GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ

Gujarat Board GSEB Textbook Solutions Class 11 Commerce Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ Textbook Exercise Questions and Answers.

Gujarat Board Textbook Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ

स्वाध्याय – अभ्यास

प्रश्न 1.
प्रत्येक प्रश्न के लिए योग्य विकल्प पसंद कीजिए :

1. उधार खरीदी का लेखा ……………………………. में होता है ।
(अ) खरीद वापसी बही
(ब) खरीदबही
(क) रोकड़बही
(ड) मुख्य रोजनामचा
उत्तर :
(ब) खरीदबही

2. संपत्ति की उधार खरीदी का लेखा ………………………… में होता है ।
(अ) खरीदबही
(ब) मुख्य रोजनामचा
(क) रोकड़बही
(ड) देनी हुंडीबही
उत्तर :
(ब) मुख्य रोजनामचा

3. माल की रोकड़ खरीदी का लेखा …………………………….. में होता है ।
(अ) रोकड़बही
(ब) मुख्य रोजनामचा
(क) खरीदबही
(ड) लेनी हुंडीबही
उत्तर :
(अ) रोकड़बही

4. माल के उधार विक्रय का लेखा ……………………….. में होता है ।
(अ) उधारबही
(ब) जमाबही
(क) मुख्य रोजनामचा
(ड) लेनी हुंडीबही
उत्तर :
(अ) उधारबही

5. उधार खरीदा हुआ माल वापस किया जाये तब माल के साथ व्यापारी को क्या भेजा जाता है ?
(अ) उधारचिट्ठी
(ब) जमाचिट्ठी
(क) लेनी हुंडी
(ड) देनी हुंडी
उत्तर :
(अ) उधारचिट्ठी

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ

6. उधार बेचा गया माल वापस आये तब माल के साथ ग्राहक क्या भिजवाता है ?
(अ) उधारचिट्ठी
(ब) जमाचिट्ठी
(क) लेनी हुँडी
(ड) देनी हुँडी
उत्तर :
(अ) उधारचिट्ठी

7. मुख्य रोजनामचा में किन व्यवहारों को लिखा जाता है ?
(अ) माल की उधार खरीदी
(ब) माल का उधार विक्रय
(क) संपत्ति का उधार खरीद-बिक्री
(ड) माल वापसी
उत्तर :
(क) संपत्ति का उधार खरीद-बिक्री

8. मनोज ने रु. 10,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से खरीदा । वसेक 5% । आधी राशि तुरंत चुका दी गई । खरीदबही में किस राशि से किया होगा ?
(अ) रु. 10,000
(ब) रु. 9,000
(क) रु. 9,450
(ड) रु. 4,500
उत्तर :
(क) रु. 9,450

9. निलेश मोबाईल की खरीद-बिक्री का धंधा करता है । निलेश ने रु. 25,000 का फर्नीचर पंकज मार्ट में से खरीदा हो, तब उसका लेखा कहाँ लिखा जायेगा ?
(अ) खरीदबही
(ब) मुख्य रोजनामचा
(क) देनी हुंडीबही
(ड) रोकड़बही
उत्तर :
(ब) मुख्य रोजनामचा

प्रश्न 2.
निम्न प्रश्नों का एक वाक्य में उत्तर दीजिए :

1. सहायक बहीयाँ अर्थात् क्या ?
उत्तर :
‘रोजनामचा में लिखे जानेवाले एक ही प्रकार के व्यवहारों का लेखा करने के लिये तैयार किये जानेवाली विविध बहीयाँ अर्थात् सहायक बहीयाँ ।’

2. सहायक बहीयों के कितने और कौन-से प्रकार है ?
उत्तर :
सहायक बहीयों के मुख्य चार प्रकार है जो निम्न है :
(1) रोकड़बही :
(अ) सादी रोकड़बही (एक खानेवाली रोकड़बही)
(ब) रोकड़ और बैंक खानेवाली रोकड़बही, रोकड़ और बट्टा खानेवाली रोकड़बही (दो खानेवाली रोकड़बही)
(क) रोकड़, बैंक और बट्टा खानेवाली रोकड़बही (तीन खानेवाली रोकड़बही)

(2) माल संबंधी सहायक बहीयाँ :
(अ) खरीदबही
(ब) बिक्रीबही
(क) खरीद वापसी बही
(ड) बिक्री वापसी बही

(3) हुंडी संबंधी सहायक बहीयाँ :
(अ) लेनी हुंडीबही
(ब) देनी हुंडीबही

(4) मुख्य रोजनामचा

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ

3. मुख्य रोजनामचा में किस प्रकार के व्यवहार लिने जाते है ?
उत्तर :
जिस व्यवहार का लेखा अन्य किसी सहायक बही में न हो, उन्हें लिखने के लिये मुख्य रोजनामचा रखा जाता है । जैसे : अंतिम प्रविष्टियाँ, समायोजन प्रविष्टियाँ, खाते का परिवर्तन वगैरह ।

