GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण

Gujarat Board GSEB Textbook Solutions Class 11 Commerce Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण Textbook Exercise Questions and Answers.

Gujarat Board Textbook Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण

स्वाध्याय – अभ्यास

प्रश्न 1.
प्रत्येक प्रश्न के लिये योग्य विकल्प पसंद कीजिए :

1. बैंक समाधान विवरण ……………………….. द्वारा तैयार किया जाता है ।
(अ) बैंक
(ब) व्यापारी
(क) बैंक और व्यापारी दोनों
(ड) ओडिटर
उत्तर :
(ब) व्यापारी

2. बैंक समाधान विवरण यह ……………………….. है, ……………………… नहीं ।
(अ) खाता, पत्रक
(ब) सहायक बही, मुख्य रोजनामचा
(क) पत्रक, खाता
(ड) रोकड़बही का भाग, पासबुक का भाग
उत्तर :
(क) पत्रक, खाता

3. पासबुक यह ……………………………. है ।
(अ) बैंक की बही में व्यापारी के खाते का उतारा
(ब) व्यापारी की बही में बैंक के साथ के व्यवहार का उतारा
(क) बैंक समाधान विवरण का भाग
(ड) व्यापारी के द्वारा तैयार की गई सहायक बही
उत्तर :
(अ) बैंक की बही में व्यापारी के खाते का उतारा

4. बैंक समाधान विवरण का मुख्य उद्देश्य …………………….. के बीच अंतर को मिलाना है ।
(अ) रोकड़बही की प्रारंभिक शेष और अंतिम शेष
(ब) पासबुक की प्रारंभिक शेष और अंतिम शेष
(क) पासबुक के अनुसार और रोकड़बही के अनुसार उस समय का अंतिम शेष
(ड) पासबुक के अनुसार और रोकड़बही के अनुसार उस समय का प्रारंभिक शेष
उत्तर :
(क) पासबुक के अनुसार और रोकड़बही के अनुसार उस समय का अंतिम शेष

5. बैंक समाधान विवरण तैयार करने से …………………. जाना जा सकता है ।
(अ) पासबुक में हुई भूल
(ब) रोकड़बही में हुई भूल
(क) पासबुक और रोकड़बही में नहीं लिखे गये व्यवहार
(ड) उपरोक्त सभी बातें
उत्तर :
(ड) उपरोक्त सभी बातें

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण

6. बैंक के साथ के व्यवहारों का पत्रक ……………………, …………………… को भेजता है ।
(अ) व्यापारी, ग्राहक
(ब) व्यापारी, बैंक
(क) बैंक, व्यापारी
(ड) ग्राहक, व्यापारी
उत्तर :
(क) बैंक, व्यापारी

7. रोकड़बही के अनुसार बैंक शेष अर्थात् ……………….. बाकी ।
(अ) उधार
(ब) जमा
(क) उधार अथवा जमा
(ड) उधार और जमा
उत्तर :
(अ) उधार

8. रोकड़बही के अनुसार बैंक ओवरड्राफ्ट अर्थात् ………………………… शेष ।
(अ) उधार
(ब) जमा
(क) उधार अथवा जमा
(ड) उधार और जमा
उत्तर :
(ब) जमा

9. पासबुक के अनुसार जमा बाकी अर्थात् ……………………..
(अ) बैंक ओवरड्राफ्ट
(ब) बैंक शेष
(क) ऐसा शेष जिस पर बैंक व्यापारी के पास से ब्याज वसूल करता है ।
(ड) (ब) और (क) दोनों
उत्तर :
(ब) बैंक शेष

10. पासबुक के अनुसार उधार बाकी अर्थात् …………………………..
(अ) बैंक ओवरड्राफ्ट
(ब) बैंक शेष
(क) ऐसा शेष जिस पर बैंक व्यापारी को ब्याज देती है ।
(ड) (अ) और (क) दोनों
उत्तर :
(अ) बैंक ओवरड्राफ्ट

प्रश्न 2.
निम्न प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए :

1. बैंक समाधान विवरण कब और किसके द्वारा तैयार किया जाता है ?
उत्तर :
बैंक समाधान विवरण अमुक निश्चित समय या तारीख पर व्यापारी के द्वारा तैयार किया जाता है ।

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण

2. बैंक समाधान विवरण तैयार करने का मुख्य उद्देश्य बताइए ।
उत्तर :
बैंक समाधान विवरण तैयार करने का मुख्य उद्देश्य रोकड़बही के अनुसार की बैंक शेष और पासबुक के अनुसार की बैंक शेष के बीच अंतर के कारणों को ज्ञात करना रहा हुआ है ।

3. बैंक समाधान विवरण में किन व्यवहारों को लिखा जाता है ?
उत्तर :
बैंक समाधान विवरण में अमुक निश्चित तारीख को रोकड़बही के अनुसार की बैंक शेष एवं पासबुक के अनुसार की बैंक शेष के बीच अंतर पड़ा तो वह किन कारणों से पड़ा उन व्यवहारों को लिखा जाता है ।

4. बैंक समाधान विवरण में किन व्यवहारों को लिखा नहीं जाता ?
उत्तर :
जिन व्यवहारों के कारण रोकड़बही के अनुसार की बैंक शेष और पासबुक के अनुसार की शेष में अंतर आता न हो, उन व्यवहारों को बैंक समाधान विवरण में लिखा नहीं जाता ।

5. पासबुक में उधार पक्ष का योग और रोकड़बही में उधार पक्ष का योग अधिक हो तो वह क्या गिना जायेगा ?
उत्तर :
‘पासबुक के अनुसार उधार बाकी अर्थात् बैंक ओवरड्राफ्ट’, ‘रोकड़बही के अनुसार उधार बाकी अर्थात् बैंक शेष ।’

6. बैंक समाधान विवरण का दूसरा नाम क्या है ? ।
उत्तर :
बैंक समाधान विवरण का दूसरा नाम ‘बैंक समाधान मिलान पत्रक’ के रूप में जाना जाता है ।

7. पासबुक के अनुसार जमा शेष जबकि रोकड़बही के अनुसार उधार शेष अर्थात् बैंक शेष का कारण बताओ ।
उत्तर :
रोकड़बही के अनुसार बैंक शेष अर्थात् रोकड़बही के बैंक खाने के उधार पक्ष के योग में से जमा पक्ष का योग घटाने पर बढ़नेवाली राशि अर्थात् रोकड़बही के बैंक खाते के अनुसार उधार शेष अर्थात् बैंक शेष । पासबुक के अनुसार बैंक शेष अर्थात् पासबुक में रहे हुए जमा खाने का योग उधार खाने के योग की अपेक्षा अधिक होना अर्थात् पासबुक के अनुसार जमा शेष अर्थात् बैंक शेष ।

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण

प्रश्न 3.
निम्न प्रश्नों के दो या तीन वाक्य में उत्तर दीजिए अथवा माँगे गये अनुसार संक्षिप्त उत्तर दीजिए :

1. बैंक समाधान विवरण अर्थात् क्या ?
उत्तर :
अर्थ : ‘बैंक समाधान विवरण अर्थात् अमुक निश्चित समय या तारीख को रोकड़बही के अनुसार की बैंक शेष और पासबुक के अनुसार की बैंक शेष के बीच अंतर के कारणों को प्रदर्शित करनेवाला पत्रक है ।’ स्पष्टता : सामान्यतः व्यापारी बैंक में खाता खुलवाता है । बैंक के साथ होनेवाले व्यवहारों को व्यापारी तीन खानेवाली रोकड़बही में लिखता है । बैंक खुद की बही (खाताबही – Ledger) में इन व्यवहारों को व्यापारी के खाते लेखा करती है, जिसकी नकल पासबक में करके व्यापारी को देती है । पासबुक के आधार पर व्यापारी बैंक की बही में’ उसके खाते का शेष जान सकते है । व्यापारी और बैंक के बीच लेनदार-देनदार जैसा संबंध होता है । इसलिए रोकड़बही के अनुसार की बैंक शेष और पासबुक के अनुसार की शेष समान होनी चाहिये । परंतु अगर दोनों पक्षकारों की बही में समान राशि न हो तब अंतर के कारणों को ज्ञात करके, दोनों पक्षकारों की बही में एक के आधार पर दूसरे का शेष ज्ञात करने के लिये जो पत्रक तैयार किया जाता है, उसे बैंक समाधान विवरण कहते हैं ।

2. रोकड़बही के अनुसार की बैंक शेष और पासबुक के अनुसार की बैंक शेष के बीच अंतर के कोई भी तीन कारण बताइए ।
उत्तर :
रोकड़बही के अनुसार की बैंक शेष और पासबुक के अनुसार की बैंक शेष के बीच अंतर के कारण निम्न है :
(i) बैंक में भरे परंतु बैंक ने जमा नहीं किये चेक : जब व्यापारी को किसी लेना की वसूली पेटे चेक प्राप्त हो तब वह चेक व्यापारी खुद के बैंक खाते में भरता है । जब प्राप्त चेक बैंक में भरा जाये तब बैंक शेष बढ़ी है ऐसा मानकर उसका लेखा रोकड़बही के उधार पक्ष में बैंक खाते में किया जाता है, परंतु सामान्य रूप से बैंक चेक की रकम तुरंत व्यापारी के खाते जमा नहीं कर देती । बैंक को जब उस चेक की राशि प्राप्त हो जाये उसके बाद ही वह चेक की राशि व्यापारी के खाते जमा करती है । और इस समय के बीच में रोकड़बही और पासबुक के शेष में अंतर उपस्थित होता है ।

(ii) लिखित परंतु भुगतान के लिये प्रस्तुत नहीं हुए चेक : जब व्यापारी खुद के दायित्व का भुगतान करने के लिये किसी अन्य व्यक्ति को चेक लिख कर देता है तब उसका लेखा तुरंत ही रोकड़बही के जमा पक्ष में बैंक खाने में लिखा जाता है, परंतु जिस व्यक्ति को यह चेक दिया गया है वह उसे बैंक में भुगतान के लिये प्रस्तुत न करे तब तक पासबुक में शेष घटती नहीं है । इसलिये चेक लिखने और भुगतान के बीच के समय में रोकड़बही और पासबुक में अंतर उपस्थित होता है ।

(iii) ग्राहक द्वारा बाहरोबार बैंक में जमा की गई राशि : कितनी बार कोई ग्राहक व्यापारी के खाते में व्यापारी की जानकारी के बिना बाहरोबार बैंक में नकद या चेक भर देता है । जिससे बैंक यह राशि व्यापारी के खाते जमा कर देती है । जिससे पासबुक के अनुसार बैंक शेष में वृद्धि होती है, परंतु इन बातों की जानकारी व्यापारी को न होने से रोकड़बही में उसकी प्रविष्टी नहीं होती अर्थात् पासबक. के अनुसार की बैंक शेष की अपेक्षा रोकड़बही के अनुसार की बैंक शेष कम रहेगी ।

3. बैंक समाधान विवरण में उधार और जमा खाने में अंतर लिखने का नियम समझाइए ।
उत्तर :
बैंक समाधान विवरण बनाने की इस पद्धति में रकम के दो भाग करके एक खाना उधार और दूसरा खाना जमा पक्ष के लिये रखा जाता है । इसमें रोकड़बही के अनुसार अगर बैंक की उधार बाकी (बैंक शेष) हो तो उधार के खाने में लिखी जाती है और जमा शेष (बैंक ओवरड्राफ्ट) हो तो जमा के खाने में लिखी जाती है । उसी प्रकार पासबुक के अनुसार बैंक की जमा बाकी (बैंक शेष) जमा खाने में और पासबुक के अनुसार बैंक की उधार बाकी (बैंक ओवरड्राफ्ट) उधार खाने में लिखी जाती है ।

उसके बाद, रोकड़बही और पासबुक के बीच अंतर को ज्ञात किया जायेगा । अगर अंतर की राशि का लेना उधार में किया हो तो बैंक समाधान विवरण में उसे जमा में लिखा जायेगा और अगर अंतर की राशि का लेखा जमा में किया हो तो बैंक समाधान विवरण में उसे उधार में लिखा जायेगा । इस प्रकार करने से वास्तव में किये गये लेखा के विपरीत की असर बैंक समाधान विवरण में लिखा जायेगा और रोकड़बही तथा पासबुक के बीच अंतर के कारणों को जाना जा सकेमा ।

4. तारीख 31.3.2016 के दिन रमेश की रोकड़बही रु. 10,000 का बैंक शेष दर्शाती है । तारीख 31.3.2016 के रोज ग्राहकों से प्राप्त परंतु बैंक में भरना बाकी चेक रु. 5,000 हाथ पर है, जबकि रु. 7,000 का लिखा चेक तारीख 31.3.2016 तक बैंक प्रस्तुत नहीं हुआ है । रु. 8,000 का चेक बैंक में तारीख 29.3.2016 के रोज भरा, जो अस्वीकृत हुआ है, जिसका लेना रोकड़बही में करना बाकी है । तारीख 31.3.2016 के रोज पासबुक के अनुसार बैंक शेष क्या होगी ?
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 1

*5. तारीख 30.4.2016 के रोज पासबुक के अनुसार उधार बाकी रु. 6,000 दर्शाती है । अप्रैल 2016 के दरम्यान बैंक ने दिया ब्याज रु. 200 और वसूल किया बैंक चार्जिस रु. 50 रोकड़बही में लेखा नहीं किया है । जबकि रु. 4,000 का चेक लिखे परंतु बैंक में प्रस्तुत नहीं हुए है । ता. 29.4.2016 के रोज तारीख 2.5.2016 के रोज पकनेवाली रु. 7,000 की लेनी हुंडी बैंक में वसूली के लिये भिजवायी थी । तारीख 30.4.2016 के रोज रोकड़बही की कौन-सी शेष कितनी राशि दर्शाता होगा ?
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 2

6. तारीख 1.1.2016 के रोज रोकड़बड़ी रु. 3,000 की बैंक शेष दर्शाती है, जबकि तारीख 31.1.2016 के रोज रोकड़बही रु. 1,000 का बैंक ओवरड्राफ्ट दर्शाती है । तारीख्न 1.1.2016 के रोज पासबुक रु. 4,000 का बैंक शेष दर्शाती है । जनवरी 2016 के लिये तैयार किये जानेवाले बैंक समाधान विवरण का प्रारंभ किस शेष से किया जायेगा ? क्यों ?
उत्तर :
जनवरी 2016 के लिये तैयार किये जानेवाले बैंक समाधान विवरण का प्रारंभ तारीख 31.1.2016 के रोज रोकड़बही के अनुसार जमा
बाकी अर्थात् बैंक ओवरड्राफ्ट रु. 1,000 से किया जायेगा । कारण की प्रारंभ की और अंत की तारीख की दोनों शेष दी गई हो तब अंत की तारीख की शेष को ध्यान में रखकर सवाल प्रारंभ किया जायेगा । एवं व्यापारी के पास रोकड़बही होती है इसलिए रोकड़बही और पासबुक दोनों की शेष दी गई हो तब रोकड़बही की शेष को ध्यान में रखकर सवाल प्रारंभ किया जायेगा ।

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण

प्रश्न 4.
तारीख 31.12.2015 के रोज श्री सुधीर की रोकड़बही रु. 5,000 की बैंक शेष दर्शाती है । निम्न जानकारी पर से उनका बैंक समाधान विवरण तैयार कीजिए :
1. तारीख 29.12.2015 के रोज रु. 8,000 का चेक बैंक में भरा, परंतु तारीख 31.12.2015 तक यह चेक बैंक ने पासबुक में जमा नहीं किया है ।
2. रु. 6,000 का चेक तारीख 30.12.2015 के रोज बैंक में वसूली के लिये भिजवायी जिसे तारीख 31.12.2015 तक बैंक ने वसूल नहीं किया है ।
3. रु. 3,000 का बीजली बिल चुकाने के लिये तारीख 28.12.2015 के रोज चेक दिया जो तारीख 31.12.2015 तक बैंक ने पासबुक में उधार नहीं किया है ।
4. रु. 2,000 का चेक तारीख 27.12.2015 के रोज लिखकर लेनदार को दिया, परंतु तारीख 31.12.2015 तक यह चेक बैंक में प्रस्तुत . नहीं हुआ है । 5. बैंक ने पासबुक में ब्याज के रु. 80 जमा किये है, जिसे रोकड़बही में उधार नहीं किया है ।
6. बैंक ने रु. 100 बैंक चार्जिस के पासबुक में उधार किये है, जिसे रोकड़बही में जमा नहीं किया है ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 3

प्रश्न 5.
नरेश की रोकड़बही तारीख 31.3.2016 के रोज बैंक खाते की जमा शेष रु. 12,000 दर्शाती है, जो पासबक के साथ नहीं मिलती। पासबक और रोकड़बही की तुलना करने पर निम्न जानकारी प्राप्त हुई, उस पर से नरेश का बैंक समाधान विवरण तैयार कीजिए :
1. रु. 10,000 का चेक तारीख 28.3.2016 के रोज बैंक में भरा गया था, परंतु यह चेक अभी तक बैंक ने पासबुक में लिखा नहीं है ।
2 तारीख 30.3.2016 के रोज बैंक ने जमा किये ब्याज के रु. 160 रोकड़बही में लिखा नहीं गया है ।
3. एक ग्राहक ने रु. 10,000 बाहरोबार बैंक खाते में भरा है, जिसकी जानकारी तारीख 31.3.2016 तक प्राप्त नहीं हुई ।
4. बैंक में भरे, परंतु रोकड़बही में नहीं लिख्ने चेक रु. 8,000
5. लिख्खे और बैंक के द्वारा चुकाये, परंतु रोकड़बही में नहीं लिख्खे चेक रु. 6,000
6. बैंक में भुनाई गई रु. 3,000 की लेनी हुंडी अस्वीकृत हुई और बैंक ने पासबुक में अस्वीकृति खर्च रु. 40 सहित की रकम पासबुक में लिखी है, जिसकी जानकारी नरेश को नहीं है ।
7. रोकड़बही के आय पक्ष का योग भूल से रु. 2,000 कम गिना गया है ।
8. लिखे परंतु भुगतान के लिये प्रस्तुत नहीं हुए चेक रु. 1,000
9. भरे परन्तु बैंक में जमा नहीं हुए चेक रु. 1,500
10. बैंक ने रु. 80 बैंक कमीशन के उधार किये है, जिसकी रोकड़बही में प्रविष्टी नहीं हुई है ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 4

प्रश्न 6.
गौरांग की पासबुक के अनुसार तारीख 31.3.2016 के रोज जमा शेष रु. 10,000 थी, जो रोकड़बही के अनुसार की बैंक शेष के साथ नहीं मिलती थी । पासबुक और रोकड़बही की तुलना करने पर निम्न अनुसार जानकारी प्राप्त हुई उस पर से गौरांग का बैंक समाधान विवरण तैयार करो ।
1. रु. 7,000 का चेक लिखा और रोकड़बही में लेखा किया, परंतु लेनदार को देना रह गया था ।
2. रु. 12,000 का चेक तारीख 29.3.2016 के रोज बैंक में भरा गया था, जिसे बैंक ने ता. 1.4.2016 के रोज जमा दिया है ।
3. रु. 6,000 बैंक ने बीमा प्रीमियम के चुकाये है, जिसकी जानकारी गौरांग को ता. 1.4.2016 के रोज हुई ।
4. एक ग्राहक ने रु. 5,000 बैंक में बाहरोबार भर दिये है, जिस संबंध में रोकड़बही में कोई लेना नहीं किया है ।
5. बैंक ने ब्याज के रु. 200 पासबुक में जमा किया है, जिसका लेखा रोकड़बही में नहीं किया है ।
6. रु. 6,700 का चेक बैंक में भरा था, वह अस्वीकृत हुआ, जिसकी जानकारी ता. 1.4.2016 के रोज प्राप्त हुई ।
7. रु. 18,000 का चेक लिखा परंतु उसमें से सिर्फ रु. 6,000 का चेक ता. 31.3.2016 तक भुगतान के लिये प्रस्तुत हुआ है ।
8. रु. 32,000 का चेक बैंक में भरा जिसमें से रु. 7,000 का चेक बैंक में ता. 31.3.2016 तक जमा हुआ है ।
9. रु. 1,800 का चेक बैंक में भरा, उसका लेखा रोकड़बही में करना रह गया है ।
10. बैंक ने पासबुक में बैंक चार्जिस के रु. 20 उधार किया है, जिसका लेना रोकड़बही में नहीं किया है ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 5

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण

प्रश्न 7.
आदित्य की रोकड़बही ता. 31.10.2015 के दिन रु. 9,000 का बैंक शेष दर्शाती है, जो पासबुक के अनुसार की बैंक की शेष के साथ नहीं मिलती । निम्न जानकारी पर से आदित्य का बैंक समाधान विवरण तैयार कीजिए ।
1. रु. 51,000 का चेक बैंक में भरा, जिसमें से रु. 41,000 का चेक तारीख 31.10.2015 तक बैंक में जमा हुआ है ।
2. रु. 2,300 का एक चेक लिखा और रोकड़बही में लेखा हुआ, परंतु लेनदार को देना रह गया है ।
3. बैंक ने इलेक्ट्रोनिक क्लीयरिंग सर्विस से बीमा प्रीमियम के रु. 1,700 चुकाया है, जिसका लेखा रोकड़बही में नहीं किया गया है ।
4. एक ग्राहक ने आदित्य के बैंक खाते में रु. 3,200 बाहरोबार जमा करवा दिया, जिसकी जानकारी आदित्य को ता. 2.11.2015 के रोज प्राप्त हुई ।
5. बैंक ने लिख्ने बैंक चार्जिस रु. 70 रोकड़बही में भूल से दो बार लिख्ने गये है ।
6. रु. 6,750 का चेक ता. 27.10.2015 के दिन बैंक में भरा वह अस्वीकृत हुआ, जिसकी जानकारी आदित्य को ता. 1.11.2015 के रोज . प्राप्त हुई ।
7. रु. 4,780 का चेक लिखा, जिसमें से रु. 1,770 का चेक ता. 2.11.2015 के दिन बैंक में प्रस्तुत हुआ ।
8. रु. 1,320 का चेक बैंक में भरा परंतु उसका लेखा रोकड़बही में नहीं किया गया है । यह चेक ता. 31.10.2015 तक बैंक द्वारा वसूल नहीं हुआ है ।
9. बैंक ने पासबुक में रु. 130 बैंक ब्याज के जमा किये है और बैंक चार्जिस के रु. 60 उधार किये है, जिसका लेना रोकड़बही में नहीं किया है ।
10. रोकड़बही के आय पक्ष का योग रु. 900 भूल से अधिक गिना गया है ।
11. रु. 1,200 की लेनी हुंडी बैंक में भुनाई जो ता. 28.10.2015 के रोज अस्वीकृत हुई और बैंक ने अस्वीकृति खर्च रु. 20 सहित पासबूक में उधार किये, परंतु हुंडी अस्वीकृति का लेखा ता. 31.10.2015 तक रोकड़बही में नहीं हुआ है ।
12. एक मास बाद पकनेवाली रु. 700 की देनी हुंडी बैंक के द्वारा रु. 30 के रिबेट से ता. 30.10.2015 के रोज चुकाई जिसका लेना रोकड़वहीं में नहीं हुआ ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 6

