प्रश्न उपस्थित हुए ?
उत्तर:
भारत के अनुरुप संविधान निर्माण करना ।
- भारत की रियासतों पर से ब्रिटिश ताज की सार्वभौम सत्ता का अंत होने से उन्हें भारत संघ में जोड़कर अखंड भारत की रचना करना।
प्रश्न 2.
मुंबई राज्य की पुनर्रचना किस प्रकार हुई ?
उत्तर:
सन् 1960 में मुंबई पुनर्रचना कानून केन्द्र सरकार ने पारित किया ।
- 25 अप्रैल, 1960 को उसे मान्यता मिली और महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई बनी ।
- 1 मई, 1960 के दिन गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ सहित अलग गुजरात राज्य की स्थापना हुई ।
प्रश्न 3.
प्रदेशवाद किसे कहते हैं ? समझाइए ।
उत्तर:
किसी एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में लंबे समय से लोग रहतें हो तब उनमें अपनत्व की भावना जागती है । भाषा, धर्म, रीतिरिवाज, जीवनशैली, ऐतिहासिक परंपराएँ आदि एक-दूसरे के साथ साम्य रखने के कारण एक ही क्षेत्र में रहनेवाले लोगों में आत्मीयता, एकदूसरे के प्रति प्रेम अधिक मजबूत बनता है । सांस्कृतिक विकास सामूहिक सिद्धियों का परिणाम बनता है । तो ऐसी स्थिति को प्रदेशवाद कहते हैं ।
प्रश्न 4.
आजादी के बाद भारत ने कृषि क्षेत्र में कैसे विकास किया ?
उत्तर:
भारतीय कृषि में हरियाली क्रांति के परिणामस्वरूप अनाज उत्पादन के क्षेत्र में हमने स्वावलंबन हांसिल किया है ।
- बहुलक्षी बाँध बनाने के लिए जलाशय, नहर, जलसंचयन के अतिरिक्त कृषि वैज्ञानिक और कृषि क्षेत्र में कार्यरत टेक्नोलॉजी का उपयोग द्वारा तथा कृषि युनिवर्सिटीयों की स्थापना द्वारा संशोधन प्रवृत्तियों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
प्रश्न 5.
भारत ने परमाणु क्षेत्र में क्या उपलब्धियाँ हांसिल की है ?
उत्तर:
भाभा परमाणु संशोधन के उपरांत वैज्ञानिकों, इंजिनियरों और टेक्नोक्रेटों के संयुक्त पुरुषार्थ द्वारा बनाए गये परमाणु केन्द्रों द्वारा ऊर्जा की माँग को पूरी करने में हम सफल रहे हैं ।
- सुरक्षा के लिए राजस्थान के पोखरण में दो बार किए गये अणु परीक्षण ने भारत की ओर पूरे विश्व का ध्यान केन्द्रित करवाया ।
प्रश्न 6.
विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की विभिन्न महिलाओं के योगदान क्षेत्र का नाम लिखिए ।
उत्तर:
जानकी अम्मा – वनस्पति
असीम चटर्जी – रसायनशास्त्र
डॉ. इन्दिरा आहजा – चिकित्सा
कल्पना चावला और सुनिता विलियम्स – अवकाश क्षेत्र
शकुंतला देवी – गणितशास्त्र में मानव संगठक आदि ।
निम्नलिखित विधानों के कारण दीजिए:
प्रश्न 1.
फ्रांसीसियों को हिन्द छोड़ो का एलान किया गया ।
उत्तर:
पाँडिचेरी सहित पाँच क्षेत्र फ्रांसीसियों के अधीन थे ।
- इन क्षेत्रों के लोगों की इच्छा भारत संघ में शामिल होने की थी ।
- इसलिए आन्दोलन किया गया तथा फ्रांसीसियों ने आन्दोलन को कुचलने का प्रयास किया ।
- इसलिए पाँडिचेरी के लोगों ने सन् 1948 में एक विराट जनसभा का आयोजन किया ।
- जनसभा ने फ्रांसीसियों के सामने ‘भारत छोड़ो’ का एलान किया ।
प्रश्न 2.
