GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 3 वस्तु और सेवाकर (परिचय)

Gujarat Board GSEB Textbook Solutions Class 11 Commerce Accounts Part 1 Chapter 3 वस्तु और सेवाकर (परिचय) Textbook Exercise Questions and Answers.

Gujarat Board Textbook Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 3 वस्तु और सेवाकर (परिचय)

स्वाध्याय – अभ्यास
प्रश्न 1.
प्रत्येक प्रश्न के लिए योग्य विकल्प पसंद कीजिए ।

1. वसेक (GST) में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा समाविष्ट करों में …………………………. का समावेश होता है ।
(a) परोक्ष कर
(b) प्रत्यक्ष कर
(c) प्रत्यक्ष और परोक्ष कर
(d) परोक्ष और प्रत्यक्ष कर
उत्तर :
(a) परोक्ष कर

2. निम्न में से राज्य सरकार का कौन-सा परोक्ष कर वसेक (GST) से पहले अस्तित्व में था ?
(a) कस्टम ड्युटी
(b) आबकारी जकात
(c) वसेक
(d) सेवा कर
उत्तर :
(c) वसेक

3. निम्न में से केन्द्र सरकार का कौन-सा परोक्ष कर वसेक (GST) से पहले अस्तित्व में नहीं था ?
(a) कस्टम ड्युटी
(b) आबकारी जकात
(c) सेवा-कर
(d) खरीद कर
उत्तर :
(d) खरीद कर

4. वस्तुओं और सेवाओं कर (GST) का अमलीकरण का वर्ष ………………………. है ।
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2015
(d) 2014
उत्तर :
(b) 2017

5. राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश के अंदर पूर्ति के रूप में निम्न में से कौन-सा सत्य है ?
(a) CGST + SGST / UTGST
(b) IGST + SGST / UTGST
(c) CGST + IGST
(d) IGST – SGST / UTGST
उत्तर :
(a) CGST + SGST / UTGST

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 3 वस्तु और सेवाकर (परिचय)

6. राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश के बाहर की जानेवाली पूर्ति के व्यवहारों के लिए कौन-सा कर लागू होता है ?
(a) CGST
(b) IGST
(c) SGST
(d) UTGST
उत्तर :
(b) IGST

प्रश्न 2.
निम्न प्रश्नों के एक वाक्य में उत्तर दीजिए ।

1. भारत में देश की आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा कौन-कौन से परोक्ष कर वसूल किए जाते थे ?
उत्तर :
भारत में देश की आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा निम्न परोक्ष कर वसूल किए जाते थे :
(A) केन्द्र सरकार के परोक्ष कर

  1. केन्द्रीय बिक्री कर
  2. केन्द्रीय आबकारी जकात
  3. अतिरिक्त कस्टम ड्युटी
  4. सेवाकर

(B) राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश के परोक्ष कर

  1. वसेक
  2. खरीद कर
  3. बिक्री कर
  4. मनोरंजन कर

2. वसेक (GST) के अंतर्गत कौन-कौन सी बातें करपात्रता रखती है ?
उत्तर :
वस्तुओं के उत्पादन अथवा वस्तुओं की बिक्री अथवा सेवाओं के स्थान पर वस्तुओं और सेवाओं की पूर्ति यह करपात्रता रखती है ।

3. वस्तुओं और सेवाओं अथवा दोनों की खरीदी-बिक्री के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर :
वस्तुओं और सेवाओं अथवा दोनों की खरीदी-बिक्री के लिए ‘पूर्ति’ शब्द का उपयोग किया जाता है ।

4. अंतरराज्य पूर्ति व्यवहार अर्थात् क्या ?
उत्तर :
राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश और अन्य राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश के मध्य पूर्ति का व्यवहार अर्थात् अंतरराज्य पूर्ति व्यवहार ।

5. अंतरराज्य पूर्ति व्यवहार को कौन-कौन से वसेक (GST) लागू होती है ?
उत्तर :
अंतरराज्य पूर्ति व्यवहार में एक ही कर लागू होता है जिसे संकलित वस्तु और सेवा कर (IGST) के रूप में जाना जाता है ।

6. अंतरराज्य पूर्ति व्यवहार अर्थात् क्या ?
उत्तर :
जब स्वयं के राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में ही पूर्ति के व्यवहार हो तो उसे अंतरराज्य पूर्ति व्यवहार कहते है ।

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 3 वस्तु और सेवाकर (परिचय)

7. अंतरराज्य पूर्ति व्यवहार को कौन-कौन से वसेक (GST) लागू होते है ?
उत्तर :
अंतरराज्य पूर्ति व्यवहार को केन्द्रीय वस्तुओं और सेवा का कर (CGST) और राज्य वस्तुओं और सेवाओं का कर (SGST) अथवा केन्द्रशासित प्रदेश हो तो (UTGST) लागू होता है ।

8. किस प्रकार के पूर्ति व्यवहार में वसेक केन्द्र और राज्य सरकार के बीच समान हिस्से में बाँटा जाता है ?
उत्तर :
अंतरराज्य पूर्ति व्यवहार में वसेक केन्द्र और राज्य सरकार के बीच समान हिस्से में बाँटा जाता है ।

9. आवकपूर्ति वसेक कब लागू होता है ?
उत्तर :
वस्तुओं अथवा सेवाओं अथवा दोनों की खरीदी (पूर्ति) हो तब आवक पूर्ति वसेक लागू होता है ।

10. जावक पूर्ति वसेक कब लागू होता है ?
उत्तर :
वस्तुओं अथवा सेवाओं अथवा दोनों की बिक्री (पूर्ति) हो तब जावक पूर्ति वसेक लागू होता है ।

11. वसेक वापसी जमा अर्थात् क्या ?
उत्तर :
खरीदी पर चुकाया गया वसेक यह बिक्री पर चुकाने पात्र वसेक में से घटाया जाता है, उसे वसेक वापसी जमा कहते है ।

12. कौन-से प्रकार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर वसेक के दर निश्चित किए गए है ?
उत्तर :
मूलभूत आवश्यकताओं से लेकर मोजशोख की सुविधाओं तक की वस्तुओं और सेवाओं को ध्यान में रखकर के अलग-अलग दर निश्चित किए जाते है ।

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 3 वस्तु और सेवाकर (परिचय)

13. वसेक की दर के वर्तमान स्लेब कौन-से है ?
उत्तर :
वस्तुओं और सेवाओं के लिए मुख्य रूप से चार स्लेब 5%, 12%, 18% और 28% लागू होता है । विशिष्ट वस्तुओं के संदर्भ में IGST का दर 0.25% और 3% किया गया है ।

प्रश्न 3.
निम्न प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए ।

1. वसेक के विशिष्ट लक्षण समझाइए ।
उत्तर :
वसेक के विशिष्ट लक्षण निम्नानुसार है :

  1. एक ही कर : केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के विविध परोक्ष कर के स्थान के बदले एक ही कर की व्यवस्था खड़ी की गई है।
  2. सरल कर-व्यवस्था : विविध प्रकार के कर रद्द होने से परोक्ष कर व्यवस्था सरल बनी है ।

2. वसेक के कोई भी दो विशिष्ट लक्षण समझाओं ।
उत्तर :
वसेक के दो विशिष्ट लक्षण निम्न है :

  1. एक ही कर : वस्तुओं और सेवाओं को एक ही कर के अंतर्गत समाविष्ट किया गया है ।
  2. पूर्ति पर कर वसूली : वस्तुओं के उत्पादन अथवा वस्तुओं की बिक्री अथवा सेवाओं के स्थान के बदले वस्तुओं और सेवाओं की पूर्ति पर कर की वसूली की जाती है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.