प्रश्न 8.
निम्न जानकारी पर से प्रियल का दिसम्बर 2015 का बैंक समाधान विवरण तैयार कीजिए ।
1. रोकड़बही के अनुसार बैंक ओवरड्राफ्ट (ता. 31.12.2015) रु. 710 .
पासबुक के अनुसार बैंक ओवरड्राफ्ट (ता. 1.12.2015) रु. 261
2. बैंक में भरा हुआ चेक और उनके पासबुक में जमा करने की जानकारी निम्न है :
रकम रु. – बैंक में चेक भरने की तारीख – पासबुक में जमा करने की तारीख
2,300 – 15.12.2015 – 18.12.2015
7,200 – 17.12.2015 – 17.12.2015
4,600 – 27.12.2015 – 01.01.2016
1,500 – 30.12.2015 – 02.01.2016
3. लिख्खे और बैंक में प्रस्तुत हुए चेक की जानकारी निम्न अनुसार है :
रकम रु. – चेक लिखने की तारीख – बैंक में प्रस्तुत होने की तारीख
8,200 – 26.12.2015 – 28.12.2015
9,300 – 28.12.2015 – 01.01.2016
7,100 – 29.12.2015 – 31.12.2015
1,300 – 31.12.2015 – 02.01.2016
4. बैंक ने जमा किये ब्याज के पासबुक में रु. 400 रोकड़बही में भूल से व्यय पक्ष में लिखा है । .
5. प्रियल की तरफ से बैंक ने डिविडन्ड के रु. 360 वसूल किये है, जिसका लेखा रोकड़बही में करना बाकी है ।
6. ओवरड्राफ्ट ब्याज के रु. 120 बैंक ने पासबुक में लिखा, परंतु इस व्यवहार की प्रविष्टी रोकड़बही में नहीं हुई ।
7. चेक द्वारा किये गये विक्रय के रु. 2,300 बैंक ने प्रियल के निजी खाते में लिखा है ।
8. प्रियल की विनंती से बैंक ने उधार किये बैंक चार्जिस के रु. 380 छोड़ दिया है, जिसकी प्रविष्टी रोकड़बही में नहीं हुई है ।
9. लिखे हुए चेक में सही करना भूल जाने से बैंक ने रु. 2,000 का चेक वापस किया है ।
10. बैंक में वसूली के लिये भिजवायी हुंडी के रु. 3,000 बैंक ने रु. 100 चार्जिस लेकर वसूल किया है, जिसका लेखा रोकड़बही में करना शेष है ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 7