4. उधार चिट्ठी अर्थात् क्या ?
उत्तर :
जब व्यापारी उधार खरीदे माल में से माल वापस करे तब बदले में वापस करनेवाले व्यापारी के पास से मुआवजा प्राप्त करने के लिये जो चिट्ठी लिखी जाती है उसे उधार चिट्ठी कहते हैं ।

5. जमाचिट्ठी अर्थात् क्या ? ।
उत्तर :
जब कोई ग्राहक उसे बेचे उधार माल में से माल वापस करे तब ग्राहक खाते उसने वापस की माल की रकम जमा की जाती है । उसकी जानकारी ग्राहक को जो चिट्ठी भेजकर की जाती है उसे जमाचिट्ठी कहा जाता है ।

प्रश्न 3.
निम्न प्रश्नों के दो-तीन वाक्यों में उत्तर दीजिए :

1. सहायक बही रखने से होनेवाले लाभ बताइए ।
उत्तर :
सहायक बहियाँ रखने से होनेवाले लाभ निम्नानुसार हैं :

  1. सहायक बहियाँ रखने से रोजनामचा की बही का कद घटता है ।
  2. सहायक बही में से व्यक्तिगत खातों में खतौनी करने का कार्य सरल बनता है । प्रत्येक सहायकबही में से निश्चित अवधि के बाद कुल रकम की खतौनी सम्बन्धित खातों में कर सकते हैं ।
  3. एक से अधिक व्यक्तियों द्वारा हिसाब लिखवा सकते हैं और श्रम विभाजन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
  4. प्रत्येक प्रकार के व्यवहारों को लिखने की जिम्मेदारी कुछ निश्चित व्यक्तियों को सौंप सकते हैं ।
  5. सहायक बहियों में अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा एकसाथ प्रविष्टियाँ लिखना संभव होता है ।
  6. जानकारी प्राप्त करने में सरलता रहती है और उसे शीघ्रता से प्राप्त कर सकते हैं ।
  7. समान प्रकार के व्यवहारों की लेखा एक ही स्थान पर की जाती है । जिससे उसका विश्लेषण संभव होता है, जो संचालकों को निर्णय करने में मददगार बनता है ।
  8. सहायक बहियाँ रखने से ऑडिटर का हिसाब जाँचने का कार्य सरल और शीघ्र बनता है ।
  9. कॉम्प्यूटर की मदद से हिसाब लिखे जाते हों वहाँ भी यह कार्य को सरल बनाता है ।

2. उधारचिट्ठी और जमाचिट्ठी के बीच का अंतर बताइए ।
उत्तर :

उधारचिट्ठी जमाचिट्ठी
1. जब व्यापारी उधार खरीदे माल में से माल वापस करे तब बदले में वापस करनेवाले व्यापारी के पास से मुआवजा प्राप्त करने के लिये जो चिट्ठी लिखी जाती है उसे उधारचिट्ठी कहते हैं । 1. जब कोई ग्राहक उसे बेचे उधार माल में से माल वापस करे तब ग्राहक खाते वापस की माल की रकम जमा की जाती है, उसकी जानकारी ग्राहक को जो चिट्ठी भेजकर की जाती है उसे जमाचिट्ठी कहते हैं ।
2. जब खरीदा हआ माल नमूने के अनुसार न हो, निम्न गुणवत्तावाला हो या नुकसानीवाला हो तब उसे वापस करते समय उधारचिट्ठी लिखी जाती है । 2. जब ग्राहक को अधिक राशि का बिल भेज दिया गया हो, या हिसाबी गणना में भूल हुई हो या ग्राहक को कोई मुआवजा देना हो तब जमाचिट्ठी लिखी जाती है ।

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ

3. उधार चिट्ठी का नमूना दीजिए ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 1

4. खरीदबही और उसके प्रकार नमूना सहित समझाइए ।
उत्तर :
खरीदबही और उसके प्रकार (नमूना सहित):
जब व्यापारी माल की उधार खरीदी करता है तो उसे खरीदबही में लिखा जाता है । खरीदबही में नकद खरीदी के व्यवहार या संपत्ति खरीदी के व्यवहार नहीं लिखे जाते हैं । यहाँ माल देनेवाले व्यक्ति का खाता जमा किया जाता है इसलिए इसे जमाबही भी कहते हैं । यदि किसी उधार खरीदी के व्यवहार में अंशत: भुगतान हो तो उस व्यवहार को संपूर्ण उधार खरीदी का व्यवहार गिनकर खरीदबही में लिखना अधिक अनुकूल रहता है ।

खरीदबही के प्रकार :
खरीदबही के मुख्य दो प्रकार है :
(1) सादी खरीदबही
(2) खानोंवाली खरीदबही
(i) माल के प्रकार के अनुसार खानोंवाली खरीदबही :
(ii) माल और खर्च के खानोंवाली खरीदबही

(1) सादी खरीदवही : जब व्यापारी एक ही प्रकार के माल की खरीदी करता हो तब सामान्यतः सादी खरीदबही रखी जाती है । सादी खरीदबही का नमूना :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 2

(2) खरीदी खानोंवाली खरीदबही : व्यापारी अपनी आवश्यकता अनुसार विभिन्न खाने बनाकर खरीदबही बना सकता है । खरीदबही को दो प्रकार में बाँटा जा सकता है ।
(i) माल के प्रकार के अनुसार के खानोंवाली खरीदबही :
जब व्यापारी एक से अधिक प्रकार के माल की खरीदी करता हो तब वह प्रत्येक प्रकार के माल का विवरण और जानकारी मिले इसके लिए सादी खरीदबही के बदले माल के प्रकार के अनुसार की खरीदबही तैयार की जाती है । इस प्रकार की खरीदबही का नमूना निम्नानुसार है ।
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 3

(ii) माल और खर्च के खानोंवाली खरीदबही : जब व्यापारी माल खरीदता है तब बेचनेवाला व्यापारी कई बार माल की बिक्री कीमत ।
के अलावा विविध प्रकार के खर्च जोड़कर बिल भेजता है । सामान्य परिस्थिति में इस खर्च में बिक्री कर, महाजन लागा, रेलवेभाड़ा, चुंगी, मजदूरी वगैरह का समावेश किया जाता है । खरीदनेवाला व्यापारी ऐसे विविध खर्चों की अलग लेखा रखने के लिए खरीदबही की रकम के खाने आवश्यकता अनुसार एक से अधिक रखता है । प्रत्येक खर्च के लिए एक खाना रखा जाता है । जिसमें सम्बन्धित खर्च की लेखा की जाती है । ऐसी अलग लेखा रखने से खरीदे गये माल की कुल खरीदकीमत और खरीदी से सम्बन्धित अलगअलग प्रकार के प्रत्येक खर्च की जानकारी प्राप्त की जा सकती है । इस प्रकार की खरीदबही का नमूना निम्नानुसार है ।
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 4

5. बिक्रीबही और बिक्री वापसी बही का नमूना दीजिए :
सादी बिक्रीबही का नमूना :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 5

खानेवाली बिक्रीबही :
(i) माल के प्रकार के अनुसार की खानेवाली बिक्रीबही
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 6

(ii) माल और खर्च के खानेवाली बिक्रीबही :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 7

बिक्री बिक्री वापसी बही :
(i) सादी बिक्री वापसी बही (केवल एक ही प्रकार के माल के लिए)
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 8

(ii) माल के प्रकार के अनुसार के खानोंवाली बिक्री वापसी बही (एक से अधिक प्रकार के माल के लिए)
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 9

(iii) माल और खर्च के खानोंवाली बिक्री वापसी बही
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 10

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ

प्रश्न 4.
निम्न दिये गये व्यवहारों पर से श्री सुरेश के चौपड़े में खरीदबही तैयार कीजिए :
2015
अक्टूबर 1 रु. 10,000 का माल दीपक के पास से एक मास के शान पर खरीदा ।
3 रु. 20,000 का माल सरदार स्टोर्स में से 10% व्यापारी बट्टा से खरीदा । बिल नं. 116
7 रु. 18,000 का माल पंकज से रोकड़ी खरीदा ।
15 राजेश को रु. 20,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से भेजने के लिये ओर्डर दिया ।
20 रु. 16,000 का फर्नीचर व्यास फर्नीचर मार्ट में से एक मास के शाख पर खरीदा ।
21 राजेश ने ऑर्डर के अनुसार माल भेज दिया और रेल्वेनूर के रु. 1,000 जोड़कर बिल नंबर 350 भेज दिया ।
24 रु. 14,000 का माल 5% रोकड़ बट्टा से खरीदा ।
25 निलेश के पास से रु. 30,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से खरीदा और आधी राशि तुरंत ही चेक से चुका दिया ।
26 चिराग के पास से रु. 15,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा और 5% रोकड़ बट्टा से खरीदा । राशि तुरंत चुका दिया । .
30 नीतिन के पास से रु. 40,000 का माल खरीदा । बिल नं. 151
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 11
सूचना :
(1) कुल उधार खरीदी की राशि रु. 1,14,000 है । यह राशि खरीद खाते में उधार पक्ष में लिखी जायेगी ।

(2) निम्न व्यवहार खरीदबही में लिखा नहीं जायेगा :
ता. अक्टूबर 7 – नकद खरीदी को रोकड़बही में लिखेंगे ।
ता. अक्टूबर 15 – गैरआर्थिक व्यवहार, जिसका लेखा नहीं किया जायेगा ।
ता. अक्टूबर 20 – संपत्ति की खरीदी होने से मुख्य रोजनामचा में लिखेंगे ।
ता. अक्टूबर 24 – नकद खरीदी जो रोकड़बही में लिखेंगे ।
ता. अक्टूबर 26 – नकद खरीदी जो रोकड़बही में लिखेंगे ।

(3) ता. 25 अक्टूबर को निलेश को चुकाई गई आधी राशि रु. 13,500 का लेखा रोकड़बही के बैंक खाते में किया जाएगा ।

प्रश्न 5.
निम्न व्यवहारों पर से श्री गडा इलेक्ट्रोनिक्स स्टोर्स की बही में खानेवाली खरीदबही तैयार करें । श्री गडा इलेक्ट्रोनिक्स स्टोर्स टी.वी., फ्रिज और वोशिंग मशीन के क्रय-विक्रय का धंधा करता है ।
2015
मई 1 श्री दया इलेक्ट्रोनिक्स स्टोर्स के पास से 10 नंग टीवी रु. 30,000 प्रति नंग, 5 फ्रीज रु. 15,000 प्रति नंग और 2 वोशिंग मशीन रु. 18,000 प्रति नंग के भाव से खरीदा । शाख का समय 1 मास, बिल नंबर 100
7 श्री तारक इलेक्ट्रोनिक्स स्टोर्स में से 5 नंग टीवी रु. 25,000 प्रति नंग और 10 फ्रीज रु. 16,000 प्रति नंग के भाव से 10% व्यापारी बट्टा से खरीदा । बिल नं. 151 मिला । आधी राशि तुरंत ही रोकडे से चुका दी ।
12 श्री अंबे साइकल स्टोर्स में से रु. 5,000 की साइकल खरीदी ।
20 श्री आत्माराम इलेक्ट्रोनिक स्टोर्स में से 5 फ्रिज रु. 20,000 प्रति नंग और 10 वोशिंग मशीन रु. 15,000 प्रति नंग के भाव से 10% व्यापारी बट्टा से खरीदा और 5% रोकड़ बट्टा से तुरंत ही राशि चका दी ।
25 श्री बबिता को 20 नंग टीवी प्रति नंग रु. 28,000 के भाव से और 6 नंग वोशिंग मशीन रु. 21,000 के भाव से भेजने का ओर्डर दिया ।
31 श्री गोकुलधाम इलेक्ट्रोनिक्स स्टोर्स के पास से 5 नंग टीवी रु. 30,000 प्रति नंग और 5 वोशिंग मशीन रु. 23,000 के भाव से खरीदा । व्यापारी बट्टा 10% बिल नंबर 123
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 12
सूचना :
(1) कुल उधार खरीदी रु. 9,06,000 की है, जो खरीद खाते के उधार पक्ष में लिखी जायेगी ।

(2) निम्न व्यवहारों का लेखा खरीदबही में नहीं किया जायेगा :
तारीख 12 मई सायकल (संपत्ति) की खरीदी मुख्य रोजनामचा में लिखी जायेगी ।
तारीख 20 मई संपूर्ण रोकड़ खरीदी होने से रोकड़बही में लेखा किया जायेगा । .
तारीख 25 मई सिर्फ ओर्डर दिया है । गैरआर्थिक व्यवहार होने से लेखा नहीं किया जायेगा ।

(3) तारीख 7 मई के व्यवहार में श्री तारक इलेक्ट्रोनिक स्टोर्स को चुकाई गई आधी राशि रु. 1,28,250 का लेखा रोकड़बही के रोकड खाने में होगा ।

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ

प्रश्न 6.
राजकोट के अभिषेक स्टोर्स कि जो लोहे के व्यापारी है, उनकी बही में खर्च के खानोंवाली खरीदबही तैयार करो । अभिषेक स्टोर्स वसेक, रेल्वेनूर, मजदूरी जैसे खर्च का लेखा करते है । कुल 12% वसेक (GST) दर के आधार पर खरीदबही तैयार करो ।
निम्न व्यवहारों की रकम में वसेक का समावेश हुआ नहीं है । वसेक की रकम जोड़कर खरीदबही में लिखो ।

2019
अप्रैल 1 शाहरुख स्टोर्स के पास से 50,000 रु. का माल 10% व्यापारी बट्टा से खरीदा । मजदूरी के रु. 2,000 और रेलवेनूर के रु. 5,000 उनके बिल नं. 51 में दर्शाया गया है ।
5 दिपीका के पास से रु. 30,000 का माल 5% व्यापारी बट्टा से खरीदा । मजदूरी के रु. 500 और रेलवेनूर के रु. 600
के साथ कुल रकम रोकड से तुरंत चुका दी ।
20 रु. 40,000 का माल मुंबई (महाराष्ट्र) के अमिताभ के पास से 10% व्यापारी बट्टा से खरीदा । जिसमें मजदूरी के रु. 1,000 और रेलवेनूर के रु. 2500 के हिसाब से बिल नं. 251 मिला । अमिताभ को आधी रकम तुरंत चुका दी ।
25 रु. 35,000 का यंत्र एक मास की शान पर पूजा के पास से खरीदा । यंत्र लाने की मजदूरी रु. 2,000 हुई जो रोकड से चुकाई ।
30 चेन्नई (तमिलनाडु) के अनुष्का के पास से रु. 25,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा और 5% रोकडबट्टा से खरीदा । आवक बिल नं. 44 मिला और रेलवेनूर के रु. 500 दर्शाए गये है ।
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 13

सूचना –
1. ता. 5 रोकड़ खरीदी का व्यवहार है ।
2. ता. 25 मिलकत खरीदी का व्यवहार है ।
उपरोक्त व्यवहार का लेखा खरीदबही में नहीं होगा ।

