GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार

Gujarat Board GSEB Textbook Solutions Class 11 Commerce Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार Textbook Exercise Questions and Answers.

Gujarat Board Textbook Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार

स्वाध्याय – अभ्यास
प्रश्न 1.
प्रत्येक प्रश्न के लिये योग्य विकल्प पसंद कीजिए :

1. रोकड़ व्यवहार का लेखा करने के लिए तैयार की जानेवाली सहायक बही अर्थात् ……………………….
(अ) खरीदबही
(ब) बिक्रीबही
(क) रोकड़बही
(ड) देनी हुंडीबही
उत्तर :
(क) रोकड़बही

2. दो खानेवाली रोकड़बही कितनी पद्धति से तैयार की जाती है ?
(अ) 2
(ब) 3
(क) 4
(ड) 5
उत्तर :
(ब) 3

3. ……………….. यह रोजनामचा और रोकड़ खाते की आवश्यकता पूर्ण करता है ।
(अ) रोकड़बही
(ब) बिक्रीबही
(क) बिक्री वापसी बही
(ड) लेनी हुंडीबही
उत्तर :
(अ) रोकड़बही

4. किस प्रकार के बट्टे की बही में लेखा नहीं किया जाता ?
(अ) कसर
(ब) प्राप्त बट्टा
(क) दिया बट्टा
(ड) व्यापारी बट्टा
उत्तर :
(ड) व्यापारी बट्टा

5. बैंक हमारे खाते में ब्याज जमा करे तब …………………
(अ) बैंक शेष घटेगी
(ब) बैंक शेष बढ़ेगी
(क) रोकड़ शेष घटेगी
(ड) रोकड़ शेष बढ़ेगी
उत्तर :
(ब) बैंक शेष बढ़ेगी

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार

6. किन व्यवहारों का लेखा रोकड़बही में नहीं किया जाता ?
(अ) रोकड़ खरीदी का
(ब) रोकड़ बिक्री का
(क) रोकड़ बट्टा का
(ड) बिनरोकड़ व्यवहार का
उत्तर :
(ड) बिनरोकड़ व्यवहार का

प्रश्न 2.
निम्न प्रश्नों के दो या तीन वाक्यों में उत्तर दीजिए :

1. रोकड़बही का अर्थ समझाइए ।
उत्तर :
रोकड़बही अर्थात् ‘रोकड़ व्यवहारों का लेखा रखने के लिये तैयार की जानेवाली सहायक बही को रोकड़बही कहते हैं ।’ रोकड़बही में रोकड़ की आवक और रोकड़ की जावक का लेखा किया जाता है । जिससे निश्चित समय के अंत में रोकड़ शेष (Cash Balance) को जाना जा सकता है ।

रोकड़बही यह खाता के स्वरूप के अनुसार तैयार किया जाने से यह रोजनामचा और रोकड़ खाता दोनों की आवश्यकता को पूर्ण करता है । इसके उधार पक्ष को आवक या आय का पक्ष और जमा पक्ष को जावक या व्यय पक्ष के रूप में जाना जाता है ।

2. बैंक ओवरड्राफ्ट अर्थात् क्या ?
उत्तर :
जब बैंक के द्वारा व्यापारी (ग्राहक) को उसके खाते में रही हुई शेष की अपेक्षा अमुक अतिरिक्त राशि निकालने का समझौता किया जाये (छूट दी जाये) तब ऐसी सुविधा बैंक ओवरड्राफ्ट (बैंक अधिविकर्ष) कहलाती है ।

व्यापारी जब बैंक ऑवरड्राफ्ट की सुविधा प्राप्त करे तब बैंक खाते की उधार शेष या जमा शेष हो सकता है । अगर बैंक खाने की जमा शेष आये तो अतिरिक्त ओवरड्राफ्ट सूचित करता है । अर्थात् रोकड़बही के बैंक खाने के व्यय पक्ष का योग, आय पक्ष के योग की अपेक्षा अधिक हो तब वह अंतर ‘अंतिम बैंक ओवरड्राफ्ट’ कहलाता है ।

3. बैंक खाते का शेष क्या सूचित करता है ?
उत्तर :
रोकड़बही के बैंक खाने के आय पक्ष का योग व्यय पक्ष के योग से अधिक हो वह अंतिम बैंक शेष कहलाता है, जो उधार शेष सूचित करता है । जबकि रोकड़बही के बैंक खाने के व्यय पक्ष का योग, आय पक्ष के योग की अपेक्षा अधिक हो तब वह अंतर बैंक ओवरड्राफ्ट कहलायेगा, जो जमा शेष सूचित करता है ।