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण

प्रश्न 9.
निम्न जानकारी पर से तुलसी का ता. 29.2.2016 के दिन का बैंक समाधान विवरण तैयार कीजिए :
1. बैंक में भरे परंतु वसूल नहीं हुए चेक रु. 4,200
2. लिख्खे परंतु बैंक में प्रस्तुत नहीं हुए चेक रु. 36,000
3. प्राप्त चेक रोकड़बही में लिखा है; परंतु बैंक में भरने के लिये नहीं भेजा गया रु. 8,900
4. बैंक में भरा चेक अस्वीकृत हुआ, जिसकी प्रविष्टी रोकड़बही में नहीं हुई रु. 650
5. बैंक ने वसूल किया विनियोग पर का ब्याज रु. 900
6. तुलसी की सूचना के अनुसार बैंक ने चुकाया डिमेट चार्जिस रु. 320 रोकड़बही में नहीं लिखा है ।
7. रोकड खरीदी का लेखा रोकड़बही के जावक पक्ष में बैंक खाने में लिखा रु. 7,300
8. लिखे परंतु लेनदार को देना रह गया चेक रु. 3,160
9. तुलसी ने अपने निजी बैंक खाते में से लिखा चेक बैंक ने धंधा के बैंक खाते में उधार किया रु. 2,340
10. रोकड़बही के व्यय पक्ष के बैंक खाने का योग रु. 180 अधिक गिना है ।
11. रु. 5,400 का लिखा चेक टेकनिकल कारणसर अस्वीकृत हुआ, चेक अस्वीकृति का लेना रोकड़बही में नहीं हुआ ।
12. बैंक ने जमा किया ब्याज रु. 240 और उधार किया कमीशन रु. 160 रोकड़बही में लिखा नहीं है ।
ता. 29.2.2016 के दिन तुलसी की पासबुक रु. 3,000 ओवरड्राफ्ट दर्शाती थी ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 8
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 9

प्रश्न 10.
निम्न जानकारी पर से मेकवान का मई, 2016 का बैंक समाधान विवरण तैयार कीजिए :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 10
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 11

उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 12

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण

प्रश्न 11.
निम्न जानकारी पर से संजय का बैंक समाधान विवरण तैयार कीजिए :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 13
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 14
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 15

प्रश्न 12.
बलराम की रोकड़बही ता. 30.4.2016 के रोज रु. 40,000 उधार शेष दर्शाती है । जो पासबक के अनुसार की शेष से अलग आती है । निम्न जानकारी पर से सुधारी हुई रोकड़बही तैयार कीजिए और ता. 30.4.2016 के दिन का बैंक समाधान विवरण तैयार कीजिए :
2016
अप्रैल 1 भरे परंतु बैंक ने जमा नहीं किये चेक रु. 28,000
4 लिख्खे परंतु प्रस्तुत नहीं हुए चेक रु. 32,000
6 बंटी ने बैंक खाते में बाहरोबार जमा किया चेक रु. 12,000
6 कंपनी ने नेशनल इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रान्सफर से बलराम के बैंक खाते में डिविडन्ड के जमा करवाये, जो रोकड़बही में नहीं लिखे रु. 8,000
10 बैंक ने पासबुक में बैंक ब्याज के रु. 800 जमा किया है, जिसकी प्रविष्टी रोकड़बही में नहीं हुई है ।
13 बैंक में भुनाई हुई प्रभाशंकर की हुंडी अस्वीकृत हुई तथा बैंक ने अस्वीकृति खर्च के साथ रु. 15,300 पासबुक में उधार किये है, जिसकी जानकारी बलराम को नहीं है ।
20 ता. 28.4.2016 के दिन रु. 12,000 का चेक सीमा को लिखकर दिया था, यह चेक बैंक ने ता. 2.5.2016 के रोज चुकाया है ।
22 रु. 6,000 का चेक भार्गव ने दिया था जो बैंक में भरा परंतु रोकड़बही में लिखना रह गया है ।
25 रोकड़बही का शेष दूसरे पन्ने पर आगे ले जाते समय व्यय पक्ष का योग रु. 4,000 अधिक गिना गया है ।
29 बी.एस.एन.एल. को टेलीफोन बिल के रु. 12,000 का चेक लिख कर दिया था, जो बैंक ने ता. 30.4.2016 के रोज चुका दिया
था, परंतु रोकड़बही में उसे रु. 1,200 से लिखा गया था ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 16
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 17

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण

प्रश्न 13.
अंबिका इलेक्ट्रिकल्स, बैंक ओफ बरोड़ा में दो बैंक खाते रखती है । खाता नंबर 100 और खाता नंबर 101 । तारीख 31.3.2016 के रोकड़बही के अनुसार खाता नंबर 100 में रु. 9,000 की शेष है । जबकि खाता नंबर 101 में रु. 6,000 का ओवरड्राफ्ट है । निम्न जानकारी पर से अंबिका इलेक्ट्रोनिक्स का खाता नंबर 100 का मार्च मास का बैंक समाधान विवरण तैयार कीजिए ।

1. रु. 10,000 का चेक खाता नंबर 100 और रु. 8,000 का चेक खाता नंबर 101 में भरा था । बैंक ने पासबुक में भूल से खाता नंबर 100 की राशि खाता नंबर 101 में और खाता नंबर 101 की राशि खाता नंबर 100 में जमा कर दिया है ।
2. रु. 3,000 का चेक खाता नंबर 101 में से लिखकर दिया था, जो अभी तक बैंक में भुगतान के लिये प्रस्तुत नहीं हुआ था ।
3. कुल रु. 9,000 का चेक खाता नंबर 100 में भरा था, जिसमें से रु. 2,500 का एक चेक बैंक ने भूल से खाता नंबर 101 में जमा दिया है ।
4. रु. 2,600 का एक चेक खाता नंबर 101 में से लिखकर दिया था, उसका भुगतान करके वह राशि खाता नंबर 100 में उधार की है ।
5. एक ग्राहक ने रु. 2,000 और रु. 800 बाहरोबार क्रमशः खाता नंबर 101 और खाता नंबर 100 में भर दिया है, जिसका लेना रोकड़बही में नहीं किया गया है ।
6. बैंक ने रु. 300 बैंक चार्जिस के रूप में खाता नंबर 100 में उधार किया है और रु. 170 बैंक ने ब्याज के रूप में खाता नंबर 101 में जमा किया है, जिसका लेखा रोकड़बही में नहीं हुआ ।
7. रु. 7,000 का चेक खाता नंबर 100 में से लिखकर दिया था, जिसमें से रु. 1.200 का चेक अभी तक भुगतान के लिये प्रस्तुत नहीं हुआ ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 18

स्पष्टता :
(1) व्यवहार नंबर 2 का लेखा नहीं किया जायेगा, कारण कि यह व्यवहार खाता नंबर 101 से संबंधित है ।
(2) व्यवहार नंबर 6 में बैंक ब्याज रु. 170 का व्यवहार खाता नंबर 101 से जुड़ा है, जो लिखा नहीं जायेगा ।

प्रश्न 14.
परेश की रोकड़बही दिनांक 31.3.2015 के रोज रु. 10,000 का बैंक शेष दर्शाती है । यह शेष पासबुक के अनुसार की बैंक शेष के साथ नहीं मिलती । निम्न जानकारी पर से मार्च, 2015 का बैंक समाधान विवरण तैयार कीजिए :
1. रु. 30,000 का चेक मार्च मास के दरम्यान बैंक में भरा जिसमें से रु. 16,000 का चेक 2 अप्रैल के रोज बैंक में जमा हुआ है ।
2. रु. 16,000 का चेक मार्च मास के दरम्यान लिखा जिसमें से रु. 10,000 का चेक तारीख 31 मार्च तक बैंक में प्रस्तुत हुआ है ।
3. मार्च मास के दरम्यान निजी आयकर के रु. 5,000 धंधे के बैंक खाते में से चुकाया जिसका लेखा रोकड़बही में नहीं हुआ ।
4. तारीख 31 मार्च के रोज बैंक ने ब्याज के रु. 120 जमा किये और बैंक चार्जिस के रु. 50 उधार किये जिसका लेखा रोकड़बही में नहीं हुआ ।
5. तारीख 30 मार्च के दिन रु. 1,650 का चेक प्राप्त हुआ जो बैंक में भरा नहीं है ।
6. एक देनदार ने बाहरोबार बैंक में रु. 680 जमा किया जो रोकडबही में नहीं लिखा है ।
7. रोकड़ बिक्री रु. 2,000 का लेखा रोकड़बही के बैंक खाने में किया है ।
8. फरवरी 2015 के दरम्यान रु. 3,600 की भुनाई हुंडी मार्च मास के दरम्यान पकने की तारीख को अस्वीकृत होने पर बैंक ने अस्वीकृति खर्च रु. 100 सहित पासबुक में लिखा है, जिसका लेखा रोकड़बही में नहीं हुआ ।
9. रु. 600 शेयर पर प्राप्त डिविडन्ड पासबुक में लिखा है जो रोकड़बही में नहीं लिखा ।
10. बैंक ने परेश की सूचना के अनुसार बीमा प्रीमियम रु. 4,500 चुकाया है, जो रोकड़बही में लिखना शेष है ।
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 19

GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण

प्रश्न 15.
निम्न जानकारी पर से मार्गी का बैंक समाधान विवरण पत्रक तैयार कीजिए :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 20
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 21
उत्तर :
GSEB Solutions Class 11 Accounts Part 1 Chapter 11 बैंक समाधान विवरण 22

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *