GSEB Solutions Class 9 Social Science Chapter 20 आपदा प्रबंधन

Gujarat Board GSEB Textbook Solutions Class 9 Social Science Chapter 20 आपदा प्रबंधन Textbook Exercise Important Questions and Answers.

आपदा प्रबंधन Class 9 GSEB Solutions Social Science Chapter 20

GSEB Class 9 Social Science आपदा प्रबंधन Textbook Questions and Answers

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

प्रश्न 1.
बाढ़ के समय क्या करना चाहिए ?
उत्तर:
अपनी कीमती तथा निजी आवश्यकता की वस्तुएँ लेकर सुरक्षित स्थान पर आश्रय लें ।

  • पानी, सूखा नास्ता, मोमबत्ती, लालटेन, सीलन न लगे इस तरह प्लास्टिक की डिब्बी में दियासलाई, टार्च आदि साथ ले ले ।
  • रेडियो, मोबाइल फोन अवश्य साथ रखें ।
  • साँप से सावधान रहें । वे सूखी-सूखी जगह पर आ सकते हैं, उन्हें दूर रखने के लिए लाठी-डंडा साथ रख्ने ।
  • बाढ़ उतर जाने के बाद पानी को उबालकर पीने में उपयोग करें ।

प्रश्न 2.
त्सुनामी के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
त्सुनामी:
समुद्र में उत्पन्न होनेवाले अत्यंत शक्तिशाली विनाशक लहरों को त्सुनामी कहते हैं । इनकी उत्पत्ति सागर या महासागर के तल में रिक्टर स्केल सात या उससे अधिक तीव्रतावाले भूकंपों अथवा समुद्री ज्वालामुखी के विस्फोट या बड़े पैमाने पर सागरीय भूस्खलन से होती है । त्सुनामी शब्द जापानी भाषा का है, जिसमें इसका अर्थ होता है विनाशक लहरें ।

अधिकतर त्सुनामी की उत्पत्ति समुद्र तल के भूकंपों के कारण ही होती है, इस कारण इसे भूकंपी लहरों के रूप में भी जाना जाता है । ये लहरें अपने उत्पत्ति स्थल से वलय के रूप में तीव्र गति से फैलती है । गहरे समुद्र में तो कम ऊँचाई के कारण दिखलाई नहीं देती पर समुद्री किनारे के पास और छिचले समुद्र में से गुजरते समय ये विनाशकारी स्वरूप धारण करती है और इनकी ऊँचाई बढ़ जाती है ।

इसी कारण ही किनारे के इलाकों में पानी की एक ऊँची दीवार बनकर आगे बढ़ती हुई ये लहरें भयंकर तबाही मचाती हैं । 26 दिसम्बर, 2004 को हिंद महासागर में आए महाविनाशकारी त्सुनामी ने थाइलैंड, इंडोनेशिया, भारत, श्रीलंका सहित दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों के लगभग 2 लाख से अधिक लोगों का भोग लिया था ।

GSEB Solutions Class 9 Social Science Chapter 20 आपदा प्रबंधन

प्रश्न 3.
गैस रिसाव के समय बचाव कार्य के लिए क्या करना चाहिए ?
उत्तर:
गैस रिसाव की सूचना के लिए आधुनिक वार्निंग सिस्टम लगाना चाहिए । कारखानों में सुरक्षा के उच्च मापदंड निर्धारित करके उनका पालन करना चाहिए । यदि गैस के हेरफेर के दौरान रिसाव हो तो गैस टैंकर को मानव बस्ती से दूर ले जाना चाहिए । उस समय पवन की दिशा देखकर उसकी विपरीत दिशा में दौड़ जाएँ ।

साँस लेने में तकलीफ, आँखों का जलना जैसी तकलीफों का स्वयं इलाज करने के बजाय तत्काल डॉक्टर की सहायता लेनी चाहिए । बेहोश हो गए तथा कमजोर लोगों को तुरंत प्रभावक्षेत्र के बाहर ले जाना चाहिए । फायर ब्रिगेड और पुलिस को खबर देनी चाहिए । हमें अपने वाहन को इस तरह रखना चाहिए कि बचाव काम के लिए आनेवाले वाहनों के मार्ग में वे अवरोधक न बने ।

प्रश्न 4.
विषाणु जन्य रोगों की रोकथाम के उपाय बताइए ।
उत्तर:

  • विषाणुजन्य रोगों से बचने का महत्त्वपूर्ण उपाय यह सावधानी रखनी है कि उनका संक्रमण न हो ।
  • प्रचार-प्रसार द्वारा लोगों को इन रोगों के होने के कारणों-परिणामों तथा बचाव के उपायों से परिचित कराना चाहिए ।
  • उसके लिए रोगप्रतिकारक टीका लगवाना चाहिए ।
  • रोगियों के इलाज के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था करनी चाहिए ।
  • अंतर्राष्ट्रीय संगठन विश्व आरोग्य संस्था (WHO) की विषाणुजन्य रोगों की रोकथाम हेतु दी गई सूचनाओं और मार्गदर्शिका के अनुसार कदम उठाने चाहिए ।

प्रश्न 5.