प्रश्न 7.
निम्न व्यवहारों पर से श्री प्रभात हार्डवेर स्टोर्स जो लोहे के व्यापारी है उनकी बही में बिक्रीबही तैयार कीजिए ।
2015
जून 1 नेहा को रु. 20,000 का माल 3 मास के शान पर बेचा और साथ में बिल नंबर 80 भेज दिया ।
8 विधि स्टोर्स को रु. 10,000 का माल 5% व्यापारी बट्टा से बेचा । मजदूरी के रु. 400 के साथ का बिल नंबर 85 भेज दिया ।
12 रु. 15,000 के माल का विक्रय किया ।
15 रु. 10,000 का यंत्र क्रिमा को रु. 3,000 में बेच दिया ।
23 शीमोली को रु. 15,000 का माल 10% व्यापारी बट्टे से बेचा और शीमोली ने 50% राशि तुरंत चुका दी । बिल नंबर 90
28 रिद्धि को रु. 20,000 का माल विक्रय 10% रोकड़ बट्टा से रोकड़ से किया ।
29 मीत के पास से रु. 15,000 के माल भेजने का ओर्डर मिला ।
30 वज्र को रु. 30,000 का माल 10% व्यापारी बट्टे से बेचा । बिल नंबर 95
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 14

सूचना :
(1) कुल उधार बिक्री रु. 70,400 है, जो बिक्री खाते जमा पक्ष में लिखा जायेगा ।

(2) निम्न व्यवहारों का लेखा बिक्रीबही में नहीं किया जायेगा :
ता. 12 जून रोकड़ बिक्री जो रोकड़बही में लिखा जायेगा ।
ता. 15 जून यंत्र (संपत्ति) का विक्रय मुख्य रोजनामचा में लिखा जायेगा ।
ता. 28 जून रोकड़ बिक्री, जो रोकड़बही में लिखा जायेगा ।
ता. 29 जून गैरआर्थिक व्यवहार, इसका लेखा नहीं होगा ।

(3) ता. 23 जून के रोज शीमोली से प्राप्त रु. 6,750 का लेखा रोकडबही में किया जायेगा ।

(4) ता. 8 जून के व्यवहार में विधि स्टोर्स की तरफ से चुकाया मजदूरी के रु. 400 रोकड़बही के व्यय पक्ष में विधि स्टोर्स खाते लिखा जायेगा ।

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ

प्रश्न 8.
निम्न व्यवहारों पर से नीतिन स्टोर्स जो कपड़े के व्यापारी है, उनकी बही में खानेवाली बिक्रीबही तैयार करें । नीतिन स्टोर्स सुती,
खादी और रेशमी ऐसे तीन प्रकार के कपड़े के लेन-देन (बिक्री) का धंधा करते हैं ।
2015
मई 1 जानकी स्टोर्स को 100 मीटर सूती कपड़ा प्रति मीटर रु. 40 के भाव से, 200 मीटर खादी प्रति मीटर रु. 20 के भाव से, 50 मीटर
रेशम प्रति मीटर रु. 200 के भाव से 10% व्यापारी बट्टे से बेचा । शाख का समय 3 मास, बिल नंबर 125
8 गोपी ट्रेडर्स को 200 मीटर सूती कपड़ा प्रति मीटर रु. 60 के भाव से और 80 मीटर रेशम प्रति मीटर रु. 190 के भाव से 10% व्यापारी बट्टे से दो मास के शाख पर बेचा । उन्हें बिल नंबर 126 भेज दिया । गोपी ट्रेडर्स ने तुरंत ही आधी राशि रोकड़ से चुका दिया ।
15 निसर्ग ट्रेडींग कंपनी को 100 मीटर खादी और 50 मीटर रेशम क्रमश: रु. 40 और रु. 200 के भाव से बेचा । निसर्ग ट्रेडींग कंपनी ने 10% व्यापारी बट्टा और 10% रोकड़ बट्टा से राशि चेक से तुरंत चुका दी । बिल नंबर 127
20 प्रीति स्टोर्स ने 40 मीटर खादी, 60 मीटर सूती कपड़ा और 100 मीटर रेशमी कपड़ा भेजने का ओर्डर दिया ।
22 प्रीति स्टोर्स को बिल नंबर 128 के ऑर्डर के अनुसार का माल क्रमश: रु. 30 प्रति मीटर, रु. 50 प्रति मीटर और रु. 220 प्रति मीटर
के भाव से 10% व्यापारी बट्टे से भेज दिया ।
26 देसाई एण्ड कंपनी को रु. 15,000 का सूती कपड़ा 10% व्यापारी बट्टे से बेचा । बिल नंबर 129
30 डी.सी.एम. स्टोर्स को रु. 20,000 की खादी 5% व्यापारी बट्टा, 18% वसेक चढ़ाकर बिल नंबर 130 भेज दिया ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 15

सूचना :
(1) कुल उधार बिक्री रु. 99,230 है, जो बिक्री खाते जमा पक्ष में लिखा जायेगा ।

(2) निम्न व्यवहारों का लेखा बिक्रीबही में नहीं किया जायेगा :
तारीख 15 मई रोकड़ बिक्री, जो रोकड़बही में लिखा जायेगा ।
तारीख 20 मई गैरआर्थिक व्यवहार होने से इसका लेखा नहीं किया जायेगा ।