कश्मीर के राजा हरिसिंह ने ताबड़तोड़ विलयपत्र पर हस्ताक्षर किये ।
उत्तर:
कश्मीर के राजा हरिसिंह हिन्दू थे जबकि अधिकांश जनता मुस्लिम थी, ऐसी परिस्थिति में वह विलयपत्र पर हस्ताक्षर करने में असमंजस में था ।
- पाकिस्तान ने इसका फायदा उठाकर कश्मीर में आक्रमण करके लूटपात मचा दी ।
- ऐसी परिस्थिति में हरिसिंह ने भारत से सैन्य सहायता माँगी तो भारत ने विलयपत्र पर हस्ताक्षर करने की शर्त रखीं ।
- स्थिति को भाँपते हुए हरिसिंह ने विलयपत्र पर ताबड़तोड़ हस्ताक्षर किये ।
प्रश्न 3.
एक ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के बीच में असमानता दिखाई देती है ।
उत्तर:
भारत के कुछ राज्य क्षेत्रफल से काफी विशाल है ।
- एक ही राज्य में विभिन्न भागों में प्राकृतिक संरचना भी अलग अलग होती है ।
- कुछ क्षेत्रों में कृषि के अनुकूल भूमि, जलस्त्रोत हैं, तो कुछ क्षेत्रों में इनकी कमी है ।
- प्राकृतिक संरचना की भिन्नता के कारण शिक्षा, जनसंख्या, घनता, जीवन स्तर आदि में भी अंतर है ।
- कुछ क्षेत्र कृषि, तो कुछ उद्योग तो कुछ खनिज में आगे तो कुछ क्षेत्रों में कुछ भी नहीं है ।
प्रश्न 4.
भारत ने विज्ञान और टेक्नोलॉजी में जो विकास हांसिल किया है वह अद्वितीय है ।
उत्तर:
भारत ने विगत 50 वर्षों में टेक्नोलॉजी में अद्वितीय सिद्धियाँ प्राप्त की है ।
- भारत इस क्षेत्र में विकासशील देशों में काफी आगे बढ़ गया है ।
- अत्यंत मर्यादित साधनों, शिक्षा की कमी, बिना किसी देश के सहयोग से हमने बहुत अधिक उपलब्धियाँ हाँसिल की है ।
- कृषि, परमाणु, अवकाश, अनुसंधान आदि अनेक क्षेत्रों में हम अग्रगणीय देशों में स्थान प्राप्त कर चुके है ।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर आवश्यकतानुसार दीजिए:
प्रश्न 1.
एकीकरण के बाद भारत में देशी रियासतें को किन चार वर्गों में बाँटा गया है ?
उत्तर:
एकीकरण के बाद भारत की देशी रियासतों को निम्न चार वर्गों में बाँटा गया है:
(अ) वर्ग में – मुंबई, आसाम, आंध्र प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, मद्रास, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल का समावेश किया गया ।
(ब) वर्ग में जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, मैसूर, मध्य भारत, राजस्थान, सौराष्ट्र, कोचीन और पेप्सुन का समावेश किया गया ।
(क) वर्ग में – अजमेर, भोपाल, कूहगी, दिल्ली, विलासपुर, कच्छ, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर और विंध्यप्रदेश 10 राज्यों का समावेश किया गया ।
(ड) वर्ग में – अंडमान और निकोबार द्वीपों का समावेश किया गया ।
प्रश्न 2.
प्रदेशवाद की भावना अनिष्टता को आमंत्रित करती है ।
उत्तर:
प्रदेशवाद की भावना को प्रोत्साहन देने के लिए कुछ नेता उपद्रवी तत्त्वों को बहकाने का कार्य करते हैं ।
- इस तरह प्रदेशवाद की वृत्तियों को जगानेवाले और उसे उत्तेजित करनेवाले तथा बहकानेवाले तत्त्व देश की राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक है ।
- व्यक्ति को विकास करने के लिए महत्त्वाकांक्षी होना अच्छी बात है । उसे सिद्ध करने की प्रेरणा देना आवश्यक है ।
- अन्य व्यक्तियों को नुकसान नहीं पहुँचाया जा सकता ऐसी भावना से प्रदेशवाद का विकास सर्वांगीण नहीं हो सकता, साथ ही यदि है ।
- वह उग्र स्वरूप धारण करें तो वह अनिष्टता को आमंत्रित करता है ।
प्रश्न 3.