4. लघु रोकड़बही का अर्थ समझाइए ।
उत्तर :
‘छोटे-छोटे फुटकर खर्च को चुकाने के लिये जिस बही में लेखा किया जाता है, वह लघु रोकड़बही कहलाती है ।’

सामान्यत: जिस व्यापार-धंधे में रोकड़ और बैंक का प्रमाण अधिक हो तब सामान्य रूप से मुख्य केशियर (रोकडिया) को मदद करने के लिये तथा छोटे-छोटे फुटकर खर्चों के भुगतान और लेखा रखने के कार्य से मुक्ति के लिये सहायक (उप) केशियर रखा जाता है । यह सहायक केशियर अमुक प्रकार के निश्चित खर्चों को चुकाने के लिये आवश्यक राशि मुख्य केशियर से प्राप्त करके उन खर्चों को भुगतान करके उसका लेखा जिस बही में विवरणवार लिखता है वह लघु रोकड़बही कहलाती है ।

5. NEFT और RTGS का पूरा नाम बताइए ।
उत्तर :
NEFT → National Electronic Fund Transfer
RTGS – Real Time Gross Settlement

6. रोकड़बही का महत्त्व संक्षेप में स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर :
रोकड़बही की उपयोगिता :

  • रोकड़बही का स्वरूप खाते जैसा होने से यह रोजनामचा और नकद खाता इस प्रकार दोनों की आवश्यकता पूर्ण करता है ।
  • रोकड़बही रोजनामचा से अलग बनाने के कारण उसे तैयार करने की जिम्मेदारी अलग से निश्चित व्यक्ति को सौंप सकते है और श्रमविभाजन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
  • रोकड़बही रखने से दिन के अंत में अथवा अमुक निश्चित अवधि या निश्चित समय के अंत में नकद शेष ज्ञात कर सकते हैं ।
  • यदि प्रतिदिन नकद खाते की शेष ज्ञात की जाये तो दिन के अंत में हाथ में रहे वास्तविक शेष के साथ तुलना कर सकते है और कोई भूल या नकद का गबन हुआ हो तो तुरन्त जान सकते हैं ।
  • व्यवसाय की आवश्यकता और व्यवहारों के रूप और प्रमाण के अनुसार अलग-अलग प्रकार से रोकड़बही तैयार कर सकते हैं ।

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार

7. जमा खर्ची व्यवहार समझाइए ।
उत्तर :
जिस मौद्रिक व्यवहार में रोकड़ और बैंक ऐसे दोनों खाते असर पाते हो अथवा इस प्रकार के व्यवहारों का लेखा रोकड़बही के दोनों उधार और जमा पक्ष में किया जाता हो वह जमाखर्ची व्यवहार (c) के रूप में जाना जाता है । जमाखर्ची व्यवहार की असर ‘रोकड़’ और ‘बैंक’ खाते को ही होती है । इसलिए इसकी खतौनी नहीं की जाती, परंतु खाताबही पन्ना नंबर (खा.पृ.) के खाने में ज.ख. (जमाखर्ची व्यवहार) लिखा जाता है ।
सामान्यतः जमाखर्ची व्यवहार दो प्रकार के होते है –

  1. धंधे में से बैंक में रोकडं भरनी ।
  2. धंधे में से बैंक में से रोकड निकालनी ।

8. बैंक बुक को उदाहरण सहित समझाइए ।
उत्तर :
जब व्यापारी किसी एक बैंक में एक से अधिक खाते रखता हो, या एक से अधिक बैंक में खाता रखता हो तब बैंक के साथ किये जानेवाले व्यवहारों का लेखा आसानी से किया जा सके इसके लिये जो बुक रखता है वह बैंक बुक कहलाती है । उदा. किसी किसी व्यापारी का एक ही बैंक में बचत खाता हो, चालु खाता भी हो । किसी व्यापारी का देना बैंक में एक खाता, स्टेट बैंक में दूसरा खाता और बैंक ओफ बरोडा में तीसरा खाता हो । बैंक बुक में परिस्थिति के अनुसार खाने बनाये जाते है । बैंक बुक का स्वरूप और ढाँचा रोकड़बही की तरह ही होता है ।