(3) तारीख 8 मई के रोज गोपी ट्रेडर्स से प्राप्त रु. 12,240 का लेखा रोकड़बही में किया जायेगा ।

(4) तारीख 30 मई के व्यवहार में डी.सी.एम. स्टोर्स की तरफ से मूल्यवृद्धि के रु. 2,470 रोकड़बही में लिखा जायेगा ।

प्रश्न 9.
निम्न व्यवहारों पर से नवसारी के सचीन स्टोर्स की बही में खर्च सहित की बिक्रीबही तैयार करो । सचीन स्टोर्स वसेक,
रेलवेनूर और मजदूरी जैसे खर्चों का लेखा रखते है । कुल 18% वसेक की दर के आधार पर बिक्री बही तैयार करो ।
निम्न व्यवहारों की रकम में वसेक का समावेश हुआ नहीं है । वसेक की रकम जोड़कर बिक्रीबही में लेखा करो ।
2018
दिसम्बर 1 धोनी स्टोर्स को 60,000 रु. का माल 10% व्यापारी बट्टा से बेचा । रेलवेनूर रु. 2,000 बिल नं. 101
10 गेंगटोक (सिक्किम) के विराट स्टोर्स को रु. 40,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से नकद से बेचा । मजदूरी रु. 200 वसूली की ।
16 रैना को रु. 30,000 का माल 5% रोकटबट्टा से 1 मास की शाख पर बेचा । रु. 500 मजदूरी और रु. 1,000 रेलवेनूर की रकम बिल नं. 110 में जोड़कर बिल भेज दिया ।
20 जाडेजा स्टोर्स को एक यंत्र रु. 35,000 में बेच दिया, जिसके लिए मजदूरी के रु. 700 चुकाए । जाडेजा स्टोर्स ने 15 दिन में रकम चुकाने की गारंटी दी ।
25 जोधपुर (राजस्थान) के रोहित को रु. 25,000 का माल 5% व्यापारी बट्टा से 1 मास की शाख्ख पर बेचा । रेलवेनूर रु. 1,000 । रोहित ने आधी रकम तुरंत चुकाई । बिल नं. 115
30 कोलकत्ता (पश्चिम बंगाल) के उमेश को रु. 15,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से 1 मास की शान पर बेचा । रेलवे नूर के रु. 1,000 बिल नं. 118 में जोड़कर भेज दिया ।
31 युवराज के पास से रु. 70,000 का माल भेजने का ओर्डर मिला ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 16

प्रश्न 10.
निम्न व्यवहारों पर से गुजरात स्टोर्स की बही में खरीदबही और खरीद वापसी बही तैयार कीजिए :
2015 जनवरी 1 रु. 1,00,000 का माल पंजाब स्टोर्स में से 5% व्यापारी बट्टा से खरीदा ।
3 महाराष्ट्र स्टोर्स के पास से रु. 60,000 का माल खरीदा । शान का समय 1 मास, व्यापारी बट्टा 10%, बिल नंबर 330)
10 रु. 50,000 का माल केराला स्टोर्स के पास से शान पर खरीदा और 50% भाग की राशि तुरंत चुका दिया ।
17 महाराष्ट्र स्टोर्स के पास से खरीदे माल में से 1/3 भाग का माल वापस कर दिया । माल के साथ योग्य रकम की उधार चिट्ठी नंबर 43 भिजवायी । 21 राजस्थान स्टोर्स के पास से रु. 40,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से खरीदा । राजस्थान स्टोर्स में 5% वसेक और मजदूरी के रु. 400 चढ़ाकर बिल नंबर 160 भेज दिया ।
25 उत्तर प्रदेश स्टोर्स में से रु. 50,000 का माल शाख पर खरीदा । शान का समय 2 मास, व्यापारी बट्टा 10%, बिल नंबर । 380
29 उत्तर प्रदेश स्टोर्स के पास से खरीदे हुए माल में से 30% माल वापस कर दिया और माल के साथ उधार चिट्ठी नंबर 44 भिजवायी ।
30 मध्यप्रदेश स्टोर्स में से रु. 80,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से खरीदने का ओर्डर दिया ।
31 हरियाणा स्टोर्स में से रु. 30,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा और 5% रोकड़ बट्टा से रोकड़ी खरीदा ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 17

सूचना :
(1) कुल उधार खरीदी रु. 2,82,200 है, यह खरीद खाते के उधार पक्ष में लिखी जायेगी तथा उधार खरीद वापसी रु. 31,500
(2) तारीख 10 केराला स्टोर्स को चुकाई राशि 25,000 रु. रोकड़बही में लिखा जायेगा ।
(3) तारीख 30 का व्यवहार गैरआर्थिक होने से लिखा नहीं जायेगा ।
(4) तारीख 31 का व्यवहार रोकड़ होने से रोकड़बही में लिखा जायेगा ।

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ

प्रश्न 11.
निम्न व्यवहारों पर से प्रतिभा फर्निचर मार्ट की बही में बिक्रीबही और बिक्री वापसी बही तैयार कीजिए :
2015
सितम्बर 1 रु. 10,000 का माल 10% रोकड़ बट्टा से राजेश फर्नीचर मार्ट को बेचा । उसने आधी राशि तुरंत चुका दी ।
5 रु. 8,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा और 5% रोकड़ बट्टा से पुष्पा को बेचा । शाख का समय 1 मास, मजदूरी पेटे रु. 100 चढ़ाकर बिल नंबर 130 भेज दिया ।
12 रु. 4,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा और 5% रोकड़ बट्टा से बेचा ।
15 राजेश फर्नीचर मार्ट ने रु. 5,000 का माल वापस किया । उसे जमाचिट्ठी नंबर 16 भिजवाई ।
20 एक पुराना यंत्र रु. 3,000 में शाख पर मंजु को बेचा । शान का समय 1 मास
22 रु. 30,000 का माल हरीश को 5% व्यापारी बट्टा से बेचा । 5% वसेक और रु. 200 मजदूरी के चढ़ाकर बिल नंबर 136 भिजवाया ।
23 रु. 20,000 का माल एक मास के शाख पर नीता को बेचा । व्यापारी बट्टा 10%, रोकड़ बट्टा 10%
30 रु. 15,000 का माल भेजने का ओर्डर मुकेश के पास से मिला ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 18

सूचना :
(1) कुल उधार बिक्री रु. 65,425 है, जो बिक्रीबही में लिखी जायेगी तथा कुल बिक्री वापसी रु. 5,000 है ।
(2) तारीख 1 के व्यवहार में राजेश फर्नीचर मार्ट से प्राप्त रु. 5,000 रोकड़बही में लिखा जायेगा ।
(3) तारीख 12 रोकड़ बिक्री होने से बिक्रीबही में लिखा नहीं जायेगा ।
(4) तारीख 20 को यंत्र (संपत्ति) की उधार बिक्री मुख्य रोजनामचा में लिखेंगे ।
(5) तारीख 30 का व्यवहार गैरआर्थिक होने से लिखा नहीं जायेगा ।

प्रश्न 12.
निम्न व्यवहारों पर से श्री पी. के. स्टोर्स की बही में खरीदबही, बिक्रीबही, खरीद वापसी बही और बिक्री वापसी बही तैयार करो ।
2015
नवम्बर 1 रामानुज के पास से रु. 30,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से खरीदा । बिल नं. 120
4. निर्मी के पास से रु. 12,000 का माल 10% बट्टा से खरीदा । शाख 1 मास, बिल नं. 130
6 सुरेश को रु. 15,000 का माल 5% व्यापारी बट्टा से बेचा । नकद बट्टा 3%, बिल नंबर 350
11 रु. 10,000 का माल खरीदा । केश मेमो नंबर 58
15 सुरेश ने रु. 3,000 का माल वापस किया जिसके सामने जमा चिठ्ठी नं. 20 भेजी ।
17 निर्मी को 40% माल वापस किया और उधार चिठ्ठी नंबर 17 भेजी ।
19 श्री सरस्वती फर्निचर मार्ट में से रु. 7,000 का फर्निचर खरीदा ।
20 आंटी के पास से रु. 90,000 का माल खरीदा । आधी रकम तुरंत ही चुका दी ।
21 आंटी के पास से खरीदा सम्पूर्ण माल बाला को रु. 1,08,000 में बेच दिया । शाख 1 मास, व्यापारी बट्टा 10% बिल नं. 360
23 बाला के पास से आधा माल वापस आया, जो माल हमने आंटी को वापस किया ।
24 करण ने रु. 30,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से भेजने का ओर्डर दिया ।
25 करण को ओर्डर के अनुसार माल भेज दिया । मजदूरी के रु. 500 जोडे, बिल नं. 365
26 नकद खरीदी रु. 16,000 और नकद बिक्री रु. 20,000
27 स्वीटु से रु. 10,000 का माल अक्टूबर में खरीदा था जो वापस किया और उधार चिठ्ठी नं. 20 भेजी ।
30 करण ने आधा माल वापस किया । प्रमाणसर मजदूरी की रकम वापस की गई ।
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 19
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 20

सूचना :
निम्न व्यवहारों का लेखा नहीं होगा ।
तारीख 11 नकद व्यवहार, तारीख 19 सम्पत्ति का व्यवहार, तारीख 24 अनार्थिक व्यवहार है और तारीख 26 नकद व्यवहार है ।

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ

प्रश्न 13.
निम्न व्यवहारों पर से सुरेन्द्रनगर के श्री साजन ट्रेडर्स की बही में विविध सहायक बहियाँ खर्च की रकम सहित तैयार करो ।
कुल 12% वसेक की दर के आधार पर बहियाँ तैयार करो ।
निम्न व्यवहारों की रकम में वसेक का समावेश हुआ नहीं है । वसेक की रकम जोड़कर बहियाँ तैयार करे ।
2019
अगस्त 1 रु. 20,000 का माल वीरमगाम स्टोर्स के पास से 10% व्यापारी बट्टा से खरीदा । रेलवे नूर रु. 1,000 बिल नं. 171
5 रु. 30,000 का माल वाराणसी (उ.प्र.) की मनीषा के पास से खरीदा । रेलवेनूर रु. 1,200, मजदूरी रु. 400, बिल नं. 204
11 रु. 15,000 का माल दत्तु कोर्पोरेशन ने 10% व्यापारी बट्टा से बेचा । मजदूरी रु. 600, रेलवेनूर रु. 900 बिल नं. 231
16 मनीषा से खरीदे सम्पूर्ण माल पर मू.की. पर 20% लाभ चढाकर मुंबई (महाराष्ट्र) की आलिया को बेचा । रेलवेनूर रु. 1,200, मजदूरी रु. 300. शाख का समय 1 मास, बिल नं. 232
18 आलिया ने 50% माल वापस किया और वसेक, रेलवेनूर और मजदूरी की प्रमाणसर रकम वापस की । जमाचिठ्ठी नं. 15 । यह माल तुरन्त ही हमने मनीषा को वापस किया । वसेक रेलवेनूर और मजदूरी की प्रमाणसर रकम वापस मिली । उधार चिठ्ठी नं. 30
20 रु. 30,000 का माल श्रेष्ठ कोर्पोरेशन को बेचा । मजदूरी रु. 250, रेलवेनूर रु. 600 बिल नं. 240
25 गाँधी फर्निचर मार्ट में से रु. 18,000 का फर्निचर खरीदा बिल नं. 120.
27 दत्तु कोर्पोरेशन ने 50% माल वापस किया । उनको रेलवेनूर, मजदूरी और वसेक की प्रमाणसर रकम वापस की । जमा चिठ्ठी नं. 16
28 राजु के पास से रु. 10,000 का माल रोकड से खरीदा ।
30 कनु को रु. 15,000 का माल 5% रोकडबट्टा से बेचा ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 21
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 22

सूचना :
निम्न व्यवहारों का लेखा नहीं होगा ।
ता. 25 सम्पत्ति खरीदी का व्यवहार है ।
ता. 28 रोकड़ खरीदी का व्यवहार है ।
ता. 30 रोकड़ बिक्री का व्यवहार है ।

प्रश्न 14.
निम्न व्यवहारों पर से निर्मी स्पोर्ट्स स्टोर्स की बही में खानेवाली सहायक बहीयाँ अर्थात् की खरीदबही, खरीद वापसी बही, बिक्रीबही
और बिक्री वापसी बही तैयार कीजिए ।
2015
मई 1 सानिया के पास से निम्न माल 10% व्यापारी बट्टा और 5% रोकड़ बट्टा से 1 मास के शाख पर खरीदा ।
बोल नंग 200 दर रु. 150 के भाव से प्रति नंग
बैट नंग 100 दर रु. 800 के भाव से प्रति नंग
स्टम्प जोड़ी 50 दर रु. 300 के भाव से प्रति जोड़ी

5 मलिक को निम्न माल 5% व्यापारी बट्टे से बेचा ।
बोल नंग 60 दर रु. 250 के भाव से प्रति नंग
बैट नंग 30 दर रु. 1,000 के भाव से प्रति नंग
स्टम्प जोड़ी 10 दर रु. 500 के भाव से प्रति जोड़ी

10 कपिल के पास से निम्न माल 10% व्यापारी बट्टा से खरीदा ।
बोल नंग 30 दर रु. 160 के भाव से प्रति नंग
बैट नंग 20 दर रु. 1,200 के भाव से प्रति नंग
स्टम्प जोड़ी 6 दर रु. 400 के भाव से प्रति जोड़ी

13 निम्न माल युसुफ को 5% व्यापारी बट्टा से बेचा ।
बोल नंग 40 दर रु. 200 के भाव से प्रति नंग
बैट नंग 30 दर रु. 1,300 के भाव से प्रति नंग
स्टम्प जोड़ी 10 दर रु. 700 के भाव से प्रति जोड़ी

15 युसुफ ने आधा माल वापस किया । उसे जमाचिट्ठी नंबर 21 भिजवायी ।

20 सानिया को निम्न अनुसार माल वापस किया :
बोल नंग 10
बैट नंग 5
स्टम्प जोड़ी 3

25 कपिल के पास से खरीदे माल में से आधा माल 20% लाभ चढ़ाकर सेहवाग को बेचा ।

27 सेहवाग ने सभी माल वापस किया, जो कपिल को भेज दिया ।

30 रोकड़ खरीदी :
बोल नंग 60 दर रु. 120 के भाव से प्रति नंग
बैट नंग 50 दर रु. 400 के भाव से प्रति नंग
स्टम्प जोड़ी 10 दर रु. 200 के भाव से प्रति जोड़ी
रोकड़ बिक्री :
बोल नंग 40 प्रति रु. 200 के भाव से प्रति नंग
बैट नंग 30 प्रति रु. 800 के भाव से प्रति नंग
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 23

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 6 सहायक बहियाँ 24

सूचना :
तारीख 30 मई की रोकड़ खरीदी और रोकड़ बिक्री का लेखा नहीं किया जायेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.