Gujarat Board GSEB Textbook Solutions Class 11 Commerce Accounts Part 1 Chapter 4 रोजनामचा Textbook Exercise Questions and Answers.
Gujarat Board Textbook Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 4 रोजनामचा
स्वाध्याय – अभ्यास
प्रश्न 1.
प्रत्येक प्रश्न के लिये योग्य विकल्प पसंद कीजिए :
1. रोजनामचा यह हिसाबी व्यवहारों की ……………………….. .
(अ) मूलभूत बही
(ब) मुख्य बही
(क) अंतिम बही
(ड) अन्य बही
उत्तर :
(अ) मूलभूत बही
2. बैंक में से निजी खर्च के लिये निकाली गई राशि ……………………….. खाते उधार होती है ।
(अ) बैंक .
(ब) रोकड़
(क) आहरण
(ड) व्यक्ति
उत्तर :
(क) आहरण
3. संपत्ति खरीदने पर हुआ खर्च ………………… खाते उधार होता है ।
(अ) खर्च
(ब) संपत्ति
(क) रोकड़
(ड) फुटकर
उत्तर :
(ब) संपत्ति
4. रोजनामचा में उधार-जमा दोनों पक्षों का योग ………………………… होता है ।
(अ) असमान
(ब) समान
(क) उधार
(ड) जमा
उत्तर :
(ब) समान
5. नमूना के रूप में माल जाये तो …………………………. खाते उधार होता है ।
(अ) विज्ञापन खर्च
(ब) नमूना से गया माल
(क) खरीद
(ड) विक्रय
उत्तर :
(अ) विज्ञापन खर्च
प्रश्न 2.
निम्न प्रश्नों के एक वाक्य में उत्तर दीजिए :
1. रोजनामचा अर्थात् क्या ?
उत्तर :
व्यवसाय के आर्थिक व्यवहारों को नामा के मूलभूत सिद्धांतों के आधार पर क्रमवार जिस चोपड़े में लिखा जाता है उसे रोजनामचा कहेंगे । अंग्रेजी शब्द ‘Journal’ मूल लैटिन भाषा का शब्द है, लेटिन भाषा में इसका अर्थ ‘लेखा’ या ‘डायरी’ होता है । रोजनामचा में हिसाबी व्यवहार सर्वप्रथम बार लिखा जाता है । इस प्रकार यह नामा का मूल या प्राथमिक चोपड़ा है ।
2. बट्टा के प्रकार बताइए ।
उत्तर :
बट्टा के दो प्रकार हैं :
- व्यापारी बट्टा
- नकद बट्टा
3. संयुक्त रोजनामचा कब लिखा जाता है ?
उत्तर :
किसी भी हिसाबी व्यवहार में एक ही समय पर जब दो से अधिक खाते जुड़े हुए हो तब संयुक्त रोजनामचा लिखा जाता है ।
4. खरीदा हुआ माल व्यापारी को वापस किया जाये तब किस खाते जमा होता है ?
उत्तर :
खरीदा हुआ माल जब व्यापारी को वापस किया जाये तब व्यापारी के खाते उधार कर खरीद माल वापसी खाते जमा होता है ।
5. अन्य रूप से माल की जावक के तीन उदाहरण दीजिए ।
उत्तर :
अन्य रूप से माल की जावक के उदाहरण निम्न हैं :
- निजी उपयोग के लिए लिया माल
- विज्ञापन में नमूना के रूप में बाँटा माल
- दान में दिया माल
- आग से जल गया माल
6. धंधे में बैंक के साथ होनेवाले मौद्रिक लेनदेन के मुख्य प्रकार बताइए ।
उत्तर :
बैंक के साथ होनेवाले मौद्रिक लेनदेन के मुख्यतः दो प्रकार है :
- रोकड़ लेन-देन
- रोकड़ सिवाय की लेन-देन
7. भूतकाल में दिवालिया घोषित हुए देनदार से प्राप्त डूबते ऋण की वापसी की राशि किसके खाते जमा होती है ?
उत्तर :
भूतकाल में दिवालिया घोषित हुए देनदार से प्राप्त होनेवाली डूबत ऋण की वापसी की राशि डूबत ऋण वापसी नाते जमा होती है ।
प्रश्न 3.
निम्न विधान सत्य है या असत्य वह बताइए :
1. एकाकी पेढ़ी का आयकर धंधे का खर्च होने से आयकर खाते उधार होता है ।
उत्तर :
यह विधान असत्य है ।
2. ग्राहक से प्राप्त चेक बैंक खाते उधार होता है ।
उत्तर :
यह विधान सत्य है ।
3. घरभाड़ा और दुकानभाड़ा दोनों धंधे का खर्च है ।
उत्तर :
यह विधान असत्य है ।
प्रश्न 4.
निम्न प्रश्नों के संक्षेप में उत्तर दीजिए :
1. रोजनामचा के लक्षण बताइए ।
उत्तर :
रोजनामचा के लक्षण निम्न है :
- हिसाबी व्यवहारों का लेखा करने के क्रम में रोजनामचा यह मूलभूत, प्रारंभिक और प्रमुख बही है ।
- उधार-जमा के नियमों के अनुसार हिसाबी व्यवहार की दोहरी असर उसमें लिखी जाती है ।
- रकम लिखने के लिए दो खाने रखे जाते हैं । उधार होनेवाले खाते की रकम उधार के खाने में और जमा होनेवाले खाते की रकम जमा के खाने में लिखी जाती है ।
- रोजनामचा में व्यवहार प्रतिदिन लिख्ने जाते हैं और तारीख के क्रम में ही लेना होता है ।
- रोजनामचा में लिखी गयी प्रविष्टि के नीचे तुरंत कोष्टक में विवरण लिखकर व्यवहार की संक्षिप्त जानकारी भी दी जाती है, जिससे रोजनामचा पर से विवरण वार जानकारी भी मिल जाती है ।
2. रोकड़ बट्टा (नकद बट्टा) और व्यापारी बट्टा के बीच का अंतर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर :
नकद बट्टा | व्यापारी बट्टा |
(1) उधार बिक्री की रकम ग्राहक निश्चित समय में या पहले चुका दे इसके लिए नकद बट्टा दिया जाता है । | (1) छपी हुई कीमत पर ही फुटकर व्यापारी माल बेचे और उनका खर्च निकालने के बाद उचित लाभ मिल जाए इसके लिए व्यापारी बट्टा दिया जाता है । |
(2) नकद बट्टा व्यापारी ग्राहकों को देते है । | (2) व्यापारी बट्टा उत्पादक व्यापारियों को देते हैं । |
(3) नकद बट्टे की गणना शुद्ध कीमत पर होती है । बिल की शुद्ध कीमत – छपी हुई कीमत – व्यापारी बट्टा । | (3) व्यापारी बट्टे की गणना छपी हुई कीमत या कैटलॉग कीमत पर होती है । |
(4) नकद बट्टे का लेखा बही में होता है । | (4) व्यापारी बट्टे का हिसाबी बही में लेखा नहीं होता है । |
(5) नकद बट्टा माल का बिल या भरतिया बनाते समय घटाया नहीं जाता है । | (5) माल खरीदी-बिक्री करते समय बिल या भरतिया बनात समय व्यापारी बट्टा घटाया जाता है । |
(6) नकद बट्टे से ग्राहक नकद निश्चित समय में या पहले चुकाने के लिए आकर्षित होता है । | (6) व्यापारी बट्टे की शर्त से ग्राहक बड़ी मात्रा में खरीदी करने के लिए ललचाता या प्रेरित होता है । |
3. रोजनामचा को नामा की मूलबही क्यों कहते हैं ?
उत्तर :
व्यवसाय के आर्थिक व्यवहारों को सर्वप्रथम बार तारीख के अनुसार हिसाबी चोपड़े में लिखा जाता है जिसे रोजनामचा कहते है । इसे कच्ची बही या टांचण अथवा टिप्पण भी कहते है । इस प्रकार आर्थिक व्यवहार सर्वप्रथम बार रोजनामचा में लिखे जाते है इसलिए रोजनामचा यह नामा की मूलबही है । रोजनामचा लिखने के बाद उस पर से खाताबही में अलग-अलग खाते खोलकर उसमें खतौनी
की जाती है । उसके बाद प्रत्येक खाते का शेष निकालकर कच्ची तलपट तैयार की जाती है ।
4. रोजनामचा का महत्त्व बताइए ।
उत्तर :
रोजनामचा का महत्त्व : रोजनामचा का महत्त्व या लाभ निम्नानुसार बता सकते है :
- रोजनामचा में व्यवहार, समय और तारीख के क्रम में लिखे जाने से कोई व्यवहार लिख्खे बिना नहीं रह जाता है ।
- रोजनामचा की बही में व्यवहारों का व्यवस्थित तरह से लेखा रखा जाता है जिससे जरूरत पड़ने पर उसमें से उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- प्रत्येक व्यवहार की जानकारी (विवरण) संक्षेप में लिखा जाने से प्रत्येक व्यवहार किस बारे में था उसकी भी जानकारी लंबे समय तक मिल सकती है ।
- रोजनामचा में उधार तथा जमा के दो खाने रकम के लिए अलग रखे जाते हैं, इसलिए खतौनी करते समय कौन-सा खाता उधार करना और कौन-सा खाता जमा करना इस संदर्भ में कोई कठिनाई उपस्थित नहीं होती।
- खाताबही में व्यवहार की खतौनी करने में सरलता रहती है । रोजनामचा पर से ही प्रत्येक व्यवहार की दोहरी असर देने के लिए खाताबही में सम्बन्धित संकलित खाते में खतौनी की जाती है । जिससे स्वच्छ और व्यवस्थित तरह से खाताबही में उसे लिख सकते हैं ।
- रोजनामचा में नामा पद्धति के सिद्धांतों के अनुसार हिसाबों की दोहरी असर दी जाने से हिसाबी भूलों की संभावना कम होती है ।
5. कोई भी दो काल्पनिक व्यवहार लेकर रोजनामचा लिखिए ।
उत्तर :
(i) रु. 50,000 की पूँजी से व्यापार प्रारंभ किया ।
(ii) धंधे में से रु. 1,000 का माल निजी उपयोग के लिये ले गये ।
प्रश्न 5.
निम्न व्यवहारों पर से प्रांजल की बही में रोजनामचा लिखिए :
1. रु. 10,000 नकद लाकर धंधा प्रारंभ किया ।
2. रु. 5,000 का माल रोकड़ी खरीदा ।
3. रु. 8,000 का माल राजन के पास से शाख पर खरीदा ।
4. रु. 2,000 का माल धर्मादा (दान) में दिया ।
5. शिवानी को रु. 3,000 का माल भेजने का ओर्डर दिया ।
6. शिवानी ने ऑर्डर के अनुसार माल भेज दिया ।
7. रु. 2,500 जीवन बीमा प्रीमियम के भरे ।
प्रश्न 6.
पूँजी और आहरण के व्यवहार :
निम्न व्यवहारों का लेखा शुभम के रोजनामचे में लिखिए :
2014,
जनवरी, 1 रु. 10,000 का माल का स्टोक रु. 15,000 रोकड़ा, रु. 5,000 का फर्नीचर और रु. 10,000 देनदार से धंधा प्रारंभ किया।
12 निजी मोटरकार रु. 80,000 में बेचकर रु. 50,000 रोकड़ धंधे में लाये ।
13 घरखर्च के लिये रु. 1,000 रोकड़ बैंक में से निकाले ।
15 एकाकी पेढ़ी के मालिक का आयकर रिफंड रु. 500 धंधे के बैंक खाते में भरा ।
20 धंधे में से निजी उपयोग के लिये रु. 1,000 का माल तथा रु. 400 रोकड़ ले गये ।
21 पुत्री के प्रवास फीस के रु. 1500 धंधे में से चुकाये ।
28 गंगा फर्निचर मार्ट में से रु. 2,000 का फर्नीचर घर के लिये खरीदा ।
31 जीवन का बीमा-प्रीमियम रु. 500 चेक से भरा ।
उत्तर :
प्रश्न 7.
निम्न व्यवहारों को पुष्कर के रोजनामचा में लिखिए :
2014,
जनवरी, 1 धंधे में अधिक रकम की आवश्यकता होने से राम के पास से रु. 20,000 की 12% की लोन ली ।
3 लक्ष्मण को रु. 5,000 का ऋण 8% ब्याज से दिया ।
8 भरत को दी हुई लोन के रु. 800 और ब्याज के रु. 200 रोकड़ मिले ।
10. सीता के पास से ली लोन में से रु. 5,000 वापस किया तथा रु. 400 ब्याज के चुकाये ।
12 कौशल को दी लोन पर रु. 200 ब्याज मिला ।
15 राम से ली गई लोन पर एक मास का ब्याज चुकाया ।
18 लक्ष्मण की लोन पर ब्याज के रु. 75 लेना हुआ ।
उत्तर :
प्रश्न 8.
निम्न व्यवहारों को क्रिश्ना के रोजनामचा में लिखिए :
2014,
मार्च, 1 रु. 20,000 बैंक में भरकर खाता खुलवाया ।
5 श्री हरि के पास से रु. 5,000 का चेक मिला जो तुरंत बैंक में भरा ।
6 रमणलाल के पास से वसूली पेटे रु. 2,000 का चेक मिला ।
10 रूपाली को रु. 14,000 का माल बेचा, जिसमें से आधी रकम का चेक मिला जिसे बैंक में भरा ।
12 दीपकला में से रु. 10,000 का माल खरीदकर आधी रकम चेक से चुकाई ।
15 घरखर्च के लिये रु. 400 और ऑफिस खर्च के लिये रु. 800 बैंक में से चेक से निकाले ।
18 जीवन बीमा प्रीमियम रु. 300 तथा आग का बीमा प्रीमियम रु. 450 चेक से चुकाया ।
20 बैंक ने रु. 25,000 का ओवरड्राफ्ट मंजूर किया ।
25 बैंक ने ब्याज के रु. 250 जमा किया है तथा बैंक चार्जिस के रु. 100 उधार किये है ।
31 मालिक के पुत्र के विदेश यात्रा के लिये रु. 5,000 का चेक धंधा में से दिया ।
उत्तर :
प्रश्न 9.
निम्न व्यवहारों को रमेश की बही में रोजनामचा में लिखिए ।
2014
अप्रैल, 1 नकद खरीदी रु. 15,000 और नकद बिक्री रु. 14,000
5 रु. 10,000 का निजी माल स्टोक धंधे में लाये ।
7 रु. 12,000 का माल हर्ष के पास से खरीदा ।
10 हर्ष के पास से खरीदे माल में से आधा माल नुकसानीवाला होने से वापस किया ।
12 रमीला के पास से 10,000 का माल खरीदा उसको आधी रकम चेक से चुकाई ।
15 रमीला से खरीदे माल पर 30% लाभ चढ़ाकर 10% व्यापारी बट्टा से मिता को बेचा ।
18 मिता ने रु. 1,000 का माल वापस किया ।
20 कल्पना को रु. 20,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा और 5% नकद बट्टा से बेचा ।
22 आग में रु. 2,000 का माल जल गया, जिसका बीमा कपनी ने रु. 1,000 का दावा स्वीकार किया ।
25 रु. 500 का माल बरसात में भीग गया जिसको बेचने पर रु. 200 मिले ।
27 – रु. 300 का माल मुफ्त नमूने के रूप में प्राप्त हुआ ।
29 रु. 250 का मुफ्त नमूने के रूप में प्राप्त माल रु. 400 में बेचा ।
30 रु. 1,000 की मूल कीमत के माल के बदले में रु. 1,500 का मोबाइल खरीदा ।
समझ : तारीख
20 नकद बट्टा की गणना नहीं करेंगे ।
29 मुफ्त नमूने के रूप में प्राप्त माल का लेखा नहीं करेंगे और माल बेचने पर बिक्री खाते जमा करेंगे ।
संपत्ति से संबंधित व्यवहार :
प्रश्न 10.
श्री लक्ष्मण चंडेरा की बही में निम्न व्यवहारों का रोजनामचा लिखिए :
1. रु. 20,000 का यंत्र चेक से खरीदा तथा यंत्र स्थापना खर्च के रु. 500 रोकड़ चुकाया ।
2. रु. 3,000 का फर्निचर कावेरी फर्निचर मार्ट में से खरीदा तथा लारी भाड़ा के रु. 50 रोकड़ चुकाया ।
3. महालक्ष्मी मिल के 50 शेयर, प्रति शेयर रु. 100 के भाव से खरीदा और प्रतिशेयर 20 पैसा दलाली सहित रकम चेक से चकाया ।
4. रु. 5,000 के फर्निचर के बदले में रु. 4,000 का माल दिया ।
5. रु. 6,000 का पुराना यंत्र रु. 5,000 में बेचा ।
6. रु. 50,000 में जमीन खरीदी और रु. 2,000 दस्तावेज तथा कानूनी खर्च के हुए । रकम रोकड़ चुकाया ।
उत्तर :
उपज खर्च के व्यवहार :
प्रश्न 11.
निम्न दिये गये मई, 2014 के व्यवहार शशांक की बही में रोजनामचा में लिखिए :
तारीख
1 दुकान के उद्घाटन प्रसंग पर चाय-पानी तथा नास्ता खर्च के रु. 500 चुकाया ।
2 दुकान के लिए आवश्यक हिसाबी चौपड़े रु. 400 में खरीदे ।
3 मजदूरी के रु. 200 और लारी भाड़े के रु. 100 रोकड़ चुकाया ।
5 दुकान भाड़े के रु. 500 और घरभाड़े के रु. 300 चुकाया ।
10 कमीशन के रु. 400 मिला । 12 दलाली का रु. 800 का चेक मिला ।
15 गुजरात समाचार का विज्ञापन बिल रु. 300 चुकाया ।
20 इक्विटी शेयर डिविडन्ड रु. 500 प्राप्त हुआ ।
24 ऐस्सार कंपनी ने रु. 1,000 डिबेंचर का ब्याज चेक से चुकाया ।
25 दुकान के लिये रु. 3,000 की किंमत का साइनबोर्ड बनवाया ।
उत्तर :
व्यापारी बट्टा, रोकड़ बट्टा और डूबत ऋण के व्यवहार :
प्रश्न 12.