भारत में विकास के मामले में असमानता दिखाई देती है ।
उत्तर:
स्वतंत्रता के बाद भारत में सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए योजना आयोग की स्थापना की थी ।
- उसका मुख्य उद्देश्य अलग-अलग प्रदेशों का संतुलित आर्थिक सहित अन्य क्षेत्रों का विकास करना था ।
- प्रदेशवाद के दबाव, राजनैतिक कारणों से विकास योजनाएँ अपने प्रदेश में ले जाने की खिंचतान विकास के स्त्रोत, मजदूरी आदि अनेक कारण उसमें भूमिका निभाते है ।
- इससे भारत में संतुलित विकास के मामले में असमानता दिखाई देती है ।
प्रश्न 4.
अवकाश संशोधन क्षेत्र में भारत द्वारा प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
भारत ने बाह्य अवकाश में उपग्रह छोड़ने के लिए विशिष्ट प्रकार के GSLV अपने विकसित किये हैं ।
- भारत ने अपना प्रथम उपग्रह 1975 में आर्यभट्ट तथा 1979 में भास्कर तथा रोहिणी उपग्रह बाह्य अवकाश में छोड़े थे ।
- हमारा मंगल अभियान सफल रहा । PSLV का विकास मंगल ग्रह अभियान तथा उपग्रह छोड़ने में संपूर्ण स्वावलंबन एक द्वितीय उपलब्धि मानी जाएगी ।
- इन उपलब्धियों में ISRO ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
- इतना ही नहीं वैश्विक स्तर की तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में भारतीय वैज्ञानिकों ने उल्लेखनीय योगदान दिया ।
- संदेश व्यवहार के क्षेत्र में टेलीफोन, कम्प्यूटर, इन्टरनेट, मोबाईल फोन, स्मार्ट फोन, टेब्लेट, फैक्स, ई-मेल, ट्वीटर और कम्प्यूटर, वॉट्स एप द्वारा भारत ने विश्व के अन्य प्रगतिशील देशों में स्थान प्राप्त किया है ।
प्रश्न 5.
प्रादेशिकतावाद के उदय के कारण स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर:
प्रादेशिकतावाद के उदय के तीन कारण है भाषा, धर्म और जाति ।
(1) भाषा: भाषावाद ने प्रादेशिकतावाद को प्रोत्साहन दिया है । उत्तर भारत में हिन्दी भाषा तो दक्षिण भारत में अहिन्दी भाषा से प्रदेशवाद की माँग तीव्र हुई । इसी भावना से भारत में भाषा के आधार पर राज्यों का गठन और पुनर्गठन हुआ ।
(2) धर्म और जाति: कुछ राज्यों में किसी एक ही कौम के बहुसंख्यक लोग अपने धर्म का पालन कर रहे है । असम में बोडो जाति के लोग अपने अलग प्रदेश के लिए उग्र आन्दोलन कर रहे हैं । वहाँ उल्फा उग्रवाद भी सक्रिय है । प्रदेशवाद के कारण पंजाब, हरियाणा का विभाजन हुआ | बिहार से झारखण्ड, मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश से तेलंगाना राज्य अलग हुए । वर्तमान में महाराष्ट्र से विदर्भ राज्य की माँग चल रही हैं ।
निम्नलिखित विषयों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:
प्रश्न 1.
राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशें
उत्तर:
राज्य पुनर्गठन आयोग ने 30 सितम्बर, 1955 की अपनी रिपोर्ट सुपुर्द की थी । उसमें मुख्य मुद्दे इस प्रकार से हैं:
- चार प्रकार के राज्यों को रद्द कर 14 राज्यों और छः केन्द्रशासित क्षेत्रों में राज्यों का पुनर्गठन करना ।
- अधिकांश राज्यों की रचना भाषा के आधार पर की गयी ।
- असम से भाषा और जाति के आधार पर नागा क्षेत्र का गठन ।
- संविधान में संशोधन करने का और राज्यों के पुनर्गठन का प्रस्ताव संसद ने पारित किया, 1 नवम्बर, 1956 में इसका कार्यान्वयन किया ।