9. अनामत पद्धति से लघु रोकड़बही का अर्थ स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर :
लघु रोकड़बही तैयार करने की पद्धति में मुख्य केशियर (रोकड़िया) अमुक निश्चित की गई राशि अमुक निश्चित समय के प्रारंभ में उप (सहायक) केशियर को देता है । उप केशियर प्राप्त इस राशि में से विविध प्रकार के फुटकर खर्चों का भुगतान करता है और उसका लेखा रखता है । निश्चित समय के अन्त में सहायक केशियर उसके द्वारा किये गये खर्च का विवरण मुख्य केशियर को देता है । सहायक केशियर उसने किये खर्च की राशि मुख्य केशियर नये समय के प्रारंभ में सहायक केशियर को देता है, जिससे नये समय के प्रारंभ में सहायक केशियर के पास पुनः नियत की गई राशि जितनी शेष हो जाती है । इस प्रकार की पद्धति में प्रत्येक नये समय के प्रारंभ में लघु रोकड़ शेष की निश्चित की गई राशि जितनी राशि रखी जाने से उसे अनामत लघु रोकड़बही की पद्धति के रूप में जाना जाता है ।

प्रश्न 3.
निम्न व्यवहारों की प्रविष्य प्राप्ति के रोकड़बही में कीजिए ।
2015
जून 1 प्रारंभिक रोकड़ शेष रु. 10,000
2 रोकडबिक्री रु. 3,000
3 धंधे में अधिक राशि की आवश्यकता होने से प्राप्ति रु. 2,000 रोकड़ धंधे में लायी ।
5 रोकड़ खरीदी रु. 6,000
7 वेतन के रु. 1,000 और दलाली के रु. 1,500 रोकड़ी चुकाया ।
9 द्रोण के पास से रु. 5,000 का माल रोकड़ी खरीदा ।
11 मानसी को रु. 6,000 का माल रोकड़ी बेचा ।
19 नैरुति को रु. 3,000 गत मास के खरीदे माल पेटे चुका दिया ।
23 किंजल ने रु. 1,500 गत मास उसे बेचे माल पेटे चुका दिया ।
25 रु. 600 की पुरानी साइकल धंधा के लिये खरीदी ।
28 रु. 1,000 कमीशन पेटे प्राप्त हुए ।
30 रु. 3,500 का यंत्र धंधा के लिये खरीदा ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 1

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार

प्रश्न 4.
निम्न व्यवहारों पर से ज्वलित का रोकड़ और बट्टा खानेवाली रोकड़बही तैयार कीजिए ।
2015
अप्रैल 1 प्रारंभिक रोकड़ शेष रु. 5,500
3 रु. 4,000 का माल 10% रोकड़ बट्टा से बेचा ।
4 रु. 3,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से बेचा ।
5 अर्थ को रु. 2,030 का हिसाब चुकता करने के लिये रु. 2,000 रोकड़ चुकाया ।
10 रु. 4,000 का माल 5% रोकड़ बट्टा से खरीदा ।
13 वेतन के रु. 1,000 और मजदूरी के रु. 600 रोकड़ चुका दिया ।
15 कमीशन के रु. 100 और दलाली के रु. 900 प्राप्त हुए ।
17 क्रिश्ना को रु. 1,420 के हिसाब पेटे रु. 1,400 देकर चुकता कर दिया ।
18 रु. 5,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा और 5% रोकड़ बट्टा से बेचा ।
19 रु. 6,000 का एक यंत्र रमेश के पास से खरीदा, जिसके पेटे रु. 2,000 रोकड़ा चुकाया और शेष राशि एक मास बाद चुकाना तय किया ।
23 धंधे में अधिक राशि की आवश्यकता होने से रु. 3,000 की किंमत का घर का फर्निचर रु. 3,500 में बेच दिया और रु. 2,500 धंधे में लाये ।
27 रु. 225 व्यापारी महामंडल को वार्षिक फीस के रूप में चुकाया ।
29 गोदाम किराया रु. 600 रोकड़ से चुका दिया और लारीभाड़ा के रु. 300 शंभु को रोकड़ा दिया ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 2

प्रश्न 5.
निम्न व्यवहारों पर से रिद्धि की रोकड़ और बैंक खानेवाली रोकड़बही तैयार कीजिए ।
2015
मई 1 प्रारंभिक रोकड़ शेष रु. 4,000, प्रारंभिक बैंक शेष रु. 6,000
2 मोनिका को रु. 5,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से बेचा । मोनिका ने आवश्यक राशि का चेक दिया जो तुरंत ही बैंक में भर दिया ।
4 रु. 2,000 वेतन पेटे और रु. 100 दलाली पेटे रोकड़ चुका दिया ।
6 रु. 3,000 बैंक में से निजी खर्च के लिये निकाले ।
10 रु. 6,000 का माल हिरेन को बेचा । हिरेन ने रु. 4,000 रोकड़ और शेष राशि का चेक दिया, जो बैंक में भर दिया ।
12 रु. 5,000 का माल खरीदा और राशि चेक से चुका दी ।
17 रु. 2,000 दुकान किराया चेक से चुकाया ।
21 रु. 4,500 का माल 10% व्यापारी बट्टे से रोकड़ी खरीदा ।
24 करिश्मा ने उसके दायित्व के रूप में रु. 2,550 रोकड़ चुका दिया ।
26 आत्मकल्याणी को रु. 1,200 पुराना हिसाब चुकता करने के लिये रोकड़ चुका दिया ।
29 जहान्वी ने रु. 3,000 का चेक दिया जो तुरंत ही बैंक में भर दिया ।
30 रु. 1,000 रोकड़ बैंक में भरा ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 3

प्रश्न 6.
निम्न व्यवहारों पर से भगवती ट्रेडर्स की बही में रोकड़ और बैंक खानेवाली रोकड़बही तैयार कीजिए ।
2015
जुलाई 1 प्रारंभिक रोकड़ शेष रु. 5,000, प्रारंभिक बैंक ओवरड्राफ्ट रु. 1,500
3 रु. 8,000 का माल 10% व्यापारी बट्टे से रोकड़ से जानकी को बेचा ।
5 . रु. 3,000 रोकड़ बैंक में भरे ।
6 रु. 2,000 का माल जिनल को बेचा, जिसके सामने जिनल ने रकम चेक से तुरंत चुका दी, जिसे बैंक में भरा ।
8 रु. 2,000 का फर्नीचर खरीदा और राशि तुरंत चेक से चुका दी ।
9 भार्गवी के पास से रु. 3,000 का चेक मिला, जो पार्थ को बिक्री – पृष्ठांकन करके दिया ।
13 हर्षित को रु. 6,000 का माल बेचा, जिसके सामने 50% राशि रोकड़ से और शेष राशि हर्षित ने तुरंत चेक से चुका दिया । चेक तुरंत बैंक में भरा ।
15 रु. 6,000 का माल दिव्येश के पास से खरीदा और राशि तुरंत ही रोकड़ में चुका दिया ।
18 वेतन के रु. 1,000 और दलाली के रु. 500 रोकड़ी चुकाया ।
22 बैंक में से रु. 1,000 बिजली बिल चुकाने के लिये निकाले ।
23 बीजली बिल चुका दिया ।
24 स्मिथ को रु. 1,400 का माल बेचा जिसके सामने उसने आवश्यक राशि का चेक दिया । यह चेक तुरंत ही बैंक में भर दिया ।
27 स्मिथ के द्वारा प्राप्त चेक अस्वीकृत होने की जानकारी हमारी बैंक ने दी ।
28 बैंक ने हमारे खाते ओवरड्राफ्ट ब्याज के रु. 100 उधार किये है, इसकी जानकारी बैंक एड्वाईस द्वारा हमें प्राप्त हुई । .
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 4

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार

प्रश्न 7.
निम्न व्यवहारों पर से अखिलेश का बैंक और बट्टा खानेवाली रोकड़बही तैयार कीजिए ।
2015
जुलाई 1 प्रारंभिक बैंक ओवरड्राफ्ट रु. 13,500
2 प्रेमल को रु. 5,000 का माल बेचा, जिसके सामने उन्होंने चुकते हिसाब में रु. 4,950 का चेक दिया, जो तुरंत बैंक में भर दिया ।
8 रु. 6,000 का माल खरीदा और आवश्यक रकम का चेक दिया ।
10 रु. 5,060 के भुगतान पेटे रु. 5,000 का चेक गीताबहन के पास से मिला ।
15 रु. 7,015 के देना के सामने रु. 7,000 का चेक हिसाब चुकता करने के लिये आराधना को दिया ।
20 काजोल को रु. 16,000 का माल बेचा, जिसके सामने उसने आवश्यक रकम का चेक दिया, जो बैंक में भरा ।
25 रु. 2,000 रोकड़ बैंक में भरा ।
29 काजोल ने दिया चेक अस्वीकृत हुआ ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 5

प्रश्न 8.
निम्न व्यवहारों पर से नम्रता की तीन खानेवाली रोकड़बही तैयार कीजिए :
2015
अगस्त 1 प्रारंभिक रोकड़ शेष रु. 7,000, प्रारंभिक बैंक शेष रु. 6,000
3 रोकड़ खरीदी रु. 6,000, रोकड़ बिक्री रु. 7,000
5 रु. 3,000 बैंक में भरा ।
6 धंधे में अधिक राशि की आवश्यकता होने से प्रभु के पास से 8% ब्याज की दर से रु. 5,000 की लोन ली ।
8 रु. 3,000 का माल 10% रोकड़ बट्टा से मानसी को बेचा, मानसी ने आवश्यक राशि का चेक दिया, जिसे बैंक में भरा ।
10 रु. 7,000 का माल द्विज के पास से खरीदा और 50% राशि तुरंत ही रोकड़ से चुका दिया ।
12 वेतन के रु. 3,000, मजदूरी के रु. 500 और स्टेशनरी के रु. 200 चेक से चुका दिया ।
14 कमीशन के रु. 1,000 और दलाली के रु. 500 रोकड़ प्राप्त हुए ।
16 बैंक ने रु. 100 शेष पर के ब्याज पेटे नम्रता के खाते जमा किया है ।
17 रु. 2,000 बैंक में से बीजली खर्च चुकाने के लिये निकाले ।
20 रु. 1,000 बीजली खर्च पेटे चुकाया और अन्य रु. 1,000 निजी उपयोग के लिये धंधे में से लिया ।
22 पार्थ को रु. 5,000 का माल बेचा, उसने 10% की दर से रोकड़ बट्टा घटाकर आवश्यक राशि का चेक दिया जो तुरंत बैंक में भर दिया ।
25 पार्थ ने दिया चेक अस्वीकृत हुआ ।
28 बंसरी को पुराने दायित्व पेटे रु. 6,050 का चेक दिया । कुल देना रु. 6,100 का था ।
29 गोपी ने उसके रु. 2,040 के दायित्व पेटे रु. 2,000 रोकड़ चुका दिया ।
31 रु. 5,000 हाथ पर रखकर शेष राशि बैंक में भर दी ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 6
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 7

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार

प्रश्न 9.
निम्न व्यवहारों पर से कल्पना की बही में बैंकबुक तैयार कीजिए :
2015
सितम्बर 1 प्रारंभिक बैंक शेष (स्टेट बैंक ओफ इण्डिया – SBI) रु. 5,000
प्रारंभिक बैंक ओवरड्राफ्ट (बैंक ओफ बरोड़ा – BOB) रु. 4,000
2 रु. 8,000 का माल खरीदा, जिसके सामने रु. 3,000 का SBI का चेक दिया और शेष राशि का BOB का चेक दिया ।
4 रु. 7,000 का माल जेनी को बेचा, जेनी ने आवश्यक राशि का चेक दिया, जो BOB के बैंक खाते में भर दिया ।
6 वेतन का रु. 3,000 का BOB का चेक दिया ।
8 डिविडन्ड के रु. 2,000 और ब्याज के रु. 700 की राशि बैंक ने (SBI) वसूल कर खाते में जमा की है ।
10 रु. 1,500 SBI में से निजी खर्च के लिये निकाले है ।
12 जिनल के पास से हिसाब के भुगतान पेटे रु. 15,000 का क्रोस चेक मिला, जो BOB के खाते में भरा ।
20 रु. 2,000 का चेक SBI के खाते में से लिखकर, BOB के खाते में भरा ।
22 रु. 4,000 का माल 10% रोकड़ बट्टा से बेचा, जिसके लिये प्राप्त चेक BOB के खाते में भरा ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 8

प्रश्न 10.
निम्न व्यवहारों पर से जिगर की लघु रोकड़बही तैयार कीजिए :
2015
अक्टूबर 1 प्रारंभिक लघु रोकड़ शेष रु. 4,000
1 मुख्य केशियर (रोकड़िया) से प्राप्त रु. 1,000
3 मजदूरी के रु. 600 और लारीभाड़ा के रु. 400 चुकाया ।
5 डाक तार और टिकट का खर्च रु. 700 चुकाया ।
8 मजदूरी पेटे रु. 200 चुकाया ।
10. स्टेशनरी खर्च के रु. 400 चुकाया ।
12 चाय-पानी खर्च के रु. 150 चुकाया ।
14 मुख्य केशियर के पास से रु. 500 प्राप्त हुए ।
15 फुटकर खर्च रु. 500 चुकाया ।
17 मिशाल को फुटकर खर्च चुकाने के लिये रु. 400 दिये ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 9

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार

प्रश्न 11.
निम्न व्यवहारों पर से श्री प्रिन्स का अनामत पद्धति के अनुसार लघु रोकड़बही तैयार कीजिए :
2015
नवम्बर 1 मुख्य रोकडिया से नकद प्राप्त रु. 5,000
2 बिलबुक छपाई के रु. 500 और स्टेशनरी वगैरह के रु. 350 चुकाया ।
5 डाक तार खर्च रु. 200 हुआ ।
7 लारीभाड़ा रु. 50 और मजदूरी के रु. 50 चुकाये ।
10 ब्रिज को वेतन पेटे रु. 100 चुकाया ।
12 संदीप को फुटकर खर्च चुकाने के लिये रु. 200 दिया ।
18 लारीभाड़ा के रु. 50 और स्टेशनरी खर्च के रु. 300 चुकाया ।
20 फुटकर खर्च के रु. 100 चुकाया ।
24 टिकट का खर्च रु. 80 हुआ ।
28 रु. 350 मजदूरी पेटे और रु. 70 फुटकर खर्च पेटे चुकाये ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 10
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 11

प्रश्न 12.
तारीख 31.12.2015 पूरा होनेवाले मास की रोकड़बही जो अनामत पद्धति से रखी जाती है, उसके संबंध में निम्न अनुसार जानकारी प्राप्त हुई है । इस जानकारी का रोजनामचा दीजिए :
स्टेशनरी खर्च रु. 500
लारीभाड़ा रु. 90
मजदूरी रु. 980
चाय-पानी रु 200
फुटकर खर्च रु. 300
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 12

प्रश्न 13.
श्री महेन्द्रभाई भट्ट के निम्न व्यवहारों पर से तीन खानेवाली रोकड़बही तैयार कीजिए :
2016
जनवरी 1 प्रारंभिक रोकड़ शेष रु. 3,500, प्रारंभिक बैंक ओवरड्राफ्ट रु. 6,000
2 रु. 2,000 का माल पराग को 10% रोकड़ बट्टा से रोकड़ से बेचा ।
4 रु. 4,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा और 5% रोकड़ बट्टा से दीपक के पास से खरीदा और राशि चेक से चुका दी ।
6 रु. 7,000 का माल अमी को बेचा । अमी ने 40% राशि रोकड़ और शेष राशि चेक से चुका दी । प्राप्त चेक बैंक में भरा ।
8 रु. 6,000 का चेक मिला, जो गौरांग ने खुद के पुराने देना रु. 6,050 का चुकता करने के लिये दिया है । प्राप्त चेक बैंक में भरा ।
12 वेतन के रु. 2,000 NEFT द्वारा चुकाया और NEFT चार्ज के रु. 5 चुकाये ।
15 रु. 1,500 रेलवेनूर के चेक से चुकाये ।
17 रु. 4,100 बैंक में भरे ।
20 धंधे में अधिक राशि की आवश्यकता होने से रु. 10,000 की किंमत का निजी वाहन रु. 8,000 में बेचकर रु. 7,000 धंधे में लाये ।
23 पुत्री की स्कूल फीस भरने के लिये रु. 6,000 बैंक में से निकाले ।
25 रु. 500 दुकान किराया चुकाया ।
28 बैंक ने बैंक कमीशन के रु. 30 और SMS चार्जिस के रु. 20 उधार किये है ।
29 रु. 5,000 बैंक में भरा ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 13
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 14

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार

प्रश्न 14.
निम्न व्यवहारों पर से सोनम की तीन खानोंवाली रोकडवही तैयार करे ।
2016
फरवरी 1 नकद शेष रु. 16,000
बैंक शेष रु. 18,000
4 रु. 8,000 का माल श्री अशोकभाई को बेचा, उन्होंने NEFT द्वारा रकम चुकाई ।
6 रु. 10,000 का माल हेतल को 10% नकद बट्टा से नकद से बेचा ।
9 रु. 3,000 बैंक में भरे ।
11 जीवन बीमा प्रीमियम रु. 2,000 NEFT द्वारा चुकाए । बैंक चार्ज रु. 3 हुआ ।
13 वेतन के रु. 3,000 चुकाये । 14 मजदूरी के रु. 2,000 चुकाये ।
17 नकद खरीदी रु. 1,000, नकद बिक्री रु. 3,000
19 रु. 2,500 डिविडंड के बैंक ने NEFT द्वारा जमा किए ।
21 कमिशन के रु. 1200 चकाये ।
23 आग का बीमा प्रीमियम रु. 2500 NEFT द्वारा चुकाये और बैंक ने रु. 2 चार्ज वसूल किया ।
25 बैंक ने बैंक ब्याज के रु. 200 और कमिशन के रु. 200 हमारे खाते में NEFT द्वारा जमा किए ।
28 बैंक ने हमारी तरफ से वाहन की लोन की किस्त रु. 12,000 NEFT द्वारा चुकाई । रु. 3 बैंक चार्ज वसूल किया ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 15
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 16

प्रश्न 15.
निम्न दिये गये व्यवहारों पर से श्री मानसी की तीन खानेवाली रोकड़बही तैयार कीजिए :
2015
सितम्बर 1 रोकड़ शेष रु. 10,000, बैंक ओवरड्राफ्ट रु. 5,000
2 केवल के पास से रु. 5,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा और 2% रोकड़ बट्टा से रोकड़ी खरीदा ।
6 ज्योति के पास से रु. 10,000 के लेना पेटे चुकते हिसाब के रु. 8,000 NEFT द्वारा और रु. 1,900 नकद प्राप्त हुए ।
10 विनोद को वेतन के रु. 500 NEFT द्वारा तथा रु. 100 भाड़ा के नकद चुकाया और बैंक ने रु. 3 चार्ज के वसूल किये ।
15 रु. 3,000 का माल काश्मीरा बहन को रोकड़ी बेचा ।
20 रु. 500 ओफिस खर्च के लिये और रु. 350 घरखर्च के लिये निकाले ।
25 रु. 3,000 का यंत्र खरीदा और यंत्र स्थापित करने की मजदूरी के रु. 250 चुकाया ।
30 रु. 1,000 रोकड़ हाथ पर रखकर शेष राशि बैंक में भरी ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 17

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार

प्रश्न 16.
निम्न व्यवहारों पर से श्री भुपेन्दर की अप्रैल, 2016 की दो खानोंवाली रोकडबही तैयार करो ।
2016
अप्रैल 1 प्रारंभिक नकद शेष रु. 55,000, बैंक शेष रु. 5,50,000
3 रु. 5,500 धर्मादा में दिए ।
3 रु. 49,500 महेश को NEFT द्वारा चुकाये । NEFT चार्ज के रु. 5 हुये । बैंक में रकम उधार की ।
5 रु. 66,000 दर्शन ने दायित्व के NEFT द्वारा चुकाये । बैंक ने रकम जमा की । दर्शन का NEFT चार्ज रु. 5 हुआ ।
6 भाड़ा के नकद चुकाये रु. 14,300 ।
8 बैंक ने कमिशन के रु. 22,000 जमा किये ।
10 नकद खरीदी रु. 2,75,000 की रकम RTGS द्वारा चुकाई । RTGS चार्ज के रु. 30 हुए ।
12 नकद बिक्री रु. 3,75,000 की रकम RTGS द्वारा मिली ।
13 कल्पना को उसके लेना की बदले रु. 22,000 NEFT द्वारा चुकाये और NEFT के रु. 5 हुए ।
20 नकद बिक्री रु. 44,000 ।
24 नकद खरीदी रु. 27,500 ।
25 पुत्री की मेडिकल कॉलेज फीस के रु. 49,500 NEFT द्वारा चुकाए और बैंक ने NEFT चार्ज रु. 5 सहित रकम उधार की ।
30 डिविडंड के रु. 33,000 बैंक ने जमा किये और जीवन बीमा प्रीमियम के रु. 11,000 NEFT द्वारा चुकाये ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 7 रोकड़बही और उसके प्रकार 18

Leave a Comment

Your email address will not be published.