निम्न व्यवहार परमेश्वर की बही में रोजनामचा में लिखिए :
2014,
जून, 1 रु. 50,000 रोकड़ा, रु. 10,000 का माल स्टोक तथा रु. 15,000 के देनदार लाकर धंधा प्रारंभ किया ।
2 श्रीमती शारदा के पास से रु. 20,000 की लोन 10% ब्याज से ली ।
3 रामेश्वर स्टोर्स में से रु. 8,000 का माल 10% व्यापारी बट्टे से खरीदा ।
5 गायत्री स्टोर्स को रु. 5,000 का माल 10% व्यापारी बट्टे से बेचा ।
7. राधा किशन स्टोर्स में से रु. 15,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा और 10% रोकड़ बट्टा से खरीदा, आधी रकम का चेक दिया ।
10 विभूति के पास से रु. 5,000 का माल भेजने का ओर्डर मिला ।
12 विभूति के ओर्डर अनुसार का माल 10% व्यापारी बट्टा से भेजा । लारी भाड़ा के रु. 50 रोकड़ चुकाये ।
15 विभूति दिवालिया घोषित होने पर 300 रु. डूबत ऋण हुई, बाकी राशि का चेक मिला ।
16 अनुपम के रु. 1,050 के बाकी लेना पेटे रु. 1,000 का चेक देकर हिसाब चुकता किया ।
20 ईमानदार के पास से अपलिखित डूबत ऋण के रु. 1,500 वापस प्राप्त हुए ।
उत्तर :
सभी प्रकार के व्यवहार :
प्रश्न 13.
श्री मौलिक शाह के द्वारा प्रारंभ किये गये शाह ट्रेडर्स के धंधे के व्यवहारों पर से रोजनामचा लिखिए :
2014,
जुलाई, 1 रु. 50,000 रोकड़ा, रु. 20,000 के देनदार, रु. 10,000 का माल का स्टोक तथा रु. 5,000 के लेनदार लाकर धंधा प्रारंभ किया ।
2 विजया बैंक में रु. 20,000 रोकड़ भरकर खाता खुलवाया ।
3 रु. 20,000 का माल सुमूल के पास से 10% व्यापारी बट्टा और 10% रोकड़ बट्टा से खरीदा । आधी राशि का चेक दिया ।
4 रु. 15,000 का फर्नीचर ‘पुनित फर्नीचर मार्ट’ में से शान पर खरीदा । लारी भाड़ा रु. 100 रोकड़ से चुकाया ।
5 रु. 3,000 का माल नुकसानीवाला होने से सुमूल को वापस किया ।
6 राजश्री को रु. 12,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा और 10% रोकड़ बट्टा से बेचा । आधी राशि का चेक प्राप्त हुआ ।
8 महेन्द्र को रु. 15,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा और 10% रोकड़ बट्टा से रोकड़ से बेचा ।
10 घर उपयोग के लिये रु. 300 का माल तथा 200 रु. रोकड़ा ले गये ।
11 माल के पेकिंग के लिये प्लास्टिक की बेग खरीदकर रु. 200 चुकाया ।
12 वेतन-मजदूरी के रु. 2000 चेक से चुकाया ।
13 राजश्री के पास से बाकी लेना में से रु. 300 डूबत ऋण हुई ।
14 धंधे में अधिक राशि की आवश्यकता होने से AXIS बैंक में से रु. 25,000 की 12% ब्याज से लोन ली ।
15 आग में रु. 2,000 का माल नष्ट हुआ, जिसका बीमा कंपनी ने रु. 1,500 का दावा मंजूर किया । आग से जले माल के रु. 200 प्राप्त हुए ।
16. पुत्र का जीवन बीमा प्रीमियम रु. 450 और आग का बीमा प्रीमियम रु. 550 दोनों चेक से चुकाया ।
18 निरमा कंपनी ने 30 नंग साबुन की टिकिया नमूने के रूप में मुफ्त दी जिसे रु. 250 में बेच दिया ।
20 राजश्री के पास से डूबत ऋण वापसी के रु. 100 प्राप्त हुए ।
25 AXIS बैंक की लोन पर रु. 250 ब्याज बैंक ने वसूल किया ।
28 निजी मकान रंगाई-पुताई का खर्च रु. 2,000 तथा दुकान का पुताई खर्च रु. 1,000 हुआ ।
29 इन्टरनेट कनेक्शन डिपोजीट रु. 2,000 चेक से भरा ।
उत्तर :
प्रश्न 14.
एक बिनअनुभवी विद्यार्थी ने निम्न रोजनामचा लिखा है, जो रोजनामचा गलत हो उसे सुधारकर पुन: लिखिए :
उत्तर :
प्रश्न 15.
एक लेखाकार ने निम्न अनुसार विवरण बिना का रोजनामचा लिखा है । आपको निम्न रोजनामचा पर से व्यवहारों की जानकारी देनी है ।
उत्तर :
प्रश्न 16.
निम्न व्यवहारों पर से दाहोद के श्री दिनेशभाई की बही में रोजनामचा लिखो ।
श्री दिनेशभाई के धंधे के व्यवहारों को निम्न वसेक लागू होते है । निम्न व्यवहारों की रकम में वसेक का समावेश नहीं हुआ है । वसेक की रकम जोड़कर रोजनामचा लिखो ।
वसेक का विवरण | वस्तु पर | सेवा पर |
केन्द्रीय वसेक : CGST | 6% | 2.5% |
राज्य वसेक : SGST | 6% | 2.5% |
संकलित वसेक : IGST | 12% | 5.0% |
2019
अप्रैल 1 सुरेन्द्रनगर के सुरेशभाई के पास से रु. 50,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से खरीदा । रकम चेक से चुकाई ।
4 वाराणसी (उ.प्र.) के विष्णुभाई के पास से रु. 40,000 का माल 10% रोकड बट्टा से खरीदा ।
7 हिंमतनगर के हिमांशुभाई को रु. 60,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से बेचा ।
11 शिमला (हि.प्र.) के शशीकांतभाई को रु. 50,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से चेक से बेचा ।
15 विष्णुभाई को 1/4 भाग का माल वापस किया । वसेक की प्रमाणसर रकम वापस मिली ।
18 हिमांशुभाई ने 1/3 भाग का माल वापस किया । वसेक की प्रमाणसर रकम वापस दी ।
25 अहमदाबाद के सहजानंद फर्निचर मार्ट में से रु. 20,000 का कबाट ऑफिस के लिए खरीदा ।
28 दुकान भाड़ा के 8000 रु. चुकाए ।
उत्तर :
प्रश्न 17.
निम्न व्यवहारों पर से केशोद के कियांश पटेल की बही में रोजनामचा लिखो ।
श्री कियांश पटेल के धंधे के व्यवहारों को वसेक निम्न दर से लागू होता है । निम्न व्यवहारों की रकम में वसेक का समावेश होता नहीं है । वसेक की रकम जोड़कर रोजनामचा लिखो ।
वसेक का विवरण | वस्तु पर | सेवा पर |
केन्द्रीय वसेक : CGST | 9% | 2.5% |
राज्य वसेक : SGST | 9% | 2.5% |
संकलित वसेक : IGST | 18% | 5.0% |
2019
मई 1. सुरत के सावन पटेल के पास से रु. 40,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा और 10% रोकड बट्टा से खरीदा ।
3 अमरावती (महाराष्ट्र) के आयुष शाह के पास से रु. 30,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से खरीदा । रकम चेक से चुकाई ।
5 अहमदाबाद के अंश अवस्थी को रु. 50,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से बेचा । आधी रकम चेक से मिली ।
8 नागपुर (महाराष्ट्र) के नील महेता को रु. 20,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा और 5% रोकड बट्टा से बेचा ।
11 सुरत के सावन पटेल को 1/4 भाग माल वापस किया । वसेक की प्रमाणसर रकम वापस मिली ।
16 नागपुर के नील महेता के पास से 1/5 भाग का माल वापस मिला । वसेक की प्रमाणसर रकम वापस की ।
24 ऑफिस के लिए रु. 40,000 का कम्प्यूटर शुभ इन्फोटेक में से खरीदा । रकम चेक से चुकाई ।
30 ऑफिस भाड़ा के रु. 10,000 चेक से चुकाए ।
31 गोडाउन भाड़ा के रु. 20,000 चेक से मिले ।
31 भोपाल (म.प्र.) के व्यापारी के पास से कमिशन के रु. 25,000 चेक से मिले ।
उत्तर :