GSEB Solutions Class 9 Social Science Chapter 20 आपदा प्रबंधन

2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दीजिए :

प्रश्न 1.
आपदा के कारण मानवजीवन पर पड़नेवाले प्रभाव समझाइए ।
उत्तर:
आपदा के कारण मानवजीवन पर निम्नानुसार प्रभाव पड़ते है :
आपदाओं के भौतिक प्रभाव : चल-अचल संपत्ति को भारी हानि पहुँचती है अथवा वह नष्ट हो जाती है । सड़क, रेलमार्ग, पुल, बिजली-गैस आपूर्ति, संदेश-व्यवहार व्यवस्था जैसी ढाँचागत सुविधा को भारी क्षति पहुँचती है, जिसका तत्काल निर्माण भी नहीं किया जा सकता । बाढ़ के कारण कृषियोग्य उपजाऊ भूमि के भारी कटाव और अपक्षरण ऐसी हानि है ।

जनजीवन पर प्रभाव : आपदाओं में अनेक लोगों की जान चली जाती है तो बहुत से लोग स्थायी रूप से विकलांग हो जाते हैं । सामान्य नागरिकों का स्वास्थ्य भी बिगड़ता है । जिन्होंने अपने स्वजनों को खोया है वे भारी आघात और हताशा में होते हैं । उन्हें उस मानसिक वेदना से बाहर निकालना कठिन काम है । कुछ बालक अनाथ हो जाते हैं तो किन्हीं वृद्धों का सहारा छिन जाता है, जिससे ये विषम परिस्थिति में पहुँच जाते हैं । इनके पुनर्वास का कार्य भारी झंझट, श्रम का है ।

आपदाओं का आर्थिक प्रभाव : आपदाओं के बाद पुनः निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर भारी वित्तीय पूँजी की व्यवस्था करनी पड़ती है, जिसका सीधा प्रभाव चालू विकास योजनाओं पर पड़ता है । वित्तीय संसाधनों की कमी उत्पन्न होने से योजनाओं को पूरा करने की अवधि बढ़ जाती है । औद्योगिक इकाईयाँ फिर से कार्यरत बनें तब तक बेरोजगारी का प्रश्न विकट बनता है । आपदाग्रस्त विस्तार के लोगों की आर्थिक दशा कमजोर हो जाती है ।

आपदाओं के सामाजिक प्रभाव : आपदाग्रस्त इलाके से लोगों का स्थलांतरण या पलायन उस विस्तार के सामाजिक ढाँचे को प्रभावित करता है । सामाजिक उत्सव तथा सार्वजनिक समारोह के प्रसंग फीके तथा पहले की तुलना में नीरस बन जाते हैं । उनके मूल स्वरूप में आने में वर्षों लग जाते हैं । सामाजिक ताने-बाने में परिवर्तन आने से सामाजिक संस्थाएँ कमजोर हो जाती हैं ।

प्रश्न 2.
आपदाओं के पश्चात् पुनः स्थापन पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
उत्तर:
आपदा में पहला काम बचाव, दूसरा क्रम राहत पहुँचाना और अंतिम पुनर्वास का क्रम आता है । आपदाओं के स्वरूप के मुताबिक पुनर्वसन की आवश्यकताएँ भी भिन्न-भिन्न प्रकार की होती हैं । भूकंप, बाढ़ या चक्रवाती तूफान के बाद बड़े पैमाने पर आवासों का निर्माण करना पड़ता है । अकाल के बाद लोगों के लिए नई रोजगारी की व्यवस्था करनी, कृषिक्षेत्र के लिए साधन-सहायता की व्यवस्था करनी पड़ती है । विषाणुजन्य महामारी के बाद भविष्य में बचाव हेतु बड़े पैमाने पर लोकजागृति और लोकशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित करने पड़ते हैं ।

ढाँचागत सुविधा के क्षतिग्रस्त होने से उनके पुनर्निर्माण का काम भारी अवरोधों के बीच करना होता है । जिस परिवार में मात्र एक या दो व्यक्ति बचे हों उस परिवार का पुनःस्थापन बहुत कठिन काम है । जिन लोगों ने विनाश को प्रत्यक्ष देखा है उन्हें मानसिक आघातों से छुटकारा दिलाने हेतु मनोचिकित्सक की व्यवस्था यदि समय पर न हो सके तो वह आगे चलकर बुरे परिणाम ला सकता है । बच गए लोगों में से स्थायी रूप से विकलांग हो चुके लोगों के लिए प्रशिक्षण-रोजगारी की व्यवस्था जरूरी है ।

प्रश्न 3.

GSEB Solutions Class 9 Social Science Chapter 20 आपदा प्रबंधन

3. योग्य विकल्प चुनकर उत्तर लिखिए :

प्रश्न 1.
नीचे दी गई कौन-सी आपदा मानवसर्जित है ?
(A) भूकंप
(B) चक्रवात
(C) बाढ़
(D) दंगा
उत्तर:
(D) दंगा

प्रश्न 2.
अधिकांश लोग बाढ़ की दुर्घटना को किससे जोड़ते हैं ?
(A) नदी
(B) महासागर
(C) पर्वत
(D) टापू (द्वीप)
उत्तर:
(A) नदी

प्रश्न 3.
बाढ़ उतरने के बाद पीने के लिए कौन-सा छना हुआ पानी उपयोग करेंगे ?
(A) दो बार छाना गया
(B) बहती धारा का
(C) साफ दिखता
(D) उबाला हुआ
उत्तर:
(D) उबाला हुआ

प्रश्न 4.
वातावरण के विक्षोभ से उत्पन्न चक्रवात को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में क्या कहते हैं ?
(A) टायफून
(B) हरिकेन
(C) विली-विली
(D) टोर्नेडो
उत्तर:
(B) हरिकेन

प्रश्न 5.
त्सुनामी शब्द का जापानी भाषा में क्या अर्थ होता है ?
(A) ज्वारीय लहर
(B) भँवर-लहर
(C) विनाशक लहर
(D) भूकंपीय लहर
उत्तर:
(C) विनाशक लहर

GSEB Solutions Class 9 Social Science Chapter 20 आपदा प्रबंधन

प्रश्न 6.
भोपाल गैसकांड किस गैस के रिसाव से हुआ था ?
(A) ओजोन
(B) मीक
(C) सल्फर
(D) मिथेन
उत्तर:
(B) मीक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *